Hindi Current Affairs Quiz : 20 December 2019 : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए आगामी परीक्षाओं को देखते हुए Latest Current Affairs तैयार किया गया है, पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बताएं |
Hindi Current Affairs
Q.1- हाल ही में 44 वें कोलकाता पुस्तक मेले में फोकल कंट्री किस देश को चुना गया ?
- अमेरिका
- रूस
- चीन
- भारत
सही उत्तर देखें
उत्तर : b. रूस – यह पुस्तक मेला 29 जनवरी 2020 को कोलकाता में शुरू होगा, इस बार यह मेला सेंट्रल पार्क में आयोजित किया जाएगा, इस 44 वे इंटरनेशनल कोलकाता बुक फेयर का उद्घाटन राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व अन्य अतिथियों द्वारा किया जाएगा, इस मेले की फोकल थीम के रूप में रूस को चुना गया है |
Q.2- गृह मंत्री अमित शाह ने किस शहर में भारत वंदना पार्क के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लिया ?
- लखनऊ
- नई दिल्ली
- जयपुर
- पटना
सही उत्तर देखें
उत्तर : c. नई दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में भारत वंदना पार्क का शिलान्यास समारोह में हिस्सा लिया, इसके साथ ही यह देश का सबसे भव्य पार्क होगा यह भविष्य में एक बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट बनेगा इस परियोजना में करीब 524 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे, यह द्वारका सेक्टर 20 में 200 एकड़ में फैला यह पार्क होगा|
Q.3- हाल ही में अभिनेता श्रीराम लागू 92 वर्ष की उम्र में किस शहर में निधन हो गया है ?
- नई दिल्ली
- मुंबई
- पुणे
- पणजी
सही उत्तर देखें
उत्तर : c. पुणे- हाल ही में अभिनेता श्रीराम लागू का 92 वर्ष की उम्र में पुणे शहर में निधन हो गया, वह हिंदी और मराठी फिल्मों के मशहूर एक्टर थे, उन्होंने ‘घरौंदा’ , ‘ लावारिस ‘ , ‘हेराफेरी ‘ और एक दिन अचानक जैसी यादगार फिल्म की ||
Q.4- अभी हाल ही में जारी Forbs India 2019 सूची में कमाई के मामले में किसे सिर्फ स्थान पर रखा गया है ?
- विराट कोहली
- अक्षय कुमार
- महेंद्र सिंह धोनी
- सलमान खान
सही उत्तर देखें
उत्तर : a. विराट कोहली- हाल ही में जारी फ़ोर्ब्स इंडिया 2019 के अनुसार Top 100 में सबसे पहला पोजीशन क्रिकेटर विराट कोहली को मिला है, उनकी सालाना कमाई 252.72 करोड रुपए रही है |
Q.5- किस देश से भारत में ऊर्जा कुशल आवास कार्यक्रम स्थापित करने के लिए 277 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण प्राप्त किया है ?
- अमेरिका
- रूस
- चीन
- जर्मनी
सही उत्तर देखें
उत्तर : d. जर्मनी- हाल ही में भारत ने जर्मनी से 270 मिलियन डॉलर ऋण लेकर देश में ऊर्जा कुशल आवास कार्यक्रम स्थापित किया है,भारत में ऊर्जा कुशल आवास कार्यक्रम स्थापित करने हेतु 277 मिलियन डॉलर के लिए एसबीआई और जर्मनी के डब्लू विकास बैंक के बीच इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए |
Q.6- किस राज्य सरकार ने एक आभासी पुलिस स्टेशन स्थापित करने का निर्णय लिया है?
- महाराष्ट्र
- जम्मू कश्मीर
- आंध्र प्रदेश
- केरल
सही उत्तर देखें
उत्तर : c. आंध्र प्रदेश- आंध्र प्रदेश की सरकार ने इस आभासी पुलिस स्टेशन की स्थापना करने का निर्णय लिया है, डायल 100 नंबर की सेवा पर एक संकटकाल प्राप्त होने के 5 मिनट के भीतर पुलिस टीम मदद के लिए तुरंत पहुंचेंगे |
Q.7- हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिखित किस पुस्तक का हाल ही में ब्रेल संस्करण लांच किया गया ?
- हाउ टू बी ए चैंपियन
- लेट्स रीड
- एग्जाम वारियर्स
- स्टूडेंट ऑफ माय नेशन
सही उत्तर देखें
उत्तर : c.
एग्जाम वारियर्स– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित पुस्तक एग्जाम वारियर्स का हाल ही में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत द्वारा इस पुस्तक का विमोचन किया गया, इस ब्रेल संस्करण से नेत्रहीन पाठकों के लाभ के लिए पुस्तक में सभी तस्वीरों को विस्तृत रूप से पेश किया गया है , इस पुस्तक के माध्यम से देश के लाखों नेत्रहीन छात्रों को प्रेरणा और मानसिक शक्ति प्राप्त होगी, इस पुस्तक को राजस्थान के नेत्रहीन कल्याण संघ द्वारा तैयार किया गया है जोकि नेत्रहीन छात्रों के लिए काफी मददगार साबित होगा |
Q.8- हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने सुरक्षित पेय की आपूर्ति के लिए जल साथी कार्यक्रम की शुरुआत की ?
- उत्तर प्रदेश
- मध्य प्रदेश
- उड़ीसा
- बिहार
सही उत्तर देखें
उत्तर : c. उड़ीसा- उड़ीसा सरकार ने हाल ही में राज्य के सभी घरों में पेयजल की आपूर्ति की सुविधा देने के लिए 18 दिसंबर 2019 को जल साथी कार्यक्रम की शुरुआत की इस कार्यक्रम के लॉन्चिंग के दौरान उड़ीसा के चीफ मिनिस्टर नवीन पटनायक ने अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए स्वच्छ पेयजल के महत्व को दोहराया |
Q.9- हाल ही में निम्न में से किसे हिंदी भाषा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2019 दिए जाने की घोषणा की गई है ?
- समरेश गुप्ता
- कपिल मिश्रा
- नंदकिशोर आचार्य
- लालचंद डोगरा
सही उत्तर देखें
उत्तर : c.नंदकिशोर आचार्य – हाल ही में हिंदी के प्रसिद्ध कवि नंदकिशोर आचार्य को उनके कविता संग्रह ‘छीलते हुए अपने को’ साहित्य अकादमी पुरस्कार 2019 के लिए दिए जाने की घोषणा की गई है |
Q.10- हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली कितने अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले आठवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं ?
- 200 इंटरनेशनल मैच
- 400 इंटरनेशनल मैच
- 600 इंटरनेशनल मैच
- 500 इंटरनेशनल मैच
सही उत्तर देखें
उत्तर : b. 400 अंतरराष्ट्रीय मैच – भारत के धुरंधर बल्लेबाज एवं कप्तान विराट कोहली हाल ही में 400 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले आठवें भारतीय खिलाड़ी और दुनिया के 33 खिलाड़ी बन गए हैं|