Current Affairs Quiz on 28 August 2021 in Hindi:- Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए भारत और विदेश से संबंधित ’28 August 2021 करंट अफेयर्स’ के सवाल और जवाब दिए गए हैं, जोकि आगामी परीक्षाओं जैसे SSC, UPSC, Bank Po, Bank Clerk इत्यादि की परीक्षाओं के लिए काफी सहायक होंगे. अतः 28 August 2021 के करंट अफेयर्स के बारे में आपके कोई सुझाव है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं.
मलेशिया के नए प्रधानमंत्री नियुक्त किये गये हैं:
- मोहातिर मोहम्मद
- इस्माइल याकूब
- मुहिद्दीन यासीन
- नजीब रजाक
उत्तर:- इस्माइल याकूब – इस्माइल साबरी याकूब (Ismail Sabri Yaakob) को मलेशिया का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है. उन्होंने 21 अगस्त को मलेशिया के नौवें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. इस्माइल इससे पहले मुहिद्दीन यासीन की सरकार में उप-प्रधानमंत्री थे. यासीन ने गठबंधन में अंतर्कलह के चलते बहुमत खोने के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
निम्न में से कौनसा वरिष्ठ नागरिकों के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर जारी किया?
- 14567
- 14557
- 13567
- 24567
उत्तर: 14567 – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार और राजस्थान सरकार की पहल पर संचालित एल्डरलाइन टोल फ्री नंबर 14567 के राजस्थान प्रोजेक्ट हेड राजीव दुबे ने यह पोस्टर भेंट किया.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत के किस शहर में नीरज चोपड़ा (ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता) के नाम पर बने स्टेडियम का उद्घाटन किया?
- दिल्ली
- प्रयागराज
- हरिगण
- पुणे
उत्तर: पुणे – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पुणे में नीरज चोपड़ा के नाम पर बने स्टेडियम का उद्घाटन किया।आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट के परिसर में स्टेडियम का नाम ‘नीरज चोपड़ा आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट, पुणे छावनी’ रखा गया है।
निम्नलिखित में से कौन 28 अगस्त 2021 को जलियांवाला बाग स्मारक के रिनोवेटेड परिसर का उद्घाटन करेंगे?
- अरुण जेटली
- नरेंद्र मोदी
- योगी आदित्यनाथ
- राजनाथ सिंह
उत्तर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलियांवाला बाग स्मारक के पुनर्विकास किए गए परिसर का उद्घाटन शनिवार 28 अगस्त को करेंगे. ये उद्घाटन कार्यक्रम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शाम 6 बजे किया जाएगा.
हाल ही में गुआम के अपतटीय क्षेत्र में चार दिवसीय मालाबार अभ्यास भारत संग किन-किन देशो में बिच शुरू हुआ?
- अमेरिका, इटली एवं जापान
- कोरिया, ऑस्ट्रेलिया एवं थाईलैंड
- अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया एवं जापान
- चीन, इंडोनेशिया एवं जापान
उत्तर: अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया एवं जापान की नौसेनाओं के बीच – ‘क्वाड’ में शामिल चार देशों- -भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया एवं जापान की नौसेनाओं के बीच गुआम अपतटीय क्षेत्र में बृहस्पतिवार को चार दिवसीय मालाबार युद्धाभ्यास का आगाज़ हो गया.
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट कितने जजों की नियुक्ति की?
- 9
- 8
- 2
- 6
उत्तर: 9 – राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से नियुक्ति पत्रों पर हस्ताक्षर करने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में तीन महिलाओं समेत 9 नए जजों की गुरुवार को नियुक्ति हुई।
निम्नलिखित में से किसने मणिपुर के राज्यपाल के रूप में शपथ ली?
- शिवेन्दर सिंह सिद्धू
- श्री ला गणेशन
- वेद मारवा
- वी के नायर
उत्तर: श्री ला गणेशन – श्री ला गणेशन ने हाल ही में यहां राजभवन के दरबार में मणिपुर के राज्यपाल के रूप में शपथ ली.
भारतीय कुश्ती महासंघ और किसने कुश्ती समुदाय के समर्थन के लिए हाल ही में क्वेस्ट फॉर गोल्ड एट पेरिस ओलंपिक 2024 कार्यक्रम की शुरुआत की?
- रिलाइंस
- पेटिएम
- टेक्नो
- टाटा मोटर्स
उत्तर: टाटा मोटर्स – इस समग्र विकास कार्यक्रम का एकमात्र उद्देश्य अगले ओलंपिक खेलों में खिलाडियों को स्वर्ण पदक जितने के लिए प्रोत्साहित करना है.
हरियाणा के किस मंत्री ने हाल ही में खेलो हरियाणा के तहत खेल प्रतियोगिता की शुरुआत की?
- संदीप सिंह
- हरजिंदर कौर
- सरदार सिंह
- राजवीर सिंह
उत्तर: खेल मंत्री संदीप सिंह – हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने हाल ही में अंबाला छावनी में खेलो हरियाणा के तहत राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता की शुरुआत की.
हाल ही में मलेशियाई प्रधानमंत्री इस्माइल साबरी ने कैबिनेट का गठन किया इस इसमें किस मंत्री पद का नाम नहीं रखा गया?
- रक्षा मंत्री
- विदेश मंत्री
- उप राष्ट्रपति
- उपप्रधानमंत्री
उत्तर: उपप्रधानमंत्री – श्री याकोब ने अपने पूर्ववर्ती का अनुसरण करते हुए कैबिनेट का गठन किआ जिसमे उपप्रधानमंत्री का पद नहीं रखा गया.
भारत ने निम्न में से किस देश के साथ नौसैन्य संबंध पर एक संयुक्त दिशा-निर्देश (Joint Guidance to Navy Relationship) पर हस्ताक्षर किया है?
उत्तर: ऑस्ट्रेलिया – भारत और ऑस्ट्रेलिया की नौसेना ने आपसी नौसैन्य संबंध पर 18 अगस्त को एक संयुक्त दिशा-निर्देश (Joint Guidance for the Australia- India Navy to Navy Relationship) पर हस्ताक्षर किए. यह दस्तावेज़ दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी (Comprehensive Strategic Partnership) 2020 के अनुरूप है.