Gktoday Current Affairs in Hindi: में आप सभी का स्वागत है हम यहां पर देश और विदेश से संबंधित लेटेस्ट जीकेटुडे एवं करंट अफेयर प्रोवाइड कर रहे हैं जो आपके आगामी परीक्षाओं जैसे Railway Group D, SSC UPSC, Banking इत्यादि परीक्षाओं में सहायक सिद्ध होंगे, यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं हम उस पर अवश्य विचार करेंगे।
current affairs quiz gktoday
Q.1- हाल ही में तारक सिंहा जिनका निधन हो गया, निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित थे ?
- क्रिकेट
- टेबल टेनिस
- हॉकी
- बैडमिंटन
सही उत्तर देखें
उत्तर-a . – पापुलर क्रिकेट कोच तारक सिन्हा जिनका 6 नवंबर को निधन हो गया, वह 71 वर्ष के थे, वे उस्ताद जी के नाम से मशहूर थे, श्री सिन्हा ने द सोनेट क्लब में कई बड़े क्रिकेटरों को प्रशिक्षित किया था उनमें से मनोज प्रभाकर, सुरेश खन्ना , आशीष नेहरा, शिखर धवन, ऋषभ पंत अंजुम चोपड़ा सहित खिलाड़ी हैं, तारक सिन्हा जी को द्रोणाचार्य पुरस्कार सहित कई अन्य पुरस्कारों से भी नवाजा गया था
Q.2- डीआरडीओ (DRDO) ने 8 दिसंबर 2021 को किस विमान के द्वारा ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के हवाई संस्करण का परीक्षण किया है ?
- मिग 27
- सुखोई 30 एमके -आई
- मिग 29
- मिराज 2000
सही उत्तर देखें
उत्तर-b. – डीआरडीओ ने 8 दिसंबर 2021 को सुखोई थर्टी एमकेआई के माध्यम से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के हवाई संस्कृत का सफलतापूर्वक परीक्षण किया, यह परीक्षण ओडिशा तट से दूर चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से किया गया, विमान से प्रक्षेपित मिसाइल ने नियोजित प्रक्षेपवक्र का अनुसरण किया, भारत के लिए इस प्रक्षेपण का महत्व मील का पत्थर साबित होगा
Q.3- मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब निम्नलिखित में से किस भारतीय महिला ने हासिल किया है ?
- जोजिबिनी टूंजी
- एंड्रिया मेज़ा
- लारा दत्ता
- हरनाज कौर संधू
सही उत्तर देखें
उत्तर-d. – भारतीय मॉडल हरनाज संधू ने हाल ही में मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम किया है, हरनाज कौर संधू 70 70वें मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में विजेता घोषित की गईं, हरनाथ कौर संधू से पहले साल 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनी थी, इसके ठीक 21 साल बाद हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स बनी है, लारा और हरनाज के अतिरिक्त सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल किया था
Q.4- निम्नलिखित में से किस तिथि को नागालैंड अपना स्थापना दिवस मनाता है ?
- 1 दिसंबर
- 2 दिसंबर
- 3 दिसंबर
- 30 नवंबर
सही उत्तर देखें
उत्तर-a. – प्रतिवर्ष 1 दिसंबर को नागालैंड अपना स्थापना दिवस मनाता है, सन 1963 में इसे दिन नागालैंड देश का 16 वां राज्य बना था, यह दिवस सन 2021 में इस राज्य ने अपना 59 वां स्थापना दिवस का आयोजन किया
Q.5- निम्नलिखित में से कुन्नूर घाट भारत के किस राज्य में स्थित है ?
- तमिलनाडु
- आंध्रप्रदेश
- केरल
- तेलंगाना
सही उत्तर देखें
उत्तर-a. – तमिलनाडु में स्थित कल्लार और कुन्नूर नदियों के बाद कुन्नूर घाट को कल्लार घाट के नाम से भी जाना जाता है
gktoday daily current affairs quiz
Q.6- प्रतिवर्ष 14 दिसंबर को पूरे भारत में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
- राष्ट्रीय शिक्षा संरक्षण दिवस
- राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस
- राष्ट्रीय संस्कृति संरक्षण दिवस
- राष्ट्रीय पृथ्वी संरक्षण दिवस
सही उत्तर देखें
उत्तर-b. – प्रतिवर्ष 14 दिसंबर को ऊर्जा राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जाता है, इस दिवस को ऊर्जा दक्षता और संरक्षण में भारत की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा प्रतिवर्ष मनाया जाता है
Q.7- किस राज्य सरकार ने हाल ही में दूध अमूल्य प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है ?
- उत्तराखंड
- तमिलनाडु
- कर्नाटक
- पंजाब
सही उत्तर देखें
उत्तर-a. – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने देहरादून में दूध मूल्य प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है, इस योजना का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के लगभग 53000 लोगों को लाभान्वित करने के लिए शुरू किया है, इसके माध्यम से उत्तराखंड में 500 दूध विक्री केंद्र खोलने के लिए 444.62 करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा है, इस योजना के माध्यम से सीधे लाभार्थी के खाते में उनके लिंक किए गए बैंक खाते के माध्यम से पैसे जमा किए जाएंगे
Q.8- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिजर्व बैंक की खुदरा प्रत्यक्ष योजना का शुभारंभ किया यह योजना संबंधित है :
- वाणिज्यिक बैंकों द्वारा आधारभूत दर के निर्धारण से
- सरकारी प्रतिभूतियों की खरीदारी से
- वाणिज्यिक बैंकों द्वारा बैंक दर के निर्धारण से
- आरबीआई द्वारा प्रत्यक्ष ऋण वितरण से
सही उत्तर देखें
उत्तर-b.– 12 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिजर्व बैंक खुदरा प्रत्यक्ष योजना का शुभारंभ किया, भारतीय रिजर्व बैंक के खुदरा प्रत्यक्ष योजना का उद्देश्य सरकारी प्रतिभूति बाजार में खुदरा निवेशकों की पहुंच बढ़ाना है, इस तरह से एक आम आदमी भी आसानी से सरकारी प्रतिभूतियों की खरीदारी कर सकेगा
current affairs gktoday quiz
Q.9- 14 दिसंबर को पूरे विश्व भर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
- अंतरराष्ट्रीय हाथी दिवस
- अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस
- अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस
- अंतरराष्ट्रीय बंदर दिवस
सही उत्तर देखें
उत्तर-d. – पूरे विश्व भर में 14 दिसंबर को प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय बंदर दिवस मनाया जाता है इस दिवस पर दुनिया भर में चिड़िया घरों में कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है हालांकि इस दिवस को यूनियन द्वारा आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं किया गया है फिर भी कई देशों में इस दिवस को मनाया जाता है
Q.10- विश्व प्रसिद्ध गॉथिक उपन्यास ‘इंटरव्यू विद द वैम्पायर’ की लेखिका का हाल ही में 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ?
- एनी राइस
- वंदना राग
- बाबुषा कोहली
- मनीषा कुलश्रेष्ठ
सही उत्तर देखें
उत्तर-a. -विश्व प्रसिद्ध गॉथिक उपन्यास ‘इंटरव्यू विद द वैम्पायर’ की लेखिका
ऐनी राइस का हाल ही में 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, उनका जन्म 1947 में न्यू ऑरलियंस (अमेरिका) में हुआ था
Like this:
Like Loading...