General Science One Liner Quiz : सभी पाठकों के लिए रेलवे से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है जो रेलवे भर्ती के परीक्षाओं में आपके नॉलेजबेस को बढ़ाने में काफी मददगार होगा,पाठकों से निवेदन है यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं |
General Science One Liner Quiz
Q.1 – कौन – सी बीमारी बैक्टीरिया के संक्रमण के कारण होता है – टिटनेस
Q.2 – रक्त समूहों में कौन -सा यूनिवर्सल डोनर है – O ग्रुप
Q.3 – मनुष्य के हृदय की सामान्यतः स्पंदन गति प्रति मिनट है – 72 बार
Q.4 – किसकी कमी से व्यक्ति को घेंघा नामक रोग हो जाता है – आयोडीन
Q.5 – मानव आँख को कैंट्रेक्ट सर्जरी ( मोतियाबिंद का ऑपरेशन ) में सर्जन क्या निकलता है – लेंस के ऊपर के अतिरिक्त पेशियां
Q.6 – कौन सा मानव शरीर का सर्वाधिक कोलेस्ट्रोल बनाने वाला स्थान है – यकृत
Q.7 – चूने का पत्थर किस तरह की चट्टान है ? – इग्निअस
Q.8 – एक ए .सी. जनित्र (जनरेटर) में मुख्यतः होता है – आर्मेचर (कुंडली ) , क्षेत्रीय चुम्बक , स्लीप रिंग और बुशेस
Q.9 – हवा में ध्वनि का वेग है – 332 मीटर / सेकेंड
Q.10 – एक मैकेनिक एक पीतल के प्लग को एक स्टील की प्लेट, जिसके मध्य में एक छेद है, में कस कर लगाना चाहता है | इसकी अच्छी पकड़ तब होगी, जब – पीतल का प्लग ठंडी और स्टील की प्लेट गर्म की गई हो |
Q.11 – ब्लीचिंग पाउडर का आण्विक सूत्र है – Ca(OCI)CI
Q.12 – कौन सा रंग दिए को अधिकतम दर्शनीय देता है – पीला
Q.13 – माचास – उद्योग में प्रयोग किया जाने वाला रसायन है – पोटैशियम फॉस्फेट
Q.14 – विद्युत प्रतिरोध मापा जाता है – ओम में
Q.15 – क्लोरोफॉर्म बनाने के लिए क्या उपयोग में लाया जाता है – इथिलीन
Q.16 – चांदी का रासायनिक प्रतीक है – AG
Q.17 – जितनी ऊंची आवाज, उतनी ही ऊंची होगी उसकी – आवृत्ति
Q.18 – सबसे कम तरंग लंबाई वाली किरणें हैं – गामा किरणें
Q.19 – किसके इलाज में ‘केमोथेरैपी’ का उपयोग किया जाता है – कैंसर
Q.20 – हैलोजन जो कांच पर प्रहार करती है – ब्रोमीन
General Science One Liner Quiz
Q.21 – मानव नेत्र ही दूर दृष्टिदोष को कहा जाता है – हाइपरमेट्रोपिया
Q.22 – एकरूप चुंबकीय क्षेत्र में बल की रेखाएं आपस में होती हैं – समानान्तर
Q.23 – अक्रिय गैस परमाणुओं के सबसे बाहरी कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं – आठ
Q.24 – एक चलती हुई कार और एक रेल इंजन दोनों में समान गति ऊर्जा है | किसका संवेग ज्यादा होगा – रेल इंजन का
Q.25 – साधारण मशीन की क्षमता समान्यतः दर्शायी जाती है – किलोवाट में
Q.26 – हर्ट्ज मात्रक है – आवृत्ति
Q.27 -डी.एन.ए. के मूल मात्रक है – यूकिलोटाइड्स
Q.28 -‘ ऊर्जा संरक्षण के नियम ‘का अर्थ है – ऊर्जा का निर्माण न किया जा सकता है और ना विनाश केवल संरक्षित किया जा सकता है
Q.29 – रेल पटरी पर जोड़ पट्टी का प्रयोग किसके लिए होता है – दो पटरियों को जोड़ने के लिए
Q.30 – डॉ. सी. वी. रमन को किस विषय के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया – भौतिक शास्त्र
Q.31 – समुद्री मील किसकी दूरी की एक इकाई है – नौवहन
Q.32 – सार्वभौमिक गुरुत्वाकर्षण का नियम दिया – न्यूटन ने
Q.33 – फ्रायड का संबंध है – सांख्यिकी से
Q.34 – परमाणु रिएक्टर को ईंधन के रूप में प्रयोग करता है – यूरेनियम
Q.35 – चंद्रग्रहण लगता है, जब – पृथ्वी सूर्य एवं चंद्रमा के बीच में आ जाती है |
Q.36 – आकाश नीला दिखाई पड़ता है, क्योंकि – वायुमंडल अन्य रंगों की अपेक्षा नीले रंग को अधिक बिखेरता है |
Q.37 – यातायात -बत्ती में लाल रंग का प्रयोग किया जाता है , क्योंकि – लाल रंग का तरंगधैर्य सबसे अधिक लंबा होता है |
Q.38 – एक लैंप की बत्ती में तेल ऊपर चढ़ जाता है – केशिकत्व क्रिया के कारण
Q.39 – ‘मृदाविज्ञान’ किसका अध्ययन है – मृदा
Q.40 – किसमें मौसम – परिवर्तन के अधिकतर प्रभाव का अनुभव होता है – उत्तर समशीतोष्ण क्षेत्र में
General Science One Liner Quiz
Q.41 – सौर जगत में वृहत्तम ,क्षुद्रतम तथा सर्वाधिक चमकीला ग्रह क्रमश : है – वृहस्पति , बुध तथा शुक्र
Q.42 – एंजाइम मूलतः होते हैं – प्रोटीन
Q.43 – कौन मानव यकृत का कार्य नहीं है – हार्मोनों का निर्माण
Q.44 – पौधों में प्रकाश संश्लेषण तथा श्वसन के लिए सत्य है – श्वसन से प्रकाश – संश्लेषण अधिक तेजी से होता है
Q.45 – यदि विस्थापन (d ) बल (F ) की दिशा में, तो किया गया कार्य होगा – अधिकतम एवं धनात्मक
Q.46 – किसके कारण आकाश नीला दिखाई देता है – प्रकाश का प्रकीर्णन
Q.47 – संधारित्र की धारिता का SI मात्रक है – फैराड
Q.48 – पराश्रव्य ध्वनि की आवृत्ति है – 20,000 कम्पन प्रति सेकेंड से ऊपर
Q.49 – 100 वाट , 250 वोल्ट चिन्हित बल्व से होकर प्रवाहमान धारा है – 0.4 A
Q.50 – रॉकेट किस सिद्धांत के आधार पर कार्य करता हैं – रेखीय संवेग संरक्षण के सिद्धांत पर
Q.51 – . 1 किलोवाट घंटा बराबर है – एक यूनिट के
Q.52 – एक अभिसारी लेंस की फोकस दूरी है – चिन्ह में धनात्मक
Q.53 – रडार निकाय का प्रयोग करता है – विद्युत चुंबकीय तरंगों
Q.54 – विद्युत चुंबकीय तरंग एवं प्रकाश तरंग के वेग है – बराबर
Q.55 – विद्युतरोधी माइका का परावैद्युत गुणांक क्या है – 6.7
Q.56 – ‘जिप्सम ‘ का रासायनिक नाम क्या है – कैल्शियम सल्फेट
Q.57 – आपेक्षिक आर्द्रता को मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है – हाइग्रोमीटर
Q.58 – निकट दृष्टि दोष का सुधार किया जा सकता है – कंकेव (अवतल ) लेंस व्दारा
Q.59 – शरीर में आधिक्य के कारण दिल का दौरा पड़ता है – कोलोस्ट्रॉल
Q.60 – गोबर गैस प्लांट में कौन – सी गैस उत्पन्न होती है – मिथेन
General Science One Liner Quiz
Q.61 – पृथ्वी सूर्य से प्रचुरतम मात्रा में ऊर्जा किस रूप में प्राप्त करती है – अवरक्त तथा ताप ऊर्जा
Q.62 – इलेक्ट्रॉनों की खोज निम्न द्वारा की गयी – जे.जे. थॉमसन
Q.63 – ग्रेनाइट किसमें पाया जाता है – आग्नेय शैल में
Q.64 – मनुष्य जब सांस लेता है तो औसतन कितना शोर होता है – 0.5
Q.65 – उद्योग में प्रयुक्त रसायनों का प्रचुर स्त्रोत है – कोलतार
Q.66 – जेनेटिक इंजीनियरिंग तकनीक से पहले, किसे बनाया गया है – ट्रांसजैनिक बैक्टीरिया
Q.67 – भविष्य का ईंधन कौन – सा है – हाइड्रोजन
Q.68 – प्रकाश – संश्लेषण में किसका ऑक्सीकरण होता है – जल
Q.69 – विज्ञान की वह शाखा जो जीवन और वातावरण के बीच संबंधों को बताती है, वह – पारिस्थितिकी है
Q.70 – मुंह तक पानी से भरे गलास के अंदर जब तैर रहे बर्फ का टुकड़ा पिघलता है तो – जल का स्तर और अपरिवर्तित बना रहेगा
General Science One Liner Quiz
Q.71 – जब कोई वस्तु चंद्रमा से पृथ्वी पर स्थानांतरित की जाती है, तो – पृथ्वी पर उसका भार बढ़ जाता है
Q.72 – भूकंप तरंगे रिकॉर्ड की जाती है – सीस्मोग्राफ पर
Q.73 – एक वस्तु का वजन सबसे कम कहां रखने से होगा – पृथ्वी के केंद्र में
Q.74 – एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में आनुवंशिकी सूचना का स्थानांतरण पूरा किया जाता है – DNA द्वारा
Q.75 – भू-कंपन किस उपकरण से नापते है – सिस्मोग्राफ
Q.76 – विद्युत बल्व कौन- सी गैस प्रयुक्त होती है – अक्रिय गैस
Q.78 – सबसे कठोर धातु कौन – सी है – प्लेटिनम
Q.79 – दूर की वस्तुओं को देखने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है – बाइनोक्यूलर
Q.80 – बैरामीटर का क्या उपयोग है – वायुमंडलीय दाब को मापना
Q.81 – जल का आयतन सबसे कम होता है – 4 डिग्री C तापक्रम पर
Q.82 – ‘अल्फांसो’ है ? – आम का एक प्रकार
Q.83 – गति के नियमों की खोज किसने की – न्यूटन
Q.84 – सबसे हल्की धातु कौन – सी है – लिथियम
Q.85 – पौधे का कौन – सा अवयव प्रश्वसन का कार्य करता है – पत्ती
Q.86 – छोटे बच्चों में ऐठन – मरोड़ होने का कौन से कारण की कमी से होता है – विटामिन बी
Q.87 – पोर्टलैंड सीमेंट के प्रमुख संघटकों में शामिल है – लाइम , सिलिका और एलुमिना
Q.88 – इंसुलिन सांवित होती है – पैन्क्रियाज में
Q.89 – पूरे विश्व की संरचना और उदविकास को नियमित करता है – गुरुत्वाकर्षण बल
Q.90 – ग्रह सूर्य के चारों ओर घूमते हैं | इसका कारण है – गुरुत्वाकर्षण बल
Q.91 – लेड भंडारित बैटरियों में कौन – सा अम्ल प्रयुक्त किया जाता है – सल्फ्यूरिक अम्ल
Q.92 – प्रकाश – संश्लेषण के दौरान प्रकाश – ऊर्जा रूपांतरित होती है – ऊष्मा ऊर्जा में
Q.93 – कौन – सा रोग मच्छरों के द्वारा वाहित नहीं होता है – टाइफाइड
Q.94 – क्रायोजेनिक इंजन का प्रयोग किसमें होता है – रॉकेट प्रौद्योगिक में
Q.95 – द्रव्य में पृष्ठ तनाव होता है – अणुओं के बीच कोहेसिव बल
Q.96 – दो विभिन्न क्षेत्रों में नोबेल पुरस्कार प्राप्त की थी – मैडम क्यूरी ने
Q.97 – दालें किसकी अच्छी स्त्रोत है – प्रोटीन
Q.98 – प्रस्वेदन – शरीर के ताप को नियंत्रित रखता है
Q.99 – वाहनों के पीछे का दृश्य देखने के लिए कैसा दर्पण प्रयोग करते हैं – उत्तल
Q.100 – नींबू और संतरे में उपस्थित अम्ल होता है – साइट्रिक अम्ल
General Science One Liner : 08 November 2019