Current Affairs Quiz in Hindi : 29 august 2019

Current Affairs Quiz in Hindi : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए Selected Question का चयन किया है क्योंकि आपके SSC, UPSC, UPSSSC, Banking, Railways, IAS, PCS, etc. के एग्जाम में काफी महत्वपूर्ण है .हमारे द्वारा Provide किए गए Question का प्रॉपर अध्ययन करते हैं तो आपका करंट अफेयर का नॉलेज बेस काफी हद तक बढ़ जाएगा .जिससे कि आप अपने आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं को ट्रैक कर सकेंगे पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बताएं |
 

Current Affair Quiz in Hindi

Current Affairs Quiz in Hindi : 29 august 2019

 

Current Affairs Quiz in Hindi : 29 august 2019

नोट : पाठको से निवदेन है कि उत्तर देखने के लिए निचे जाये | 

Q.1- अभी हाल ही में किस प्रथम आईपीएस अधिकारी को तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय पुरस्कार 2018 के लिए चुना गया है ?

  1. अपर्णा कुमार
  2. सुमन कुमारी
  3. मीना कुमारी
  4. गीता पवार

Q.2- अभी हाल ही में आईसीसी द्वारा जारी किए गए ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारत के कौन से गेंदबाज ने सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं ?

  1. रविंद्र जडेजा
  2. केदार जाधव
  3. जसप्रीत बुमराह
  4. कुलदीप यादव

Q.3- अभी हाल ही में कौन अपीलीय प्राधिकरण ( ATPMLA) कोर्ट के चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं ? 

  1. रविंद्र सिंह
  2. सुनील गौड़
  3. रंगनाथ तिवारी
  4. जुम्मन शेख

Q.4- भारतीय वायु सेना में शामिल भारत की पहली महिला फ्लाइट कमांडर कौन है ?

  1. शालिजा धामी
  2. रागिनी दुबे
  3. सावित्री खन्ना
  4. मोहिनी चड्डा

Q.5-  हाल ही में चीन और पाकिस्तान के बीच किस नाम से युद्ध अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है ? 

  1. हैण्ड इन हैण्ड
  2. मालाबार
  3. शाहीन III
  4. लाब्समर

Q.6- अभी हाल ही में भारत के विदेश मंत्रालय ने किसको संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का अगला राजदूत नियुक्त किया है ?

  1. Ranjit Sethi
  2. Krishan Chander Singh
  3. Pawan Kapoor
  4. Lalit Mansingh

Q.7- हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को कितने प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है ?

  1. 05 %
  2. 10 %
  3. 15 %
  4. 20 %

Current Affairs Quiz in Hindi

Q.8- भारत के किस राज्य में राष्ट्रीय पक्षी विषविज्ञान केंद्र की स्थापना की गई ? 

  1. उत्तर प्रदेश
  2. गुजरात
  3. केरल कर्नाटक
  4. तमिलनाडु

Q.9- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की विमल जालान समिति ने संशोधित आर्थिक पूंजी  नियम की हर कितने साल में समीक्षा करने की सिफारिश की है ?

  1. पांच साल
  2. दस साल
  3. पंद्रह लाल
  4. बीस साल

Q.10- अभी हाल ही में भारतीय रेलवे ने शताब्दी एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस और गतिमान एक्सप्रेस में कितने प्रतिशत किराया कम करने की योजना ला रही है ?

  1. 05 %
  2. 12 %
  3. 25 %
  4. 20 %

उत्तर         

Current Affairs Quiz

Q.1.a (अपर्णा कुमार)

तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय पुरस्कार देश का सर्वोच्च पुरस्कार जीतने वाले अपर्णा देश की पहली IPS अधिकारी हैं.IPS अधिकारी  अपर्णा कुमार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा दिया जाएगा यह जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके दीया।  पाठकों को बता दें कि यह पुरस्कार राष्ट्रीय साहसिक कार्य हेतु दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है |

Q.2.c (जसप्रीत बुमराह)

भारतीय तेज गेंदबाज एवं  यारकरमैन जसप्रीत बुमराह पहली बार टॉप टेन में सम्मिलित हुए हैं टीम रैंकिंग में भारत पहले स्थान पर है न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका तीसरे स्थान पर है इससे पहले जनवरी 2019 में जसप्रीत बुमराह 15वें स्थान पर पोजीशन बनाए हुए थे |

Q.3.b (सुनील गौड़)

हाई कोर्ट से रिटायर जस्टिस सुनील गौर को Appellate Tribunal for Prevention of Money Laundering Act (ATPMLA)  का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है सुनील कुमार गौर वही जज है जो पी चिदंबरम के जमानत को खारिज कर दिए थे इसके पहले ATPMLA चेयर पर्सन जस्टिस मनमोहन सिंह सेवानिवृत्त होंगे

सुनील कुमार गौड़ ने पी चिदंबरम की अग्रिम याचिका को खारिज करते हुए उन्हें पूरे मामले में ‘किंगपिन’ यानी मुख्य साजिशकर्ता करार दिया था हाई कोर्ट की तरफ से पी चिदंबरम की याचिका खारिज होने के बाद सीबीआई उनकी तलाश में जुट गई थी और 21 अगस्त 2019 को उन्हें उनके आवास  से दीवार फाँदकर सीबीआई ने गिरफ्तार किया था |

Current Affair quiz for Lerner

Q.4.a (शालिजा धामी )

भारतीय वायुसेना में Wing Commander के पद पर शालिजा  धामी की नियुक्ति हुई है भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर का पद संभालने वाले शालिजा धामी पहली महिला है उन्होंने गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में चेतक हेलीकॉप्टर की इकाई के फ्लाइट कमांड का कार्यभार संभाल लिया है आपको बता दें की फ्लाइट कमांडर का पद फ्लाइट कमांडर यूनिट में दूसरा बड़ा पद होता है इसका अर्थ है धामी कमांडिंग अफसर के बाद यूनिट में दूसरी बड़ी ऑफिसर हैं |

Q.5.c (शाहीन III)

पाकिस्तान और चीन के बीच लद्दाख के पास शाहीन III के नाम से युद्धाभ्यास का आयोजन किया जा रहा है. यह युद्धाभ्यास चीन के होता शहर में किया जा रहा है यह इस अभ्यास का आठवां वर्जन है इस अभ्यास का आयोजन सन 2011 से किया जा रहा है |

शाहीन III हवाई युद्धाभ्यास है इसका मुख्य उद्येश्य दोनों वायु सेनाओं के बीच इंटर ऑपरेबिलिटी को बढ़ावा देना इस अभ्यास में पाकिस्तान ने JF-17 लड़ाकू विमान और चीन की ओर से J-10 और J11 एयरक्राफ्ट हिस्सा ले रहे हैं |

Q.6.c (Pawan Kapoor)

भारतीय विदेश मंत्रालय ने पवन कपूर को यूएई का नया राजदूत नियुक्त किया है इसके पहले यूए के राजदूत नवदीप पूरी थे . पवन कपूर अपने राजनीतिक करियर में मास्को जिनेवा नंदन में भारतीय मिशन में कार्यरत रहे , वह प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश मंत्रालय में भी विभिन्न पदों पर कार्यरत रह चुके हैं |

Today Current Affairs for Competitive Exams

Q.7.b (10 %)

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10% आरक्षण देने का फैसला किया  है केंद्र सरकार ने सामान्य वर्ग के लिए संसद में एक विधेयक  पारीक किया था जिसके अंतर्गत आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग के लोगों को 10%आरक्षण दिया जा सके

इस निर्णय के आने के बाद छत्तीसगढ़ में लोक पदों और सेवाओं के साथ शैक्षणिक संस्थान में आर्थिक रूप से जितने भी पिछड़े लोग हैं उनको यह लाभ मिलेगा |

Q.8.d (तमिलनाडु)

भारत के तमिलनाडु के कोयंबटूर में सलीम अली पक्षी विज्ञान व प्राकृतिक विज्ञान केंद्र (SACON)  में राष्ट्रीय पक्षी विषविज्ञान केंद्र का उद्घाटन केंद्रीय पर्यावरण वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किया |

राष्ट्रीय पक्षी विज्ञान केंद्र का मुख्य उद्देश्य पक्षियों की प्रजाति पर प्रदूषण के प्रभाव का अध्ययन करना है इस केंद्र के द्वारा कीटनाशकों ,भारी धातुओं , हाइड्रोकार्बन इत्यादि के पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन करना है |

Q.9.a (पांच साल)

Reserve Bank of India (RBI) की विमल जालान समिति ने संशोधित आर्थिक पूंजी नियम हर 5 साल में समीक्षा करने की सिफारिश की है, इस नियम के अनुसार RBI ने 52,637 करोड रुपए का अधिशेष सरकार को ट्रांसफर करने का फैसला लिया है आपको बता दें कि विमल जालान रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर है |

Q.10.c (25 %)

भारतीय रेलवे एक बड़ा अनाउंसमेंट करने जा रही है जिसमें की शताब्दी तेजस और गतिमान एक्सप्रेस में 25% तक किराए में कटौती कर रही है शताब्दी , तेजस और गतिमान एक्सप्रेस की गाड़ियों का किराया अत्यधिक होने की वजह से यात्री इस ट्रेन में सफर करने से परहेज करते हैं|  और वह दूसरे माध्यमों की तरफ बढ़ते हैं जिसकी वजह से रेलवे विभाग को नुकसान हो रहा था अभी कुछ दिनों पहले इन तीनों ट्रेनों में 50% से ज्यादा की सीटें खाली थी जिसकी वजह से रेलवे प्रशासन ने यह निर्णय लिया है सीटें भरने से रेलवे विभाग का रेवेन्यू बढ़ेगा

current affair in india

28 August 2019 : Current Affairs Quiz In Hindi

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.