Current Affairs Quiz in Hindi 28 July 2021 :Current Affairs quiz की तैयारी करने वाले सभी छात्रों को 28 July 2021 का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है, अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं.
Q.1- प्रत्येक वर्ष मैंग्रोव पारितंत्र के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है ?
24 जुलाई
25 जुलाई
26 जुलाई
28 जुलाई
सही उत्तर देखें
उत्तर-b. हर वर्ष 25 जुलाई को मैंग्रोव परितंत्र के संरक्षण के लिए एक अंतरराष्ट्रीय दिवस का आयोजन किया जाता है
Q.2- पूरे विश्व भर में 28 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
विश्व हेपेटाइटिस दिवस
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस
इनमें से दोनों
इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर देखें
उत्तर-c. पूरे विश्व भर में 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस एवं विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया जाता है, यह दिवस लोगों में प्रकृति के प्रति जागरूकता एवं हेपेटाइटिस बीमारी के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है
Q.3- हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘MyGov‘ मेरी सरकार नामक पोर्टल को लॉन्च किया है ?
उत्तर प्रदेश
मध्य प्रदेश
राजस्थान
बिहार
सही उत्तर देखें
उत्तर-a. हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 जुलाई 2021 को एक Portal को Launch किया, उस Portal का नाम ‘MyGov’ मेरी सरकार नाम रखा गया है, इस पोर्टल के माध्यम से उत्तर प्रदेश के लोग राज्य सरकार को अपना फीडबैक दे सकते हैं|
इसके साथ ही राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं आने वाली अन्य योजनाओं के बारे में जाना जा सकेगा, यह पोर्टल राज्य सरकार की नई योजनाओं के प्रचार-प्रसार और नागरिकों की राय जानने और उन्हें किस तरह से संबोधित किया जा सके इसके लिए यह प्रमुख भूमिका निभाएगा
Q.4- निम्नलिखित में से कारगिल दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
25 जुलाई
26 जुलाई
27 जुलाई
28 जुलाई
सही उत्तर देखें
उत्तर-b. 26 जुलाई को प्रत्येक वर्ष कारगिल दिवस मनाया जाता है, यह दिवस कारगिल की लड़ाई में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है, यह दिवस उन शहीदों को याद करने के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने अपने देश की सीमा की सुरक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया
Q.5- हाल ही में विश्व के किस देश की कोर्ट ने भारत से भागे हुए विजय माल्या को दिवालिया घोषित कर दिया है ?
ब्रिटेन
फ्रांस
अमेरिका
ऑस्ट्रेलिया
सही उत्तर देखें
उत्तर-a. भारत से भागे हुए शराब कारोबारी विजय माल्या को ब्रिटेन की कोर्ट ने दिवालिया घोषित कर दिया है, ऐसा हो जाने से भारत के बैंक विजय माल्या की संपत्ति को आसानी से जप्त कर सकेंगे, ब्रिटेन की कोर्ट में कानूनी फर्म TLP LLP और बैरिस्टर मार्सिया शेकरडेमियन ने सुनवाई के दौरान भारतीय बैंकों की ओर से पैरवी की है
Q.6- निम्नलिखित में से किस देश के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भारत के दो दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं ?
अमेरिका
ऑस्ट्रेलिया
जापान
रूस
सही उत्तर देखें
उत्तर-a. हाल ही में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भारत के दो दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं वे अपने समकक्ष भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे, इस मीटिंग के दौरान एंटनी ब्लिंकन भारत में मानवाधिकार और पेगासस जासूसी के मामलों को उठाएंगे
Q.7- हाल ही में किस तिथि को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी (CRPF) ने अपना 83वा स्थापना दिवस मनाया ?
25 जुलाई
26 जुलाई
27 जुलाई
28 जुलाई
सही उत्तर देखें
उत्तर-a. प्रत्येक वर्ष केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ अपनी स्थापना दिवस को मनाता है, इस बार सीआरपीएफ ने 25 जुलाई को अपना स्थापना दिवस मनाया, सीआरपीएफ गृह मंत्रालय के अधीन आने वाला सबसे बड़ा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है, सीआरपीएफ का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है, सीआरपीएफ 27 जुलाई 1939 को क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस के रूप में अस्तित्व में आया था और भारत की आजादी के बाद यह 28 दिसंबर 1949 को सीआरपीएफ अधिनियम के अधिनियमित होने पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल बन गया
Q.8- प्रत्येक वर्ष विश्व मस्तिष्क दिवस(World Brain Day) निम्नलिखित में से किस तिथि को मनाया जाता है ?
20 अगस्त
20 जुलाई
21 जुलाई
22 जुलाई
सही उत्तर देखें
उत्तर-d. प्रत्येक वर्ष वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ न्यूरोलॉजी एक अलग Theme पर ध्यान केंद्रित करते हुए 22 जुलाई को विश्व मस्तिष्क दिवस मनाता है, यह मस्तिष्क दिवस एक जागरूकता कार्यक्रम और शैक्षिक एवं सोशल मीडिया गतिविधियां मल्टीपल स्क्लेरोसिस को रोकने के लिए इस आंदोलन को बढ़ावा देती है, इस वर्ष की थीम है स्टॉप मल्टीपल स्केलेरोसिस है
Q.9- हाल ही में किस प्रदेश के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया ?
केरल
महाराष्ट्र
कर्नाटक
आसाम
सही उत्तर देखें
उत्तर-c. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने हाल ही में अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया
Q.10- हाल ही में भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने किस शहर में ग्रीन सोहरा वनीकरण अभियान को लॉन्च किया है ?
वाराणसी
चेरापूंजी
लद्दाख
पुणे
सही उत्तर देखें
उत्तर-b. गृह मंत्री अमित शाह ने चेरापूंजी के सोहरा में ग्रीन सोहरा वनीकरण अभियान को लॉन्च किया है, यह अभियान असम राइफल्स और मेघालय द्वारा चलाया जाएगा, इस अभियान को लॉन्च करते हुए उन्हें एवरग्रीन नॉर्थ ईस्ट का नारा दिया