Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है जो आपके लिए आगामी परीक्षाओ में काफी मददगार साबित होंगे पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं हम उस पर अवश्य ही विचार करेंगे |
Hindi Current Affairs Quiz : 07 December 2019
नोट – सभी प्रश्नों के उत्तर नीचे विस्तार से दिए गए हैं
Q.1 : किस राज्य सरकार ने हाल ही में स्कूली छात्रों के लिए मधु ऐप लॉन्च की है ?
झारखंड सरकार
उत्तर प्रदेश सरकार
बिहार सरकार
उड़ीसा सरकार
सही उत्तर देखें
उत्तर: d (उड़ीसा सरकार) उड़ीसा सरकार ने एक ऐसा ऐप लॉन्च किया है जो कि राज्य में स्कूली छात्रों को वीडियो के माध्यम से उन्हें पाठ सिखाने में मदद करना है इस ऐप के पहले चरण में कक्षा 5 से लेकर 8 तक के विज्ञान और गणित के विषयों के लिए स्टडी की सामग्री उपलब्ध है उड़ीसा राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कुल 22 ब्लॉक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छात्रों से बातचीत करते हुए इस ऐप को लांच किया |
Q.2 : हाल ही में भारत और किस देश के बीच इंद्र अभ्यास का आयोजन किया जाएगा ?
जापान
रूस
नेपाल
चीन
सही उत्तर देखें
उत्तर: b (रूस) इंद्र युद्ध अभ्यास की शुरुआत साल 2003 को शुरू हुई थी इसके अंतर्गत भारत और रूस दोनों देशों की वायु सेना, थल सेना, नौसेना हिस्सा लेते हैं, इसका मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के संबंध को विकसित करना है, इसके अलावा आतंकी गतिविधियों से कैसे निपटा जाए आपस में समझ विकसित करना है |
Q.3 : RBI (Reserve Bank of India) ने वित्त वर्ष 2019 -20 के लिए देश की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है ?
3 प्रतिशत
4 प्रतिशत
5 प्रतिशत
6 प्रतिशत
सही उत्तर देखें
उत्तर: c (5 प्रतिशत ) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जुलाई -सितंबर 2019 की तिमाही के दौरान भारत की आर्थिक विकास दर घटकर महज 4.30 प्रतिशत रह गई जो लगभग 6 साल का सबसे निचला स्तर है रिजर्व बैंक ने हाल ही में अपने फैसले के दौरान रेपो रेट 5.15 रिवर्स रेपो रेट 4% बैंक 10% कर दिया है |
Q.4: अभी हाल ही में जारी ग्लोबल क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स 2019 के अनुसार भारत जलवायु परिवर्तन से प्रभावित देशों की सूची में किस स्थान पर है ?
पहले
दूसरे
चौथे
पाँचवे
सही उत्तर देखें
उत्तर: d (पाँचवे) Global Climate Risk Index 2019 के वैश्विक जलवायु परिवर्तन के सूचकांक के अनुसार भारत प्रभावित देशों की सूची में पांचवें स्थान पर है जबकि वैश्विक जलवायु जोखिम सूचकांक के अनुसार साल 2018 में जापान फिलीपींस और जर्मनी सबसे अधिक जलवायु परिवर्तन से प्रभावित पाए गए उसके बाद क्रमशः मेडागास्कर ,श्रीलंका और भारत का स्थान था इसके अनुसार पिछले 20 वर्षों में कुल 12000 मौसम संबंधी घटनाओं में लगभग 500000 लोगों की मृत्यु हुई |
Q.5: निम्नलिखित में से किस दिन विश्व मृदा दिवस मनाया जाता है ?
1 दिसंबर
3 दिसंबर
4 दिसंबर
5 दिसंबर
सही उत्तर देखें
उत्तर:d (5 दिसंबर) पूरे विश्व में संयुक्त राष्ट्र के आह्वान पर अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है इस वर्ष का मुख्य विषय है वॉलिंटियर फॉर इंक्लूसिव फ्यूचर इस दिवस की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र द्वारा 17 दिसंबर 1985 को एक रेसोलूशन पारित किए जाने के बाद की गई थी |
Q.6: शराब कारोबारी विजय माल्या के बाद निम्नलिखित में से हाल ही में किसे आर्थिक अपराध के तहत भगोड़ा घोषित किया गया है ?
जतिन प्रसाद
विक्रम मग्गो
हितेन मोदी
नीरव मोदी
सही उत्तर देखें
उत्तर:d (नीरव मोदी) पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कोर्ट ने आर्थिक अपराध के तहत भगोड़ा घोषित कर दिया है, आपको बता दें कि जनवरी 2019 में पीएमएलए ने कोर्ट ने शराब कारोबारी विजय माल्या को भगोड़ा घोषित किया था प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नीरव मोदी के खिलाफ याचिका दायर की थी, इस कानून के अनुसार नीरव मोदी देश का दूसरा भगोड़ा घोषित हुआ |
Q.7: हाल ही में केंद्र सरकार ने पुलिस स्टेशनों में महिला सहायता डेस्क की स्थापना हेतु निर्भया फंड से कितने करोड़ रुपए मंजूर किए गए ?
100 करोड़
150 करोड़
200 करोड़
180 करोड़
सही उत्तर देखें
उत्तर: a (100 करोड़) केंद्र सरकार महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार और उनकी सुरक्षा हेतु प्रशंसनीय कदम उठाया है इसके अंतर्गत केंद्र सरकार ने निर्भया फंड से 100 करोड़ रुपए मंजूर किया है यह योजना राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू की जाएगी केंद्रीय गृह मंत्रालय और महिला बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से सभी थानों में महिला सहायता डेस्क और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की स्थापना की जाएगी जोकि केंद्र सरकार का यह एक सराहनीय कदम है |
Q.8: आरबीआई की पांचवी द्विवार्षिक नीति समीक्षा के दौरान भारत की रेपो रेट क्या रखी गई है ?
6.5%
6.25%
9%
अपरिवर्तित 5.15%
सही उत्तर देखें
उत्तर: d (अपरिवर्तित 5.15%) भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को अपरिवर्तित 5.15% पर रखा है यह निर्णय आरबीआई की पांचवी द्विवार्षिक नीति की समीक्षा के दौरान लिया गया इस समय वर्तमान में रेपो रेट 5.15% पर है जो कि पिछले 10 वर्षों को के अंदर यह निम्नतम स्तर पर है रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया देश की जीडीपी 6.5% पर किया है
Q.9: भारत सरकार ने तमिलनाडु के चुने हुए शहरों में पानी की सप्लाई और सीवरेज के बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए भारत सरकार ने किस संस्था के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ?
आरबीआई
एशियाई विकास बैंक
यूरोपियन यूनियन
विश्व बैंक
सही उत्तर देखें
उत्तर: d (एशियाई विकास बैंक) भारत सरकार ने तमिलनाडु के चुने हुए शहरों में पानी की आपूर्ति और सीवरेज के बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए भारत सरकार ने एशियाई विकास बैंक के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है |
Q.10: हाल ही में किस देश में पराली (फसल अवशेष) जलाए जाने से उत्पन्न समस्याओं को दूर करने हेतु एक स्वीडिश तकनीक का परीक्षण किया है ?
भारत
चीन
नेपाल
रूस
सही उत्तर देखें
उत्तर: a (भारत) भारत में प्रदुषण की समस्या काफी विकट होती जा रही है किसानों के द्वारा जलाए गए पराली से प्रदूषण की समस्या काफी बढ़ गई है , इसी के समाधान के लिए भारत एक स्वीडिश तकनीक का परीक्षण कर रहा है इसके अंतर्गत धान के फसल के अवशेष को जैव कोयला में परिवर्तित कर सकती है स्वीडन की कंपनी बायोएंडेव ने पंजाब में अपनी पहली पायलट परियोजना प्रारंभ कर दी है इसका पहला संयंत्र मोहाली में राष्ट्रीय कृषि खाद्य एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के परिसर स्थापित किया गया है |