Hindi Current Affairs Quiz : 27 September 2019 : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए आज हमने सिलेक्टेड टॉप 10 Hindi Current Affairs Quiz का चयन किया है, जो कि आपके नॉलेजबेस को बढ़ाने में मदद करेगा पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बताएं ताकि हम आपको लगातार कुछ नया देने की कोशिश में लगे रहे |
Hindi Current Affairs Quiz
Hindi Current Affairs Quiz : 27 September 2019
Q.1- अभी हाल ही में भारत में किस राज्य क्रिकेट संघ की पहली महिला अध्यक्ष बनी ?
- पिंकी त्रिवेदी
- रजनी त्रिपाठी
- रूपा गुरुनाथ
- रुपाली सिंह
Q.2- अभी हाल ही में भारत की ओर से सबसे कम उम्र की महिला क्रिकेटर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला T-20 क्रिकेट खेलने वाली का नाम क्या है ?
- दीप्ती त्यागी
- कल्पना नारायण
- शेफाली वर्मा
- नंदिनी दासगुप्ता
Q.3- अभी हाल ही में किस तिथि को अंतरराष्ट्रीय परमाणु हथियार पूर्ण उन्मूलन दिवस मनाया गया ?
- 24 September 2019
- 25 September 2019
- 26 September 2019
- 27 September 2019
Q.4- हाल ही में किस भारतीय को IAAF के वेटेरन पिन अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
- पीवी सिंधु
- कृष्णा पूनिया
- पीटी ऊषा
- साइना नेहवाल
Q.5- अभी हाल ही में बिल एंड मेलिंडा गेट्स का फाउंडेशन ने समाज में बदलाव लाने के लिए किस भारतीय को “चेंजमेकर अवार्ड” से सम्मानित किया गया ?
- पायल जांगिड़
- पल्लवी नाथ
- राधिका मालिक
- सुमन अवस्थी
Q.6- अभी हाल ही में निम्न में से किस दिन वर्ष 2019 को “विश्व समुद्र दिवस” मनाया गया ?
- 25 September
- 26 September
- 27 September
- 28 September
Q.7- अभी हाल ही में इंडियन आर्मी ने जनवरी 2018 से लेकर के अब तक कौन से ग्लेशियर से लगभग 130 टन ठोस अपशिष्ट (सॉलि़ड वेस्ट) को हटाया है ?
- सियाचिन ग्लेशियर
- गंगोत्री ग्लेशियर
- नामिक ग्लेशियर
- मिलम ग्लेशियर
Q.8- अभी हाल ही में किस 3 देशों के बीच मालाबार सैन्य अभ्यास का शुभारंभ हुआ ?
- भारत, अमेरिका, जापान
- भारत, चीन, अमेरिका
- भारत, नेपाल, जापान
- भारत, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया
Q.9- अभी हाल ही में किसे “ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड” से सम्मानित किया गया है ?
- अरविंद केजरीवाल
- नरेंद्र मोदी
- राजनाथ सिंह
- अमित शाह
Q.10- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में गांधी सोलर पार्क का उद्घाटन किया है ,यह सोलर पार्क कितने किलो वाट का है ?
- 40 किलोवाट
- 50 किलोवाट
- 60 किलोवाट
- 70 किलोवाट
Hindi Current Affairs Quiz : 27 September 2019
Answer
Q.1- d.(रूपा गुरुनाथ )
अभी हाल ही में बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की बेटी रूपा गुरुनाथ को तमिलनाडु क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चुनी गई है।,पाठकों को बता दें कि 87 वे टीएनसीए के वार्षिक आम बैठक में रूपा को अध्यक्ष के लिए चुना गया है और भारत क्रिकेट संघ की पहली महिला को इस पद के लिए चुना गया है |
इस अध्यक्ष पद के लिए केवल रूपा ने नामांकन किया और टीएनसीए के नियमों के अनुसार वार्षिक आम बैठक में उन्हें विजेता घोषित किया गया लेकिन उनके नाम की घोषणा नहीं की गई क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने विजेताओं के नामों की के ऐलान पर रोक लगा रखा है इसकी वजह से उनके नाम का ऐलान नहीं किया गया |
Q.2- c.(शेफाली वर्मा )
अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट में T-20 क्रिकेट मैच में सबसे कम उम्र की महिला सेफाली वर्मा है जोकि एक सबसे कम उम्र की भारतीय महिला खिलाड़ी हैं, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 वर्ष और 239 दिन के उम्र में मैच में भाग लिया और आपको बता दे कि शेफाली वर्मा से पहले सबसे कम उम्र की महिला का नाम गार्गी बनर्जी था. जिन्होंने अब तक कुल 1923 रन बनाए हैं |
Q.3- c. (26 September)
प्रत्येक वर्ष 26 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय परमाणु हथियार पूर्ण उन्मूलन दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसका मुख्य उद्देश्य पूरे विश्व को परमाणु निशस्त्रीकरण का मैसेज देना है जिसमें प्रत्येक देश को परमाणु हथियार का निशस्त्रीकरण के प्रति वचनबद्धता को दर्शाना है |
इस दिवस का उद्देश्य लोगों व नेताओं को परमाणु हथियारों के उन्मूलन के लाभ से अवगत करवाना है ,इस परमाणु हथियार का पूर्ण उन्मूलन की घोषणा संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2013 में दिसंबर के महीने में लॉन्च किया था, इससे पहले 26 दिसंबर 2013 को अमेरिका के न्यूयॉर्क में परमाणु निशस्त्रीकरण को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया था |
Q.4- c.(पीटी उषा )
अभी हाल ही में भारतीय महिला धाविका पीटी उषा को 24 सितंबर 2019 को अंतरराष्ट्रीय एथलीट महासंघ के वेटरन पिन अवार्ड से सम्मानित किया गया ,पीटी उषा को खेल के विकास एवं उनके योगदान के मान्यता के रूप में विश्व एथलेटिक्स निकाय द्वारा वेटरन प्रस्तुत की गई ,इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ अथॉरिटी फेडरेशन के मुख्य सेबेस्टियन को 52 वे आईएएएफ अंतरास्ट्रीय रेस के दौरान उन्हें वेटरन अवार्ड से नवाजा गया |
पीटी ऊषा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके IAAF और उसके अध्यक्ष को आभार व्यक्त किया और देश में एथलेटिक्स को बढ़ावा देने हेतु काम करने की बात की, यह पुरस्कार एशिया के 3 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया जिसमें की पीटी ऊषा उनमें से एक है |
Q.5- a.(पायल जांगिड़ )
अभी हाल ही में राजस्थान की रहने वाली पायल जांगिड़ को ग्लोबल गोलकीपर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है आपको बता दें बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने समाज में बदलाव लाने के लिए दो भारतीयों को सम्मानित किया है इस संस्था ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ग्लोबल गोलकीपर्स अवार्ड दिया है यह अवार्ड पायल जांगिड़ के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी मिला|
Q.6 -(26 सितंबर 2019)
26 सितंबर 2019 को विश्व समुद्र दिवस मनाया गया और इस तिथि को प्रति वर्ष यह दिवस मनाया जाता है, इसके द्वारा शिपिंग सुरक्षा के महत्व, समुद्री सुरक्षा तथा समुद्री पर्यावरण की सुरक्षा तथा समुद्री उद्योग पर प्रकाश डाला जाता है, इस साल मनाए जाने वाले समुद्र दिवस की थीम है “समुद्री समुदाय में महिलाओं का सशक्तिकरण”, यह समुद्र दिवस पहली बार 1978 में मनाया गया था |
अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन-
अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन एक संयुक्त राष्ट्र संघ की विशेष एजेंसी है, इसकी स्थापना 1948 में जिनेवा में अंतरराष्ट्रीय अंतर सरकारी समुद्री सलाहकार संगठन के रूप में की गई थी और इसका मुख्यालय यूनाइटेड किंग्डम के लंदन में स्थित है| इसमें 171 सदस्य और 3 Associate सदस्य हैं. सन 1959 में अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन द्वारा भारत को सदस्य बनाया गया था |
Q.7- a. (सियाचिन ग्लेशियर)
इंडियन आर्मी ने सियाचिन ग्लेशियर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत दुनिया का सबसे खतरनाक रणभूमि सियाचिन ग्लेशियर को कचरा मुक्त यानी इकोसिस्टम की सुरक्षा के लिए वहां के अपशिष्ट को जनवरी 2018 से लेकर के अब तक एक बहुत बड़े कूड़े का भंडार को हटाया है और इंडियन आर्मी ने संकल्प लिया है कि उस ग्लेशियर में मौजूद जितने भी अपशिष्ट है उन से छुटकारा पाने का निर्णय लिया है |
Q.8- a. (भारत, अमेरिका, जापान)
हाल ही में भारत अमेरिका और जापान के बीच होने वाले मालाबार सैन्य अभ्यास की शुरुआत 26 सितंबर 2019 को जापान के शीसेबो शहर के समीप पश्चिमी प्रशांत महासागर में शुरू की गई इसमें तीनों देशों की नौसेना ने भाग ले रही हैं इस सैन्य अभ्यास का मुख्य उद्देश्य आतंकवाद से किस तरह से निपटा जाए एवं इस युद्धाभ्यास में तीनों ही देश अपने सामरिक तथा सैन्य साझेदारी की संयुक्त प्रदर्शन भी करेंगे |
इसके माध्यम से तीनों देशों के बीच आपसी सहयोग को मजबूती मिलेगी, युद्धाभ्यास में पनडुब्बी नाशक युद्ध पर भी जोर देगा ,यह अभ्यास विश्व के सबसे बड़ी ब्लू वाटर नेवी और दो बड़ी नौ सेनाओं के बीच बड़ा युद्ध अभ्यास है जिससे तीनों देशों के बीच सैनिक क्षमता में वृद्धि होगी |
Q.9- b. (नरेन्द्र मोदी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 24 सितंबर 2019 को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया, इस ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड को अमेरिका के माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स ने प्रदान किया , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिंकर सेंटर आफ परफॉर्मिंग आर्ट्स में हुए एक कार्यक्रम में यह पुरस्कार प्रदान किया गया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता के क्षेत्र में काफी बेहतरीन नेतृत्व किया एवं विकास कार्यक्रम के क्षेत्र में दिए जाने वाले इस पुरस्कार को एक प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है और इस पुरस्कार के पाने के बाद से भारत की प्रतिष्ठा विदेशों में बढ़ी है|
Q.10-b ( 50 किलो वाट)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिकी दौरे के दौरान 24 सितंबर 2019 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के उपलक्ष में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में गांधी सोलर पार्क का उद्घाटन किया. यह सोलर पार्क 50 किलो वाट का है. इस सोलर पार्क में कुल 193 सोलर पैनल है. जो कि संयुक्त राष्ट्र के हर एक देशों के लिए है और इस Solar Park को बनाने के लिए लगभग $10 लाख का खर्च आया है|
इन सोलर पैनलों से अधिक से अधिक 50 किलो वाट तक का बिजली का उत्पादन किया जा सकता है और यूएन के मुख्यालय में अब सोलर एनर्जी यानी हरित ऊर्जा का इस्तेमाल किया जाएगा और यह पूरे विश्व के लिए एक मैसेज है की जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए भारत प्रतिबद्ध है |
इसे भी पढ़े –