Cuurent Affairs Quiz in Hindi : Currentaffairgk.co.in के पाठकों के लिए SSC, UPSC,Banking, IAS,PCS etc. बहुत सारे क्वेश्चन लाए हैं जो की आपको नॉलेज के लिए काफी हेल्पफुल होंगे पाठकों से निवेदन है कि यदि आपको कोई सुझाव है तो आप हमें नींचे कमेंट के माध्यम से बता सकते है हम उस कमेंट पर अवश्य विचार करेंगे |
नोट : पाठको से निवेदन है की उत्तर देखने के लिए निचे जाये |
Q 1. महिलाओं के एथलेटिक्स में 400 मीटर बाधा दौड़ में नया विश्व रिकॉर्ड क्या है और इसे किसने स्थापित किया है ?
Q 2.इंडोनेशिया के लाबुआन बाजो में 23 वें राष्ट्रपति कप में किस भारत के मुक्केबाज ने 51 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता ?
Q 3. किस देश ने भारत और वेस्टइंडीज श्रृंखला का 1 सेट टी 20 मैच जीता ?
Q 4. किस अंतर्राष्ट्रीय बैंक ने देश में नियमित बैंकिंग सेवाओं की पेशकश करने में अनुमति दी है ?
Q.5 सेक्टर में तरलता में सुधार के लिए हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों (HFC) को राष्ट्रीय तरलता बैंक (NHB ) की कितनी तरलता है ?
Q.6 किन दो ऑनलाइन भुगतान समाधानों पर रिजर्व बैंक ने 26 लाख का जुर्माना लगाया है ?
Q .7 कर्नाटक विधानसभा का अगला स्पीकर कौन होगा ?
Q 8. नए वित्त सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Q 9. यूएस और तालिबान शांति के आठवें दौर की शुरुआत कब और कहाँ से होगी ?
Q 10. किस देश के दूतावास ने काठमांडू में दक्षिण एशिया एयर क्वालिटी टेक कैंप आयोजित किया है ?
Q 11. किस देश ने भारतीय पर्यटकों को वीजा शुल्क से छूट दी है ?
Q 12. भारत मौसम विभाग (IMD ) के महानिदेशक (DG ) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Q 13.ऊर्जा संचरण सूचकांक , 2019 व्दारा विकसित किया गया है-
Q 14. कौन सा देश 2019 जी 7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करता है ?
Q 15. मसाला ब्रांड बाजार प्रवेश करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है ?
उत्तर
Cuurent Affairs Quiz in Hindi : 30 August 2019
Current Affairs Quiz
उत्तर 1. दलीला मुहम्मद एक अमेरिकी ट्रैक और फिल्ड एथलीट है , जिन्होंने ड्रेक स्टेडियम में आयोजित USATF 2019 राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की बैठक में 52.20 सेकेण्ड का नया रिकॉर्ड बनाया |
उत्तर 2. विश्व चैम्पियन मैरी कॉम ने इंडोनेशिया में जारी 23वीं प्रेसिडेंट्स कप मुक्केबाज टूर्नामेंट के अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता |
उत्तर 3. भारत
उत्तर 4. बैंक ऑफ़ चाइना
उत्तर 5. राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB ) ने सेक्टर में तरलता में सुधार के लिए हाऊसिंग फाइनेंस कंपनियों (HFC ) में 10,000 करोड़ रूपये का अतिरिक्त निवेश करने का फैसला किया है |
उत्तर 6. रिजर्व बैंक ने दो ऑनलाइन भुगतान समाधान प्रदाताओ वन मोबिक्विक सिस्टम और हिप बार पर लगभग 26 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है |
उत्तर 7. भाजपा विधायक विश्वेश्वर हेगड़े कर्नाटक विधानसभा के अगले स्पीकर होंगे
उत्तर 8. राजीव कुमार को नए वित्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया | उत्तर 9. 8 वें दौर अमेरिका की – तालिबान शांति वार्ता शुरू करने के लिए था कतर की राजधानी दोहा में शनिवार को
उत्तर 10. अमेरिकी दूतावास ने काठमांडू में एक दक्षिण एशिया वायु गुणवत्ता तकनीक शिविर का आयोजन किया |
उत्तर 11. श्रीलंका
उत्तर 12. मृत्युंजय महापात्र को मंगलवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD ) का प्रमुख नियुक्त किया गया है |
उत्तर 13. विश्व आर्थिक मंच
उत्तर 14 . फ्रांस
उत्तर 15. केरल