Hindi Current Affairs Quiz | 15 August 2019 : currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए हम विशेष सिलेक्टेड क्वेश्चन प्रोवाइड कर रहे हैं जिसमें उन्हें अपने नॉलेज को बढ़ाने के लिए क्वेश्चन को सम्मिलित किया गया है पाठकों से निवेदन है कि यदि आपको कोई भी प्रॉब्लम होती है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं और अपने कीमती सुझाव भी दे सकते हैं |
Hindi Current Affairs Quiz | 15 August 2019

Q.1- अभी हाल ही में कौन Motor Sports में World Cup खिताब जीतने वाली पहली महिला बनी है ?
- अश्विनी घोषाल
- सुनैना शर्मा
- कमला राजपूत
- ऐश्वर्या पीस्सी
Q.2- अभी हाल ही में आईटी इंडस्ट्री बॉडी नैसकॉम के अनुसार दुनिया का हर 9वा Agri Startup किस देश से उभर रहा है ?
- भारत
- अमेरिका
- जापान
- ऑस्ट्रेलिया
Q.3- अभी हाल ही में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा 15 August से पहले किस देश भक्ति गीत को रिलीज किया गया है ?
- मेरा देश
- हम साथी
- आजादी
- वतन
Q.4- अभी हाल ही में कौन भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी की पहली महिला अध्यक्ष बनी है ?
- पूजा कौर
- श्वेता जोशी
- चंद्रिमा शाह
- योगिता नेहवाल
Q.5- अभी हाल ही में कौन भारतीय खिलाड़ी एकदिवसीय क्रिकेट मैच में गांगुली को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाला दूसरा बल्लेबाज बन गया है ?
- विराट कोहली
- रोहित शर्मा
- शिखर धवन
- के एल राहुल
Q.6- “Doodle for Google” 2019 प्रतियोगिता का पुरस्कार निम्न में से किसने जीता ?
- Jane Peterson
- Andrew Cornwel
- Misty Lawrance
- Arantze Pena Popo
Q.7- अभी हाल ही में किस कंपनी के द्वारा गीगा फाइबर नामक एक हाई स्पीड इंटरनेट सेवा लांच की गई है ?
- भारती एयरटेल
- रिलायंस जिओ
- बीएसएनल
- वोडाफोन
Q.8- 15 अगस्त 2019 के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसे वीर चक्र से सम्मानित किया जाएगा ?
- केएल नायक
- राजीव अरोड़ा
- अभिनंदन वर्धमान
- सुमित प्रकाश
Q.9- 12 अगस्त 2019 के दिन विक्रम साराभाई की कौन सी जयंती मनाई गई ?
- 100वी
- 105 वी
- 110 वी
- 85 वी
Q.10- अभी हाल ही में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 लॉन्च किए जाने के साथ साथ किस मोबाइल एप को लॉन्च किया गया है ?
- स्वच्छता के साथी एप
- स्वच्छ निर्माण एप
- स्वच्छ नगर एप
- स्वच्छ परिवार एप
Answer
GK Quiz In Hindi
Q.1- (ऐश्वर्या पीस्सी )
अभी हाल ही में ऐश्वर्या पीस्सी ने हंगरी में Warpa Lota में फेडरेशन इंटरनेशनल द मोटरसाइकिल महिला चैंपियन का फाइनल जीता इस जीत की वजह से ऐश्वर्या पीस्सी Motor world Cup जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं |
ऐश्वर्या पीस्सी को दुबई में अपना पहला दौर जीतने के बाद पुर्तगाल में तीसरा और स्पेन में पांचवा हंगरी में चौथा स्थान हासिल किया था |
Q.2- (भारत)
अभी हाल ही में आईटी इंडस्ट्री बॉडी नैसकॉम की रिपोर्ट के अनुसार भारत एग्री सेक्टर में 450 Startup है ,और वर्ल्ड का 9वा एग्रीटेक स्टार्टअप भारत से आ रहा है Agritech in India Emerging Trents की रिपोर्ट के अनुसार भारत में एग्रीटेक Startup की सालाना ग्रोथ 25% है |
Q.3- (वतन)
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा 15 अगस्त से पहले “वतन” नामक वीडियो गीत को तैयार किया गया है इस गीत को नए हिंदुस्तान के लिए डेडिकेट किया गया है इस गीत को भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने भारत को डेडिकेट किया है इस गीत को जावेद अली ने गाया है |
Q.4- ( चंद्रिमा शाह )
हम पाठकों को बता दें कि Chandrima Sah को भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी का पहला महिला अध्यक्ष चुना गया है Chandrima Sah अपना कार्यभार सन 2020 से संभालेंगे इसके पहले उनके जगह पर Ajay kumar sood थे चंद्रिमा शाह को विज्ञान को जनसमूह के मध्य प्रचलित करने की जिम्मेदारी होगी |
इन की सबसे पहली प्राथमिकता लोगों के बीच साइंस को अधिक तीव्रता से बढ़ावा देना होगा चंद्रिमा शाह वह पहली महिला हैं जिन्हें भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी का अध्यक्ष बनाया गया है | चंद्रिमा शाह का जन्म सन 1952 को हुआ था और उन्हें वर्ष 2020 से 2022 तक के लिए भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी के अध्यक्ष के लिए चुना गया है
Q.5- (विराट कोहली)
अभी हाल ही में विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे क्रिकेट मैच में 120 रन की पारी खेलकर विराट कोहली सौरव गांगुली को पीछे छोड़ते हुए सबसे अधिक रन बनाने वाले इंडिया के दूसरे बैट्समैन बन गए हैं इसके साथ ही विराट कोहली सबसे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के 8 में बैट्समैन बन गए हैं |
Q.6- (Arantze Pena Popo)
“Doodle for Google” प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष Google द्वारा किया जाता है इस प्रतियोगिता को 2019 में अमेरिका स्थित जॉर्जिया की Arantza Pena Popo ने जीता इस पुरस्कार के तौर पर $30000 की इनामी राशि और $50000 की टेक्नोलॉजी अवॉर्ड मिला है|
Q.7- (रिलायंस जिओ)
अभी हाल ही में मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) द्वारा 12 अगस्त 2019 को 42 वे एनुअल जनरल मीटिंग का आयोजन किया गया इस मीटिंग में मुकेश अंबानी ने जियो गीगा फाइबर प्लान को लेकर जानकारी दी
ग्राहकों को मिनिमम ₹700 की कीमत में इस ब्रॉडबैंड सेवा का लाभ मिल सकेगा रिलायंस इंडस्ट्रीज की 42 वे एजीएम मुंबई में हुई रिलायंस गीगा फाइबर को कमर्शियल 5 सितंबर 2019 से उपलब्ध कराया जाएगा
जियो गीगा फाइबर 100 MBPS की स्पीड से शुरू होकर 1 GBPS की स्पीड में ग्राहकों को मिल सकेगा इसका प्राइस प्लान ₹700 से लेकर ₹10000 तक होगा |
Q.8- (अभिनंदन वर्धमान)
15 अगस्त 2019 के दिन भारत स्वतंत्रता दिवस मनाएगा जिसमें अभिनंदन वर्धमान को वीर चक्र से सम्मानित किया जाएगा अभिनंदन वर्धमान को आप अच्छे से जानते होंगे उन्होंने पाकिस्तान के बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान उन्होंने पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराया था |
इनके खुद के विमान के क्षतिग्रस्त होने के बाद वह अपने विमान से कूदने के बाद पाकिस्तान के इलाके में जा गिरे थे और उनको पाकिस्तान ने बंदी बना लिया था हालांकि बाद में उन्होंने उनको पाकिस्तानी छोड़ दिया
Q.9- (100 वी )
12 अगस्त 2019 को विक्रम साराभाई की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई विक्रम साराभाई को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो की स्थापना की उन्हें इसरो का जनक कहा जाता है उनका जन्म 12 अगस्त 1919 को अहमदाबाद में हुआ था विक्रम साराभाई को 1962 में शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार मिला उसके बाद उन्हें सन 1966 में पद्मभूषण और 1972 में पद्म विभूषण (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया था |
अभी हाल ही में चंद्रयान 2 मिशन लॉन्च करने के बाद Chandrayaan-2 में इस्तेमाल किए जाने वाले लेंडर का नाम भी उन्हीं के नाम पर रखा गया है Chandrayaan-2 में इस्तेमाल हो रहे लैंडर का नाम “विक्रम” और रोवर का नाम “प्रज्ञान” रखा गया है |
Q.10- (स्वच्छ नगर एप)
स्वच्छ नगर ऐप के माध्यम से शहरी लोग शहरी नगर निकाय को अपने घर कचरा उठाने के लिए उनकी गाड़ियों को बुला सकते हैं उनकी गाड़ियों को ट्रैक किया जा सकता है कि उनकी गाड़ी किस लोकेशन पर है
इससे शहर में सफाई बढ़ने की उम्मीद है