Current Affairs Quiz in Hindi 30 December 2019: Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए Current Affairs Quiz प्रोवाइड किया जा रहा है जो आपके आगामी परीक्षाओं को देखते हुए इसे तैयार किया गया है, अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं |
Current Affairs Quiz
Q.1- हाल ही में किस देश ने अवन गार्ड हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ?
- अमेरिका
- रूस
- चीन
- फ्रांस
सही उत्तर देखें
उत्तर : b. रूस- हाल ही में रूस ने अवनगार्ड हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है, यह मिसाइल आवाज की गति से 20 गुना ज्यादा तेज गति से उड़ान भर सकता है, इसकी गति तेज होने के कारण यह किसी भी रडार की पकड़ में आना संभव नहीं है और इस मिसाइल को सेना में भी शामिल कर लिया गया है लेकिन अभी इसकी तैनाती का खुलासा नहीं किया गया है, इसकी तैनाती को गुप्त रखा गया है और राष्ट्रपति द्वारा इसकी घोषणा की गई है कि इस मिसाइल को परमाणु क्षमताओं से लैस रखा गया है यदि हम इसकी स्पीड की बात करें तो 33000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक भी पहुंच सकता है, रूस ने दावा किया है कि यह विश्व की पहली हाइपरसोनिक मिसाइल है दूसरी ओर अगर हम बात करें तो अमेरिका भी हाइपरसोनिक मिसाइल पर काम कर रहा है इसके अलावा चीनी 2014 में इस बात को कह चुका है|
Q.2- हाल ही में भारत के किस राज्य में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन किया गया है ?
- महाराष्ट्र
- गुजरात
- दिल्ली
- उड़ीसा
सही उत्तर देखें
उत्तर : d. उड़ीसा- हाल ही में उड़ीसा राज्य में बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन हाल ही में उड़ीसा राज्य में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन किया गया है, यह प्लांट 103 करोड़ की लागत से 19 महीने की रिकॉर्ड समय के अंदर बनाया गया है इसके माध्यम से उड़ीसा के लगभग 14 जिलों को इसका फायदा मिलेगा इसका उद्घाटन उड़ीसा राज्य के गणेशी लाल द्वारा किया गया जो कि वह उड़ीसा राज्य के राज्यपाल है बीपीसीएल द्वारा संचालित यह संयंत्र उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया जाना था लेकिन खराब मौसम के कारण नहीं आ सके |
Q.3- हाल ही में इंडियन एयर फोर्स का कौन सा विमान 27 दिसंबर 2019 को सेवानिवृत्त हो गया ?
- मिराज- 2000
- मिग -29
- Mig-27
- मिग-21
सही उत्तर देखें
उत्तर : c. Mig-27- मिग-27 भारतीय वायु सेना से रिटायर कर दिया गया है यह कारगिल युद्ध में मुख्य भूमिका में था, इस विमान को 27 दिसंबर को जोधपुर से अंतिम उड़ान भरी और इस स्क्वाड्रन को 31 मार्च 2020 को नंबर प्लेट किया जाएगा, इसका मतलब यह है कि यह अपनी सेवाएं से रिटायर हो जाएगा |
Q.4- हाल ही में किस देश ने बड़ी कंपनियों पर 2020 से 3% डिजिटल कर लगाने का निर्णय लिया है ?
- अमेरिका
- रूस
- फ्रांस
- इटली
सही उत्तर देखें
उत्तर : d. इटली- इटली ने हाल ही में देश की बड़ी कंपनियों पर सन 2020 से 3% डिजिटल कर लगाने का फैसला किया है, यह कर एक जनवरी 2020 से लागू कर दिया जाएगा |
Q.5- हाल ही में किस राज्य द्वारा ज्योति राव फूले किसान ऋण माफी योजना की घोषणा की गई ?
- महाराष्ट्र
- तेलंगाना
- हरियाणा
- आंध्र प्रदेश
सही उत्तर देखें
उत्तर : a. महाराष्ट्र- हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा किसानों के ऋण माफी की घोषणा की गई है इसके माध्यम से जिन किसानों ने 2,00,000 तक का ऋण लिया है वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं जिन किसानों का ऋण 2 लाख से ऊपर का है उन्हें इस ऋण माफी योजना का लाभ नहीं मिलेगा और इस योजना को 2020 से लागू कर दिया जाएगा |
Q.6- चीन ने हाल ही में सबसे भारी एवं अत्याधुनिक संचार उपग्रह को लॉन्ग ____ रॉकेट के माध्यम से सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है ?
- January-5
- March-5
- March-5
- August-5
सही उत्तर देखें
उत्तर : c. March-5- चीन ने हाल ही में सबसे अत्याधुनिक उपग्रह को अपने सबसे भारी भरकम अत्याधुनिक रॉकेट Long march -5 के माध्यम से सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है चीन का यह मिशन अंतरिक्ष में चीन के लिए संवेदनशील अभियानों हेतु मार्ग प्रशस्त करेगा और यह अभियान चीन के मंगल अभियान के लिए काफी मददगार साबित होगा |
Q.7- हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा किसे ‘इस दशक में सबसे प्रसिद्ध किशोरी’ बताया गया है ?
- क्रिस्टीना मार्टिन
- मार्ले डियाज
- मलाला यूसुफजई
- ग्रेटा थनबर्ग
सही उत्तर देखें
उत्तर : c. मलाला यूसुफजई- हाल ही में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा पाकिस्तान के नोबेल पुरस्कार विजेता
मलाला यूसुफजई को मौजूदा दशक की विश्व की सबसे प्रसिद्ध किशोरी बताया है, संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुसार मलाला सबसे कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने वाली शख्सियत है आपको बता दे कि मलाला को तालिबानी आतंकियों ने सिर में गोली मारी थी लेकिन उन्होंने फिर भी लड़कियों की शिक्षा के लिए काम करना जारी रखा|
Q.8- वर्नन फिलैंडर किस टीम के खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है ?
- श्रीलंका
- न्यूजीलैंड
- दक्षिण अफ्रीका
- वेस्टइंडीज
सही उत्तर देखें
उत्तर : c. दक्षिण अफ्रीका- वर्नन फिलैंडर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास ले लेंगे इन्होंने अपने पूरे टेस्ट करियर में 60 मैच में कुल 216 विकेट और वनडे में 30 मैच खेलकर 41 विकेट लिए है|
Q.9- हाल ही में भारत के किस मोबाइल सेवा प्रदाता ने वाईफाई कॉलिंग की सुविधा शुरू की है ?
- आइडिया
- एयरटेल
- वोडाफोन
- जियो
सही उत्तर देखें
उत्तर : b. एयरटेल- भारत की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल द्वारा भारत में वाईफाई की कॉलिंग की सुविधा प्रारंभ की गई है और यह एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए किसी भी कैरियर नेटवर्क की आवश्यकता नहीं होती और ना ही बैलेंस की आवश्यकता होती है इसके माध्यम से बिना इंटरनेट कनेक्शन के ही व्यक्ति लाभ प्राप्त कर सकेगा और उसे किसी भी ऐप की जरूरत नहीं होगी|
Q.10- हाल ही में निम्न में से किस क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से संन्यास लेने की घोषणा की है ?
- पाकिस्तान क्रिकेट टीम
- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
- साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम
- इंग्लैंड क्रिकेट टीम
सही उत्तर देखें
उत्तर : b.ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम- हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है, उन्होंने अपने कैरियर में 67 टेस्ट मैच में 221 विकेट लिए हैं|
Like this:
Like Loading...