Current Affairs Quiz in Hindi : 31 August 2019

Current Affairs Quiz in Hindi : 31 August 2019 : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए करंट अफेयर्स से सम्बंधित  परीक्षोपयोगी  प्रश्नों का संकलन है , जो कि आपके SSC, UPSC, Banking, Railway, IBPS, IAS, PCS etc. के परीक्षाओ में आपके नॉलेजबेस को बढ़ाने में काफी मददगार होगा , पाठकों से निवेदन है यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं |

Current Affairs Quiz in Hindi : 31 August 2019

Current Affairs Quiz के सभी प्रश्नो के उत्तर आपको निचे मिलेंगे | 

Q.1- हाल ही में कौन से देश ने गजनवी  बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ?

  1. नेपाल
  2. पाकिस्तान
  3. भूटान
  4. म्यांमार

Q.2- निम्नलिखित में से किसने जम्मू कश्मीर के लिए पांच सदस्यीय मंत्री (GoM) बनाया है ?

  1. केंद्र सरकार
  2. दिल्ली सरकार
  3. सुप्रीम कोर्ट
  4. नीति आयोग

Q.3- निम्नलिखित में से देश के 10 सरकारी बैंकों को किन मुख्य चार बैंकों में विलय करने की घोषणा की गई है ?

  1. PNB,UBI, Canara Bank, Indian Bank
  2. Oriental bank, Andhara Bank, PNB,Allahabad
  3. SBI,PNB, Canara Bank, Indian Bank
  4. UCO Bank , Vijaya Bank ,Syndicate, Indian overseas bank

Q.4- अभी हाल ही में किस राज्य सरकार ने सचिवालय में जींस और टीशर्ट पहने पर प्रतिबंध लगाया है ?

  1. उत्तर प्रदेश
  2. बिहार
  3. मध्य प्रदेश
  4. राजस्थान

Q.5- हाल ही में जम्मू कश्मीर में कितने विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की गई है ?

  1. 40
  2. 50
  3. 60
  4. 70

Q.6- हाल ही में परमाणु परीक्षण के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया ?

  1. 26 August
  2. 27 August
  3. 28 August
  4. 29 August

Q.7- किस राज्य की सरकार ने 1 सितंबर से  “10 हफ्ते 10:00 बजे 10 मिनट हर रविवार डेंगू पर वार ” नामक पहल शुरू करने का निर्णय लिया है ?

  1. उत्तर प्रदेश सरकार
  2. मध्य प्रदेश सरकार
  3. दिल्ली
  4. राजस्थान सरका सरकारर

Q.8- हाल ही में 12वें  इंडिया सिक्योरिटी शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत में किस स्थान पर किया गया ?

  1. नई दिल्ली
  2. मुंबई
  3. कोलकाता
  4. बड़ोदरा

Q.9- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कौन से देश में 5 सितंबर को आयोजित होने वाले Eastern Economy foram  की बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है ?

  1. नेपाल
  2. भूटान
  3. रूस
  4. अमेरिका

Q.10- हाल ही में हिमाचल प्रदेश के किस शहर में पर्यटन स्थल गुलाबा में 9,000 फीट की ऊंचाई पर देश का सबसे ऊंचा स्काई साइकलिंग ट्रैक बनाया गया है ?

  1. शिमला
  2. मनाली
  3. धर्मशाला
  4. कुल्लू

Current Affairs Quiz के सभी प्रश्नो के उत्तर-

Q.1.b (पाकिस्तान )

पाकिस्तान ने हाल ही में भारत के साथ बढ़ते  हुए तनाव को देखते हुए इस मिसाइल का परीक्षण किया है। धारा 370 हटाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इस गजनवी मिसाइल का रेंज 290 किलोमीटर है इस मिसाइल का परीक्षण कराची के पास सोमनिया के उड़ान रेंज में किया गया यह मिसाइल  लगभग 700 किलोग्राम का विस्फोट भी ले जाने में सक्षम है |

Q.2.a (केंद्र सरकार)

केंद्र सरकार ने 5 सदस्यीय मंत्री समूह जम्मू कश्मीर के विकास हेतु ब्लू प्रिंट तैयार किया है इसके साथ-साथ केंद्र सरकार के द्वारा उठाए जाने वाले विभिन्न विकास एवं आर्थिक सामाजिक कदमों के बारे में सुझाव देगा | 31 अगस्त 2019 से जम्मू कश्मीर और लद्दाख में केंद्र शासित प्रदेशों के रूप में अस्तित्व में आ जाएंगे |

Q.3.a (PNB,UBI, Canara Bank, Indian Bank)

5 ट्रिलियन डॉलर की  Economy बनाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए देश के 10 पब्लिक सेक्टर बैंकों को  Merge करने का फैसला लिया है जिनमें चार बड़े बैंक है पहला बैंक है

Punjab National Bank जिसमे  दो बैंक ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया को मिलाया जाएगा जबकि दूसरा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में आंध्रा बैंक और कारपोरेशन बैंक को मिलाया जाएगा और तीसरे में केनरा बैंक में सिंडिकेट को मिलाया जाएगा जबकि चौथे विलियन में इंडियन बैंक के साथ इलाहाबाद बैंक को विलय किया जाएगा |

Q.4.b  (बिहार)

बिहार की  सरकार ने सचिवालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जींस पहनने पर रोक लगा दिया है अब सरकारी अधिकारियों को फॉर्मल ड्रेस पहनकर ऑफिस में प्रवेश करना होगा सभी अधिकारियों को सादे एवं हल्के रंग और आरामदायक कपड़े पहने का आदेश जारी हुआ है |

Q.5.b (50)

जम्मू के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने यह घोषणा की है कि जम्मू कश्मीर में 50 विश्वविद्यालय खोले जाएंगे . इसके साथ-साथ उन्होंने सेव की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए उपयुक्त माहौल तैयार किया जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि लगभग 50,000 नौकरियों के रिक्त पद अगले 1 से 2 महीने के अंदर भरे जाएंगे |

Q.6.d (29 August)

प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को परमाणु परीक्षण के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है इसका उद्देश्य परमाणु हथियारों के परीक्षणों और उनके बुरे प्रभाव के बारे में जागरूकता फैलाना है इसका उद्देश्य विश्व को परमाणु हथियार मुक्त बनाना भी है |

इस दिवस की घोषणा संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सन 2009 में दिसंबर के महीने में 6435 प्रस्ताव को पारित करने के पश्चात की थी . सन 2010 में परमाणु परीक्षण के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया था |

Q.7.c (दिल्ली सरकार)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 1 सितंबर से 10 हफ्ते 10:00 बजे 10 मिनट हर रविवार डेंगू पर वार नामक पहली की शुरुआत करने का निर्णय लिया है इसका मुख्य उद्देश्य डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए कार्य करना है इसके माध्यम से दिल्ली सरकार ने सभी लोगों को प्रत्येक रविवार को 10:00 बजे 10 मिनट तक अपने घर में अपने आसपास जहां जहां पानी रुका हुआ है उसको हटाने का निर्णय लिया है -जैसे कूलर का पानी नारियल के खोल प्लास्टिक के डिब्बे इत्यादि क्योंकि डेंगू के मच्छर रुके हुए साफ पानी में पनपते हैं |

Q.8.a (नई दिल्ली)

इसके  अंतर्गत साइबर अपराध के साथ-साथ दूसरे अन्य अपराध के बारे में रणनीति बनाई गई साथ ही  इस विषय पर भी ध्यान केंद्रित किया गया कि डिजिटल संस्कृति एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में परिवर्तित हो रही है हर प्रौद्योगिकी की अपनी उपयोगिता है डिजिटल प्रौद्योगिकी ने  हाल ही में कुछ  कुछ वर्षों में काफी तेजी आई है लेकिन कुछ मामलों में यह वरदान के साथ – साथ अभिशाप भी बना हुआ है |

Q.9.c (रूस)

रूस में होने वाले का आयोजन 5 सितंबर को किया गया है रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की गई थी विश्व की अर्थव्यवस्था के प्रमुख औद्योगिक एवं क्षेत्र के विकास के साथ और अन्य देशों के सामने वैश्विक चुनौतियों से निपटने हेतु एक मंच के रूप में कार्य करता है |

Q.10.b (मनाली)

यह देश का पहला ऐसा ट्रैक है जहां स्काई साइकिलिंग की जाएगी जिसकी ऊंचाई 9,000 फीट है . 29 अगस्त 2019 को ट्रैक का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया इस ट्रैक की लंबाई 350 मीटर है और ऊंचाई वाले साइकलिंग ट्रैक को अक्टूबर के पहले सप्ताह में आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा इस स्काई साइकिलिंग ट्रैक से सरकार के राजस्व को मजबूती मिलेगी |

 

अवश्य पढ़े – Current Affairs Quiz In Hindi : 20-30 August 2019

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.