Top 100 Computer Quiz Question 2019

Top 100 Computer Quiz  : – Currentaffairgk.co.in के पाठकों के लिए हम Top 100  Computer Quiz  के क्वेश्चन प्रोवाइड कर रहे हैं दोस्तों यदि आपके कोई सुझाव है तो  नीचे दिए गए क्वेश्चन में से आप हमें नीचे कमेंट करें |

Top 100 Computer Quiz Question 2019

CCC Computer Quiz

Q.1-WWW ………प्रोटोकॉल का प्रयोग होता है-
(A) FTP
(B) HTTP
(C) W3C
(D) SMTP
Ans- HTTP 
Q.2-भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई थी-
(A) 15 अगस्त 1995
(B) 9 अगस्त 1995
(C) 8 अगस्त 1995
(D) 7 अगस्त 1996
Ans- 15 अगस्त 1995 

Q.3-निम्न में से क्या एक ग्राफिक प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेयर है-
(A) MS-विंडोज
(B) MS-पावर पॉइंट
(C) MS-एक्सेल
(D) MS-वर्ड
Ans- MS-पावर पॉइंट 

Q.4-विंडोज में प्रत्येक ड्राइव के बीच में कुछ अंतर होता है तथा प्रत्येक ड्राइव अलग-अलग नामों में विभाजित होती हैं तथा प्रत्येक नाम के अंत में एक निशान होता है………
(A) एक कालन (:)
(B) एक एस्टरसकी (*)
(C) एक एक्सलेमेशन पॉइंट (!)
(D) एक सेमिकालन (;)
Ans- एक कालन (:) 

Q.5-मैमोरी व स्टोरेज के बीच में मुख्य अंतर यह है कि मैमोरी………है व स्टोरेज………है-
(A) टेंपरेरी, परमानेंट
(B) परमानेंट,टेंपरेरी
(C) स्लो,फास्ट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- टेंपरेरी, परमानेंट 

Q.6-किस प्रकार की स्टोरेज डिवाइस को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना संभव है-
(A) हार्डडिस्क
(B) सिस्टम केबिनेट
(C) फ्लॉपी-डिस्क
(D) मेन मेमोरी
Ans- फ्लॉपी-डिस्क 

Q.7-स्टार्ट मेन्यू को खोलने का शॉर्टकट है-
(A) Window logo
(B) Window logo + @
(C) Window logo + M
(D) Window logo + F
Ans- Window logo 

Q.8-आजकल सबसे उपयोग होने वाली इनपुट डिवाइस है-
(A) मदरबोर्ड
(B) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(C) की-बोर्ड
(D) सिस्टम यूनिट
Ans- की-बोर्ड 

Q.9-टैक्स्ट सिलेक्ट किया जा सकता है-
(A) एक शब्द या एक लाइन का
(B) एक पैराग्राफ का
(C) पूरे डॉक्यूमेंट का
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी 

Q.10-इंटरनेट कनेक्शन के लिए निम्न में से कौन-सी डिवाइस आवश्यक है-
(A) जॉय-स्टिक
(B) मॉडम
(C) राउटर
(D) स्विच
Ans- मॉडम 

02 August 2019 : Current Affairs Quiz


Q.11-इंटरनेट एक्सप्लोरर पर उपलब्ध सभी पेजों को कहते हैं-
(A) पेज
(B) लिंक्ड पेज
(C) वेब पेज
(D) हाइपरलिंक्ड पेज
Ans- वेब पेज 

Q.12-निम्न में से क्या स्लाइड Transition इफेक्ट है-
(A) वाइप एलॉवर
(B)  डिस्सोलव
(C) बिट-बाई-बिट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- डिस्सोलव 

Q.13-CPU में कंट्रोल यूनिट के कार्य हैं-
(A) प्रोग्राम इंस्ट्रक्शन को डिकोड करना
(B) डाटा को प्राइमरी स्टोरेज में ट्रांसफर करना
(C) लॉजिकल ऑपरेशन को परफॉर्म करना
(D) प्रोग्राम इंस्ट्रक्शन को सुरक्षित करना
Ans- डाटा को प्राइमरी स्टोरेज में ट्रांसफर करना 

Q.14-नेपाल में पहला कम्प्यूटर प्रदर्शित हुआ था-
(A) IBM 1400
(B) IBM 1401
(C) IBM 1402
(D) IBM 1403
Ans- IBM 1401 

Q.15-स्लाइड नंबर पर जाने के लिए दबाते हैं-
(A) स्लाइड नंबर + एंटर
(B) पेजअप + स्लाइड नंबर
(C) दोनों (a) व (b)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- स्लाइड नंबर + एंटर 

Q.16-इंटरनेट एक्सप्लोरर का ई-मेल क्लाइंट है-
(A) मैसेंजर मेलबॉक्स
(B) मैसेज बॉक्स
(C) आउटलुक एक्सप्रेस
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- आउटलुक एक्सप्रेस 

Q.17-USENET क्या है-
(A) इंटरनेट एडमिनिस्ट्रेटर के लिए आरक्षित टूल का एक समूह
(B) यूनाइटेड स्टेट इलेक्ट्रॉनिक नेटवर्क का शॉर्ट नेम
(C) एक बुलेटिन बोर्ड जो इंटरनेट पर मैसेज भेजने व प्राप्त करने की अनुमति प्रदान करता है
(D) इंटरनेट पर पूर्व में प्रयोग होने वाला एक कर्सर जो अब प्रयोग में नहीं है
Ans- एक बुलेटिन बोर्ड जो इंटरनेट पर मैसेज भेजने व प्राप्त करने की अनुमति प्रदान करता है 

Q.18-सैलेक्ट किए हुए वाक्य को डिलीट करने के लिए किस कुंजी का प्रयोग करते हैं-
(A) Del
(B) Backspace
(C) दोनों (a) व (b)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- दोनों (a) व (b) 

Q.19-Pallettes जो tear off हो सकें-
(A) लाइन-कलर
(B) फिल कलर
(C) फान्ट कलर
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी 

Q.20-वर्ड में एक नए पेज का मार्जिन कितना होगा-
(A) 1″
(B) 1.25″
(C) 1.5″
(D) 2″
Ans- 1.25″ 

Q.21-लेटर विजार्ड कमांड आप किस वर्ड मेन्यू में पाएंगे-
(A) फॉर्मेट
(B) टूल्स
(C) इंसर्ट
(D) टेबल
Ans- टूल्स 


Q.22-निम्न में से किस में मार्जिन का प्रयोग किया जा सकता है-
(A) हेडर
(B) फुटर
(C) (a) व (b) दोनों में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- (a) व (b) दोनों में 

Q.23-MOVE कमांड का कार्य है-
(A) एक या अनेक फाइलों को इच्छित स्थान पर मूव करना
(B) डायरेक्टरीज को दोबारा नाम देना
(C) (a) व (b) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- एक या अनेक फाइलों को इच्छित स्थान पर मूव करना 

Q.24-स्लाइड मास्टर में फुटर कहां पाएंगे-
(A) पेज़ के बाई तरफ
(B) पेज के बीच में
(C) पेज के ऊपरी तरफ
(D) पेज के नीचे की तरफ
Ans- पेज के नीचे की तरफ 

Q.25-अधिकतर न्यूज़ रीडर किस रूप में न्यूज़ ग्रुप आर्टिकल प्रदान करते हैं-
(A) थ्रेड
(B) मेल
(C) कॉलम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- मेल 

Q.26- फाइबर ऑप्टिक के फायदे (लाभ) हैं-
(A) लगाना सस्ता होता है
(B) मुड़े हुए तारों (Twisted wire) के बजाय इसे लगाना सुविधाजनक (आसान) होता है
(C) इसमें कोई बाधा उत्पन्न नहीं होती है
(D) मशीन से सीधे जोड़ा जा सकता है
Ans- मशीन से सीधे जोड़ा जा सकता है 

Q.27- आपकी प्रेजेंटेशन किसी दूसरे कम्प्यूटर पर भी चल सके यह निश्चित करने के लिए आप क्या करेंगे-
(A) अव स्वयं का फ़ॉन्ट लाएंगे
(B) पावर-पॉइंट का सेटअप रखेंगे
(C) पावर-पॉइंट व्यूवर रखेंगे
(D) उपर्युक्त में से कोई
Ans- पावर-पॉइंट व्यूवर रखेंगे 

Q.28- हेंडआउट मास्टर के द्वारा किसे परिभाषित किया जाता है-
(A) स्लाइड फॉर्मेटिंग को
(B) Audience हेंडआउट नोट्स के लेआउट को
(C) हेंडआउट कन्टेन्ट की MS-Word में फॉर्मेटिंग को
(D) उपरोक्त्त सभी
Ans- Audience हेंडआउट नोट्स के लेआउट को 

Q.29- एक्सेल में सम्मिलित कॉपी की सुविधा किसलिए प्रयोग की गई है-
(A) फार्मूला संबंधित (Relative) जगह से कॉपी हो सके
(B) फॉर्मूला बिल्कुल सही जगह से कॉपी हो सके
(C) अलग-अलग जगह से फॉर्मूला कॉपी किया जा सके
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- अलग-अलग जगह से फॉर्मूला कॉपी किया जा सके 

Q.30- इंटरनेट को नियंत्रित किया जाता है-
(A) W3C (वर्ल्ड वाइड वेब कोनसोरटियम) के द्वारा
(B) IETF (इंटरनेट इंजीनियरिंग टास्क फोर्स) के द्वारा
(C) InterNIC (इंटरनेट नेटवर्क इनफॉरमेशन सेंटर) के द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- W3C (वर्ल्ड वाइड वेब कोनसोरटियम) के द्वारा 

Q.31- एक्सेल में बहुत से ऐसी सुविधाएं हैं जो इसका बहुत ताकतवर स्प्रेडशीट प्रोग्राम बनाते हैं लेकिन निम्न में से किस सुविधा का एक्सेल में बहुत अधिक लाभ नहीं है-
(A) डेटाबेस फंक्शन; जैसे- फिल्टर करना, सोर्ट करना
(B) नंबर व फार्मूले की ऑटोमेटिक गणनाएं करना
(C) चार्ट बनाने की सुविधा
(D) डेस्कटॉप पब्लिशिंग की सुविधा
Ans- डेस्कटॉप पब्लिशिंग की सुविधा 

Top 100 Computer Quiz


Q.32- CPU (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) में शामिल होता है-
(A) इनपुट, आउटपुट व प्रोसेसिंग
(B) कंट्रोल यूनिट, प्राइमरी व सैकेंण्डरी स्टोरेज
(C) कंट्रोल यूनिट, अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट व प्राइमरी स्टोरेज
(D) इनपुट, प्रोसेसिंग व स्टोरेज
Ans- कंट्रोल यूनिट, अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट व प्राइमरी स्टोरेज 

Q.33- यदि एक कंप्यूटर चालू है किंतु सिस्टम रीसेट (Reset) पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है, इसकी यह अवस्था कहलाती है-
(A) डेड
(B) बंद
(C) हैंग
(D) इनसेंस्टिव
Ans- हैंग 

Q.34- निम्न में से क्या एक स्लाइड एनीमेशन का प्रकार है-
(A) Flash Once
(B) टाइपराइटर
(C) Fly From Top
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी 

Q.35- निम्न में से क्या Transition इफेक्ट नहीं है-
(A) ब्लिंक डाईगोनल (Blink Diagonal)
(B) डिस्सोल्व (Dissolve)
(C) फेड थ्रू ब्लेक (Fade through black)
(D) ब्लाइंड वर्टिकल (Blind Vertical)
Ans- ब्लिंक डाईगोनल (Blink Diagonal) 

Q.36- प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर का मुख्य भाग था-
(A) ट्रांजिस्टर
(B) वेक्यूम ट्यूब व वॉल
(C) इंटीग्रेटेड सर्किट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- वेक्यूम ट्यूब व वॉल 

Q.37- निम्न में से कौन-सी उत्कृष्ट क्षमता सभी वर्कस्टेशन्स पर प्रदान की जाती है-
(A) न्यूमैरिक प्रोसेसिंग
(B) ग्राफिक्स
(C) टेक्स्ट मैनीपुलेशन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- न्यूमैरिक प्रोसेसिंग 

Q.38- वर्ड व्रैप (Word Wrap) का मतलब है-
(A) दो शब्दों के बीच में जगह बनाना
(B) सही मार्जिन के साथ टेक्स्ट को एलाइन करना
(C) टेक्स्ट को अगली रेखा में अपने आप मूव करना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- टेक्स्ट को अगली रेखा में अपने आप मूव करना 

Q.39- लाइन स्पेस को बदलने के लिए MS-Word में सबसे पहले करेंगे-
(A) फॉर्मेट मेन्यू को खोलेंगे
(B) लाइन स्पेसिंग बटन पर क्लिक करेंगे
(C) जिसे बदलना चाहते हैं उस पैराग्राफ को सेलेक्ट करेंगे
(D) पैराग्राफ मेन्यू को खोलेंगे
Ans- जिसे बदलना चाहते हैं उस पैराग्राफ को सेलेक्ट करेंगे 

Q.40- सैल में डाले गए कमेंट (comment) कहलाते हैं-
(A) स्मार्ट-टिप
(B) सैल-टिप
(C) वेब-टिप
(D) सॉफ्ट-टिप
Ans- सैल-टिप 

Q.41- अगर आप Undo बटन पर क्लिक करते हैं तो-
(A) यह नए टेक्स्ट को मिटा देगा और पुराने वास्तविक टेक्स्ट को वापस ले आएगा
(B) यह नए टेक्स्ट को जोड़ देगा और पुराने वास्तविक टेक्स्ट को मिटा देगा
(C) यह पुराने टेक्स्ट को मिटा देगा एवं नये टेक्स्ट को जोड़ देगा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- यह नए टेक्स्ट को मिटा देगा और पुराने वास्तविक टेक्स्ट को वापस ले आएगा 

Top 100 Computer Quiz


Q.42- वह डिवाइस जो कम्प्यूटर को जरूरत पड़ने पर पावर प्रदान करती है, वोल्टेज को प्रबंधित करती हो और पावर-कट होने पर मदद करती है उसे कहते हैं-
(A) PSU (पावर सप्लाई यूनिट)
(B) USP (यूनिवर्सल सर्ज प्रोटेक्टर)
(C) UPPS (यूनिवर्सल पावर प्रोटेक्शन एंड सप्लाई)
(D) UPS (अनइंटरप्टेबल पावर सप्लाई)
Ans- UPS (अनइंटरप्टेबल पावर सप्लाई) 

Q.43- अगर आपने अभी एक टेक्स्ट की फॉर्मेटिंग की है तो आप तीव्रता के साथ उस फॉर्मेटिंग को दूसरे टेस्ट में करने के लिए कैसे कॉपी करेंगे-
(A) फॉर्मेटिंग टूलबार का प्रयोग करेंगे
(B) Reveal फॉर्मेटिंग ऑप्शन का प्रयोग करेंगे
(C) फॉर्मेट पेंटर बटन का प्रयोग करेंगे
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- फॉर्मेट पेंटर बटन का प्रयोग करेंगे 

Q.44- वर्ड में आप मार्जिन में परिवर्तन कर सकते हैं-
(A) रूलर के प्रयोग से
(B) पेज सेटअप के प्रयोग से
(C) दोनों (a) व (b)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- दोनों (a) व (b) 

Q.45- वर्ड में लेटर-विजार्ड की शीट टैब  में होता है-
(A) लेटर का फॉर्मेट
(B) प्राप्तकर्ता की जानकारी
(C) (a) व (b) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- (a) व (b) दोनों 

Q.46- निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है-
(A) वर्ड के टेबल में, आप सामान्य गणनाओं के लिए फार्मूले का प्रयोग कर सकते हैं
(B) टेबल में साधारण गणनाए जोड़ना, घटाना, गुणा वा भाग होते हैं
(C) =SUM(above) फार्मूले का मतलब है कि वर्ड टेबल में वर्तमान सेल के ऊपर के सभी सेल के अंक का योग करना
(D) वर्ड साधारण गणनाए नहीं कर सकता है इसके लिए आपको एक्सेल का प्रयोग करना होगा
Ans- वर्ड साधारण गणनाए नहीं कर सकता है इसके लिए आपको एक्सेल का प्रयोग करना होगा 

Q.47- मेल-मर्ज हेल्पर का प्रयोग करते समय, एक्टिव विंडो बटन पर क्लिक करने पर सिलेक्ट हो जाता है-
(A) वर्तमान डॉक्यूमेंट का मास्टर डॉक्युमेंट
(B) विंडो में एक नया डॉक्यूमेंट खुल जाएगा
(C) आपका डॉक्यूमेंट एक्टिव हो जाएगा व अपने आप डाटा सोर्स से जुड़ जाएगा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- वर्तमान डॉक्यूमेंट का मास्टर डॉक्युमेंट 

Q.48- किस कुंजी के प्रयोग से सेल में वर्तमान दिनांक डाली जाएगी-
(A) Ctrl + ;
(B) Alt + ;
(C) Shift + ;
(D) Shift + Ctrl + ;
Ans- Ctrl + ; 

Q.49- कॉलम को सैलेक्ट करने का आसान माध्यम है-
(A) कॉलम में किसी सैल पर डबल क्लिक करना
(B) सबसे ऊपर के सैल से अंतिम सैल तक ड्रैग करना
(C) कॉलम के  हैडिंग पर क्लिक करना
(D) Ctrl + A
Ans- कॉलम के  हैडिंग पर क्लिक करना 

Q.50- एमएस-वर्ड में किस माध्यम द्वारा आप डॉक्यूमेंट में मूव कर सकते हैं-
(A) स्क्रॉल द्वारा
(B) निश्चित पेज पर मूव करके
(C) (a) व (b) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- (a) व (b) दोनों 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.