हिमा दास जो ‘ढिंग एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर इंडियन स्टार एथलीट के नाम से इन दिनों अपनी गोल्डन अभियान की वजह से धूम मचाई हुई है हिमा दास ने 1 महीने के अंदर अंदर 5 गोल्ड मेडल जीतकर पूरी दुनिया में अपने नाम का डंका बजाया है | हिमा दास ने शनिवार को चेक रिपब्लिक में जारी एक अंतरराष्ट्रीय इवेंट के 400 मीटर रेस में ही अपने नाम गोल्ड मेडल नाम किया उन्होंने 52.09 सेकंड का समय लिया और इस स्वर्णिम अभियान से उनके कोच निपुण दास भी गदगद है निपुण दास को उम्मीद है कि हिमा अपनी इस शानदार परफॉर्मेंस को टोक्यो ओलंपिक में भी जारी रखेंगी |
About Hima Das –
हिमा दास का पूरा नाम ‘हिमा रणजीत दास ‘ है | हिमा दास का जन्म असम राज्य के नागौर जिले के कांधूलीमारी गांव में हुआ था | उनके पिताजी का नाम रणजीत दास और माता का नाम जोनाली दास है | उनके माता-पिता चावल की खेती करते हैं यह चार भाई-बहनों में से सबसे छोटी है हिमा दास ने अपने स्कूल के दिनों में लड़कों के साथ फुटबॉल खेल कर अपनी रुचि की शुरुआत की थी और वह अपना कैरियर फुटबॉल के फील्ड में देख रही थी और अपने देश के लिए खेलने की उम्मीद कर रही थी |
- पूरा नाम – हिमा रणजीत दास
- उपनाम – ढिंग एक्सप्रेस
- जन्म – 09.01.2000
- वजन – 55 Kg.
- कोच – निपोन दास
हिमा दास व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन –
- 100 मीटर – 11.74
- 200 मीटर – 23.10 सेकंड में
- 400 मीटर – 50.79 सेकंड में
- 4×400 मीटर रिले – 3:33.61 में