Current Affairs Quiz in Hindi 29 September 2020 :- Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है जो आपके आगामी परीक्षाओं जैसे यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे इत्यादि में काफी मददगार साबित होंगे | अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं हम उस पर अवश्य विचार करेंगे |
Q.1- निम्नलिखित में से विश्व पर्यटन दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
- 26 सितंबर
- 27 सितंबर
- 28 सितंबर
- 29 सितंबर
सही उत्तर देखें
उत्तर: b. 27 सितंबर – विश्व पर्यटन दिवस प्रतिवर्ष 27 सितंबर को मनाया जाता है, इस दिवस को मनाने के लिए हर साल की एक Theme होती है , इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर के लोगों में आपसी समझ को बढ़ाने के साथ – साथ एक दूसरे की सभ्यता और संस्कृति को समझने में सहायता मिलती है, इस बार यह दिवस ऐसे मौके पर आया है जिसमें पूरी दुनिया Covid -19 से जूझ रही है
Q.2- राज्यसभा के उपसभापति चुने गए हैं :
- कपिल सिब्बल
- हरिवंश नारायण सिंह
- मनोज झा
- मलिकार्जुन खड़गे
सही उत्तर देखें
उत्तर: b. हरिवंश नारायण सिंह -हरिवंश नारायण सिंह को राज्यसभा का उपसभापति चुना गया है, उन्होंने राज्यसभा में मनोज झा को ध्वनि मत से हराया | कांग्रेसी और अन्य पार्टियों ने मनोज झा को अपना उम्मीदवार बना कर खड़ा किया था जिसमें मनोज झा को हार का मुंह देखना पड़ा
Q.3- अमेरिकी कोर्ट ने हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की किस चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाने के आदेश पर रोक लगा दी है ?
- लाइककी
- टिक टॉक
- पाबजी
- शेयर इट
सही उत्तर देखें
उत्तर: b. टिक टॉक – हाल ही में अमेरिकी कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका देते हुए चाइना की शॉर्ट वीडियो एप्प्स टिक टॉक को बंद करने पर रोक लगा दी है
Q.4- हाल ही में भारत ने किस देश के साथ बौद्ध संबंधों को बढ़ावा देने के लिए 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर की घोषणा की है ?
- जापान
- फ्रांस
- श्रीलंका
- भूटान
सही उत्तर देखें
उत्तर: c. श्रीलंका – हाल ही में भारत सरकार ने बौद्ध संबंधों को बढ़ावा देने के लिए श्रीलंका को 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर देने की घोषणा की है, यह घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे के बीच पहली बार आभासी शिखर सम्मेलन के दौरान यह निर्णय लिया गया, इसके साथ ही हिंद महासागर में सुरक्षा को स्थिर करने के लिए भारत ने श्रीलंका के साथ रक्षा साझेदारी का विस्तार करने की भी पुष्टि की
Q.5- हाल ही में किस बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री का 82 साल की उम्र में निधन हो गया ?
- जेपी नड्डा
- नारायण राणे
- सूरत सिंह नेगी
- जसवंत सिंह
सही उत्तर देखें
उत्तर: d. जसवंत सिंह – भाजपा के दिग्गज नेता जसवंत सिंह का 82 साल की उम्र में निधन हो गया, उन्होंने भारतीय सेना में लंबे समय तक सेवा देने के बाद राजनीति में कदम रखा था |
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के नेतृत्व वाली सरकार में सन 1996 से लेकर 2004 तक रक्षा, विदेश और वित्त जैसे मंत्रालयों की जिम्मेदारी को संभाली थी
इसे भी पढ़े –
Q.6- भारत का ऐसा कौन सा राज्य है जो खुली सिगरेट और बीड़ी की बिक्री पर बैन लगाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है ?
- महाराष्ट्र
- गुजरात
- उत्तर प्रदेश
- नई दिल्ली
सही उत्तर देखें
उत्तर: a. महाराष्ट्र – हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने खुली सिगरेट बीड़ी पर प्रतिबंध लगाया है महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने एक अधिसूचना जारी करते हुए अधिनियम 2003 के मुताबिक सिगरेट बीड़ी और तंबाकू जैसे उत्पादों के पैकेट पर स्वास्थ्य संबंधी चेतावनी लिखना अति आवश्यक है यदि कोई ऐसा नहीं करता तो उसके खिलाफ कार्यवाही किए जाने का प्रावधान है
Q.7– हाल ही में विश्व बैंक ने किस देश में सुरक्षित पानी और स्वच्छता हेतु 200 मिलियन डॉलर ऋण देने को मंजूरी दे दी है ?
- भारत
- नेपाल
- बांग्लादेश
- चीन
सही उत्तर देखें
उत्तर: c. बांग्लादेश – हाल ही में विश्व बैंक ने बांग्लादेश को स्वच्छ जल एवं स्वच्छता सेवाओं तक पहुंच में सुधार के लिए 200 मिलियन डॉलर का लोन देने को मंजूरी दी है, इस ऋण को मिलने की वजह से बांग्लादेश रूरल वॉटर सैनिटेशन एंड हाइजीन प्रोजेक्ट से छह लाख लोगों को ग्रामीण इलाकों में स्वच्छ पानी की सुविधा मिल सकेगी, इन सुविधाओं से बांग्लादेश में बीमारियों को रोकने में काफी मदद मिलेगी
Q.8– विश्व बैंक कार्यकारी निदेशक के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है ?
- राजेश खुल्लर
- अनुराग रस्तोगी
- वी उमाशंकर
- राजीव अरोड़ा
सही उत्तर देखें
उत्तर: a. राजेश खुल्लर – हाल ही में राजेश खुल्लर को विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है उन्हें भारत बांग्लादेश श्रीलंका और भूटान से संबंधित मामलों का प्रतिनिधित्व करेंगे, विश्व बैंक में 25 ऐसे कार्यकारी निदेशक पूरे विश्व से नियुक्त होते हैं
Q.9– 29 सितंबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
- विश्व हृदय दिवस
- विश्व किडनी दिवस
- विश्व नेत्र दिवस
- विश्व काम दिवस
सही उत्तर देखें
उत्तर: a. विश्व हृदय दिवस – प्रतिवर्ष 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को दिल की बीमारियों के प्रति जागरूक करना है लोग अपने जीवन में संयम न बरतने की वजह से दिल की बीमारियों का शिकार होते जा रहे हैं लोग फास्ट फूड खाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं और एक्सरसाइज नहीं करना चाहते जिसकी वजह से लोगों को मोटापा ब्लड प्रेशर इत्यादि की समस्या होने लगती है इस दिवस की शुरुआत वर्ष 2000 में की गई थी
Q.10– निम्नलिखित में से विश्व मूक बधिर दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
- 15 मार्च
- 12 अगस्त
- 10 जनवरी
- 26 सितंबर
सही उत्तर देखें
उत्तर: d. विश्व मूक बधिर दिवस – 26 सितंबर को प्रतिवर्ष
विश्व मूक बधिर दिवस मनाया जाता है, विश्व बधिर संघ ने वर्ष 1958 से इस दिवस को मनाने की शुरुआत की थी, इस तिथि को बधिरों के सामाजिक आर्थिक एवं राजनैतिक अधिकारों के प्रति लोगों में जागरूकता उपलब्ध कराने के साथ-साथ समाज और देश में उनकी उपयोगिता के बारे में बताया गया है