Hindi Current Affairs Quiz : 30 September 2019 : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए आज हमने सिलेक्टेड टॉप 10 Hindi Current Affairs Quiz का चयन किया है, जो कि आपके नॉलेजबेस को बढ़ाने में मदद करेगा पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बताएं ताकि हम आपको लगातार कुछ नया देने की कोशिश में लगे रहे |
Hindi Current Affairs Quiz
Q.1. रिजर्व बैंक के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत का विदेशी मुद्रा भंडार कितने करोड़ डालर घटकर 482.57 अरब डॉलर रह गया है ?
- 28.8 करोड़ डालर
- 31.8 करोड़ डालर
- 38.8 करोड़ डालर
- 39.5 करोड़ डालर
Q.2. किस देश ने भारत में $100 बिलियन का निवेश करने की योजना बनाई है ?
- पाकिस्तान
- सऊदी अरब
- न्यूजीलैंड
- ईरान
Q.3. अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है ?
- 30 सितंबर
- 29 सितंबर
- 2 अक्टूबर
- 1 अक्टूबर
Q.4. 27 सितंबर 2019 को सर्च इंजन गूगल का कौन सा जन्मदिन मनाया गया है?
- 16 वां
- 25वां
- 19 वां
- 21 वां
Q.5. किसे थल सेना के प्रमुख जनरल को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
- विनय रावत
- विजय रावत
- विपिन रावत
- विमल रावत
Q.6. वाई -फाई सक्षम होने वाला कौन सा रेलवे स्टेशन 5000 वां रेलवे स्टेशन बन गया है ?
- Midnapore
- Howrah
- Ambala
- Ferozpur
Q.7. वैज्ञानिकों के द्वारा हीरे के अंदर किस नए खनिज की खोज की गई है ?
- Falaminite
- Dahabka
- Kalakarin
- Goldschmidtite
Q .8. विश्व पर्यटन दिवस हर वर्ष मनाया जाता है ?
- 27 सितंबर को
- 26 सितंबर को
- 25 सितंबर को
- 28 सितंबर को
Q.9. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 में कौन सी भारतीय गेंदबाज 3 ओवर मैडम फेंकने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बन गई है ?
- झूलन गोस्वामी
- दीप्ति शर्मा
- हरमनप्रीत कौर
- पूनम यादव
Q.10. अभी हाल ही में कौन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन में सिल्वर मेडल हासिल करने वाले पहले भारतीय पुरुष मुक्केबाज बने हैं ?
- शिव थापा
- अमित पंघाल
- विजेंद्र सिंह
- सतीश कुमार
Hindi Current Affairs Quiz : 29 September 2019
Answer
Q.1. (c) 38.8 करोड़ डालर
रिजर्व बैंक के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 38.8 करोड़ डालर घटकर 482.57 अरब डॉलर रह गया है |
Q.2. (b) सऊदी अरब
सऊदी अरब दुनिया के सबसे बड़े तेल निर्यातक देश में से जाने जाना वाला देश भारत में 100 बिलियन डालर निवेश करने का फैसला किया है | सऊदी अरब ने भारत की जीडीपी में बढ़ती आर्थिक संभावनाओं को देखते हुए पेट्रोल केमिकल इंटर इंफ्रास्ट्रक्चर और माइनिंग समेत कई क्षेत्रों में निवेश की योजना बनाई है सऊदी अरब के राजदूत डॉक्टर सऊद बिन मोहम्मद अल सती ने कहा हम भारत के साथ लम्बे समय तक निवेश करने इच्छुक है |
Q.3. (a) 30 सितंबर
अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस प्रतिवर्ष 30 सितंबर को मनाया जाता है संयुक्त राष्ट्र द्वारा 30सितंबर 2017 को प्रथम अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस आयोजित किया गया इस दिवस का मुख्य उद्देश है अंतरराष्ट्रीय कूटनीति के पीछे अनगिनत नायकों के योगदान पहचान नाम को उजागर करना जिन्होंने संवाद पेशेवर के रूप में अपनी सेवाएं शांति और सुरक्षा को मजबूत करने के लिए योगदान दिया है
Q.4.(d) 21 वां
27 सितंबर 2019 को सर्च इंजन गूगल 21 वां जन्मदिन मनाया | गूगल सर्च इंजन की स्थापना सितंबर 1998 में दो पीएचडी छात्रों लैरी पेज और सर्जी बब्रिन द्वारा कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में में की गई थी | जहां आज दुनिया में वर्ल्ड वाइड वेब ने ने दुनिया की सारी जानकारियों को व्यवस्थित करना और से सभी के लिए सुलभ और उपयोगी बन गया हैं | और वर्ल्ड वाइड वेब ने याहू और आस्क जीव जैसे प्रतिद्वंदी सर्च इंजन को पीछे छोड़ते हुए आज गूगल दुनिया की सबसे लोकप्रिय वेबसाइटों में से एक है |
Q.5.(c) विपिन रावत
थल सेना के प्रमुख जनरल विपिन रावत को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया | इससे पहले इस पद पर वायुसेना प्रमुख एस धनोआ को मई 2019 में चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था |
Q.6.(a) Midnapore
पश्चिम बंगाल मिदनापुर रेलवे स्टेशन देश का 5000 वां रेलवे स्टेशन बन गया है जहां लोगों के लिए मुफ्त वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं रेलवे के तहत आने वाले सार्वजनिक उपक्रम रेलटेल ने सबसे पहले जनवरी 2016 मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन मुफ्त वाईफाई उपलब्ध थी | रेलवे का कहना है कि 44 महीने मेंरेलटेल देश के5000 रेलवे स्टेशनों पर सफलतापूर्वक मुफ्त वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करा रहा है अभी तक 5000 स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई सुविधा उपलब्ध है जिनमें से 70% ग्रामीण क्षेत्र हैं |
Q.7.(d) Goldschmidtite
दक्षिण अफ्रीका में एक खदान से निकाले हीरे के अंदर एक नया खनिज खोजा गया है जिसका नाम Goldschmidtite है इसका रंग गहरे हरे रंग का अपारदर्शी खनिज है | जिसका रासायनिक फॉर्मूला KNbo3 हैं |
Q.8.(a) 27 सितंबर को
विश्व पर्यटन दिवस हर वर्ष 27 नवंबर को मनाया जाता है इस पर्यटन दिवस को पूरे विश्व में इसका महत्वपूर्ण महत्व है इसका मुख्य उद्देश्य सामाजिक राजनीतिक संस्कृति और आर्थिक स्तर पर लोगों को भी जागरूकता फैलाना | 27 सितंबर को यह दिवस बड़ी खुशी और उत्साह के साथ मनाया जाता है इस दिन उद्योग से जुड़े पर्यटकों के लिए बहुत खास दिन होता है इस दिन लोग पर्यटन से जुड़े प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करते हैं जिसमें पर्यटन से जुड़ी जानकारियां होते हैं इस आयोजन से पर्यटन के प्रति लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया जाता है |
Q.9.(b) दीप्ति शर्मा
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 में दीप्ती शर्मा भारतीय गेंदबाज 3 ओवर मैडम फेंकने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बनी | इस T20 में दीप्ति शर्मा ने अपना पहला रन अपने 19 में गेंद पर दिया उन्होंने इस मैच में हेलो 8 रन देकर तीन विकेट लिए और उन्हें गेंदबाजी के लिए इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया |
Q.10.(b) अमित पंघाल
52 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में अमित उज्बेकिस्तान के शखोबिदिन जोइरोव से 0-5 से हार मिली | भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल का पुरुष विश्व चैंपियन में शानदार सफर सिल्वर के साथ समाप्त हुआ इसके साथ ही अमित पंघाल बॉक्सिंग चैंपियन में सिल्वर मेडल हासिल करने वाले पहले भारतीय पुरुष मुक्केबाज बन गए |