Current Affairs Quiz in Hindi 31 December 2021: में आप सभी का स्वागत है हम यहां पर देश और विदेश से संबंधित लेटेस्ट जीकेटुडे एवं करंट अफेयर प्रोवाइड कर रहे हैं जो आपके आगामी परीक्षाओं जैसे Railway Group D, SSC UPSC, Banking इत्यादि परीक्षाओं में सहायक सिद्ध होंगे.
Q.1- निम्न में से उत्तर प्रदेश राज्य के नए मुख्य सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
- मोहन अग्रवाल
- दुर्गा शंकर मिश्रा
- राहुल सचदेवा
- प्रकाश अग्निहोत्री
सही उत्तर देखें
उत्तर- b. दुर्गा शंकर मिश्रा को उत्तर प्रदेश राज्य के नए मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है. दुर्गा शंकर मिश्रा 1984 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं इसके अलावा वे वर्तमान में दिल्ली मेट्रो के चेयरमैन भी हैं उन्होंने आईआईटी कानपुर से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कंप्लीट की है एवं यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न सिडनी से एमबीए किया है. इसके अलावा केंद्र सरकार और राज्य सरकार के अहम पदों पर भी रह चुके हैं.
Q.2- हाल ही में निम्न में से किसके जनक के नाम से मशहूर “ईओ विल्सन” का हाल ही में निधन हो गया?
- विज्ञान
- शिक्षा
- जैव विविधता
- पर्यावरण
सही उत्तर देखें
उत्तर- c. जैव विविधता के जनक के नाम से मशहूर “ईओ विल्सन” का हाल ही में निधन हो गया उन्हें पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था उन्होंने चीटियों और मानव व्यवहार के अध्ययन ने उन्हें विश्व के सबसे प्रभावशाली वैज्ञानिकों में से एक बना दिया
Q.3- निम्न में भारतीय सेना ने हाल ही में किस राज्य के महू में ‘क्वांटम प्रयोगशाला’ की स्थापना की है?
- मध्य प्रदेश
- असम
- तमिलनाडु
- कर्नाटक
सही उत्तर देखें
उत्तर- a. हाल ही में भारतीय सेना में मध्यप्रदेश के महू में ‘क्वांटम प्रयोगशाला’ की स्थापना की है इस क्वांटम प्रयोगशाला की स्थापना राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय की सहायता से की गई है. इस प्रयोगशाला का मुख्य उद्देश्य विकासशील क्षेत्र में अनुसंधान और प्रशिक्षण का नेतृत्व करने के लिए मध्यप्रदेश के महू में मिलिट्री कॉलेज आफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के लिए स्थापित किया गया है
Q.4- हाल ही में ब्रिक्स नव विकास बैंक ने किस देश को नए सदस्य के रुप में सम्मिलित किया है?
- मालदीव
- मिस्त्र
- जापान
- चीन
सही उत्तर देखें
उत्तर- b. हाल ही में मिस्त्र को ब्रिक्स नव विकास बैंक ने अपने नए सदस्य के रुप में सम्मिलित किया है उसके पहले संयुक्त अरब अमीरात और बांग्लादेश एवं उरुग्वे को सम्मिलित किया था
Q.5- हाल ही में निम्न में से किस फिल्म निर्माता का देहांत हो गया?
- कबीर खान
- विजय गलानी
- सलीम खान
- राम गोपाल वर्मा
सही उत्तर देखें
उत्तर- b. बॉलीवुड के जाने माने मशहूर फिल्म निर्माता विजय गलानी का हाल ही में निधन हो गया. उन्होंने मात्र 50 वर्ष की उम्र में लंदन के एक अस्पताल में आखरी सांस ली. वे काफी समय से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से ग्रसित थे ,उन्होंने बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार सलमान खान सितारों के साथ काम किया
Q.6- हाल ही में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) के महानिदेशक संजय अरोड़ा को किस विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?
- सशस्त्र सीमा बल
- सीमा सुरक्षा बल
- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
- राष्ट्रीय जांच एजेंसी
सही उत्तर देखें
उत्तर- b. आईटीबीपी के महानिदेशक संजय अरोड़ा को सशस्त्र सीमा बल (SSB) विभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है ऐसा इसलिए क्योंकि एसएसबी के प्रमुख कुमार राजेश चंद्र 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. कुमार राजेश चंद्र बिहार कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी जिन्होंने जनवरी 2019 में सशस्त्र सीमा बल एसएसबी के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला था.
Q.7- हाल ही में आईएएस प्रवीण कुमार ने किस संस्थान के महानिदेशक और सीईओ के रूप में नामित किए गए हैं?
- एलआईसी
- इरडा
- शिक्षा विभाग
- भारतीय कॉरपोरेट मामलों के संस्थान
सही उत्तर देखें
उत्तर- d. आईएएस अधिकारी प्रवीण कुमार को भारतीय कारपोरेट मामलों के संस्थान के महानिदेशक और सीईओ के रूप में नामित किया गया है
Q.8- हाल ही में भारत ने किस देश के साथ एयर बबल समझौते पर हस्ताक्षर किए?
- अमेरिका
- सऊदी अरब
- यूएई
- ईरान
सही उत्तर देखें
उत्तर- b. भारत ने सऊदी अरब सरकार के साथ एयर बबल समझौते पर हस्ताक्षर किए. इस समझौते के तहत दोनों देशों ने सभी पात्र यात्रियों को दोनों देशों के बीच यात्रा करने की अनुमति देने के लिए इस समझौते को अंतिम रूप दिया है. इस समझौते के तहत 1 जनवरी 2022 से उड़ानों की अनुमति देगा.
Q.9- निम्न में से भारत के किस राज्य ने हाल ही में 100% आबादी को कोविड-19 डोज़ लगाने का लक्ष्य हासिल किया है?
- केरल
- गुजरात
- महाराष्ट्र
- तेलंगाना
सही उत्तर देखें
उत्तर- d. तेलंगाना एक ऐसा राज्य है जिसने 100% आबादी को कोविड-19 का डोज़ लगाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है. इस राज्य के आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम से लेकर डॉक्टर तक सभी स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयासों से यह उपलब्धि हासिल की है. राज्य के कुल 2.77 करोड़ नागरिकों को यह कोविड-19 की खुराक को लगाया जा चुका है.
Q.10- हाल ही में सेंट्रल गवर्नमेंट ने किस राज्य को AFSPA अधिनियम के तहत 6 और महीनों के लिए अशांत क्षेत्र घोषित किया है?
- बिहार
- केरल
- नागालैंड
- सिक्किम
सही उत्तर देखें
उत्तर- c. केंद्र सरकार ने नागालैंड राज्य को अफस्पा अधिनियम के तहत 6 महीने और महीनों के लिए अशांत क्षेत्र घोषित करने का निर्णय लिया है केंद्र सरकार के मुताबिक संपूर्ण नागालैंड का क्षेत्र अशांत और खतरनाक स्थिति में है
Like this:
Like Loading...