Current Affairs Quiz in Hindi 30 December 2021: में आप सभी का स्वागत है हम यहां पर देश और विदेश से संबंधित लेटेस्ट जीकेटुडे एवं करंट अफेयर प्रोवाइड कर रहे हैं जो आपके आगामी परीक्षाओं जैसे Railway Group D, SSC UPSC, Banking इत्यादि परीक्षाओं में सहायक सिद्ध होंगे.
Current Affairs Quiz in Hindi 30 December 2021
Q.1- Covid-19 से निपटने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (Graded Response Action Plan) किस राज्य द्वारा लागू किया जाएगा?
- उत्तर प्रदेश
- केरल
- नई दिल्ली
- मुंबई
सही उत्तर देखें
उत्तर- c. हाल ही में उपजे कोरोनावायरस के नए वेरिएंट OMICRONE को देखते हुए दिल्ली की सरकार ने Graded Response Action Plan (GRAP) को लागू करने का प्लान बनाया है. यह एक कलर कोडेड कार्य योजना है इसके अंतर्गत सबसे निचले स्तर पर पीला और उच्चतम स्तर पर लाल होगा. इस योजना के तहत बाजारों, उद्योगों, कार्यालयों और सार्वजनिक परिवहन में प्रतिबंधों का स्तर कोविड -19 परीक्षण सकारात्मकता दर, नए मामले और अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड के अधिभोग (occupancy) जैसे कारकों के आधार पर निर्धारित किया जाएगा.
Q.2- हाल ही में निम्न में से किस बॉलीवुड अभिनेत्री को जानवरों के अनुकूल फैशन उद्योग के समर्थन में उनके काम के लिए पेटा के “2021 पर्सन ऑफ द ईयर” के लिए नामित किया गया है?
- कैटरीना कैफ
- जूही चावला
- करीना कपूर
- आलिया भट्ट
सही उत्तर देखें
उत्तर- d. बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस आलिया भट्ट को जानवरों के अनुकूल फैशन उद्योग के समर्थन में उनके काम के लिए ‘2021 पर्सन ऑफ द ईयर’ के लिए चयनित किया गया है
Q.3- साइके मिशन (Psyche Mission) जो की हाल ही के खबरों में रहा किस देश के द्वारा विकसित किया जा रहा है?
- अमेरिका
- रूस
- चीन
- जापान
सही उत्तर देखें
उत्तर- a. इस समय अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा साइके मिशन (Psyche Mission) मिशन पर काम कर रही है. इस मिशन को 2022 में लांच किया जाएगा. इस मिशन का मुख्य लक्ष्य एक धातु समृद्धि ग्रह है जिसे साइके भी कहा जाता है यह क्षुद्रग्रह मंगल और बृहस्पति के बीच के मुख्य बेल्ट में है. इस मिशन को 2022 में अंतरिक्ष यान के द्वारा लांच किया जाएगा और यह अंतरिक्ष यान 2026 में इस क्षुद्रग्रह बेल्ट पर पहुंचेगा।
Q.4- निम्न में से किस किस भारतीय गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है?
- मोहम्मद शमी
- ईशांत शर्मा
- दीपक चाहर
- शार्दुल ठाकुर
सही उत्तर देखें
उत्तर- a. भारतीय तेज गेंदबाजों में सबसे पहला नाम
मोहम्मद शमी का आता है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है. सेंचुरियन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में शमी ने यह मुकाम हासिल किया था. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम था, जिन्होंने 200 विकेट लेने के लिए 10248 गेंद ली थी जबकि मोहम्मद शमी ने 9896 गेंदों में 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया
Q.5- 23 दिसंबर 2021 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे को दिल्ली में_________ को मेरठ से जोड़ता है?
- जनकपुरी
- वसंत विहार
- वजीरपुर
- सराय काले खां
सही उत्तर देखें
उत्तर- c. 23 दिसंबर को सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे को जनता को समर्पित किया. (DME) दिल्ली में सराय काले खां को मेरठ से जोड़ता है इस सड़क के बन जाने से हादसों में कमी आएगी दुर्घटनाओं और गलत दिशा में वाहनों के चले जाने वाले यात्रियों पर नजर रखने के लिए सड़क पर 150 कैमरे लगाए गए हैं
Q.6- निम्न में से ‘रेणुका जी बांध परियोजना’ किस भारतीय राज्य में निर्मित की जाएगी?
- हिमाचल प्रदेश
- मध्य प्रदेश
- उत्तर प्रदेश
- जम्मू कश्मीर
सही उत्तर देखें
उत्तर- c. रेणुकाजी बांध परियोजना को हिमाचल प्रदेश के मंडी से 6700 करोड रुपए की लागत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस परियोजना की नींव रखी थी. इस परियोजना के कंप्लीट हो जाने के बाद गिरी नदी पर इस परियोजना से 40 मेगा वाट सतह बिजली घर में 200 मिलियन यूनिट ऊर्जा उत्पादन होने की उम्मीद है.
Q.7- निम्न में से किस देश की सरकार ने हाल ही में आगामी 3 वर्षों यानी 2025 तक देश में सभी परमाणु ऊर्जा संयंत्रों को बंद करने की घोषणा की है?
- अमेरिका
- रूस
- जापान
- बेल्जियम
सही उत्तर देखें
उत्तर- d. हाल ही में बेल्जियम की सरकार ने अपने सभी परमाणु ऊर्जा संयंत्रों को वर्ष 2025 तक बंद करने की घोषणा की है यह प्रक्रिया वर्ष 2022 से शुरू की जाएगी बेल्जियम के परमाणु बेड़े में 7 दबाव युक्त जल रिएक्टर सम्मिलित है
Q.8- देश के किस संगठन ने स्वदेश में विकसित हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट अभ्यास का निर्माण किया है?
- वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान
- उन्नत प्रणालियों के लिए केंद्र
- हवाई वितरण अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान
- लड़ाकू वाहन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान
सही उत्तर देखें
उत्तर- c. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन डीआरडीओ ने उड़ीसा में चांदीपुर तट से दूर हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट अभ्यास की सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया है यह परीक्षण 23 दिसंबर 2021 को किया गया इस भारतीय सशस्त्र बलों के लिए माननीय विकास प्रतिष्ठान डीआरडीओ द्वारा बनाया गया
Q.9- हाल ही में खबरों में रहा “इंडिया आउट” अभियान किस देश से संबंधित है?
- मालदीव
- श्रीलंका
- बांग्लादेश
- भूटान
सही उत्तर देखें
उत्तर- a. मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने “इंडिया आउट” अभियान का नेतृत्व किया था और इस अभियान का वहां के राजनीतिक दलों ने विरोध भी किया पिछले कुछ वर्षों में सोशल मीडिया पर इंडिया आउट का नारा देखा गया है. इंडिया आउट अभियान इन आरोपों के इर्द-गिर्द केंद्रित है कि भारत सुरक्षा सहयोग के माध्यम से मालदीव में एक सैन्य उपस्थिति स्थापित करना चाहता है
Q.10- निम्न में से हाल ही में किस तिथि को “अंतरराष्ट्रीय महामारी तत्परता दिवस” का आयोजन पूरे विश्व भर में किया गया?
- 15 जनवरी
- 12 अप्रैल
- 27 दिसंबर
- 10 मई
सही उत्तर देखें
उत्तर- c. पूरे विश्व भर में 27 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय महामारी तत्परता दिवस का आयोजन किया गया. यह दिवस पहली बार वर्ष 2020 में मनाया गया जब संयुक्त राष्ट्र महासभा ने महामारी के विरुद्ध तैयारियों एवं इसकी रोकथाम और साझेदारी के महत्व की वकालत करने की आवश्यकता पर जोर दिया था.
Like this:
Like Loading...