Current Affairs Quiz in Hindi 29 July 2021 :Current Affairs quiz की तैयारी करने वाले सभी छात्रों को 29 July 2021 का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है, अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है, तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं.
Q.1- अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
26 जुलाई
27 जुलाई
30 जुलाई
29 जुलाई
सही उत्तर देखें
उत्तर-d.29 जुलाई– प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई को मनाया जाता है. यह दिवस के बाघों के विलुप्तीकरण को देखते हुए और उनके संरक्षण के लिए यह दिवस मनाया जाता है. भारत सरकार ने सन 1973 में बाघों को बचाने के लिए प्रोजेक्ट टाइगर को लांच किया था
Q.2- हाल ही में भारतीय नौसेना के इस जहाज में रूसी नौसेना के 325वें नौसेना दिवस समारोह में हिस्सा लिया ?
आई एन एस विक्रांत
आई एन एस राजपूत
आईएएस तबर
आईएएस रोमियो
सही उत्तर देखें
उत्तर-c.आईएएस तबर– हाल ही में रूसी नौसेना के 325वें नौसेना दिवस समारोह में भारतीय नौसेना का जहाज तबर ने हिस्सा लिया, आईएनएस तबर पश्चिमी नौसेना कमान के तहत मुंबई में भारतीय नौसेना के पश्चिमी बेड़े का एक हिस्सा है. यह जहाज तलवार श्रेणी का स्टेल्थ फ्रिगेट है।
Q.3- किस महान स्वतंत्रता सेनानी की जयंती 23 जुलाई को मनाई गई ?
बाल गंगाधर तिलक
लाला लाजपत राय
चंद्रशेखर आजाद
बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद
सही उत्तर देखें
उत्तर-d. 23 जुलाई को चंद्रशेखर आजाद और बाल गंगाधर तिलक की जयंती मनाई जाती है, बाल गंगाधर तिलक ने ही सबसे पहले ब्रिटिश राज के दौरान पूर्ण स्वराज की मांग उठाई थी एवं चंद्रशेखर आजाद भारत को आजादी दिलाने के लिए ,आजाद हिन्द फ़ौज, नामक सेना बनाई थी
Q.4- कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है ?
लक्ष्मण सावदी
जगदीश शेट्टार
बासवराज बोम्मई
प्रल्हाद जोशी
सही उत्तर देखें
उत्तर-c.बासवराज बोम्मई– हाल ही में नए सीएम के रूप में कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने शपथ ग्रहण की है, बासवराज बोम्मई का जन्म 28 जनवरी 1960 को हुबली में हुआ था, बासवराज बोम्मई कर्नाटक के बड़े BJP नेताओं में शुमार हैं. बासवराज बोम्मई कर्नाटक विधानसभा के 2004 से 2008 तक भी सदस्य रह चुके हैं
Q.5- गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को किस शहर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है ?
दिल्ली
मुंबई
कोलकाता
चेन्नई
सही उत्तर देखें
उत्तर-a.दिल्ली– गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को दिल्ली का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है, इसके पहले राकेश अस्थाना बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स डायरेक्टर जनरल के तौर पर तैनात थे
Q.6- हाल ही में किस राज्य की सरकार ने शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए ‘ड्रिंक फ्रॉम टैप’ की योजना का शुभारंभ किया है ?
महाराष्ट्र सरकार
दिल्ली सरकार
उड़ीसा सरकार
पश्चिम बंगाल सरकार
सही उत्तर देखें
उत्तर-c.उड़ीसा सरकार– हाल ही में उड़ीसा की सरकार ने 26 जुलाई 2021 को ड्रिंक फ्रॉम टैप योजना का शुभारंभ किया है, उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जगन्नाथ धाम यानी पूरी शहर के लोगों और दुनिया भर से यहां आने वाले पर्यटकों को शुद्ध पेयजल के लिए परेशान नहीं होना होगा. उनका कहना है कि अब हर नल से शुद्ध पेयजल मिलेगा
Q.7- किस उपलक्ष्य में 18 जुलाई को नेल्सन मंडेला अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है ?
नेल्सन मंडेला का दक्षिण अफ्रीका के प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति बनना
नेल्सन मंडेला का जन्मदिवस
दक्षिण अफ्रीका में प्रथम लोकतान्त्रिक चुनाव
दक्षिण अफ्रीका में नेशनल कांग्रेस पार्टी का पहला बहु-जातीय चुनाव जीत
सही उत्तर देखें
उत्तर-b.नेल्सन मंडेला का जन्मदिवस– प्रतिवर्ष दुनिया भर में नेल्सन मंडेला के जन्मदिवस को 18 जुलाई को नेल्सन मंडेला अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है
Q.8- पूरे भारत में 29 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
राष्ट्रीय ज्ञान दिवस
मोहन बागान दिवस
राष्ट्रीय डाक दिवस
सही उत्तर देखें
उत्तर-c.मोहन बागान दिवस– प्रत्येक वर्ष 29 जुलाई को मोहनबागान दिवस मनाया जाता है. 131 साल पुराने फुटबॉल क्लब मोहन बागान के लिए आज का दिन काफी खास है. 29 जुलाई 1911 को प्रतिष्ठित क्लब IFA शील्ड टूर्नामेंट जीतने वाला एकमात्र कब बना था
Q.9- हाल ही में खेले जा रहे हैं कुश्ती चैंपियनशिप में भारत की प्रिया मलिक ने कौन सा मेडल अपने नाम किया है ?
गोल्ड मेडल
सिल्वर मेडल
ब्रोंज मेडल मेडल
एल्यूमीनियम मेडल
सही उत्तर देखें
उत्तर-a.गोल्ड मेडल– हाल ही में हंगरी में आयोजित किए गए कुश्ती चैंपियनशिप में भारत की प्रिया मलिक ने गोल्ड मेडल जीता, उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी मुकाबले में हंगरी की सेनिया पटापोविच हराकर यह मेडल हासिल किया, इसके पहले वर्ष 2019 में पुणे में आयोजित ‘खेलो इंडिया खेलो’ में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था
Q.10- हाल ही में किस देश में एक रेत के महल ने दुनिया का सबसे ऊंचा रेत मोहल का एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है ?
अमेरिका
यूनान
डेनमार्क
मिस्र
सही उत्तर देखें
उत्तर-c. डेनमार्क– में बनाए गए रेत के महल दुनिया का सबसे ऊंचा रेत के महल होने का नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया है, इसकी ऊंचाई 21.16 मीटर है. यह नई संरचना 2019 में जर्मनी में 17.66 मीटर नापने वाले सैंडकास्टल द्वारा रखे गए पिछले रिकॉर्ड की तुलना में 3.5 मीटर लंबा है.