UP HSRP Apply Online | High Security Registration Number Plate :- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में पंजीकृत वाहनों के लिए एक नया आदेश जारी किया है जिसके अनुसार CMVR 1989 अधिनियम नियम संख्या 50 के अनुसार सभी दोपहिया अथवा चार पहिया वाहनों के मालिकों के लिए अपने वाहनों को High security number plate लगाना अनिवार्य कर दिया गया है |
यह नियम उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में लागू किया गया है इस High security number plate का मुख्य उद्देश्य वाहनों की चोरी एवं वाहनों की डुप्लीकेट नंबर प्लेट को आसानी से पहचान करना है |
11000 का चालान :-
यदि कोई वाहन चालक बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के पकड़ा जाता है तो उसे ₹11000 तक का चालान कट सकता है |
High Security Number Plate Registration के लिए 3 महीने का वक्त :-
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को उत्तर प्रदेश सरकार ने एक निर्धारित समय सीमा तय की है जिसमें 3 महीने का वक्त दिया गया है 1 जनवरी 2021 से जो भी वाहन बिना हाई सिक्योरिटी नंबर के पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही के साथ उनका चालान किया जाएगा |
इसके साथ ही आदेश के मुताबिक नई गाड़ियों पर तुरंत हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाया जाए एवं सभी रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस अथॉरिटी से यह कहा गया है कि कोई भी दस्तावेज जारी करने से पहले हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट को लगवाना सुनिश्चित किया जाए
कहां पर करें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन (Registration for High Security Number Plate) :-
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए कोई भी वाहन का मालिक अपने आरटीओ कार्यालय पर संपर्क कर सकता है एवं सभी डीलर्स को यह आदेश दिया गया है कि सभी नए बिकने वाले हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाना सुनिश्चित करें एवं ऐसी गाड़ियां जिनके निर्माता और डीलर अब नहीं है उन्हें प्लेट लगवाने के लिए आरटीओ कार्यालय में आवेदन करना होगा एवं जो भी आवेदन करता है उसका नंबर प्लेट 1 महीने के अंदर अंदर लगा दिया जाएगा इसके साथ ही कोई भी पुरानी गाड़ी का मालिक जहां से वह गाड़ी खरीदा है उस डीलर से संपर्क करके अपने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को बनवा सकता है |
Online Apply High Security Number Plate :-
यदि आप हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो आपको bookmyhsrp.com पर जाकर आपको अप्लाई करना होगा, अप्लाई करने के पूरे प्रोसेस के बारे में हम आपको विस्तार से बता रहे हैं |
- Apply Online for bookmyhsrp.com Official Website .
- जब आप bookmyhsrp.com की वेबसाइट पर जाते है तो आपको High Security Registraion Plate with Color Sticker पर क्लिक करना होगा |
- उपर्युक्त आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे दिए गए इमेज के अनुसार अपने वाहन को चयन करने के लिए इमेजेस खुलेंगे |
उपर्युक्त आइकन के अनुसार अपने वाहन का चयन करें | उसके बाद आपके सामने कंपनी के नाम को चयन करना होगा |
- उसके बाद अपने स्टेट को चुने |
- अपने स्टेट को चुनने के बाद Vehical Class को चुने , जैसे आपका वाहन प्राइवेट है या कमर्शियल |
- उसके बाद आपको Fuel Type को चुनना होगा |
- ऊपर दिए गए ऑप्शन में से Petrol, Disal, Electric Vahan, CNG or CNG + पेट्रोल का चयन करे |
उसके बाद आपको आगे दिए के विकल्प को फॉलो करना है और फीस जमा करने के बाद आपको नियत तिथि का इंतजार करना है जब तक कि आपका नंबर प्लेट आ नहीं जाता |