Current Affairs Quiz in Hindi 26 October 2020 : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए हमने नवीनतम करंट अफेयर्स क्विज का एक बेहतरीन कलेक्शन तैयार किया है जो आपके आगामी परीक्षाओं जैसे संघ लोक सेवा आयोग, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे इत्यादि में काफी मददगार साबित होंगे | अतः लेखों से निवेदन है कि यदि आपका कोई सुझाव है या आपका कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं कि हम उस पर अवश्य विचार करेंगे?
Q.1- 26 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
- एड्स जागरूकता दिवस
- टीबी जागरूकता दिवस
- इंटरसेक्स जागरूकता दिवस
- महिला सुरक्षा जागरूकता दिवस
Q.2- किस देश को हाल ही में, अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की अध्यक्षता मिली है?
- चीन
- अफगानिस्तान
- भारत
- जापान
Q.3- एनपीपीए के तहत भारत के किस राज्य में मूल्य निगरानी और संसाधन इकाई (पीएमआरयू) को स्थापित करने की घोषणा की गयी है?
- केरल
- गुजरात
- महाराष्ट्र
- गोवा
Q.4- विराट कोहली संग U-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले किस खिलाड़ी ने क्रिकेट से हाल ही में संन्यास ले लिया है?
- तन्मय श्रीवास्तव
- अजितेश अर्गल
- उन्मुक्त चाँद
- तरुवर कोहली
Q.5- हाल ही में, किस भारतीय मूल की डॉक्टर ने Outstanding Young Person Award 2020 जीता है?
- सुमैया डेविड
- जैजिनी वर्गीज
- रीना हेल्स
- दिशा अग्रवाल
Q.6- हाल ही में किसने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के 59वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता की है?
- नितिन गडकरी
- नरेंद्र मोदी
- रामनाथ कोविंड
- श्री जी किशन रेड्डी
Q.7- अमरीका के बिना आदेश के तुर्की ने किसा परिक्षण किया?
- S-400
- T-400
- K-400
- R-400
Q.8- भारत के किस राज्य के पहले गृहमंत्री “नरसिम्हाह रेड्डी” का हाल ही में में निधन हो गया है?
- केरल
- गुजरात
- पंजाब
- तेलंगाना
Q.9- नौ मीडियाकर्मियों को किस हवाई कंपनी ने 30 अक्टूबर तक प्रतिबंधित किया?
- इंडिगो
- स्पाइस जेट
- गो एयर
- विस्तारा
Q.10- हाल ही में, किस राज्य के पहले गृह मंत्री ‘नैनी नरसिम्हा रेड्डी’ का निधन हुआ है?
- तेलंगाना
- असम
- उत्तराखंड
- कर्नाटक
Q.11- इनमे से किस कंपनी ने अपने फ्रूट्स प्लस फ़िज़ पोर्टफोलियो “B-Fizz” के लिए “प्रियंका चोपड़ा” को नेशनल ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
- नेस्ले
- हिंदुस्तान यूनिलिवर
- पारले एग्रो
- डेरी मिल्क
Q.12- हाल ही में, NASA ने किसे चंद्रमा पर सेलुलर नेटवर्क बनाने हेतु एक भागीदार के तौर पर चुना है?
- Samsung
- Nokia
- Apple
Q.13- सूडान और किस देश के बिच रिश्ते सुधरने के लिए हाल ही में एक ऐतिहासिक समझौता हुआ?
- इजराइल
- अफ्रीका
- उत्तर कोरिया
- कुवैत
Q.14- निम्न में से किस आईआईटी संस्थान ने कोरोना वायरस की जाँच के लिये कोविरैप नाम के नए डायग्नोस्टिक परीक्षण की खोज की है?
- आईआईटी दिल्ली
- आईआईटी मुंबई
- आईआईटी चेन्नई
- आईआईटी खड़गपुर
Q.15- निम्नलिखित में से हाल ही में कौन पीपल्स अलायंस के अध्यक्ष बने?
- फारूक अब्दुल्ला
- महबूबा मुफ़्ती
- ओमर अब्दुल्ला
- सारा पायलट
Q.16- एफएटीएफ के अध्यक्ष _____ ने एफएटीएफ की बैठक में पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में ही रखने की घोषणा की है?
- जेम्स कैर्री
- अलेक्सी हैरी
- मार्कस प्लीयर
- टेस्ला जेरी
Q.17- कौन व्यक्ति हाल ही में, सोलोमन द्वीप समूह में भारत के अगले उच्चायुक्त नियुक्त किए गए है?
- अनिल कुमार देसाई
- विनोद कुमार सिंधे
- ओमप्रकाश देवगोडा
- सुशील कुमार सिंघल
Q.18- RLSP के घोषणा पत्र में निम्न में से क्षेत्रो में जोर दिया गया?
- दवाई, पढ़ाई, कमाई, सिंचाईं, कार्रवाई और सुनवाई
- कृषि, व्यापार, कार्य, रेल , यातायात
- हवाई सफ़र, गोताखोर, सड़क, बिमा
- इनमे से कोई नहीं
Q.19- हाल ही में आईपीएल- 13 में कौन सा गेंदबाज दूसरे अनकैप्ड गेंदबाज बन गया है जिसने एक मैच में 5 विकेट लिए हैं?
- ट्रेंट बोल्ट
- वरुण चक्रवर्ती
- दीपक चाहर
- कगिसो रबाड़ा
Q.20- हाल ही में, प्रसिद्द व्यक्तिव ‘डॉ. विजयलक्ष्मी रमानन’ का निधन हुआ है, वह थी?
- भारतीय वायुसेना की पहली महिला अधिकारी
- भारतीय नौसेना की पहली महिला अधिकारी
- भारतीय थलसेना की पहली महिला अधिकारी
- भारत की पहली महिला साइकलोजिस्ट
- साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज़: 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2020 तक
- Current Affairs Quiz in Hindi 24 October 2020