Hindi Current Affairs Quiz : 24 December 2019: Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए Current Affairs Quiz प्रोवाइड किया जा रहा है जो आपके आगामी परीक्षाओं को देखते हुए इसे तैयार किया गया है, अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं |
Hindi Current Affairs
Q.1- हाल ही में भारतीय मूल के किस अमेरिकी नागरिक को अमेरिका के नेशनल साइंस फाउंडेशन (National Science Foundation) का निदेशक बनाया गया है ?
- सेतुरमण पंचनाथन
- प्रमोद मिस्त्री
- पंकज अग्निहोत्री
- राहुल सचदेवा
सही उत्तर देखें
उत्तर : a. सेतुरमण पंचनाथन-अमेरिकी सरकार की संस्था (NFS) विज्ञान और इंजीनियरिंग सहित सभी गैर चिकित्सा क्षेत्र में अनुसंधान कार्य में सहायता करती है, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है, 58 वर्षीय सेतुरमण पंचनाथन फ्रांस, कोर्डोवा का स्थान लेंगे |
Q.2- अभिनव लोहन किस खेल से संबंधित है ?
- क्रिकेट
- फुटबॉल
- हॉकी
- गोल्फ
सही उत्तर देखें
उत्तर : d. गोल्फ – हाल ही में अभिनव 2019 बेंगलुरु ओपन गोल्फ चैंपियन को जीत लिया था |
Q.3- हाल ही में कौन क्यूबा के नए प्रधानमंत्री चुने गए ?
- जोन्स ग्रीन
- रूसो जेम्स
- मैनुएल मरेरो
- मंडन फिलीप
सही उत्तर देखें
उत्तर : c. मैनुएल मरेरो – हाल ही में क्यूबा के नए प्रधानमंत्री मैनुएल मेरेरो चुने गए , क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज कैनल के प्रस्ताव पर पर्यटन मंत्री मैनुएल मेरेरो क्यूबा के प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए |
Q.4- राष्ट्रीय किसान दिवस (National Farmers Day) हर वर्ष मनाया जाता है ?
- 21 दिसंबर
- 22 दिसंबर
- 23 दिसंबर
- 24 दिसंबर
सही उत्तर देखें
उत्तर : c. 23 दिसंबर – प्रतिवर्ष 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाता है, यह दिवस पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की याद में मनाया जाता है और इस राष्ट्रीय किसान दिवस के दिन चौधरी चरण सिंह की जयंती के रूप में मनाया जाता है, इस दिवस को भारत सरकार द्वारा सन 2001 से लगातार मनाया जा रहा है, इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य चौधरी चरण सिंह की कड़ी मेहनत के बदौलत जमीदारी उन्मूलन विधेयक 1952 पारित किया गया था |
Q.5- 24 दिसंबर को प्रतिवर्ष कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
- राष्ट्रीय खेल दिवस
- उपभोक्ता दिवस
- फुटबॉल दिवस
- पोलियो दिवस
सही उत्तर देखें
उत्तर : b. उपभोक्ता दिवस – प्रतिवर्ष 24 दिसंबर को उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है, इस दिवस का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन राष्ट्रपति द्वारा वर्ष 1986 में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम विधेयक बिल पारित हुआ था और इस दिवस को पहली बार सन् 2000 में मनाया गया था, इसके माध्यम से उपभोक्ता अपने हितों की रक्षा एवं उन्हें विभिन्न प्रकार के शोषण से बचाना है प्रति व्यक्ति यह चाहता है कि उसके पैसे सुरक्षित हो मतलब जितनी वस्तु की कीमत अदा कर रहा है उतनी क्वालिटी के उसे वस्तु प्राप्त हो |
Q.6- हाल ही में भारत ने पिनाका का सफल प्रायोगिक परीक्षण किया है यह क्या है ?
- एक मिसाइल प्रणाली
- परमाणु बिजली उत्पादन इकाई
- सीमा सुरक्षा के लिए ड्रोन
- मौसम उपग्रह
सही उत्तर देखें
उत्तर : a. एक मिसाइल रक्षा प्रणाली- हाल ही में भारत में पिनाका का सफल परीक्षण किया है, यह एक मिसाइल रक्षा प्रणाली है, इस रक्षा प्रणाली के माध्यम से एक साथ कई मिसाइलों को दागा जा सकता है, इसे भारत का देसी S-400 कहा जाता है |
Q.7- दमन और दीव का दादरा और नागर हवेली का किस तिथि को औपचारिक रूप से विलय हो गया/जाएगा ?
- 1 जनवरी 2020
- 26 जनवरी 2020
- 30 दिसंबर 2019
- 1 अप्रैल 2020
सही उत्तर देखें
उत्तर : b. 26 जनवरी 2020 – दमन और दीव तथा दादरा और नगर हवेली का 26 जनवरी 2020 को औपचारिक रूप से विलय हो जाएगा, इस स्थिति से यह दोनों केंद्र शासित प्रदेशों का विलय प्रभावी हो जाएगा केंद्रीय गृह मंत्रालय इन दोनों के विलय के लिए 19 दिसंबर को अधिसूचना जारी की |
Q.8- 66 वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में निम्न में से किसे सर्वश्रेष्ठ हिंदी फीचर फिल्म का पुरस्कार प्रदान किया गया ?
- गुजरात जॉइंट्स
- ऑसम असम
- बिग मराठा
- पंजाब पैंथर
सही उत्तर देखें
उत्तर : a. गुजरात जॉइंट्स – गुजरात जॉइंट्स ने पंजाब पैंथर को फाइनल में 4-3 से हराकर पहली बिग बाउट इंडियन बॉक्सिंग लीग का खिताब जीता है , इस खेल को भारत में आयोजित किया गया था , जिसकी वजह से अब बॉक्सिंग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है |
Q.9- हाल ही में मुंबई नागपुर एक्सप्रेस वे का नाम बदलकर किस व्यक्ति के नाम पर कर दिया गया है ?
- इंदिरा गांधी
- बाल ठाकरे
- अरुण जेटली
- महात्मा गांधी
सही उत्तर देखें
उत्तर : b. बाल ठाकरे – हाल ही में मुंबई नागपुर एक्सप्रेस वे का नाम बदलकर बाल ठाकरे के नाम पर कर दिया गया है, आपको पता होगा कि शिव सेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे थे, महाराष्ट्र की शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस गठबंधन सरकार ने मुंबई नागपुर के बीच निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग का नाम बदलकर हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग करने का फैसला किया है |
Q.10- भारत में हर साल किस तिथि को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है ?
- 20 दिसंबर
- 21 दिसंबर
- 22 दिसंबर
- 23 दिसंबर
सही उत्तर देखें
उत्तर : c. 22 दिसंबर – प्रतिवर्ष 22 दिसंबर को महान गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन की स्मृति में
राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है इस दिवस की घोषणा 26 फरवरी 2012 को डॉ0 मनमोहन सिंह ने की थी, इस दिवस को महाविद्यालयों में एवं स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, श्रीनिवास रामानुजन का जन्म 22 दिसंबर 1887 को मद्रास से 400 किलोमीटर दूरी ईरोड नगर में हुआ था |
Like this:
Like Loading...