Weekly Current Affairs Questions and Answers: 3 January 2022 to 10 January 2022 : इस लेख में हम आपको भारत और विदेश से संबंधित ‘Weekly Current Affairs Questions and Answers’ के सवाल और जवाब हिंदी में प्रोवाइड कर रहे हैं. जो आपके आने वाले एग्जाम जैसे Bank, SSC, Railway, Clerk, PO आदि की परीक्षाओं में सहायक होंगे. Weekly Current Affairs Questions and Answers के बारे में यदि आपके कोई प्रश्न अथवा सुझाव हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पहुंचा सकते हैं.
Q.1- निम्न में से दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाली पहली भारतीय मूल की ब्रिटिश महिला कौन सी है?
- रूबी धल्ला
- अनीता आनंद
- प्रियंका राधाकृष्णन
- हरप्रीत चंडी
सही उत्तर देखें
उत्तर- d. हाल ही में भारतीय मूल की ब्रिटिश महिला जो कि अंटार्कटिका के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाली पहली महिला बन गई हैं पोलर प्रीत के नाम से लोकप्रिय हरप्रीत ने इससे जुड़ी घोषणा अपने लाइव ब्लॉग पर सफर के 40 वें दिन के अंत पर की.
32 वर्षीय ब्रिटिश सिख आर्मी ऑफिसर कैप्टन हरप्रीत चंडी ने बिना किसी सहायता के यह यात्रा पूरा किया उन्होंने अपने इस 40 दिन में स्लेजको खींचते हुए 1127 किलोमीटर का सफर तय किया। कैप्टन चंडी ने -40 डिग्री के तापमान और 60 mph रफ्तार से चलने वाली हवाओं का सामना करते हुए अपना यह लक्ष्य हासिल किया।
उन्होंने अपना यह ट्रिप 7 नवंबर 2021 को शुरुआत की थी. उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा कि मैं साउथ पोल तक पहुंच गई और यहां लगातार बर्फबारी हो रही है. कैप्टन हरप्रीत चंडी उत्तर-पूर्व इंग्लैंड के मेडिकल रेजीमेंट के सदस्य हैं.
Q.2- हाल ही में अमेरिकी जनगणना ब्यूरो की एक रिपोर्ट के अनुसार 1 जनवरी 2022 को विश्व की जनसंख्या कुल कितनी है?
- 7.5 अरब
- 6 .5 अरब
- 7.8 अरब
- 10.5 अरब
सही उत्तर देखें
उत्तर- c. हाल ही में अमेरिकी जनसंख्या ब्यूरो के अनुसार 1 जनवरी 2022 को पूरे विश्व की जनसंख्या 7.8 अरब होने का अनुमान है. अमेरिकी जनगणना ब्यूरो के अनुसार पूरे विश्व भर में 4.3 जन्म और 2 मौतों का अनुमान है इसके साथ ही 1.4 अरब लोगों के साथ चीन पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बना हुआ है और भारत 2025 तक चीन को पीछे छोड़ देगा.
Q.3- हाल ही में निम्न में से किस व्यक्ति को असम राज्य का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया है?
- लक्ष्मी मित्तल
- रतन टाटा
- आनंद महिंद्रा
- अजीम प्रेमजी
सही उत्तर देखें
उत्तर- b. हाल ही में असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने रतन टाटा को ‘असम वैभव‘ सम्मान देने की घोषणा की है. यह सम्मान रतन टाटा को उनके असाधारण योगदान के लिए एवं राज्य में कैंसर की देखभाल के लिए दिया गया है.
Q.4- हाल ही में निम्न में से कौन सी दिग्गज कंपनी है जिसने 3 ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप हासिल करने वाला विश्व की पहली कंपनी बन गई है?
- एप्पल
- रिलायंस
- टाटा
- टेस्ला
सही उत्तर देखें
उत्तर- a. हाल ही में दुनिया की दिग्गज कंपनी एप्पल जो 3 ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप हासिल करने वाली पहली कंपनी बन गई हैं. हाल ही में एप्पल का मार्केट कैप 182.88 डॉलर प्रति शेयर पर पहुंच गया है.
Q.5- निम्न में से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की पहचान के लिए वर्तमान वार्षिक आय सीमा कितनी है?
- 8 लाख रुपये
- 3 लाख रुपये
- 5 लाख रुपये
- 10 लाख रुपये
सही उत्तर देखें
उत्तर- a. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की पहचान के लिए मौजूदा वार्षिक आय की सीमा को ₹8 लाख तक कर दिया है. यह फैसला 3 सदस्य समिति की सिफारिश के बाद केंद्र ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पहचान के लिए यह निर्णय लिया है.
Q.6- हाल ही में किस शहर में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भारत के पहले ओपन रॉक संग्रहालय का उद्घाटन किया?
- उत्तर प्रदेश
- राजस्थान
- बिहार
- हैदराबाद
सही उत्तर देखें
उत्तर- d. हाल ही में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने हैदराबाद में भारत के पहले “ओपन रॉक संग्रहालय” का उद्घाटन किया. इस संग्रहालय का मुख्य उद्देश्य भारत के प्राचीन इतिहास और विरासत में गहराई की कहानियों को प्रदर्शित करना है. इस ओपन रॉक संग्रहालय को कई कम अज्ञात तथ्यों के बारे में जनता को शिक्षित और सूचित करने के उद्देश्य से बनाया गया है.
Q.7- हाल ही में उत्तर प्रदेश की मैनपुरी स्कूल का नाम किसके नाम पर रखने की घोषणा मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कर दी है?
- जनरल मनोज मुकुंद नरवणे
- एडमिरल करमबीर सिंह
- जनरल बिपिन रावत
- ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह
सही उत्तर देखें
उत्तर- c. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के मैनपुरी सैनिक स्कूल का नाम जनरल बिपिन रावत के नाम से कर दिया है. अब इस मैनपुरी के सैनिक स्कूल का नाम सहीद जनरल बिपिन रावत के नाम पर होगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि यह जनरल बिपिन रावत को सच्ची श्रद्धांजलि होगी जिससे आने वाले युवाओं को एक प्रेरणा मिलेगी. इस मैनपुरी के सैनिक स्कूल की शुरुआत 1 अप्रैल 2019 को हुई थी यह सैनिक स्कूल उत्तर प्रदेश सरकार और रक्षा मंत्रालय के बीच एक समझौते के अनुसार 30 अप्रैल 2015 को इस स्कूल की स्थापना की गई थी.
Q.8- निम्न में से फार्मूला वन के किस रेसर को ब्रिटेन के राजघराने की तरफ से हाल ही में ‘नाइटवुड’ की उपाधि दी गई?
- माइकल शुमाकर
- लुईस हैमिल्टन
- फेर्नादो अलोंसो
- वालटेरी बोटास
सही उत्तर देखें
उत्तर- b. लुईस हैमिल्टन को ब्रिटेन के राजघराने की तरफ से ‘नाइटवुड’ की उपाधि दी गई. यह उपाधि उन्हें मोटर स्पोर्ट में उनके योगदान के लिए 15 दिसंबर को प्रिंस आफ वेल्स की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया. लुईस हैमिल्टन 7 बार फॉर्मूला वन के चैंपियन रह चुके हैं. यह सम्मान उन्हें लंदन के विंड्सर कासल में प्रिंस चार्ल्स के द्वारा दिया गया. ब्रिटेन में यह सम्मान पाने वाले इकलौते अश्वेत ड्राइवर हैं.
Q.9- हाल ही में भारत के किस बैंक ने यूआईपाथ ऑटोमेशन एक्सीलेंस अवार्ड्स 2021 जीता ?
- साउथ इंडियन बैंक
- केनरा बैंक
- यस बैंक
- लक्ष्मी मित्तल बैंक
सही उत्तर देखें
उत्तर- d. केरल स्थित ऋणदाता साउथ इंडियन बैंक ने व्यापार निरंतरता के लिए संकट के तहत सर्वश्रेष्ठ संचालन के लिए यूआईपाथ ऑटोमेशन एक्सीलेंस अवार्ड्स 2021 जीता है. ‘यूआईपाथ ऑटोमेशन एक्सीलेंस अवार्ड’ रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन क्षमताओं के असाधारण उपयोग के लिए प्रदान किया जाता है इस अवार्ड का मुख्य उद्देश्य ऑटोमेशन के बदलाव करने वालों को पहचानना है.
Q.10- हाल ही में आरबीआई (Reserve Bank of India) ने दीपक कुमार और किसे नए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है?
- अजय कुमार चौधरी
- विजय कुमार
- संजीत सिंह
- संजय कुमार वर्मा
सही उत्तर देखें
उत्तर- a. भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में दीपक कुमार के अलावा अजय कुमार चौधरी को नए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है ईडी में पदोन्नत होने से पहले दीपक कुमार आरबीआई के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का नेतृत्व कर रहे थे. इसके अलावा अजय कुमार चौधरी पर्यवेक्षक विभाग के प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक थे.
Q.11- किस देश में हाल ही में हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण करने का दावा किया है?
- नेपाल
- बांग्लादेश
- भूटान
- उत्तर कोरिया
सही उत्तर देखें
उत्तर- c. हाल ही में हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण करने का दावा उत्तर कोरिया ने किया है. इससे पहले उत्तर कोरिया ने सितंबर 2021 में पहली बार एक हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया था. हाइपरसोनिक मिसाइल sound की गति से 5 गुना अधिक या लगभग 6200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है. हाइपरसोनिक हथियारों की अगली पीढ़ी का हथियार माना जाता है.
Q.12- निम्न में से किसे साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021 प्रदान किया गया है?
- संजीव वेरेनकर
- नमिता गोखले
- दया प्रकाश सिन्हा
- छबि लाल उपाध्याय
सही उत्तर देखें
उत्तर- c. साहित्य अकादमी ने वर्ष 2021 के लिए पुरस्कारों की घोषणा 30 दिसंबर 2021 को कर दी थी. यह पुरस्कार दया प्रकाश सिन्हा को उनके नाटक ‘सम्राट अशोक’ और अंग्रेजी के लिए नमिता गोखले को उनके उपन्यास ‘थैंक्स टू लीव बिहाइंड’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.
10-January-2022 Current Affairs in Hindi
Q.13- निम्न में से हाल ही में किस देश के लोगों की ऑनलाइन जासूसी मामले में फेसबुक और गूगल कंपनियों पर 1768 करोड रुपए का जुर्माना लगाया है?
- फ्रांस
- नेपाल
- चीन
- जापान
सही उत्तर देखें
उत्तर- a. हाल ही में फ्रांस ने गूगल और फेसबुक दोनों पर 1768 करोड रुपए का जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना उन्हें (कुकी ट्रैकिंग) के मामले में किया गया है. नियामक का कहना है कि अगर इन कंपनियों ने उनके आदेश का 3 महीने के भीतर पालन नहीं किया तो उन्हें प्रतिदिन 1लाख यूरो के रूप में अतिरिक्त जुर्माना चुकाना होगा।
Q.14- हाल ही में केंद्र सरकार ने 31 मार्च तक पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं करने पर कितने हजार रुपए जुर्माना लगाने की घोषणा की है?
- 10 हजार
- 20 हजार
- 30 हजार
- 40 हजार
सही उत्तर देखें
उत्तर- a. केंद्र सरकार ने हाल ही में 31 मार्च 2022 तक
Pan Card को Aadhar Card के साथ लिंक करने का आदेश जारी किया है यदि कोई व्यक्ति 31 मार्च 2022 तक पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं करता तो उसका पैन कार्ड अमान्य हो जाएगा और पैन कार्ड के अमान्य होने पर यदि कोई उसका इस्तेमाल करता है तो उसे ₹10,000 का जुर्माना लगेगा, इसके अलावा यदि उस डिएक्टिवेटेड पैन कार्ड (Deactivated Pan Card) को फिर से चालू करने के लिए उसे ₹1000 का अतिरिक्त शुल्क देना होगा
Q.15- हाल ही में 6G तकनीक पर 6 टास्क फोर्स का गठन किस मंत्रालय के द्वारा किया गया है?
- वित्त मंत्रालय
- संचार मंत्रालय
- शिक्षा मंत्रालय
- सड़क परिवहन मंत्रालय
सही उत्तर देखें
उत्तर- b. संचार मंत्रालय ने 6G तकनीक पर 6 टास्क फोर्स का गठन किया है, इस टास्क फोर्स का नेतृत्व देश के विभिन्न शिक्षाविदों द्वारा किया जाता है. इसमें आईआईटी मद्रास, आईआईटी कानपुर,IISc के निदेशक सम्मिलित हैं. इस समय भारत 5G तकनीक पर काम चल रहा है और इसके ट्रायल भी चल रहे हैं जल्द ही इसको पूरे देश में लांच किया जाएगा।
Q.16- हाल ही में निम्न में से मलेशियाई ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप जीतने वाले/ वाली/ पहले/ पहली भारतीय खिलाड़ी कौन है?
- जोशना चिनप्पा
- सौरव घोषाल
- दीपिका पल्लिकल
- महेश मनगनोकर
सही उत्तर देखें
उत्तर- b. मलेशियाई ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप जीतने वाले सौरव घोषाल पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. दूसरी वरीयता प्राप्त घोषाल ने कुआलालंपुर में पुरुष एकल फाइनल में कोलंबिया के मिगुएल रोड्रिगेज को पराजित कर यह चैंपियनशिप हासिल किया
Q.17- ब्रिटेन से अलग होकर कौन सा देश 55 वां गणतंत्र देश बन गया है?
- बेलीज
- जमैका
- सेंट लूसिया
- बारबाडोस
सही उत्तर देखें
उत्तर- d. ब्रिटेन से अलग होकर कैरेबियाई द्वीप बारबाडोस हाल ही में 55 वां गणतंत्र देश बन गया है. जिसके साथ ही महारानी एलिजाबेथ का शासन खत्म हो गया है और वहां पर गवर्नर जनरल सैंड्रा मेसन देश की राष्ट्रपति बन गई है
Q.18- ‘SMILE YOJANA’ स्माइल योजना किस केंद्रीय मंत्रालय के द्वारा लागू किया जाएगा?
- वित्त मंत्रालय
- शिक्षा मंत्रालय
- संचार मंत्रालय
- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
सही उत्तर देखें
उत्तर- d. हाल ही में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (Support for Marginalised Individuals for Livelihood and Enterprise) के द्वारा स्माइल योजना को लागू किया जाएगा. जिसके अंतर्गत ट्रांसजेंटर व्यक्तियों और भीख मांगने वाले व्यक्तियों के कल्याण के लिए दो उप-योजनाएं सम्मिलित हैं. इस योजना के अंतर्गत चिकित्सा सुविधा. पुनर्वास, परामर्श एवं शिक्षा और कौशल विकास सम्मिलित होंगे.
Q.19- हाल ही में सूडान के प्रधानमंत्री ने अपने पद से त्यागपत्र दिया है उनका नाम है?
- ओमर अल-बशीर
- अब्दुल्ला हमदोक
- अल-खटीम अल-खलीफा
- अब्देल फतह अल-बुरहान
सही उत्तर देखें
उत्तर- b. हाल ही में सूडान के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों पर सेना के बल प्रयोग के विरोध में यह निर्णय किया है. उनको त्यागपत्र देने के बाद अब उस देश का पूरा कंट्रोल सेना के पास आ गया है.
Q.20- निम्न में से हाल ही में जीशान ए लतीफ ने किस पत्रकारिता श्रेणी में ‘रामनाथ गोयनका पुरस्कार’ जीता है?
- विडियो पत्रकारिता श्रेणी
- फोटो पत्रकारिता श्रेणी
- एसएमएस पत्रकारिता श्रेणी
- पेंटिंग पत्रकारिता श्रेणी
सही उत्तर देखें
उत्तर- b. जीशान ए लतीफ ने हाल ही में फोटो पत्रकारिता श्रेणी में फोटो निबंध, एनआरसी में सम्मिलित करने के लिए रामनाथ गोयनका पुरस्कार जीता है यह फोटो निबंध एनआरसी में अक्टूबर 2019 में द कारवां में प्रकाशित हुआ था
Q.21- निम्न में से खेलो ‘इंडिया गेम्स 2023’ का आयोजन किस राज्य में करने की घोषणा की गई है?
- उत्तर प्रदेश
- मध्य प्रदेश
- राजस्थान
- बिहार
सही उत्तर देखें
उत्तर-bc. मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया गेम्स 2020 का आयोजन करने की घोषणा की गई है. इस खेलो इंडिया गेम्स 2023 का मुख्य उद्देश्य खेल संस्कृति को दोबारा से पुनर्जीवित करने के लिए इसकी शुरुआत की गई है. मध्य प्रदेश सरकार ने इस पहले चरण के लिए 176.59 करोड रुपए आवंटित किए हैं. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय परिसर के संचालन और रखरखाव के लिए 15.56 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे एवं यह खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
Q.22- निम्न में से देश की पहली कागज रहित अदालत कौन सी बन गई?
- मुंबई हाई कोर्ट
- दिल्ली हाई कोर्ट
- चेन्नई हाई कोर्ट
- केरल हाई कोर्ट
सही उत्तर देखें
उत्तर- d. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने 1 जनवरी 2022 को केरल हाईकोर्ट की पहली कागज रहित अदालत का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि न्यायालय एक सेवा है और यह सेवा जनता को राज्य सरकार द्वारा प्रदान किए जाते हैं. उनका मानना है कि ई-फाइलिंग और कागज रहित अदालतें न्याय के विकेंद्रीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है.
Q.23- हाल ही में किस राज्य सरकार ने पेंशन भोगियों 2022 के लिए ‘डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र’ की प्रणाली की शुरुआत की है?
- उत्तर प्रदेश सरकार
- दिल्ली सरकार
- उड़ीसा सरकार
- बिहार सरकार
सही उत्तर देखें
उत्तर- c. उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य सरकार के पेंशन भोगियों 2022 के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की प्रणाली की शुरुआत की है. उन्होंने यह प्रमाण पत्र पेंशन भोगियों को उनके सत्यापन और जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए एक ऑनलाइन सेवा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की प्रणाली की शुरुआत की है इस प्रणाली की शुरुआत हो जाने से पेंशन भोगियों को किसी भी सरकारी कार्यालय में बिना मोबाइल फोन का उपयोग किये जीवन प्रमाण पत्र डिजिटल रूप में जमा करने में काफी सहायता मिलेगी.
Q.24- निम्न में से किस तिथि को डीआरडीओ का 64 वां स्थापना दिवस मनाया गया?
- 31 दिसंबर
- 1 जनवरी
- 2 जनवरी
- 3 जनवरी
सही उत्तर देखें
उत्तर- b. DRDO (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन एक संगठन है और यह सैन्य अनुसंधान तथा विकास से संबंधित कार्य करता है एवं DRDO ने 1 जनवरी 2022 को अपनी स्थापना दिवस मनाया था. पूरे देश भर में डीआरडीओ की 52 प्रयोगशालाओं का नेटवर्क है, देश का यह संगठन रक्षा क्षेत्र में अनुसंधान कार्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया था और इस समय डीआरडीओ के वर्तमान अध्यक्ष डॉक्टर जी सतीश रेड्डी हैं. DRDO देश की सुरक्षा के लिए मिसाइल निर्माण, हथियारों का निर्माण, राडार, सोनार, टारपीडो इत्यादि हथियारों का उत्पादन करती है.
Q.25- निम्न में से किस भारतीय महिला खिलाड़ी को हाल ही में साल की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के रूप में चयनित किया गया है?
- मिताली राज
- स्मृति मंधाना
- झूलन गोस्वामी
- दीप्ति शर्मा
सही उत्तर देखें
उत्तर- b. स्मृति मंधाना को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी ने साल 2021 के सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर अवार्ड के लिए शॉर्टलिस्ट करने की घोषणा की है. उन्हें अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत इस पुरस्कार को पाने के लिए नामांकित किया गया है. स्मृति मंधाना बाएं हाथ के बल्लेबाज ने साल 2021 के दौरान 22 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 38.86 की औसत से 855 रन बनाए, जिनमें से एक शतक और पांच अर्धशतक सम्मिलित थे.
Q.26- हाल ही में निम्न में से किस पेमेंट बैंक को अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय के लिए आरबीआई की मंजूरी मिल गई है ?
- पेटीएम पेमेंट बैंक
- फिनो पेमेंट बैंक
- फोन पे पेमेंट बैंक
- गूगल पे पेमेंट बैंक
सही उत्तर देखें
उत्तर- b. हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने फिनो पेमेंट बैंक को अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय के लिए मंजूरी दे दी है. ऐसा हो जाने से फिनो पेमेंट बैंक (Fino Payment Bank) सीमा पार से आने वाले धन के अंतरण गतिविधियों का संचालन कर पाएगा।
Q.27- किस देश ने अपने राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार “नगदग पेल गि खोरलो या द ऑर्डर ऑफ द ड्रक ग्याप्लो” से सम्मानित करने का निर्णय लिया है?
- बांग्लादेश
- भूटान
- यूएई
- ऑस्ट्रेलिया
सही उत्तर देखें
उत्तर- b. हाल ही में भूटान में अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘नगदग पेल गि खोरलो या द ऑर्डर ऑफ द ड्रक ग्याप्लो’ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर सम्मानित करने का निर्णय लिया है. भूटान के प्रधानमंत्री डॉक्टर लोटे त्शरिंग ने कहा है कि भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने देश के सर्वोच्च नागरिक अलंकरण से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित करने की घोषणा की है. जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि वे एक महान आध्यात्मिक इंसान है और वह व्यक्तिगत रूप से इस सम्मान का जश्न मनाने के लिए उत्साहित हैं.
Q.28- हाल ही में उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के सबसे लंबे पुल ‘टी-सेतु’ (T-Setu) का उद्घाटन किया यह पुल किस नदी पर बना है?
- बैतरनी
- सुबर्णरेखा
- भार्गवी
- महानदी
सही उत्तर देखें
उत्तर- d. उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने महानदी पर बने सबसे लंबे पुल ‘टी-सेतु’ (T-Setu) का 20 दिसंबर 2021 को उद्घाटन किया. इस पुल की आधारशिला खुद नवीन पटनायक ने 28 फरवरी 2014 को रखी थी. इस पुल को बनाने में कुल 111 करोड रुपए की लागत आई एवं इस पुल का निर्माण अंग्रेजी वर्णमाला के T आकार का बनाया गया है.
Q.29- किस तिथि को मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा ,कौशल रोजगार गम पोर्टल, को लॉन्च किया है?
- 26 दिसंबर 2021
- 27 दिसंबर 2021
- 28 दिसंबर 2021
- 29 दिसंबर 2021
सही उत्तर देखें
उत्तर- a. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 26 दिसंबर 2021 को कौशल रोजगार निगम पोर्टल को लांच किया. इसके साथ ही गुरुग्राम में अटल पार्क और स्मृति केंद्र स्थापित करने की भी घोषणा की एवं सुशासन दिवस के अवसर पर 2022 के अधिकारीक कैलेंडर के साथ एक पत्रिका ‘स्वस्थ परिवर्तन से सुशासन’ का भी शुभारंभ किया एवं मनोहर लाल खट्टर ने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों को भी सम्मानित किया.
Q.30- निम्न में से हाल ही में इस्पात मंत्रालय के सचिव के रूप में किसने कार्यभार संभाला है?
- संजय कुमार सिंह
- मनोज कुमार सिंह
- राजेश कुमार सिंह
- प्रवीण कुमार सिंह
सही उत्तर देखें
उत्तर- a. संजय कुमार सिंह ने इस्पात मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्यभार संभाला है इससे पहले वे सचिव प्रशासनिक सुधार और लोक विभाग के पद पर थे उन्होंने श्री पीके त्रिपाठी सचिव कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की जगह ली इससे पहले श्री त्रिपाठी सचिव इस्पात का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे.
Q.31- निम्न में से किस तिथि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मेजर ध्यान चंद्र खेल विश्वविद्यालय’ की आधारशिला रखी?
- 30 दिसंबर 2021
- 31 दिसंबर 2021
- 1 दिसंबर 2022
- 2 दिसंबर 2022
सही उत्तर देखें
उत्तर- d. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
मेजर ध्यान चंद्र विश्वविद्यालय की आधारशिला 2 जनवरी 2022 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में रखी. यह विश्वविद्यालय 700 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से स्थापित किया गया एवं यह विश्वविद्यालय मेरठ के सरधना कस्बे के सलावा और कैली गांव में स्थापित किया गया. इस विश्वविद्यालय में 540 महिलाएं और 540 पुरुष खिलाड़ियों सहित कुल 1080 खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने की क्षमता होगी.
Q.32- निम्न में से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में 11,000 करोड रुपए के किस जल विद्युत परियोजना को लॉन्च किया है?
- खोलोंगछु जलविद्युत परियोजना
- सावरा-कुड्डू जलविद्युत परियोजना
- नाथपा झाकड़ी जलविद्युत परियोजना
- एटालिन जलविद्युत परियोजना
सही उत्तर देखें
उत्तर- b. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11,000 करोड़ की लागत से हिमाचल प्रदेश में सावरा-कुड्डू जलविद्युत परियोजना (Sawra-Kuddu Hydro Power Project) की शुरुआत की है. यह परियोजना 118 मेगावाट की है जिसे लगभग 2080 करोड रुपए की लागत से बनाया गया है. इसके अलावा उन्होंने लगभग 3 दशकों से लंबित रेणुका जी बांध परियोजना की आधारशिला भी रखी जोकि 40 मेगावाट की इस परियोजना का निर्माण लगभग 7000 करोड रुपए की लागत से किया जाएगा.
Q33- हाल ही में निम्न में से केंद्र सरकार ने जनगणना 2021 को कब तक के लिए स्थगित कर दिया है?
- मार्च 2022
- मई 2022
- जुलाई 2022
- सितंबर 2022
सही उत्तर देखें
उत्तर- c. केंद्र सरकार ने जनगणना 2021 को सितंबर 2022 तक स्थापित करने की घोषणा की है जबकि इससे पहले दिसंबर 2021 में तहसीलों , उप जिला ,तालुक, पुलिस स्टेशनों आदि की सीमाओं को फ्रिज करने के कार्य को 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया है.
Q34- हाल ही में केंद्र सरकार ने निम्न में से किसे रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन नियुक्त किया है?
- प्रमोद अग्निहोत्री
- प्रकाश मल्होत्रा
- राहुल सचदेवा
- विनय कुमार त्रिपाठी
सही उत्तर देखें
उत्तर- d. केंद्र सरकार ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में विनय कुमार त्रिपाठी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. रेल मंत्रालय की ओर से यह कहा गया है कि विनय कुमार त्रिपाठी की नियुक्ति को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दे दी है और इस समय विनय कुमार त्रिपाठी उत्तर पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हैं.
यदि हम विनय कुमार त्रिपाठी के बारे में बात करें तो उन्होंने रुड़की से बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से किया और 1983 के इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ़ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर रेलवे में और उनकी सबसे पहली तैनाती उत्तर रेलवे में सहायक विद्युत अभियंता के रूप में हुई.
Q.35- निम्न में से हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस विश्वविद्यालय में कल्पना चावला सेंटर फॉर रिसर्च इन स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी (KCCRSST) का उद्घाटन किया?
- दिल्ली यूनिवर्सिटी
- चंडीगढ़ विश्वविद्यालय
- बीएचयू
- जेएनयू
सही उत्तर देखें
उत्तर- b. 3 जनवरी 2022 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में
कल्पना चावला सेंटर फॉर रिसर्च इन स्पेस एंड साइंस टेक्नोलॉजी का उद्घाटन किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कल्पना चावला सेंटर की स्थापना को देश के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास विश्व स्तर पर तकनीकी क्षेत्र में भारत को नेतृत्व प्राप्त करने और देश को अपने प्राचीन गौरव को पुनः बहाल करने में मददगार होगा.
इसके अलावा उन्होंने सुरक्षाकर्मियों के बच्चों के लिए 10 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति की योजना की भी घोषणा की CUSat – 2022 में 75 वें स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर अंतरिक्ष में लॉन्च किए जाने वाले 75 छात्र निर्मित उपग्रहों में से एक होगा.
Q36- निम्न में से कौन सा राज्य एलपीजी युक्त और धुआं मुक्त राज्य बन गया है?
- उत्तर प्रदेश
- हिमाचल प्रदेश
- केरल
- बिहार
सही उत्तर देखें
उत्तर- b. केंद्र सरकार के द्वारा चलाए गए उज्जवला योजना और राज्य सरकार के द्वारा चलाए गए ग्रहणी सुविधा योजना की बदौलत हिमाचल प्रदेश देश का पहला एलपीजी युक्त और धुआं मुक्त राज्य बन गया है क्योंकि इससे पहले महिलाएं लकड़ी पर खाना बनती थी और लकड़ी के जलने से खतरनाक धुआँ उन्हें गंभीर बीमारियों से ग्रसित कर देता था. उससे निजात पाने के लिए केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना स्कीम की शुरुआत की थी और राज्य सरकार ने भी अपनी अहम भूमिका निभाते हुए महिलाओं को लाभ पहुंचाने के लिए गृहिणी सुविधा की योजना की शुरुआत की थी.
Q.37- हाल ही में निम्न में से किस देश ने Inmarsat-6 F1 संचार उपग्रह को पृथ्वी की कक्षा में लांच किया ?
- चीन
- जापान
- अमेरिका
- भारत
सही उत्तर देखें
उत्तर- b. जापान में Inmarsat-6 F1 उपग्रह को H-2A रॉकेट से 22 दिसंबर 2021 को जापान के तनेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से इस भारी-भरकम उपग्रह को लांच किया. H-2A रॉकेट जापान का एक प्राथमिक मध्यम लिफ्ट लांचर है. इस रॉकेट H-2A में जापान के hayabusa2 छुद्र ग्रह सैंपल रिटर्न में (Mission 2014 में )और संयुक्त अरब अमीरात के होप मार्स ऑर्बिटर (2020 में)को भेजा है.
Q.38- निम्न में से किस देश ने विश्व रोबोटिक्स नवाचार का केंद्र बनने के लिए पंचवर्षीय योजना (Five Year Plan) की शुरुआत की है?
- अमेरिका
- चीन
- जापान
- भारत
सही उत्तर देखें
उत्तर- c. चीन ने अपने उद्योग को बढ़ावा देने के लिए विश्व रोबोटिक्स नवाचार का केंद्र बनने के लिए पंचवर्षीय योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत चीन के रोबोटिक्स उद्योग से परिचालन आय 2021 और 2025 के बीच लगभग 20% तक बढ़ने का अनुमान है. China ने रोबोटिक्स नवाचार का केंद्र बनने के लिए 5 साल का रोड मैप बनाने की घोषणा की है
Q.39- 2021 में विश्व एड्स दिवस किस तिथि को मनाया गया?
- 1 दिसंबर
- 15 दिसंब
- र 25 दिसंबर
- 5 दिसंबर
सही उत्तर देखें
उत्तर- a. प्रतिवर्ष 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है. पिछले वर्ष यानी 2021 में यह दिवस 1 दिसंबर को मनाया गया और इस दिन का मुख्य विषय (Theme) असमानता ओं को समाप्त करें, (End inequalities. End AIDS).
Q.40- ‘रुर्बन मिशन’ क्रियान्वयन में कौन सा राज्य पहले स्थान पर है?
- तेलंगाना
- केरल
- राजस्थान
- बिहार
सही उत्तर देखें
उत्तर- a. 2016 में ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन (SPMRM) को शुरू किया गया था. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन (SPMRM) तेलंगाना पहले पायदान पर है. इसके अलावा तमिलनाडु और गुजरात क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर है
Q.41 – ह्यूस्टन COVID-19 वैक्सीन Corbevax को हाल ही में भारत के किस संस्थान ने मंजूरी दी है?
- नीति आयोग
- स्वास्थ्य मंत्रालय
- ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया
- सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
सही उत्तर देखें
उत्तर- c. ह्यूस्टन कोविड-19 वैक्सीन Corbevax को हाल ही में ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने भारत में इसके इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई है.
Like this:
Like Loading...