Current Affairs Quiz in Hindi 28 December 2021: में आप सभी का स्वागत है हम यहां पर देश और विदेश से संबंधित लेटेस्ट जीकेटुडे एवं करंट अफेयर प्रोवाइड कर रहे हैं जो आपके आगामी परीक्षाओं जैसे Railway Group D, SSC UPSC, Banking इत्यादि परीक्षाओं में सहायक सिद्ध होंगे.
Daily Current Affairs Quiz
Q.1- साल 2021 में कश्मीर में ‘चिल्ली कलां’ किस तिथि से शुरू हुआ है?
- 19 दिसंबर
- 30 दिसंबर
- 21 दिसंबर
- 22 दिसंबर
सही उत्तर देखें
उत्तर- c. कश्मीर में ठंड बहुत ज्यादा पड़ती है और कश्मीर की पूरी घाटी में इसका न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे है एवं 40 दिनों की सबसे कठोर सर्दी जिससे स्थानीय रूप से ‘चिल्लई कलां’ भी कहा जाता है. कश्मीर का यह ‘चिल्लई कलां’ 21 दिसंबर 2021 को शुरू हो गया है आपको जानकारी के लिए यह बता दें कि ‘चिल्लई कलां’ एक फारसी शब्द है.
जिसका अर्थ है 40 दिन की भीषण ठंड और यह कश्मीर में 40 दिनों के लिए कठोर सर्दी को दर्शाया गया स्थानीय नाम है और यह हर साल 21 दिसंबर से शुरू होकर 29 जनवरी तक सर्दियों का सबसे ठंडा समय माना जाता है
Q.2- निम्नलिखित में से किस देश के वैज्ञानिकों ने हाल ही में मानव जबड़े की मांस पेशियों के एक नए हिस्से की खोज की है?
- रूस
- जापान
- चीन
- स्विट्जरलैंड
सही उत्तर देखें
उत्तर- c. हाल ही में स्विट्जरलैंड के वैज्ञानिकों ने मानव जबड़े की मांसपेशियों के एक नए हिस्से की खोज की है. वैज्ञानिकों ने मास्सेटर मांस पेशी की संरचना को एक अतिरिक्त तीसरी परत के रूप में वर्णित किया है इसे ‘मस्कुलस मास्सेटर पार्स कोरोनीडिया’ का प्रस्ताव रखा है
Q.3- हाल ही में किस पेमेंट बैंक ने सीधे अंतरराष्ट्रीय फंड ट्रांसफर को सक्षम करने के लिए मनीग्राम के साथ साझेदारी करने की है?
- एयरटेल पेमेंट्स बैंक
- फ्री चार्ज पेमेंट्स बैंक
- व्हाट्सएप्प पेमेंट्स बैंक
- पेटीएम पेमेंट्स बैंक
सही उत्तर देखें
उत्तर- c. पेटीएम पेमेंट बैंक ने हाल ही में विदेशी फंड ट्रांसफर को सक्षम करने के लिए मनीग्राम के साथ साझेदारी की है. इसके माध्यम से सीधे वॉलेट में फंड ट्रांसफर होगा एवं इसके तहत अब विदेशों में मनीग्राम उपयोगकर्ता अब किसी भी पूर्ण अपने ग्राहक को जाने अनुपालन वाले पेटीएम वॉलेट में बैलेंस ट्रांसफर कर सकेंगे।
Q.4- प्रतिवर्ष राष्ट्रीय गणित दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
- 20 दिसंबर
- 21 दिसंबर
- 22 दिसंबर
- 23 दिसंबर
सही उत्तर देखें
उत्तर- c. प्रतिवर्ष 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का जन्मदिन है जिनका जन्म 22 दिसंबर 1987 को हुआ. सन 2012 में प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने महान व्यक्ति श्रीनिवास रामानुजन के सम्मान में इस दिन को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में घोषित किया था. श्रीनिवास रामानुजन भारत में ब्रिटिश साम्राज्य के दौरान एक भारतीय गणितज्ञ थे. उनके पास सैद्धांतिक गणित में कोई औपचारिक प्रशिक्षण नहीं था लेकिन गणित में संख्यात्मक सिद्धांत सतत श्रेणी और सतत अंशों के विश्लेषण में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण थी जिनमें गणितीय प्रश्नों के हल शामिल थे जिन्हें अनसुलझा माना जाता था
Q.5- कोविड-19 की दवा जो कि फाइजर कंपनी द्वारा विकसित की गई है उस दवा का नाम क्या है?
- Molnupiravir
- Ritonavir
- Remdesivir
- Paxlovid
सही उत्तर देखें
उत्तर- d. हाल ही में अमेरिकी कंपनी फाइजर ने कोविड-19 रोधी दवा ‘पैक्सलोविड’ (Paxlovid) को विकसित किया है और इसे अमेरिका ने मंजूरी दे दी है और इस दवा को 12 साल के बच्चों और बड़ों को भी दी जा सकती है. यह दुनिया की पहली ऐसी दवा है जिसे ओरल एंटीवायरल पील के रूप में दी जा सकती हैं
Q.6- निम्नलिखित में से सुशासन दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
- 10 जनवरी
- 12 मार्च
- 20 अप्रैल
- 25 दिसंबर
सही उत्तर देखें
उत्तर- d. सुशासन दिवस प्रतिवर्ष 25 दिसंबर को मनाया जाता है क्योंकि इस तिथि को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन है. इस दिवस को सन 2014 से मनाया जाता है क्योंकि उन्हें भारतीय राजनीति में सर्वाधिक प्रभावशाली नेताओं में माना जाता है अटल बिहारी वाजपेई का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुआ था और उन्होंने ग्वालियर के ही विक्टोरिया कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की उसके बाद उन्होंने डीएवी कॉलेज कानपुर से राजनीति विज्ञान में एमए की डिग्री हासिल की
Q.7- हाल ही में तमिलनाडु सरकार ने किस शहर में डैशबोर्ड निगरानी प्रणाली “सीएम डैशबोर्ड तमिलनाडु 360” को लॉन्च किया है?
- मदुरै
- चेन्नई
- सालेम
- थंजावूर
सही उत्तर देखें
उत्तर- b. हाल ही में तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई शहर में Dashboard निगरानी प्रणाली “सीएम डैशबोर्ड तमिलनाडु 360” को लॉन्च किया है जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार को विभागों, प्रमुख जलाशयों के भंडारण स्तर, वर्षा पैटर्न, मूल्य जाल पर वास्तविक जानकारी प्रदान करना है
Q.8- हाल ही में किस संगठन ने 22 दिसंबर 2021 को “स्टैटिसटिक्स अट ए ग्लेंस 2021” नामक पुस्तक को पब्लिश किया है?
- सुपारी और मसाला विकास निदेशालय
- आची ग्रुप (आची मसाला फूड्स प्राइवेट लिमिटे
- आहा इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड
- आभार इंटरनेशनल
सही उत्तर देखें
उत्तर- a. सुपारी और मसाला विकास निदेशालय ने 5 दिसंबर 2021 को ‘स्पाइस स्टैटिस्टिक्स एट ए ग्लेंस 2021’ नामक पुस्तक को प्रकाशित किया है. इस पुस्तक में स्थानीय रूप से उत्पादित विभिन्न मसालों के स्थान, उत्पादन निर्यात, मूल्य और उत्पादन आयात जैसे मसालों के सभी आंकड़े मौजूद हैं एवं इस पुस्तक में पिछले 7 वर्षों में अंतरिक्ष उद्योगों में हासिल की गई वृद्धि पर प्रकाश डालती है इसके साथ ही देश में मसाला उत्पादन 2014-15 में 67 लाख टन से बढ़कर 2020 – 2021 में 106 लाख टन अधिक हो गया जिसका वार्षिक वृद्धि दर 7.9 प्रतिशत है
current affairs quiz questions 2021
Q.9- निम्नलिखित में से किस प्रदेश की टीम ने तमिलनाडु को हराकर पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है?
- पंजाब
- दिल्ली
- हिमाचल प्रदेश
- झारखंड
सही उत्तर देखें
उत्तर- c. हिमाचल प्रदेश की टीम ने तमिलनाडु को हराकर पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है. यह फाइनल मैच 26 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के वी0 जे0 डी0 प्रणाली से हराकर पहली बार यह खिताब अपने नाम किया है
Q.10- हाल ही में केंद्र सरकार ने किस राज्य में AFSPA को हटाने के लिए एक पैनल का गठन किया है?
- केरल
- गुजरात
- सिक्किम
- नागालैंड
सही उत्तर देखें
उत्तर- d. केंद्र सरकार ने नागालैंड से सेना के द्वारा छह नागरिकों के मारे जाने के बाद अफस्पा को हटाने के लिए एक पैनल का गठन किया है. इस पैनल में 5 सदस्य समिति की अध्यक्षता सचिव स्तर के अधिकारी करेंगे और महापंजीयक और जनगणना आयुक्त विवेक जोशी इस समिति के अध्यक्ष नियुक्त होंगे
Q.11- जनता दल यूनाइटेड (JDU) के किस राज्य सभा सदस्य का हाल ही में निधन हो गया है?
- जीतन राम मांझी
- उपेंद्र कुशवाहा
- मुकेश सहनी
- महेंद्र प्रसाद
सही उत्तर देखें
उत्तर- d. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के राज्यसभा सदस्य महेंद्र प्रसाद का निधन हो गया, उनका जन्म 1940 में जहानाबाद के गोविंदपुर गांव में एक मध्यमवर्गीय भूमिहार परिवार में हुआ था और वे साल 1985 से राज्यसभा सदस्य थे और 1980 में लोकसभा के लिए चुने गए थे और तीन दशक से भी ज्यादा समय से वे संसद के सदस्य रहे और पहली बार वे कांग्रेस की तरफ से पार्लियामेंट पहुंचे थे. उसके बाद वे जनता दल से जुड़ गए थे.
इसे भी पढ़ें –
Like this:
Like Loading...