Hindi Current Affairs Quiz 19 August 2019 : करंट अफेयर्स जीके डॉट को डॉट इन के सभी पाठकों के लिए हम Hindi Current Affairs Quiz 19 August तक के करंट अफेयर्स प्रोवाइड कर रहे हैं जो आपके नॉलेज के लिए काफी महत्वपूर्ण है यदि आपके कोई सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं |
Hindi Current Affairs Quiz 19 August 2019
Question.1- हाल ही में वन विभाग ने किस वन्यजीव अभयारण्य में शामिल करने हेतु लगभग 300 हेक्टेयर भूमि की पहचान की है?
- दाल्मा वन्यजीव अभयारण्य
- कृष्णा वन्यजीव अभयारण्य
- नाहर वन्यजीव अभयारण्य
- असोला भट्टी वन्यजीव अभयारण्य
Question.2- अभी हाल ही में कौन Motor Sports में World Cup खिताब जीतने वाली पहली महिला बनी है ?
- अश्विनी घोषाल
- सुनैना शर्मा
- कमला राजपूत
- ऐश्वर्या पीस्सी
Question.3- अभी हाल ही में किस संगीतकार को मरणोपरांत भारत रत्न से नवाजा गया है ?
- हरिप्रसाद चौरसिया
- भूपेन हजारीका
- मोहन चौरसिया
- अली अकबर खान
Question.4- हाल ही में हिमाचल प्रदेश की सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते में कितना पर्सेंट बढ़ाने की घोषणा की है
- 10%
- 05%
- 07%
- 04%
Question.5- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान यात्रा के दौरान कौन से कार्ड को लांच किया ?
- Visa Card
- RuPay Card
- Mastercard
- Maestro
Question.6- अभी हाल ही में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 लॉन्च किए जाने के साथ साथ किस मोबाइल एप को लॉन्च किया गया है ?
- स्वच्छता के साथी एप
- स्वच्छ निर्माण एप
- स्वच्छ नगर एप
- स्वच्छ परिवार एप
Question.7- अभी हाल ही में किस राज्य सरकार ने “मुख्यमंत्री बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना” शुरू करने की मंजूरी दे दी है ?
- मध्य प्रदेश
- उत्तर प्रदेश
- जम्मू कश्मीर
- राजस्थान
Question.8- अभी हाल ही में किस कंपनी के द्वारा गीगा फाइबर नामक एक हाई स्पीड इंटरनेट सेवा लांच की गई है ?
- भारती एयरटेल
- रिलायंस जिओ
- बीएसएनल
- वोडाफोन
Question.9- अभी हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में कुल कितनी भाषाएं बोली जाती है ?
- 153
- 253
- 353
- 453
Question.10- हाल ही में अमेरिका स्थित विश्व संसाधन संस्थान द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार जल संकट से सर्वाधिक ग्रसित विश्व के 17 देशों में भारत किस स्थान पर है ?
- 10 वें
- 11 वें
- 13 वें
- 15 वें
Answer-
Question.1- ( कृष्णा वन्यजीव अभयारण्य )
हाल ही में वन विभाग ने कृष्णा वन्य जीव अभ्यारण में शामिल करने हेतु लगभग 300 हेक्टेयर भूमि की पहचान की है यह अभ्यारण्य आंध्र प्रदेश में स्थित है यह अभ्यारण्य आंध्र प्रदेश के मैंग्रोव वेटलैंड का हिस्सा है और कृष्णा डेल्टा के तटीय मैदान में स्थित है यह अभ्यारण्य आंध्र प्रदेश के कृष्णा और गुंटूर जिलों में फैला हुआ है यह अभ्यारण्य बहुत ही मनोहारी है
Question.2- ( ऐश्वर्या पीस्सी )
अभी हाल ही में ऐश्वर्या पीस्सी ने हंगरी में Warpa Lota में फेडरेशन इंटरनेशनल द मोटरसाइकिल महिला चैंपियन का फाइनल जीता इस जीत की वजह से ऐश्वर्या पीस्सी Motor world Cup जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं |
ऐश्वर्या पीस्सी को दुबई में अपना पहला दौर जीतने के बाद पुर्तगाल में तीसरा और स्पेन में पांचवा हंगरी में चौथा स्थान हासिल किया था |
अभी हाल ही में ऐश्वर्या पीस्सी ने हंगरी में Warpa Lota में फेडरेशन इंटरनेशनल द मोटरसाइकिल महिला चैंपियन का फाइनल जीता इस जीत की वजह से ऐश्वर्या पीस्सी Motor world Cup जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं |
ऐश्वर्या पीस्सी को दुबई में अपना पहला दौर जीतने के बाद पुर्तगाल में तीसरा और स्पेन में पांचवा हंगरी में चौथा स्थान हासिल किया था |
Question.3- ( भूपेन हजारिका )
भूपेन हजारिका एक बेहतरीन संगीतकार थे और उन्हें यह भारत रत्न पुरस्कार 9 अगस्त 2019 को दिया गया उन्होंने अपने जीवन काल में 1000 गाने लिखे 15 किताबें लिखी आपको जानकर आश्चर्य होगा कि उन्होंने अपना पहला गाना 10 साल की उम्र में रिकॉर्ड किया था उन्हें भारत सरकार दादा साहेब फाल्के पुरस्कार भी प्रदान कर चुकी है |
Question.4- ( 04% )
हिमाचल प्रदेश की सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों जिनमें लगभग ढाई लाख लोग आएंगे उनका चार परसेंट की बढ़ोतरी की घोषणा की है जबकि अभी सातवां वेतनमान अभी लागू नहीं हुआ है यहां पंजाब वेतन आयोग की सिफारिश को माना जाता है भारत के आंकड़े के अनुसार 31 मार्च 2017 तक राज्य में लगभग 1,75,000 से अधिक कर्मचारी थे |
Question.5- ( Rupay Card )
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अगस्त को दो दिवसीय दौरे पर भूटान यात्रा पर पहुंचे इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह मेरा दूसरा कार्यकाल है जो कि मैं भूटान आया हूं यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि भूटान में आज हम अपने RuPay Card को लांच कर रहे हैं जिससे कि व्यापार में मदद मिलेगी और साझा विरासत भी मजबूत होगी |
Question.6- ( स्वच्छ नगर एप )
स्वच्छ नगर ऐप के माध्यम से शहरी लोग शहरी नगर निकाय को अपने घर कचरा उठाने के लिए उनकी गाड़ियों को बुला सकते हैं उनकी गाड़ियों को ट्रैक किया जा सकता है कि उनकी गाड़ी किस लोकेशन पर है इससे शहर में सफाई बढ़ने की उम्मीद है
Question.7- ( उत्तर प्रदेश )
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवारा पशुओं के लिए “मुख्यमंत्री बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना” को मंजूरी दे दी है , 2012 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में 205.66 लाक पशु है जिनमें से 10 से 12 लाख आवारा पशु है उन्हें प्रतिदिन प्रति गाय ₹30 के हिसाब से हर में सीधे बैंक खाते में मिलेंगे इस हिसाब से लोगों को एक गाय के लिए हर महीने ₹900 मिलेंगे |
Question.8- ( रिलायंस जिओ )
अभी हाल ही में मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) द्वारा 12 अगस्त 2019 को 42 वे एनुअल जनरल मीटिंग का आयोजन किया गया इस मीटिंग में मुकेश अंबानी ने जियो गीगा फाइबर प्लान को लेकर जानकारी दी
Hindi Current Affairs Quiz 18 August 2019
Question.9- ( 453 )
UN की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में बोली जाने वाली 453 भाषाएं हैं , वही पपुआ न्यू गिनी में दुनिया की सबसे अधिक 840 सोने सी भाषाएं बोली जाती हैं वर्ष 2019 को संयुक्त राष्ट्र की स्थानीय भाषा का अंतर राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया गया है |
Question.10- (13वे )
अमेरिका में स्थित विश्व संसाधन संस्थान एक सूची तैयार की है जिसमें सभी देशों की सूची को दिखाया गया है दर्शाया गया है जिसमें विशेष संसाधन संस्थान द्वारा प्रयुक्त एक्वेडक्ट टूल में देश की रैंकिंग के लिए जल संकट के 13 संकेतकों का प्रयोग किया गया था एक्वेडक्ट ग्लोबल वाटर रिस्क मैपिंग टूल कंपनियों निवेश को सरकारों और अन्य युवकों को यह समझने में हेल्प करता है कि वर्ल्ड में कहां पर जल संकट का विस्तार हो रहा है इस रैंकिंग में भारत 13वें नंबर पर आता है |