RBI ने 16 December से 24 घंटे NEFT की सेवा शुरू किया : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने NEFT की सुविधा को सभी बैंकों के लिए 24 घंटे के लिए शुरू कर दिया है , रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से यह एक सराहनीय कदम है, भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक कोष हस्तांतरण प्रणाली के जरिए इस सेवा को 16 दिसंबर से 24 घंटे देने की घोषणा की है , इसके लिए बैंक ग्राहकों से किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं लेंगे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ऐसा करने के लिए सभी बैंकों को आदेश जारी किया है |
वर्तमान में NEFT की सर्विस–
जबकि NEFT की सुविधा इस समय सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम को 7:00 बजे तक चलती है , इसके साथ ही सुविधा का समय महीने के पहले एवं तीसरे शनिवार को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रहता है इस निर्णय से 16 दिसंबर से 24 घंटे शुरू हो जाएगी |
डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया कदम-
RBI (Reserve Bank of India) ने यह कदम डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया है इसके साथ ही फास्टैग का भुगतान करने हेतु मोबाइल वॉलेट सभी तरह के कार्ड एवं यूपीआई से इसे लिंक करने के लिए भी कहा है ताकि इसका उपयोग पार्किंग तथा पेट्रोल पंप पर भी आसानी से किया जा सके, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के इस सर्विस के द्वारा डिजिटल लेनदेन को काफी बढ़ावा मिलेगा |