General Science One Liner Question : सभी पाठकों के लिए रेलवे से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है जो रेलवे भर्ती के परीक्षाओं में आपके नॉलेजबेस को बढ़ाने में काफी मददगार होगा,पाठकों से निवेदन है यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं |
General Science One Liner Question
Q.1 – कोलेस्ट्रोल है – पशुओं की वसा में पाया जानेवाला एक वसीय अल्कोहल
Q.2 – किसी रेफ्रिजेरेटर में फ्रीजर शीर्ष पर रखा जाता है – ताकि संवहन धाराओं के द्वारा अंदर के पूरे भाग को ठंडा रख सके
Q.3 – एक साधारण घड़ी में गर्मी में सुस्त हो जाती है क्योंकि पेंडुलम की लंबाई – बढ़ जाती है, इसलिए दोलन काल बढ़ जाता है
Q.4 – वायुमंडलीय दाब की माप किससे की जाती है – बैरोमीटर
Q.5 – सर्वाधिक मात्रा में दालों में विद्यमान रहता है – प्रोटीन
Q.6 – सूक्ष्म जीवाणु युक्त पदार्थ का शीतिकरण एक प्रक्रिया है, जिसका कार्य है – जीवाणुओं को निष्क्रिय करना
Q.7 – रेशम के कीड़ों का पालन कहलाता है – सेरीकल्चर
Q.8 – प्लास्टर ऑफ पेरिस के जमने में सम्मिलित होता है – ऑक्सीजन
Q.9 – किसका उपयोग ऊंचाई नापने के लिए होता है – अल्टीमीटर
Q.10 – स्थिर तापमान कंडक्टर में वहनशील तरंग दोनों छोरो के बीच के महत्वपूर्ण अंतर के अनुपात में हैं इसको कहा जाता है – ओम का नियम
Q.11 – कैमरे में उपयोग किया जाने वाला लेंस है – उत्तल
Q.12 – एक स्वतंत्र रूप में लटका हुआ है चुंबक सदा स्थिर होता है वह दिशा है – उत्तर- दक्षिण
Q.13 – यदि लोलक की लंबाई 4 गुनी की जाए, तो लोलक झूलने का समय – दुगना हो जाएगा
Q.14 – एक वस्तु को कहां रखा जाए ताकि उसकी एक मूल तथा आभासी स्थित उत्तलोत्तर लेंस द्वारा समान आकार में पाई जा सके – फोकस की दुगनी लंबाई पर
Q.15 – ऑक्सीजन की उपस्थिति में ग्लूकोस का कार्बन डाइऑक्साइड और पानी में उर्जा की विमोचन में संपूर्ण रूपांतरण कहलाता है – वायु श्वसन
Q.16 – किसी तारे की दूरी को नापने के लिए प्रयुक्त यूनिट होती है – प्रकाश वर्ष
Q.17 – धातुएँ किस प्रक्रिया द्वारा गर्म होती हैं – चालन
Q.18 – आपेक्षिक घनत्व मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है – हाइड्रोमीटर
Q.19 – किस घर्षण का मान सबसे कम होता है – लोटनीक घर्षण
Q.20 – अश्व यदि एकाएक चलना प्रारंभ कर दे तो अश्वारोही के गिरने की आशंका का कारण है – विराम का जड़त्व
Q.21 – जल पृष्ठ पर लोहे के टुकड़े के न तैरने का कारण है – लोहे द्वारा विस्थापित जल का भार लोहे के भार से कम होना
Q.22 – दांतो के डॉक्टर द्वारा परीक्षाधीन दांत पर प्रकाश पर संकेंद्रित करने के लिए किस किस्म के किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है – अवतल
Q.23 – पीतल एक मिश्रधातु है जबकि वायु है एक – मिश्रण
Q.24 – आंख का अंदुरुनी पीछे का पृष्ठ कहलाता है – दृष्टि पटल ( रेटीना )
Q.25 – पहाड़ों पर पानी किस तापमान पर उबलने लगता है – 100 डिग्री सेल्सियस से कम
Q.26 – बॉयल – नियम किस स्थिति में लागू होता है – नियत तापमान
Q.27 – द्रव की बूंद की आकृति गोलाकार होने का कारण है – पृष्ठ तनाव
Q.28 – कौन – सा कार्य गुर्दे का नहीं है – प्रतिजैविक का स्राव
Q.29 – इलेक्ट्रान वहन करता है – एक यूनिट ऋणावेश
Q.30 – सुखा बालू चमकीला क्यों दिखाई देता है जबकि गीला बालू धुतिहीन रहता है – इसका कारण परावर्तन है
General Science One Liner Question
Q.31 – सूर्यग्रहण होता है जब – सूर्य और पृथ्वी के बीच चन्द्रमा आ जाता है
Q.32 – मनुष्य के लिए सबसे हानिकारक विकिरण है – गामा – किरणें
Q.33 – एंटीजन एक पदार्थ है जो – प्रतिरक्षक तंत्र को चालू कर देता है
Q.34 – निर्वात में विद्युत चुंबकीय तरंगों का वेग किसके बराबर होता है – प्रकाश के वेग के बराबर
Q.35 – समान ताप के दो गेंद टकराने में किस राशि का संरक्षण होता है – संवेग
Q.36 – कौन -सी बीमारी कीड़ों द्वारा प्रसारित नहीं होती है – मस्तिष्क शोध
Q.37 तेलों के जमने में किसकी क्रिया होती है – असंतृप्त तेलों का उत्प्रेरक की उपस्थिति में हाइड्रोजीकरण
Q.38 – किस भौतिक राशि का मात्रक ‘टेक्सला ‘ है – चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता
Q.39 – रॉकेट के कार्य का सिद्धांत है – रेखीय संवेग का संरक्षण
Q.40 – मिथेन क्लोरीनीकरण क्रिया है – फ्री रेडिकल क्रिया
Q.41 – फीनोल का जिंक पाउडर के साथ आसवन करने पर प्राप्त होता है – बेंजीन
Q.42 – पायरोमीटर का उपयोग किस राशि की मापन में किया जाता है – उच्च ताप
Q.43 – जब लोलक घड़ी की लंबाई चौगुनी की जाती है तो उसकी समयावधि – दुगनी हो जाती है
Q.44 – डायोड से धारा कितने दिशा में बहता है – एक दिशा में
Q.45 – सबसे कठोरतम पदार्थ है – हीरा
Q.46 – कार्बुरेटर किस इंजन में होता है – पेट्रोल इंजन
Q.47 – द्रव्य में किसी वस्तु पर उत्प्लावन बल निर्भर करता है – वस्तु के भार पर
Q.48 – किसके प्रयोग से भट्टी का तापक्रम मापा जाता है – पाइरोमीटर
Q.49 – चाभी भरी घड़ी में कौन – सी ऊर्जा होती है – स्थितिज ऊर्जा
Q.50 – किसके द्वारा आनुवंशिकता के विज्ञान को आनुवंशिकी कहा गया – ग्रेगर मेंडल
General Science One Liner Question
Q.51 – सूर्य के रासायनिक मिश्रण में हाइड्रोजन का प्रतिशत कितना है – 71%
Q.52 – जब किसी पिण्ड की गति दोगुनी की जाती है, तो – उसका संवेग दुगना हो जाता है
Q.53 – मॉट्रियल संलेख किससे संबंधित है – ओजोन अवक्षय
Q.54 – सबसे अधिक लोहा प्राप्त करने का स्त्रोत है – हरी सब्जी
Q.55 – निर्जलीकरण के दौरान शरीर में से कौन -से पदार्थ का सामान्यत : क्षय होता है – पानी
Q.56 – प्रकाश की गति की तुलना में रेडियो तरंग की गति – ज्यादा होती हैं |
Q.57 – किस ईंधन का उच्च कैलोरोफिक मान होता है – हाइड्रोजन
Q.58 – एक किलो वाइट्स बराबर होता है – 1024 बीट्स के
Q.59 – ग्रीन – हाउस प्रभाव का परिणाम है – पृथ्वी पर औसत तापमान का बढ़ना
Q.60 – दूषित जल को किस प्रकार शुद्ध किया जा सकता है – रासायनिक उपचार द्वारा
Q.61 – CFC जो ओजोन स्तर को प्रभावित करता है का प्रयोग किया जाता है – रेफ्रिजरेटर में
Q.62 – CFC क्या है, जो ओजोन स्तर को प्रभावित करता है – क्लोरोफ्लोरो कार्बन
Q.63 – मानव किडनी में प्रमुख यौगिक उपस्थित होता है – यूरिक एसिड
Q.64 – रंगीन टी.वी. में किस तरह के प्रकाश के संयोग से रंगीन चित्र बनता है – नीला, हरा, लाल
Q.65 – जब तालाब का बुलबुला सतह पर आता है, तो क्या होगा – आकार घट जाता है
Q.66 – ध्वनि प्रदूषण के लिए मुख्य प्रदूषक है – शोरगुल
Q.67 – प्रेशर कुकर में भोजन जल्दी पकता है, क्योंकि – दाब बढ़ने से पानी का क्वथनांक बढ़ जाता है
Q.68 – कौन – सा पदार्थ बायोगैस का सबसे महत्वपूर्ण घटक है – मीथेन
Q.69 – गैल्वनीकरण के दौरान लौह – प्लेट पर किसकी परत चढ़ाई जाती है – जस्ता
Q.70 – पेनसिलिन की खोज किसने की थी – अलैक्जेंडर फ्लेमिंग
Q.71 – एक पत्थर या धातु का पिंड सूर्य के चारों तरफ कक्षा में घूमे तो उसे कहते हैं – एस्ट्रोइड
Q.72 – तत्काल ऊर्जा के लिए एक खिलाड़ी को क्या दिया जाना चाहिए – कार्बोहाइड्रेट
Q.73 – जब पाराजब पारा एक बर्तन में जमा रखा जाता है तब उसके पास नवचंद्रक होगा – उत्तल
Q.74 – प्लाजमोडियम से कौन -सा रोग होता है – मलेरिया
Q.75 – क्रायोजेनिक इंजन प्रयुक्त होता है – रॉकेट में
Q.76 – सोडियम को किसमें रखकर संचित किया जाता है – मिट्टी के तेल
Q.77 – ‘महो’ मापनी का उपयोग किसको मापने के किया जाता है – प्रतिरोधकता
Q.78 – एक जल को भारी जल कहा जाता है क्योंकि वह – साबुन के साथ लगकर फेन नहीं उठाता है
Q.79 – ब्रोमीन किस वर्ग का है – हैलोजन
Q.80 – हुक का नियम लागू होता है – प्रत्यास्थता सीमा तक
General Science One Liner Question
Q.81 – खून की कमी को कहते हैं – एनीमिया
Q.82 – साबुन का बुलबुला किस के कारण रंगीन दिखाई पड़ता है – व्यतिकरण
Q.83 – ट्रांसफार्मर का उपयोग किसमें किया जाता है – A.C. परिपथ में
Q.84 – स्टेनेलेस स्टीन में उपस्थित रहता है – क्रोमियम, आयरन, निकेल और कार्बन
Q.85 – मधुमेह किसके द्वारा संतुलित किया जाता है – इंसुलिन
Q.86 – मानव शरीर की सबसे बड़ी हड्डी है – फीमर
Q.87 – स्टील रबड़ से अधिक लचीला होता है क्योंकि – दबाव से तनाव का अनुपात अधिक है
Q.88 – इलेक्ट्रोप्लेटिंग किसके काम नहीं आता है – धातु को कठोर होने में
Q.89 – सामान्य गैस समीकरण हैं – PV =nRT
Q.90 – जल अपघटन से कौन -सा अमीनो अम्ल प्राप्त होता है – प्रोटीन
Q.91 – एम्पीयर माप में इस्तेमाल किया जाता है – बिजली
Q.92 – हवा माध्यम की चुंबकीय प्रवृत्ति या ग्रहण शालित्व कितनी होती है – शून्य
Q.93 – ज्योति तीव्रता की इकाई क्या है – कैण्डला
Q.94 – NACL के निम्न विलयनों में से किसकी विशिष्ट चालकता सबसे कम होगी – 0.01 M
Q.95 – पैरासिटामॉल उपयोग में लाया जाता है – शरीर में तापक्रम (बुखार ) कम करने में
Q.96 – एथिल एल्कोहल पानी में अत्यन्त घुलनशील है, क्योंकि वह पानी के साथ बनाता है – संवर्ग आबंध
Q.97 -एक मुल कण नहीं है – ड्यूट्रान
Q.98 – सिलिकॉन के क्रिस्टल की आकृति होती है – पिरामिडीय
Q.99 – कौन प्रकृति में प्रारंभिक अवस्था में विद्यमान था – SI
Q.100 – मिथाइल ब्रोमाइड को जब पोटेशियम सायनाइड के एल्कोहल के साथ उबाला जाता है, तो वह देता है – डाइमेथाईल ईथर
Good