Current Affairs Quiz in Hindi 29 June 2020:-Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए 29 June 2020 का Latest Current Affairs प्रोवाइड किए जा रहे हैं, जो कि SSC ,UPSC ,Bank ,Railway ,Clerk ,Po इत्यादि परीक्षाओं के लिए काफी सहायक होंगे, 29 June 2020 Current Affairs के बारे में यदि आपके कोई सवाल है अथवा सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से पहुंचाएं |
Q.1- RBI (Reserve Bank of India) ने पीएमसी बैंक पर कितने दिनों तक के लिए प्रतिबंध को बढ़ा दिया है ?
- 6 महीने
- 8 महीने
- 10 महीने
- 11 महीने
सही उत्तर देखें
उत्तर:a. 6 महीने – हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने PMC Bank पर लगे प्रतिबंध को 6 महीने तक के लिए बढ़ा दिया है. इसके साथ ही ग्राहकों को राहत देते हुए उन्हें कैश निकालने की लिमिट को बढ़ा दिया है ,जबकि इसके पहले ग्राहक सिर्फ ₹50,000 तक का कैश निकाल सकते थे, वहीं अब ₹1,00,000 तक की राशि वह निकाल सकते हैं , रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के इस फैसले से ग्राहकों को काफी लाभ मिलेगा |
PMC Bank की इस तरह से लगे आरबीआई के प्रतिबंध की वजह पीएमसी बैंक के द्वारा की गई नियमों के उल्लंघन और गड़बड़ी की वजह से पाबंदी लगाई गई थी
Q.2- हाल ही में भारतीय नौसेना ने एक उन्नत एंटी टारपीडो डिकोय सिस्टम ‘मारीच’ को शामिल किया है. इस सिस्टम को विकसित किया है ?
- HAL
- BEL
- DRDO
- MAHINDRA DEFENCE LAND SYSTEM INDIA LIMITED
सही उत्तर देखें
उत्तर:c. DRDO – भारतीय नौसेना ने एक उन्नत एंटी टारपीडो डिकोय सिस्टम
‘मारीच’ को शामिल किया है. इस उन्नत एंटी टारपीडो डिकोय सिस्टम को DRDO ने तैयार किया है
Q.3- 29 जून को पूरे भारत में कौन – सा दिवस मनाया जाता है ?
- राष्ट्रीय जनगणना दिवस
- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
- राष्ट्रीय महिला सुरक्षा दिवस
- राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस
सही उत्तर देखें
उत्तर:d. राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस – 29 जून के दिन भारत में सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य सामाजिक आर्थिक नियोजन और नीति तैयार करने में सांख्यिकी के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है
Q.4- फीफा महिला विश्व कप 2023 की मेजबानी का अधिकार दिया गया है ?
- कोलंबिया को
- अमेरिका को
- ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को संयुक्त रूप से
- स्पेन को
सही उत्तर देखें
उत्तर:c. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड संयुक्त रूप से – फीफा महिला विश्व कप 2023 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड संयुक्त रूप से करेंगे. जेनेवा में स्थित विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था-फीफा की शीर्ष परिषद में 25 जून को मतदान के दौरान यह फैसला लिया गया
Q.5- हाल ही में अंतरराष्ट्रीय सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम दिवस निम्नलिखित में से किस तिथि को मनाया गया ?
- 7 जून
- 17 जून
- 23 जून
- 27 जून
सही उत्तर देखें
उत्तर:d. 27 जून – प्रतिवर्ष 27 जून को अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस मनाया जाता है . इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य सभी के लिए नव अन्वेषण एवं स्थाई कार्य को बढ़ावा देने में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम आकार के उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस दिवस को मनाया जाता है
Q.6- हाल ही में रणजी क्रिकेट में ज्यादातर विकेट लेने वाले स्पिनर का निधन हो गया ?
- चेतन शर्मा
- अनिल कुंबले
- बिशन सिंह बेदी
- राजिंदर गोयल
सही उत्तर देखें
उत्तर:d.राजिंदर गोयल- रणजी क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर राजिंदर गोयल का हाल ही में निधन हो गया. वे 77 वर्ष के थे, उन्होंने हरियाणा और उत्तर क्षेत्र की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 157 मैचों में 750 विकेट चटकाए। वे 44 साल तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते रहे |
Q.7- हाल ही में 45 वें टोरंटो फिल्म फेस्टिवल (TIFF) 2020 के ब्रांड एंबेसडर की सूची में बॉलीवुड में शामिल किए गए हैं ?
- प्रियंका चोपड़ा
- अनुराग कश्यप
- जावेद अख्तर
- प्रियंका चोपड़ा और अनुराग कश्यप
सही उत्तर देखें
उत्तर:d. प्रियंका चोपड़ा और अनुराग कश्यप -हाल ही में 45 वें टोरंटो फिल्म फेस्टिवल के ब्रांड एंबेसडर की सूची में प्रियंका चोपड़ा और फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप को इस सूची में सम्मिलित किया गया है. इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 10 से 19 सितंबर 2020 को आयोजित किया जाना है
इसे भी अवश्य पढ़े – Current Affairs Quiz in Hindi 27 June 2020
Q.8- निम्नलिखित में से अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस किस दिन को मनाया जाता है ?
- 21 जून
- 22 जून
- 23 जून
- 28 जून
सही उत्तर देखें
उत्तर:c. 23 जून – अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पूरे विश्व में 23 जून को मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य जीवन में खेल के महत्व को बढ़ावा देना है |
Q.9- हाल ही में भारतीय वायुसेना ने किस महासागर में खतरे से निपटने के लिए जापान नौसेना के साथ युद्धाभ्यास किया है ?
- हिंद महासागर
- अरब सागर
- प्रशांत महासागर
- अटलांटिक महासागर
सही उत्तर देखें
उत्तर:a. हिन्द महासागर – हाल ही में भारत ने जापान के साथ हिंद महासागर में युद्धाभ्यास किया |
Q.10- स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक के अनुसार स्विट्जरलैंड के बैंकों में सबसे अधिक किस देश का धन है ?
- भारत
- चीन
- ब्रिटेन
- अमेरिका
सही उत्तर देखें
उत्तर:c. ब्रिटेन – स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक में सबसे ज्यादा धन ब्रिटेन का है. इस हिसाब से स्विट्जरलैंड के बैंक में सबसे ज्यादा धन रखने वाला ब्रिटेन है. जबकि भारत 77 वें स्थान पर है. जबकि पिछले वर्ष 74 में स्थान पर था |
Like this:
Like Loading...