General Science One Line Quiz Test : Currentaffairsgk.co.in के सभी पाठकों के लिए रेलवे से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है जो रेलवे भर्ती के परीक्षाओं में आपके नॉलेजबेस को बढ़ाने में काफी मददगार होगा,पाठकों से निवेदन है यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं |
General Science One Line Quiz Test
Q.1 – स्कर्वी रोग होता है – विटामिन C की कमी से
Q.2 – सूर्य ग्रहण होता है जब – चंद्रमा , सूर्य एवं पृथ्वी के बीच आता है
Q.3 – पेस मेकर संबंधित है – हृदय से
Q.4 – विरंजक चूर्ण का सूत्र है – Ca(OCI)CI
Q.5 -हीरा और ग्रेफाइट एक जैसे नहीं दिखते हैं क्योंकि – दोनों के कार्बन परमाणु की संरचना पृथक -पृथक होती हैं
Q.6 – प्राकृतिक बहुलक है – रबड़
Q.7 – कच्चे फलों को कृत्रिम ढंग से पकाने के लिए प्रयोग किया जाता है – एसिटिलीन गैस का
Q.8 – विद्युत चुम्बक बनाने के लिए सबसे अधिक उपयुक्त होता है – मृदु लोहा
Q.9 – मस्तिष्क और मेरुरज्जु को ढकने वाली झीलियों में सुजन आ जाने से कौन – सा रोग होता है – मेनिन्जाइटिस
Q.10 – द्रव्यमान का SI मात्रक है – किलोग्राम
Q.11 – पौधों और जीवों के स्थान वितरण के अध्ययन का नाम है – बायो-ज्योग्राफी
Q.12 – क्षेत्रफल एक राशि है – अदिश
Q.13 – सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है – वृहस्पति
Q.14 – अस्थियों का अध्ययन कहलाता है – ऑस्टियोलॉजी
Q.15 – प्रोटीन का सबसे अधिक समृद्ध स्रोत है – सोयाबीन एवं मशरूम
Q.16 – ध्वनि तरंगे यात्रा नहीं कर सकती हैं – निर्वात से होकर
Q.17 – अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष लगता है – काला
Q.18 – रक्त दाब को मापने के लिए प्रयोग किया जाता है – स्फिग्मोमैनोमीटर
Q.19 – रेडियन किसकी इकाई है – कोण का
Q.20 – खून की कमी को कहा जाता है – एनीमिया
Q.21 – भारी पानी शब्द किसका सूचक है – डयूटीरियम ऑक्साइड का
Q.22 – विटामिन, जो आंखों के लिए अच्छा होता है – विटामिन A
Q.23 – आदेश की मात्रा का मात्रक है – एम्पियर – सेकेण्ड
Q.24 – डायनामाइट में मुख्य रूप से पाया जाता है – नाइट्रोग्लिसरीन
Q.25 – शरीर में एनीमिया रोग उत्पन्न होता है – आयरन की कमी से
Q.26 – नींबू में पाए जाने वाला अम्ल है – साइट्रिक अम्ल
Q.27 – वायुमंडल हवा का सर्वाधिक घटक है – नाइट्रोजन
Q.28 – गैसोंहॉल बनता हैं – पेट्रोल तथा इथेनाल के मिश्रण से
Q.29 – अंधापन किस विटामिन की कमी से होता है – विटामिन A
Q.30 – कार्बन के दो मुख्य अपरूप हैं – हीरा एवं ग्रेफाइट
Q.31 – शरीर की सबसे बड़ी हड्डी है – फीमर
Q.32 – मानव शरीर में कुल हड्डियों की संख्या है – 206
Q.33 – प्रकाश वर्ष मात्रक है – दूरी का
Q.34 – पोजीट्रान खोज की थी – एंडरसन ने
Q.35 – डायनेमो का आर्मेचर बना होता है – इस्पात से
Q.36 – पृथ्वी पर एक व्यक्ति का वजन 600 N है उसका वजन चाँद पर होगा – 100 N
Q.37 – सोना का आपेक्षिक घनत्व है – 19.30
Q.38 – ठोस कोण की इकाई है – स्टेरेडियन
Q.39 – जब इस्पात जैसी धातुओं की छड़ों को इसकी प्रत्यास्थता सीमा से बढ़ाकर ताना जाता है , तो – प्लास्टिक हो जाता है
Q.40 – एक आवेशित खोखले गोलक के अंदर किसी जगह विद्युत क्षेत्र का मान होता है – शून्य
Q.41 – स्प्रिंग नियंत्रित उपकरणों में प्रयोगात्मक घंटे के दौरान, उपकरणों को……….. पर रखकर पाठ्यांक लिए जाने का सुझाव दिया जाता है – ऊर्ध्वाधर
Q.42 – पीला, हरा एवं लाल रंगों के स्पेक्ट्रम के लिए श्वेत प्रकाश को चलाया जाता है – सफेद फिल्टर से होकर
Q.43 – कौन हाइपोथैलेमस से संदेश पाता है और अंत स्त्रावी ग्रंथियों को संप्रेषित करता है – पीयूष ग्रंथि
Q.44 – द्रवीभूत पैट्रोलियम गैस में प्रधानत : होते हैं – ब्यूटेन और प्रोपेन
Q.45 – वायुमंडलीय स्तर जो रेडियो – तरंगों को परावर्तित करता है, उसे कहा जाता है – आयनमंडल
Q.46 – ‘प्रकाश का अपवर्तन’ पद का तात्पर्य है – एक माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश करते समय प्रकाश की किरण का मुड़ना
Q.47 – एक दृश्यमानस्पेक्ट्रम में न्यूनतम तरंगधैर्य वाला रंग है – बैंगनी
Q.48 – सर्वदाता रक्तवर्ग है – 0
Q.49 – पृष्ठ तनाव की इकाई है – न्यूटन, प्रति मीटर
Q.50 – ‘डायनामाइट’ का आविष्कार करने वाले स्वीडिशरसायनज्ञ , अभियंता एवं उद्योगपति का नाम बताइए – एल्फ्रेड बर्नार्ड नोबेल
General Science One Line Quiz Test
Q.51 – किस रोग के प्रतिरोध के लिए BCG टीका दिया जाता है – यक्ष्मा (T.B)
Q.52 – गणना में सहायक गणितीय साधन के रूप में लघुगणक की संकल्पना किसने की – जॉन नेपियर
Q.53 – रेडियोधर्मिता की खोज किसने की – हेनरी बेकुरल ने
Q.54 – कौन विटामिन B कॉम्प्लेक्स समूह से संबंधित नहीं है – स्कार्बिक अम्ल
Q.55 – दिन के समय पौधे – कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं
Q.56 – सोल्डर मिश्र धातु है – टिन तथा सीसा का
Q.57 – प्रेशर कुकर में खाना जल्दी क्यों बनता है – पानी का क्वथनांक बढ़ जाता है
Q.58 – अक्रिय गैस है – ऑर्गन
Q.59 – पृथ्वी की ओजोन परत प्राणियों के लिए उपयोगी होती है, क्योंकि – यह उन्हें सूर्य की अत्यधिक पैराबैंगनी किरणों से बचाती है
Q.60 – वयस्क मानव में रुधिर की रचना किसके द्वारा की जाती है – अस्थिमज्जा द्वारा
Q.61 – चमगादड़ अंधेरे में उड़ सकते हैं क्योंकि – उनका मार्गदर्शन उनके द्वारा उत्पन्न पराश्रव्य तरंगो व्दारा किया जाता है |
Q.62 – गर्भाशय में कौन – सी पेशी पाई जाती है – आरेखित
Q.63 – सैंस्टैरिन किसकी औषधि है – बुढ़ापा रोकने की
Q.64 – सूर्य के प्रकाश को संकेंद्रित करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है – अवतल शीशा का
Q.65 – किस फसल को अधिकतम पानी अपेक्षित है – मकई
Q.66 – खाद्य संस्थाधन तथा संचय द्वारा कौन – सा पोषक तत्व अधिकांश – रूप में प्रभावित होता है – विटामिन
Q.67 – भूकंप तरंगें रिकार्ड की जाती है – सिस्मोग्राफ
Q.68 – प्रदूषित जल पीने के पश्चात आप भली-भांति किस लक्षण का विकास करेंगे – टाइफाइड
Q.69 – सभी जैविक वातावरण की प्रक्रिया, विभिन्न जलवायु तथा मौसमी दशाएं किस पद पर उत्पन्न होती है – ट्रोपोस्फियर
Q.70 – पीली रोशनी में एक गहरी नीली वस्तु कैसी दिखाई देगी – भूरी
Q.71 – सूर्य से पृथ्वी तक पहुंचने में सूर्य प्रकाश को कितना समय लगता है – 8 मिनट 20 सेकंड (लगभग)
Q.72 – हमारे सौर मंडल में सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है – बृहस्पति
Q.73 अल्कोहल का अधिक मात्रा में सेवन करने वाले सामान्यतः किस कारण मौत के शिकार होते हैं – सिरोसिस
Q.74 – टाइफाइड रोग में शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है -आँत
Q.75 द्रवित पेट्रोलियम गैस में मुख्य रूप से क्या होता है – ब्यूटेन एवं प्रोपेन
Q.76 – भारत में सर्वाधिक चांदी उत्पन्न करने वाला प्रदेश कौन – सा है – राजस्थान
Q.77 – काफी में सबसे महत्वपूर्ण उत्तेजक कैफीन होता है |चाय में सबसे महत्वपूर्ण उत्तेजक पदार्थ क्या है – थीन
Q.78 – हाइग्रोमीटर से क्या मापा जाता है – आपेक्षिक आर्द्रता
Q.79- एक सोर्स प्रोग्राम है – एक उच्च स्तरीय भाषा में लिखे हुए प्रोग्राम का मशीनी भाषा में रूपांतरण
Q.80 – कौन – सा अम्ल पेट में जीवाणुओं का नाश करता है – HCOOH
Q.81 – प्रकाश संश्लेषण में पौधे कौन सी गैस का अवशोषण करते हैं – कार्बन डाइऑक्साइड
General Science One Line Quiz Test
Q.82 – गतिज ऊर्जा नहीं होती है – खींचा हुआ धनुष में
Q.83 किसी भी स्थिर या गतिशील वस्तु की स्थिति और दिशा में जब तक कोई परिवर्तन नहीं होता है जब तक उस पर कोई बाह्य बल सक्रिय नहीं होता है – न्यूटन के गति का प्रथम नियम
Q.84 – जब एक चलती वस्तु की गति दुगनी की जाती है तो उसकी गतिज ऊर्जा – चार गुनी बढ़ जाती है
Q.85 – विद्युत मात्रा की इकाई है – कुलाम्ब
Q.86 – 1 किलोग्राम राशि का वजन है – 9.8 न्यूटन
Q.87 – नाड़ी गति द्वारा ज्ञात करता है – हृदय की धड़कन
Q.88 – हम एक मिनट में…….. बार सांस लेते हैं – 16 से 18
Q. 89 – नाड़ी स्पंदन मात्रा मापक कौन सा है – गति
Q.90 – SI इकाई में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है – डाई आप्टर
Q.91 – DOS का अर्थ है – डिस्क संचालन प्रणाली
Q.92 पौधा स्थितिज ऊर्जा को गतिज ऊर्जा में परिवर्तित करता है – श्वसन क्रिया द्वारा
Q.93 – मानव शरीर में क्रोमोसोम की संख्या होती है – 46 (23 जोड़े )
Q.94- पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर उपयोग करते हैं – समाकलित सर्किटों का
Q.95 – हैलोजन में सर्वाधिक प्रभावशाली आक्सीकरणकर्त्ता है – फ्लोरिन
Q.96 -शून्य में स्वतंत्र रूप में गिरने वाली वस्तुओं की त्वरण – समान होता है
Q.97 – खाद्य ऊर्जा किसके द्वारा प्रदर्शित की जाती है – कैलोरी
Q.98 – अक्रिय गैस नहीं है – ऑक्सीजन
Q.99- डेक्टिलोलजी किसको सूचित करता है – शारीरिक विकलांगों का अध्ययन
Q.100 – फैराडे की इकाई है – धारिता