Hindi Current Affairs Quiz : 11 December 2019

Hindi Current Affairs Quiz : 11 December 2019 : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए 11 दिसंबर 2019 के लिए करंट अफेयर प्रोवाइड किया जा रहा है जोकि  पाठकों के लिए आगामी परीक्षाओं हेतु काफी मददगार साबित होंगे तो पाठकों से निवेदन है यदि आपकी कोई सुझाव है तो नीचे दिए गए रेटिंग बार पर क्लिक करके हमें बता सकते हैं और साथ में कमेंट भी कर सकते हैं |

Hindi Current Affairs

Q.1- प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय पर्वतीय दिवस कब मनाया जाता है ?

  1. 9 दिसंबर
  2. 10 दिसंबर
  3. 11 दिसंबर
  4. 12 दिसंबर
सही उत्तर देखें
उत्तर : c. 11 दिसंबर– अंतर्राष्ट्रीय पर्वती दिवस 11 दिसंबर को प्रतिवर्ष मनाया जाता है इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि इस दिवस पर बच्चों और लोगों को उस भूमिका के बारे में शिक्षित करना है जिसके लिए हर साल 11 दिसंबर को मनाया जाने वाला पहाड़ ताजे पानी स्वच्छ ऊर्जा भोजन और मनोरंजन प्रदान करने में निभाते हैं 2019 की थीम है “युवाओं के लिए पर्वतों का मामला” है |

Q.2- पूरे विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?

  1. 9 दिसंबर
  2. 10 दिसंबर
  3. 11 दिसंबर
  4. 12 दिसंबर
सही उत्तर देखें
उत्तर : b. 10 दिसंबर- 10 दिसंबर को प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य सामाजिक आर्थिक और सांस्कृतिक अधिकार तथा नागरिक और राजनीतिक अधिकारों पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धता शामिल होते हैं इस वर्ष की थीम  है “मानवाधिकारों के लिए युवा कदम उठाएं” राष्ट्रीय मानवाधिकार 1993 में  12 अक्टूबर को इस आयोग का गठन किया गया |

What is Human Right ? –  मानवाधिकार एक ऐसा मूलभूत अधिकार है जिसके तहत मनुष्य को जाति के आधार पर नशीला, राष्ट्रीयता ,धर्म, लिंग आदि के आधार पर उन्हें प्रताड़ित नहीं किया जा सकता इसके अंतर्गत सभी को स्वतंत्रता और समानता का अधिकार है इस अधिकार को छीनना या उसमें किसी तरह का हस्तक्षेप करना मानवाधिकार का उल्लंघन है |

Q.3- हाल ही में जारी मानव विकास सूचकांक 2019 के आंकड़ों के अनुसार भारत किस पायदान पर स्थित है ?

  1. 127 वे
  2. 128 वे
  3. 129 वे
  4. 130 वे
सही उत्तर देखें
उत्तर : c. 129 वे – हाल ही में मानव विकास सूचकांक 2019 के जारी आंकड़ों के हिसाब से भारत 129 वे पायदान पर स्थित है 2018 में जारी सूचकांक में भारत 130 वे पायदान पर था , यह संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) का मानव विकास सूचकांक 2019 का हाल ही में जारी किया गया, इस सूचकांक में नार्वे स्विजरलैंड ऑस्ट्रेलिया आयरलैंड और जर्मनी  शीर्ष  पर हैं जबकि नाइजर, दक्षिण अफ्रीका गणराज्य दक्षिण सूडान, काफी कम  वैल्यू के साथ निचले पायदान पर है |

Q.4- खेल एवं युवा मामलों के मंत्री रिजीजू में किसे नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है ?

  1. अक्षय कुमार
  2. सुनील शेट्टी
  3. अमिताभ बच्चन
  4. सनी देओल
सही उत्तर देखें
उत्तर : b. सुनील शेट्टी – खेल एवं युवा मामलों के मंत्री रिजिजू ने अभिनेता सुनील शेट्टी को नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है उन्होंने लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया है |

Q.5- निम्नलिखित में से किस पूर्व वायु सेना प्रमुख के नाम पर राफेल विमानों के टेल नंबर जारी किए जाएंगे ?

  1. अर्जुन सिंह
  2. अरूप राहा
  3. बीएस धनोवा
  4. यशवंत टिपनिस
सही उत्तर देखें
उत्तर : c.बीएस धनोआ – भारतीय वायुसेना के पूर्व एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ के सम्मान में तीसरा फेल विमानों के टेल नंबर जारी करने की घोषणा की गई है ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि उन्होंने राफेल विमानों की खरीदारी में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी |

Q.6- लोक भवन में 25 दिसंबर को किस पूर्व पीएम की सबसे ऊंची मूर्ति लगाने की घोषणा की गई है ?

  1. अटल बिहारी वाजपेई
  2. मनमोहन सिंह
  3. नरेंद्र मोदी
  4. जवाहरलाल नेहरू
सही उत्तर देखें
उत्तर : a.अटल बिहारी वाजपेई -लोकसभा में 25 दिसंबर को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई की सबसे ऊंची प्रतिमा लगाने की घोषणा की गई है इस प्रतिमा को जयपुर में बनाया गया इस मूर्ति का लखनऊ के लोक भवन में अनावरण किया जाएगा |

Q.7- हाल ही में भारत और चीन के बीच किस राज्य में संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास “हैंड इन हैंड 2019” शुरू किया गया है ?

  1. गुजरात
  2. मेघालय
  3. अरुणाचल
  4. प्रदेश दिल्ली
सही उत्तर देखें
उत्तर : b. मेघालय -भारत और चीन के बीच मेघालय राज्य में संयुक्त सैन्य अभ्यास हैंड इन हैंड 2019 शुरू किया गया इस सैन्य अभ्यास में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी कि तिब्बत सैन्य कमान और भारतीय थल सेना की टुकड़ी सम्मिलित है, यह युद्धाभ्यास सबसे पहले 2007 में आयोजित किया गया था|

Q.8- हाल ही में किस हिंदी कवि को गंगाधर राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है ?

  1. अखिलेश चंद्र
  2. विश्वनाथ प्रसाद
  3. सूर्य प्रताप भूषण
  4. आशुतोष मिश्रा
सही उत्तर देखें
उत्तर : b. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी – विश्वनाथ प्रसाद तिवारी को हाल ही में गंगाधर राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए नामित किया गया है इस पुरस्कार के तहत ?Rs.50000 शाल और स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाता है उनकी प्रसिद्ध रचनाएं इस प्रकार हैं “रचना के सरोकार” ” कविता क्या है” ” साथ चलते हुए “और “अस्ति और भवति” |

Q.9- हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जारी निर्देश के अनुसार किस विभाग के कर्मचारी खादी यूनिफॉर्म बनेंगे ?

  1. भारतीय रेलवे
  2. सुप्रीम कोर्ट
  3. दिल्ली पुलिस
  4. अर्धसैनिक बल
सही उत्तर देखें
उत्तर : a. अर्धसैनिक बल – गृह मंत्री अमित शाह के  निर्देश के अनुसार अर्धसैनिक बलों के जवान अब खादी से बनी वर्दी पहनेंगे अर्धसैनिक बलों में बीएसएफ सीआरपीएफ आईटीबीपी सीआईएसफ असम राइफल एनएससी के 10 लाख से अधिक जवान सम्मिलित है गृह मंत्री अमित शाह के इस फैसले से खादी ग्रामोद्योग की आय दोगुनी हो जाएगी इस समय वर्तमान में खादी ग्राम उद्योग की आय लगभग 75000 करोड रुपए है|

Q.10- हाल ही में स्टॉकहोल्म इंटरनेशनल पीस रिसर्च द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार विश्व में हथियारों की खरीद में कितना प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई है ?

  1. 5%
  2. 6%
  3. 7%
  4. 8%
सही उत्तर देखें
उत्तर : a. 5% – स्टॉकहोल्म इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट ने हाल ही में एक शोध के दौरान एक रिपोर्ट जारी की इसके अनुसार 2018 में विश्व में हथियारों की बिक्री में 5% की वृद्धि हुई और 100 सबसे बड़े हथियार निर्माताओं का कुल टर्नओवर $420 तक पहुंच गया बाजार में अमेरिकन निर्माताओं की हिस्सेदारी 59% है अमेरिका के बाद रूस सबसे बड़ा हथियार निर्माता देश है|

Hindi Current Affairs Quiz : 10 December 2019

Hindi Current Affairs Quiz : 09 December 2019

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.