Current Affairs Quiz in Hindi : 29 October 2019 : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए करंट अफेयर्स रिलेटेड क्विज प्रोवाइड कर रहे हैं जो कि आपके नॉलेजबेस को बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगा पाठकों से निवेदन है कि यदि आपकी Current Affairs Quiz से से सम्बंधित कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं |
Current Affairs Quiz in Hindi
Q.1 – हाल ही में किस टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2019 का खिताब जीता है ?
- तमिलनाडु
- मुंबई
- कर्नाटक
- दिल्ली
Q.2 – हाल ही में किस राज्य सरकार ने ठेका कर्मचारियों की न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने का फैसला किया है ?
- गुजरात सरकार
- पंजाब सरकार
- केरल सरकार
- दिल्ली सरकार
Q.3 – सूचना के अधिकार नियम 2019 के तहत सूचना आयुक्त का कार्यकाल निर्धारित किया गया है ?
- 3 वर्ष
- 4 वर्ष
- 5 वर्ष
- 6 वर्ष
Q.4 – ईपीएफओ का मुख्यालय कहां स्थित है ?
- नई दिल्ली
- चेन्नई
- हैदराबाद
- मुंबई
Q.5 – हाल ही में किस देश ने विकसित देशों के लिए वीजा की जरूरतों को खत्म कर दिया है ?
- कनाडा
- अमेरिका
- ब्राजील
- अर्जेंटीना
Q.6 – इनमें से कौन सी क्रिकेट टीम ने पहली बार T 20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है ?
- होन्ग -कोंग
- आयरलैंड
- स्कॉटलैंड
- पापुआ न्यू गिनी
Q.7 – वह राज्य जहां स्वास्थ्य सुविधाएं के लिए अटल अमृत अभियान का संचालन किया जा रहा है ?
- असम
- पश्चिम बंगाल
- उड़ीसा
- कर्नाटक
Q.8- 31 अक्टूबर को कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
- राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा
- नेशनल टेक्नोलॉजी डे
- नेशनल रोज डे
- नेशनल एकता दिवस
Q.9 – हाल ही में किस राज्य की सरकार ने ‘कन्या सुमंगला योजना’ का शुभारंभ किया है ?
- मध्य प्रदेश
- उड़ीसा
- उत्तर प्रदेश
- राजस्थान
Q.10 – मनोहर लाल खट्टर ने हाल ही में हरियाणा के कौन से मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है ?
- 8 वें मुख्यमंत्री
- 11 वें मुख्यमंत्री
- 5 वें मुख्यमंत्री
- 16 वें मुख्यमंत्री
Current Affairs Quiz हिंदी में –
Answer
Q.1 – C ( कर्नाटक )
25 अक्टूबर 2019 को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर विजय हजारे ट्रॉफी के लिए फाइनल मैच में कर्नाटक ने तमिलनाडू को VJD विधि के अनुसार 60 रन से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब चौथी बार अपने नाम कर लिया | कर्नाटक की तरफ से गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने कर्नाटक को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा | उन्होंने 9.5 ओवर में 34 रन देकर 5 विकेट अहम विकेट लिए थे और अपने अंतिम ओवर में हैट्रिक लिया | जो विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक की तरह से हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए | खास बात यह है गेंदबाज अभिमन्यु का उसी दिन 30 वा जन्म दिन भी था |
Q.2 – D ( दिल्ली सरकार )
दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार ने ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों की न्यूनतम मजदूरी अलग-अलग श्रेणियों में बढ़ाने की घोषणा की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में केस जीतने के बाद अब ठेके पर काम करने वाले लोगों को डीए मिलेगा एरियर मिलेगा साथ ही दिवाली का बोनस मिलेगा अरविंद केजरीवाल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार द्वारा बढ़ाएं मिनिमम वेज की अनुमति दे दी है इससे 55 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा |
Q.3 – A ( 3 वर्ष)
सूचना के अधिकार नियम 2019 के तहत सूचना आयुक्त का कार्यकाल निर्धारित 3 वर्ष तक किया गया है | मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त तथा राज्य मुख्य सूचना आयुक्त और राज्य सूचना आयुक्त का कार्यकाल वेतन भत्ते और सेवा की अन्य शर्ते वही होगी जैसा केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित करेगी | सूचना के अधिकार नियम 2005 के अनुसार सूचना आयुक्त का कार्यकाल निर्धारित 5 वर्ष तक था |
Q.4 – A ( नई दिल्ली )
ईपीएफओ का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है |
Q.5 – C ( ब्राजील )
ब्राजील के राष्ट्रपति ने हाल ही में यह ऐलान जारी किया की भारत के कारीबारियो को ब्राजील जाने के लिए बीजा की जररूत नहीं होगी | ब्राजील के राष्ट्रपति ने चीन और भारत के लोगों के लिए बीजा की जरूरतों को समाप्त करने का फैसला लिया है | ब्राजील की सत्ता संभालने वाले ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो इसी साल की शुरुआत में सत्ता में आने से कई विकसित देशों के वीजा को समाप्त कर दिया |भारत और चीन के लिए वीजा की घोसणा ब्राजील के राष्ट्रपति ने चीन के आधिकारिक दौरे के समय किया | आप को बता दे की ब्राजील के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति चुनाव बड़े अंतर से जीता था | उन्होंने यह चुनाव भ्रस्टाचार को समाप्त करने के वादे से यह चुनाव जीता था |
Q.6 – D ( पापुआ न्यू गिनी )
2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी – 20 वर्ल्ड कप के लिए पापुआ न्यू गिनी क्रिकेट टीम ने T 20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है | पापुआ न्यू गिनी की टीम ने कीनिया को 45 रन से हराकर पहली बार पहली बार 2020 में होने वाले ऑस्ट्रेलिया टी -20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया |
Q.7 – A ( असम )
25 दिसंबर 2016 को असम के मुख्यमंत्री सर्वदा नाम सोनेलाल द्वारा स्वास्थ्य बीमा योजना अटल अमृत अभियान को आरंभ किया गया था इस योजना के अंतर्गत सभी बीपीएल तथा एपीएल परिवारों को 2 लाख रूपये तथा कैशलेस स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान किया जाता है | इस योजना के अंतर्गत 6 रोगों के उपचार के लिए प्रारम्भ की गई थी | पहला कार्डियोवैस्कुलर दूसरा कैंसर , तीसरा किडनी, चौथा न्यूरोलॉजिकल पांचवा नवजात शिशु छठवां जलने से संबंधित उपचारों के लिए आरम्भ की गई थी |
Q.8 – D ( नेशनल एकता दिवस )
31 अक्टूबर को एकता दिवस मनाया जाता है यह दिवस सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है |
Q.9 – C ( उत्तर प्रदेश )
25 अक्टूबर 2019 को धनतेरस पर सभी जिलों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘कन्या सुमंगला योजना’ की शुरुआत की | इस योजना में लड़कियों के पैदा होने से स्नातक की पढ़ाई तक इस योजना का लाभ मिलेगा | इससे प्रत्येक जिलों में करीब 500 बालिकाओं को लाभ मिलेगा इसके साथ ही एक परिवार अधिकतम दो बालिकाओं को इस योजना का लाभ मिल सकता हैं | इस योजना का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथा को ख़त्म करने और परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए किया गया हैं |
Q.10 – B ( 11 वें मुख्यमंत्री )
मनोहर लाल खट्टर ने हाल ही में हरियाणा के 11 वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है | मनोहर लाल खट्टर दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने हैं | इससे पहले 2014 में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे और 5 साल तक राज्य काल के मुख्य मंत्री थे |