Hindi Current Affairs Quiz : 02 October 2019 : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए आज हमने सिलेक्टेड टॉप 10 Hindi Current Affairs Quiz का चयन किया है, जो कि आपके नॉलेजबेस को बढ़ाने में मदद करेगा पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बताएं ताकि हम आपको लगातार कुछ नया देने की कोशिश में लगे रहे |
Hindi Current Affairs Quiz
Q.1.विश्व एथलेटिक्स चैंपियन में भारतीय महिला भाला फेंक एथलीट अनुरानी फाइनल में पहुंचने वाली …………..भारतीय बन गई है ?
- पहली
- दूसरी
- तीसरी
- चौथी
Q.2. किस केंद्रीय मंत्री ने गोबर के साबुन ,बांस की बोतलें लांच किया है ?
- श्री राजनाथ सिंह
- श्री विक्रम शर्मा
- श्री दिनेश कुमार
- श्री नितिन गडकरी
Q.3. पूर्वोत्तर राज्य जहां देश की प्रथम राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी ?
- मणिपुर
- मेघालय
- अरुणाचल प्रदेश
- मिजोरम
Q.4. अभी हाल ही में किसे प्रथम भारतीय कलाकार के नाम पर एक ग्रह का नाम रखा गया है ?
- सतीश गुजराल
- तयेब मेहता
- जतिन दास
- पंडित जसराज
Q.5. हाल ही में डीआरडीओ ने जमीन से जमीन पर फायर करने वाले कौन सी मिसाइल की संस्करण का सफल परीक्षण किया है ?
- पृथ्वी
- अग्नि
- ब्रहमोस
- वायुमान
Q.6.वर्तमान में खाद और प्रसंस्करण उद्योगों के मंत्री कौन हैं ?
- सुरेश शर्मा
- हरसिमरत कौर बादल
- सुरेश प्रभु
- प्रकाश जावड़ेकर
Q.7. हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय काफी दिवस आयोजित किया जाता है ?
- 1 अक्टूबर
- 2 अक्टूबर
- 3 अक्टूबर
- 4 अक्टूबर
Q.8. किसने वर्ल्ड एथलेटिक्स में सबसे ज्यादा स्वर्ण जीतने के मामले में उसैन बोल्ट को पीछे छोड़ा है ?
- लुईस
- एलिसन फेलिक्स
- पीवी सिंधु
- रोरी मक्लाय
Q.9. इसरो द्वारा भारतीय पुराणों के मलबे के संबंध में अंतरिक्ष में प्रस्तावित प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली का नाम है ?
- प्रोजेक्ट नेत्र
- प्रोजेक्ट नभ
- प्रोजेक्ट अनन्त
- प्रोजेक्ट इंद्र
Q.10. निम्न में से कौन सी महिला खिलाड़ी विश्व की टॉप 25 प्रशंसनीय महिलाओं की स्थिति में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय हैं
- मिताली राज
- पीवी सिंधु
- मैरी कॉम
- साइना नेहवाल
Hindi Current Affairs Quiz : 02 October 2019
Answer
Q.1.(a) पहली
विश्व एथलेटिक्स चैंपियन में भारतीय महिला भाला फेंक एथलीट अनुरानी फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बन गई है | अनुरानी ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियन में नए रिकॉर्ड के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया अपने पहले प्रयास में भाला 57.05 मीटर दूर फेंका और दूसरे प्रयास में अपने नये रिकार्ड 62.43 मीटर की दूरी तय की जो उनके पिछले बनाये 2014 एशियाई खेलों में बनाए रिकार्ड 62.34 से बेहतर हैं |
Q.2. (d) श्री नितिन गडकरी
केंद्र सरकार ने गाय के गोबर से बना नहाने का साबुन और बांस से बनी बोतल को लांच किया बांस से बनी बोतल की कीमत की ₹560 और 125 ग्राम के साबुन की कीमत ₹125 है यह खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा निर्मिती गोबर के साबुन और बास की बोतल को केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने लांच किया |
Q.3. (a) मणिपुर
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मणिपुर में देश के पहले राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए मंजूरी देती है मणिपुर में 524 करोड रुपए की लागत से राष्ट्रीय खेलकूद विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रावधान है यह विश्वविद्यालय विज्ञान, खेल प्रौद्योगिकी , जैसे विभिन्न क्षेत्रों में देश के खेल पर्यावरण में मदद करेगा |
Q.4.(d) पंडित जसराज
शास्त्रीय गायक पंडित जसराज ने शास्त्रीय गायन से पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना चुके उनके नाम पर एक ग्रह नाम रखा गया हैं पंडित जसराज भारत के पहले ऐसे कलाकार है जिनके नाम पर किसी ग्रह का नाम रखा गया जो सौरमंडल में दिखाई देगा | नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन के खगोलविद और इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने 13 साल पहले इस ग्रह की खोज की थी |
Q.5. (c) ब्रहमोस
डीआरडीओ ने जमीन से जमीन पर फायर करने वाले ब्रहमोस मिसाइल की संस्करण का सफल परीक्षण किया है यह ब्रह्मोस 8.4 मीटर लंबी और 0.6 मीटर चौड़ी है यह मिसाइल 300 किलोग्राम वजन तक विस्फोट ले जाने में सक्षम मिसाइल का वजन 3000 किलोग्राम है और 350 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है या आवाज की गति से भी 2.8 गुना तेजी से मार करती है इस मिसाइल को किसी भी दिशा में लक्ष्य करके छोड़ा जा सकता है|
Q.6. (d) हरसिमरत कौर बादल
वर्तमान में खाद और प्रसंस्करण उद्योगों के मंत्री हरसिमरत कौर बादल हैं |
Q.7.(a) 1 अक्टूबर
1 अक्टूबर 2019 को अंतरराष्ट्रीय काफी दिवस मनाया गया यह हर साल 1 अक्टूबर को मनाया जाता है इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश उन सभी लोगों के प्रयासों को पहचानने हेतु मनाया जाता है जो काफी व्यवसाय से जुड़े हैं और काफी पेय को बढ़ावा देना है अंतर्राष्ट्रीय काफी संगठन ने साल 2015 में पहला दिवस विश्व काफी दिवस आयोजित किया था |
Q.8.(b) एलिसन फेलिक्स
हाल ही में 29 सितंबर 2019 को अमेरिका की महिला रेसर एलिसन फेलिक्स ने कतर की राजधानी दोहा में वर्ल्ड एथलेटिक्स में और 1600 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीता फेलिक्स का यह 12 वां वर्ल्ड टाइटल है उन्होंने सबसे ज्यादा उन्होंने सबसे ज्यादा स्वर्ण पदक जीतने की मामले में जमैका उसैन बोल्ट (11) को पीछे छोड़ दिया | एलिसन फेलिक्स 3 मिनट 09.34 सेकेण्ड का समय लेते हुए अमेरिकी टीम ने न्य विश्व रिकार्ड बना दिया |
Q.9. (a) प्रोजेक्ट नेत्र
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने भारतीय उपग्रहों को मलबे और अन्य खतरों से सुरक्षित रखने के लिए अंतरिक्ष में एक प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली शुरू किया है जिसका नाम प्रोजेक्ट नेत्र हैं |
10. (c) मैरी कॉम
हाल ही में किए गए सर्वे के मुताबिक भारतीय महिला बॉक्सर मैरीकॉम विश्व की 25 प्रशंसनीय महिलाओं की सूची में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय हैं | और वे 25 स्थान पर है |