General Science One Liner : 08 November 2019 : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए रेलवे से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है जो रेलवे भर्ती के परीक्षाओं में आपके नॉलेजबेस को बढ़ाने में काफी मददगार होगा,पाठकों से निवेदन है यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं |
Q.1 – पोटैशियम का क्या कार्य है ? – हृदय की धड़कन एवं नाड़ी संस्थान के कार्यों को संचालित करता है
Q.2 – ग्लूकोज बिना ऑक्सीजन की उपस्थिति में मांसपेशियों में प्रतिक्रिया कर क्या बनाता है ? –लैक्टिक अम्ल
Q.3 – ग्लूकोज बिना ऑक्सीजन की उपस्थिति में बैक्टीरिया या यीस्ट से प्रतिक्रिया कर क्या बनाता है ? – इथाइल अल्कोहल
Q.4 – ऑक्सीजन की उपस्थिति में ग्लूकोज की प्रतिक्रिया होती है तो क्या बनता है ? – कार्बन डाइऑक्साइड और जल का निर्माण होता है |
Q.5 – एनीलिडा में उत्सर्जन उसके किस उत्सर्गी अंग द्वारा होता है ? – नेफ्रीडिया
Q.6 – मूत्र का PH मान क्या होता है ? – 6
Q.7 – पीयूष ग्रंथि या पिट्यूटरी ग्रंथि को किस अन्य ग्रंथि के नाम से जाना जाता है ? – मास्टर ग्रंथि
Q.8- स्प्रिंग को अपनी सामान्य लंबाई पर वापस लौटने के लिए लगने वाला बल कहलाता है ? – प्रत्यानयन बल
Q.9 – पौधों के लिए सबसे अच्छा उर्वरक कौन है ? – कंपोस्ट
Q.10 – पेट्रोलियम किस प्रकार की चट्टानों में पाया जाता है ? – अवसादी चट्टानों में
Q.11 – गुब्बारों को उड़ाने के लिए काम में लाई जाने वाली गैस कौन है ? – हिलियम
Q.12 – डीडीटी का उपयोग किस रूप में किया जाता है ? – कीटनाशी
Q.13 – इथनॉल के अत्यधिक सेवन से कौन – सा अंग प्रभावित होता है ? – यकृत
Q.14 सभी अम्लों में अनिवार्य रूप से पाए जाने वाला पदार्थ क्या है ? – हाइड्रोजन
Q.15 – आग लगने तथा फैलने की सबसे कम संभावना किस वस्त्र से होती है ? – सूती
Q.16 – लोहे का सबसे प्रचुर स्त्रोत कौन सा है ? – हरी सब्जियां
Q.17 – गैसोलीन को किसके साथ मिश्रण करके गैसोहाल बनाया जाता है ? – इथाइल एल्कोहल
Q.18 – तत्कालिक शक्ति के लिए धावकों को कौन – सा पदार्थ दिया जाता है ? – ग्लूकोज
Q.19 – मानव जाति के लिए ओजोन परत क्यों महत्वपूर्ण है ? – पैराबैंगनी किरणों को रोकने के लिए एक रक्षा आवरण बनाती है |
Q.20 – आंतज्वर के लिए सामान्यतः उपयोग की जाने वाली औषधि कौन है ? – क्लोरोमाइसिटिन
Q.21 – गैस की लौ की सबसे गर्म हिस्से को क्या कहते हैं ? – ज्योतिहीन क्षेत्र
Q.22 – सोने का शुद्ध रूप कितने कैरेट का होता है ? – 24 कैरेट
Q.23 – सिनेवार या हिंगुल किसका अयस्क है ? – पारा
Q.24 – शरीर के ताप का नियंत्रण किसके द्वारा होता है ? – हाइपोथैलेमस
Q.25 – लाल अस्थि मज्जा में किसका निर्माण होता है ? – लाल रक्त कणिकाओं का
Q.26 – कशेरुक दंड में कितनी हड्डियां होती है ? – 33
Q.27 – बी. सी. जी. का पूरा नाम क्या है ? – बैसिलस कामेटे
Q.28 – एथलीट फुट नामक रोग किससे होती है ? – कवक द्वारा
Q.29 – दमा नामक रोग किससे होता है ? – कवक द्वारा
Q.30 – फाइलेरिया नामक रोग किस कारण से होता है ? – कृमि
Q.31 – जब एक वस्तु की गतिज ऊर्जा दोगुनी की जाती है तो उसकी गतिज ऊर्जा – चौगुनी बढ़ जाती है
Q.32 – सूत्रकणिका को अन्य नाम से भी जाना जाता है वह है – माइटोकांड्रिया
Q.33 – वट -पक्ष पादपों के किस वर्ग में आता है – आवृत्त बीजी
Q.34 – फ्लेम ऑफ द फॉरेस्ट (वन की ज्वाला ) का क्या अर्थ है ? – ऐसे पेड़ों से भरा हुआ जो पतझड़ में फूलते है और लाल फूल बिखेरते हैं|
Q.35 – पेनिसिलिन किससे बनाया जाता है ? – कवक
Q.36 – लाइकेन को दो जीवधारियों का सहजीवी साहचर्य समझा जाता है वो दो जीव कौन-कौन से हैं ? – शैवाल एवं कवक
Q.37 – आम तौर पर संश्लेषित वृद्धि माध्यम और बेकरी में काम में लाया जाने वाला येगार किससे प्राप्त होता है ? – शैवाल
Q.38 – लौंग किससे प्राप्त होती है ? – पुष्प कली
Q.39 – अनशन या उपवास की लंबी अवधि के दौरान शरीर में अशरकरावर्गीय पुरावर्ती से पाक्षा शर्करा या मधुजन बनने की विधि का नाम क्या है ? – ग्लूकोजनन
Q.40 – सभी जीवधारियों में पाए जाने वाला कौन सा यौगिक है जिसमें भरपूर मात्रा में फॉस्फोरस पाया जाता है ? – न्यूक्लिक
Q.41 – भारत में केंद्रीय धान अनुसंधान केंद्र कहां है ? – कटक (ओडिशा )
Q.42 – किस वैज्ञानिक को प्रकाश संश्लेषण पर कार्य करने के लिए नोबेल पुरस्कार मिला है ? – मैल्विन कैल्विन
Q.43 – किस पदार्थ के संचय से मांसपेशियों में थकावट पैदा होती है ? – लैक्टिक अम्ल
Q.44 – किन रुधिर कोशिकाओं की मदद से रोगों के प्रति प्रतिरोध पैदा होता है ? – लसीकाणु
Q.45 – मनुष्य में लाल रुधिर कोशिकाओं के जीवन की अवधि कितनी होती है ? – 120 दिन
Q.46 – शिरा – रक्त को ऑक्सीजन के लिए फेफड़ों तक किसके द्वारा ले जाया जाता है ? – फुफ्फुस धमनी
Q.47 – कृतिम गुर्दा किस सिद्धांत पर कार्य करता है ? – अपोहन
Q.48 – एक व्यक्ति को आंखों का रंग काला, नीला या भूरा उस कर्ण पर आश्रित है किसमें पाया जाता है ? – परितारिका (आइरिस )
Q.49 – जब आंख में धूल चली जाती है तो कौन – सा हिस्सा सूजकर गुलाबी हो जाता है ? – नेत्रश्लेष्मता
Q.50 – बच्चे के दूध पीते समय स्तनों में दूध का निष्कासन किसकी मदद से होता है ? – ऑक्सीटोसिन
Q.51 – निषेचन सामान्यतः कहां होता है ? – डिंबवाहिनी नली
Q.52 – कृत्रिम वीर्य सेचन के उद्देश्य से वृषभ वीर्य को किसमें संचित किया जाता है ? – तरल नाइट्रोजन में
Q.53 – किस पादप का पुष्प सबसे बड़ा होता है ? – रैफ्लेसिया
Q.54 – असत्य फल मुख्य रूप से कौन-कौन हैं – नारियल, कटहल
Q.55 – किसी वृक्ष की आयु कैसे पता चलती है – वलयों को गिनकर
Q.56- जल संवर्धन क्या है ? – बिना मिट्टी के पादप उगाना
Q.57 – किस वैज्ञानिक को आनुवंशिकी का पिता कहा जाता है ? – ग्रेगर मेंडल
Q.58 – किसी बच्चे का लिंग निर्धारण किससे होता है ? – पिता के गुणसूत्रों से
Q.59 – मनुष्यों में गुणसूत्रों की संख्या होती है ? – 46
Q.60 – जो लोग मक्का को मुख्य अनाज की तरह आहार में लेते हैं उनमें किस विटामिन की कमी की संभावना रहती है ? – विटामिन B
Q.61 – बीजों को सबसे अच्छी तरह से सुरक्षित कैसे रखा जा सकता है ? – ठंडी और शुष्क उपस्थिति में
Q.62 – कपास रेशा किससे प्राप्त होता है ? – बीजों से
Q.63 – किस मछली में शल्क नहीं होते हैं ? – कैट फिश
Q.64 – ज्यादातर मछलियां जल में क्यों नहीं डूबती हैं – वातावशय के कारण
Q.65 – सर्वप्रथम विषाणु को शुद्ध क्रिस्टलीव रूप में किस वैज्ञानिकों ने अलग किया – डब्ल्यू एम. स्टेन्ले
Q.66 – ग्रेगर मेन्डल ने किस पौधे पर शोध कर आनुवंशिकी सिद्धांत का प्रतिपादन किया – मटर के पौधे
Q.67 – लिटमस किससे मिलता है – लाइकेन से
Q.68 – मलेरिया के उपचार की दवा किस स्त्रोत से प्राप्त किया जाता है – सिनकोना वृक्ष
Q.69 – अफीम जो एक पादप उत्पाद है ये किससे प्राप्त होता है – सूखे लेटेक्स से
Q.70 – पश्मीना बकरी किस नस्ल से प्राप्त होती है – चंगथंगी
Q.71 – मवेशियों में बांझपन किस रोग के कारण होता है ? – बेंग रोग
Q.72 – अधिक शराब पीने वाले लोग अधिकांशत किस बीमारी से मरते हैं ? – सूत्रण रोग ( सिरोसिस )
Q.72 – राइबोजोम किसका कार्य करती है – ये प्रोटीन संश्लेषण का कार्य करती हैं |
Q.73 – मरुस्थल में उगने वाले पौधे क्या कहलाते हैं – मरुदभिद
Q.74 – भोपाल में 1984 में जो गैस लिक हुई थी वह कौन सी गैस थी – मिथाइल आइसोसायनेट
Q.75 – भैंस के मुख्य नस्ले कौन-कौन सी है – मुर्रा ,सुर्ती ,मदवाडी, जाफराबादी और मेहसाना
Q.76 – बकरी पर केंद्रीय अनुसंधान संस्थान की स्थाना कहां की गई है – उत्तर प्रदेश के मथुरा के पास मखदूम में
Q.77 – ईट पर राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र कहां है – जोरबीर (बीकानेर में स्थित है)
Q.78 – दाल चीनी कहां से प्राप्त होती है – छोटे से सदाहरित वृक्ष के छाल से
Q.79 – मसालों की रानी किसको कहा जाता है – इलायची
Q.80 – पेडोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है – भूमि
Q.81 – सिस्टम नेचर किसकी पुस्तक है – लीनियस
Q.82 – दूध से दही के रूप में जमने का कारण क्या है – लैक्टो बैसिलस
Q.83 – विषाणु में क्या होता है – न्यूक्लिक एसिड और प्रोटीन
Q.84 – जन्तुओं में होने वाली फूट एंड माउथ रोग किसके कारण से उत्तपन्न होता है – विषाणु
Q.85 – किस शैवाल से आयोडीन प्राप्त होता है – लैमिनेरिया
Q.86 – दाब बढ़ाने पर एक तरल क्वथनांक – बढ़ता है
Q.87 – मानव रक्त में ऑक्सीजन का परिवहन करता हैं – लाल रक्त कण
Q.88 – वसा में घुलनशील विटामिन है – A,D,E,K
Q.89 – ध्वनि की चाल है – 760 मील/ घंटा
Q.90 – एल्युमिनियम का प्रमुख अयस्क हैं – बाक्साइड
Q.91 – प्राकृतिक मोम और लाख प्राप्त किए जाते हैं – कीड़ो के स्त्राव के रूप में
Q.92 – कार बैटरी में इस्तेमाल किया जाता है – सल्फ्यूरिक अम्ल
Q.93 – हमारे शरीर में आधारी उपायचय को नियंत्रित करने वाला हार्मोन निकलता है – अबटु ग्रंथी से
Q.94 – बिजली के बल्ब का फिलामेंट बना होता है – टंगस्टन का
Q.95 – मानव नेत्र पर बना प्रतिबिंब होता है – वास्तविक एवं उल्टा
Q.96 – पृथ्वी पर कुल जल मीठे पानी का भंडार है – लगभग 2.7%
Q.97 – दूध की शुद्धता मापी जाती है – डेसीबल में
Q.98 – बायोगैस में मुख्यतः होता है – मीथेन
Q.99 – माइक्रोफोन का आविष्कारक है – ग्रहमबेल
Q.100 – मधुमेह रोग होता है – इंसुलिन के अभाव से
मनु भाकर ने एशियाई चैम्पियनशिप के 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता