weekly one liner current affairs : 19 August to 24 August 2019

weekly one liner current affairs : 19 August to 24 August 2019 : करंट अफेयर्स जीके डॉट को डॉट इन के सभी पाठकों के लिए हम 19 अगस्त से 24 अगस्त तक के weekly one liner current affairs प्रोवाइड कर रहे हैं जो आपके नॉलेज को बढ़ाने में जबरदस्त तरीके से मददगार साबित होगा पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं हम उस पर अवश्य विचार करेंगे |

weekly one liner current affairs : 19 August to 24 August 2019

weekly one liner current affairs : 19 August to 24 August 2019

 

हाल ही में वन विभाग ने  वन्यजीव अभयारण्य में शामिल करने हेतु लगभग 300 हेक्टेयर भूमि की पहचान की है?-कृष्णा वन्यजीव अभयारण्य

अभी हाल ही में  Motor Sports में World Cup खिताब जीतने वाली पहली महिला बनी है ?-ऐश्वर्या पीस्सी

अभी हाल ही में जिस  संगीतकार को मरणोपरांत भारत रत्न से नवाजा गया है ?-भूपेन हजारिका

हाल ही में हिमाचल प्रदेश की सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते  बढ़ाने की घोषणा की है – 04%

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान यात्रा के दौरान कौन से कार्ड को लांच किया ?-Rupay Card

Best weekly one liner current affairs

अभी हाल ही में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 लॉन्च किए जाने के साथ साथ किस मोबाइल एप को लॉन्च किया गया है ? –स्वच्छ नगर एप

अभी हाल ही में किस राज्य सरकार ने “मुख्यमंत्री बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना” शुरू करने की मंजूरी दे दी है ?-उत्तर प्रदेश

अभी हाल ही में किस कंपनी के द्वारा गीगा फाइबर नामक एक हाई स्पीड इंटरनेट सेवा लांच की गई है ?-रिलायंस जिओ

अभी हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में कुल कितनी भाषाएं बोली जाती है ?- 453

हाल ही में अमेरिका स्थित विश्व संसाधन संस्थान द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार जल संकट से सर्वाधिक ग्रसित विश्व के 17 देशों में भारत किस स्थान पर है ?-13वे  

Current Affairs Quiz In Hindi : 24 August 2019

 विश्व फोटोग्राफी दिवस किस दिन मनाया जाता है ?-19 August

 विश्व मानवता दिवस कब मनाया जाता है ?-19 August

जलवायु परिवर्तन पर 28वे  बेसिक मंत्रिमंडलीय बैठक का आयोजन निम्न में किस देश में किया गया था ?-ब्राज़ील

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी हाल ही में कौन से देश में मंगदेछु  पनबिजली संयंत्र का उद्घाटन किया है ?-भूटान

 इसरो के चेयरमैन के सीवन को तमिलनाडु सरकार ने उनके योगदान के लिए किस पुरस्कार से सम्मानित किया है ?-डॉ एपीजे अब्दुल कलाम पुरस्कार

 अभी हाल ही में बिहार के किस पूर्व मुख्यमंत्री का 83 वर्ष की आयु में दिल्ली में निधन हो गया ?-डॉक्टर जगन्नाथ मिश्रा

 हाल ही में किस इ कॉमर्स कंपनी ने वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस लॉन्च की है ?-Flipkart

 भारत सरकार द्वारा शिक्षा पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किस स्थान पर किया गया ?-नई दिल्ली 

 पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने कौन से शहर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पहला वर्चुअल न्यायालय शुरू किया है ?-

फरीदाबाद

 किस प्रदेश की सरकार ने श्रमिकों के बच्चों के लिए अटल बिहारी वाजपेई आवासीय स्कूल लॉन्च किया है ?-

उत्तर प्रदेश

 जलवायु परिवर्तन के कारण समाप्त होने वाले पहले ग्लेशियर का नाम क्या है जिसका अंतिम संस्कार का आयोजन किया गया ?-ओक्जोकुल

 हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार विश्व का सबसे ज्यादा सल्फर डाइऑक्साइड (SO2) उत्सर्जन देश कौन सा है ?-भारत

स्वीडन की प्रमुख कंपनी IKEA ने फर्नीचर कारोबार के लिए हाल ही में भारत में किस स्थान पर अपना ऑनलाइन स्टोर ओपन किया है-मुंबई

 किस तारीख को सद्भावना दिवस मनाया जाता है ?-

20 August

 वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप का 25वा सीजन किस देश में आयोजित किया गया ?-स्विट्जरलैंड

 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अभी हाल ही में कहां पर भूमिगत बंकर म्यूजियम का उद्घाटन किया है ?-मुंबई

 अभी हल  ही में पार्कर सोलर मिशन ने अपने कार्यकाल का कितने साल पूरा कर लिया है ?-एक साल

उस संगीतकार का नाम बताइए जिन्होंने “उमराव जान” ,”बाजार”, “कभी-कभी” जैसी फिल्मों के लिए धुन बनाने वाले  कौन है जिनका अभी हल ही में निधन हो गया है ?-मोहम्मद जहूर खय्याम

 गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की सेवानिवृत्ति आयु कितनी होगी ?-60 वर्ष

अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस देश में सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार “अवार्ड ऑफ जायद” प्रदान किया जाएगा ?-संयुक्त अरब अमीरात

भारत के किस राज्य सरकार ने “महात्मा गांधी सरबत सेहत बीमा योजना” लॉन्च की है ?-पंजाब सरकार

 Chandrayaan-2 लैंडर विक्रम निम्न में से किस दिन ऑर्बिटर  से अलग होगा ?-2 सितंबर

 निम्न में किस दिन विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया जाता है ?-21 अगस्त

weekly one liner current affairs

 भारत के किस राज्य सरकार के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने 25 दिन बाद मंत्रिमंडल का गठन किया और उनके विधायकों ने शपथ ली ?-कर्नाटक

 किस संस्था द्वारा निर्मित मोबाइल मैटेलिक रैंप हाल ही में भारतीय सेना को सौंपा गया ?-DRDO

 वह पहला पश्चिमी देश कौन-सा होगा जहां पर भारत अपना रुपे (RuPay) कार्ड लांच करेगा ?-संयुक्त अरब अमीरात

 किस इंटरनेशनल एजेंसी द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पूरे वर्ल्ड में बढ़ रहे जल प्रदूषण के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ रहा है ?-World Bank

 BCCI ने Spot Fixing के आरोपी भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत पर लगे आजीवन प्रतिबंध को कम कर के कितने साल कर दिया हैं ?-7 साल

 INF संधि से अलग होते ही हाल ही में किस देश ने मीडियम रेंज क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है ?-अमेरिका

 हाल ही में भारत ने संयुक्त राष्ट्र के निवासी समन्वय प्रणाली के लिए विशेष उद्देश्य न्यास कोस में कितने लाख डॉलर का योगदान दिया है ?-10 लाख डॉलर

फोर्ब्स की सूची में भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर कौन है ?-अक्षय कुमार

भारत के किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?-

मध्य प्रदेश

 अभी हाल ही में भारत के किस पूर्व वित्त मंत्री को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है ?-पी. चिदंबरम

 BCCI ने 2023 तक भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य प्रायोजक किस कंपनी को बनाए जाने की घोषणा की है ?-Paytm

हाल ही में केंद्र सरकार ने किसी रक्षा सचिव नियुक्त किया है ?-अजय कुमार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल का पहला विस्तार करते हुए कितने मंत्रियों को शपथ दिलाई ?-23 मंत्रियों को

 अभी हाल ही में विश्व मच्छर दिवस किस दिन को मनाया गया ?-20 August

अभी हाल ही में किस राज्य के हाईकोर्ट ने राज्य में डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला सुनाया है ?-उत्तर प्रदेश

 G7 की बैठक किस देश में आयोजित किया गया ?-फ्रांस

अभी हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने किस देश को F-16 फाइटर जेट बेचने की मंजूरी दी है ?-ताइवान

 निम्न में से किस बैंक ने प्रोसेसिंग फी माफ करने और Pre Approved डिजिटल लोन के लिए कई घोषणाएं की है ?-

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

 अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पीड़ित स्मृति एवं श्रद्धांजलि दिवस किस दिन को मनाया जाता है ?-21 August

FATF (Financian Action Task Force) अक्टूबर   में किस एशियाई देश को Black List  करने जा रही है ?-

पाकिस्तान

 हाल ही में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने किसे नया गृह सचिव नियुक्त किया है ?-अजय कुमार भल्ला

हाल ही में केंद्र सरकार ने निम्न में से किस राज्य में सूअर पालन विकास परियोजना  (Piggery Development Project) को शुरुआत करेगी ?-मेघालय

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के किस पूर्व जस्टिस ने फिजी  के सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश की शपथ ली है ?-मदन बी0. लोकुर

 हाल ही में किस राज्य की सरकार ने सरकारी सेवा और पीएसयू में महिलाएं ड्राइवरों की नियुक्ति की घोषणा की है ?-

केरल

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 19 अगस्त से 24 अगस्त 2019

 हाल ही में किस देश में प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक  की नई सरकार सत्ता में आई है ?-

सूडान

 हाल ही में किस महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक टेस्ट इवेंट का खिताब जीता है ?-

भारत

 कौन से राज्य ने सरल सूचकांक में पहला स्थान प्राप्त किया है ?-

कर्नाटक

 हाल ही में कौन से राज्य के तिरुुर  पान के पत्ते को भौगोलिक  संकेतक (Geo Tag) का दर्जा प्राप्त हुआ है ?-केरल

 अभी हाल ही में ईरान ने स्वदेश रूप से निर्मित हवाई सुरक्षा प्रणाली मिसाइल सिस्टम का नाम क्या है ?-Babar – 373

 हाल ही में भारत की वह कौन सी ऐसी महिला है जिसने लाइट स्पोर्ट एयरक्राफ्ट  एकल उड़ान से अटलांटिक तथा प्रशांत महासागर को पार करने वाली पहली महिला बन गई है ?-आरोही पंडित

किस तारीख को प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय दास व्यापार स्मरण व समाप्ति दिवस के रुप में मनाया जाता है ?-23 August

किस तारीख से तम्बाकू उत्पादों पर नई स्वाथ्य चेतावनी “तम्बाकू से दर्दनाक मौत होती है” छापी जाएगी ?-01 September

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.