Current Affairs Quiz in Hindi 31 March 2020 : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए 31 मार्च 2020 का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है जो आपके नॉलेज को बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगा, अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं हम उस पर अवश्य विचार करेंगे |
Q. 1. निम्न में से किस देश की राजकुमारी मारिया टेरेसा का कोरोना वायरस से निधन हो गया है?
A. ब्रिटेन
B. दक्षिण कोरिया
C. स्पेन
D. ऑस्ट्रेलिया
Q.2- भारत के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा विकसित ‘MACS 4028’ निम्न में से किस फसल की किश्म है?
- धान
- गन्ना
- जौ (Barley)
- गेहूं
Q.3- आरबीआई ने अधिसूचना जारी करते हुए 10 सरकारी बैंकों का विलय करके कितने बड़े बैंक बनाने की घोषणा की है?
- दो बैंक
- चार बैंक
- पांच बैंक
- सात बैंक
Q.4- ‘कोविड-19’ महामारी जैसी किसी भी आपात या संकट की स्थिति में जन भागीदारी को शामिल करने के लिए हाल ही में बनाया गया ट्रस्ट है:
- प्रधानमंत्री जन भागीदारी कोष
- पीएम केयर्स (PM Cares)
- गरीब कल्याण न्यास
- प्रधानमंत्री राहत कोष
Q.5- नवीन चिकारा जिसे विश्व एथलेटिक्स परिसंघ ने प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के आरोप में चार साल के लिये प्रतिबंधित कर दिया है, किस खेल से संबंधित हैं?
- भारोत्तोलन
- ऊँची कूद
- शॅाट पुट
- भाला फेंक (Javelin throw)
Q.6- ऊर्जा की बचत कर धरती को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष किस दिन ‘अर्थ ऑवर’ (Earth Hour) मनाया जाता है?
- 27 मार्च
- 28 मार्च
- मार्च का अंतिम रविवार
- मार्च का अंतिम शनिवार
Q.7- श्रीनिवासन वेंकटकृष्णन के किस कंपनी के सीईओ के पद से इस्तीफा देने के बाद सुनील दुग्गल को सीईओ नियुक्त किया गया है?
- विप्रो
- वेदांता लिमिटेड
- टाटा ग्रुप
- कोटक महिंद्रा
Q.8- अमेरिका के किस स्पेस फोर्स ने अंतरिक्ष में सुरक्षित मिल्ट्री कम्युनिकेशन्स सैटेलाइट भेजकर अपना पहला राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन शुरू किया है?
- स्पेस एक्स
- यूनाइटेड स्टेट्स स्पेस फोर्स
- स्पेस फोर्स डब्लू
- इनमे से कोई नहीं
Q.9- विश्व रंगमंच दिवस (World Theatre Day) मनाया जाता है:
- 25 मार्च को
- 26 मार्च को
- 27 मार्च को
- 28 मार्च को
Q.10- भारत की किस कंपनी ने वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए सबसे अधिक 1000 करोड़ की मदद की पेशकश की है?
- हीरो
- बजाज
- सन फार्मा
- टाटा ग्रुप