Current Affairs Quiz in Hindi 25 March 2021 : Current Affairs quiz की तैयारी करने वाले सभी छात्रों को 25 March 2021 का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है, अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं.
Q.1- हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने मुंबई स्थित फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड पर कितने लाख रुपए का जुर्माना लगाया है ?
- ₹5 लाख रुपए
- ₹10 लाख रुपए
- ₹15 लाख रुपए
- ₹20 लाख रुपए
सही उत्तर देखें
उत्तर-c. ₹15 लाख रुपए – भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मुंबई स्थित फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के ऊपर 15 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है, यह जुर्माना एनबीएफसी के निर्देशों 2016 में धोखाधड़ी की निगरानी में निहित भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए निर्देशों के कुछ प्रावधानों को अनुपालन के लिए यह जुर्माना लगाया गया है
Q.2- विश्व का वह कौन सा देश है जो 2 वर्षों के अंदर अपना चौथा संसदीय चुनाव करा रहा है ?
- पाकिस्तान
- इजरायल
- अमेरिका
- फ्रांस
सही उत्तर देखें
उत्तर-b. इजराइल – इजराइल ने पिछले 2 वर्षों के अंदर चौथी बार चुनाव का आयोजन किया, एग्जिट पोल के अंदर कोई स्पष्ट विजेता नहीं दिखाई पड़ा है. यह चौथा चुनाव दिसंबर 2020 में शुरू हुआ था
Q.3- निम्नलिखित में से कौन सा संगठन 25 मार्च को हिरासत में लिए गए और लापता स्टाफ सदस्यों के साथ एकजुटता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस का आयोजन किया जाता है ?
- मूडीज
- संयुक्त राष्ट्र
- युनेस्को
- वर्ल्ड बैंक
सही उत्तर देखें
उत्तर-b. संयुक्त राष्ट्र – प्रत्येक वर्ष 25 मार्च के दिन संयुक्त राष्ट्र संगठन हिरासत में लिए गए और लापता स्टाफ सदस्यों के साथ एकजुटता का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाता है, यह संयुक्त राष्ट्र वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए 24 अक्टूबर 1945 को स्थापित किया गया था, यह एक वैश्विक संगठन है
Q.4- प्रतिवर्ष विश्व मौसम विज्ञान दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
- 23 फरवरी
- 23 मार्च
- 25 मार्च
- 01 अप्रैल
सही उत्तर देखें
उत्तर-b. 23 मार्च – विश्व मौसम विज्ञान दिवस प्रतिवर्ष 23 मार्च को आयोजित किया जाता है, इस दिवस को मनाने का मुख्य वजह यह है कि इसके माध्यम से लोगों को मौसम विज्ञान और इसमें हो रहे बदलाव के प्रति जागरूक करना।
Q.5- हाल ही में विश्व का वह कौन सा देश है जिसने 18 देशों के 38 विदेशी उपग्रहों को सफलतापूर्वक अपने सोयूज -2.1 ए कैरियर रॉकेट का उपयोग करके पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया?
- भारत
- अमेरिका
- रूस
- चीन
सही उत्तर देखें
उत्तर-c. रूस – हाल ही में रूस ने 18 देशों जिनमें कजाकिस्तान के बैकोनुर कॉस्मोड्रोम से 38 विदेशी उपग्रहों को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया, यह उपग्रह जापान और जर्मनी सहित कुल 18 देशो के थे , सोयूज 2.1 A वाले कैरियर रॉकेट में 38 उपग्रहों को पृथ्वी की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया
Q.6- हाल ही में न्यायाधीश एसए बोबडे ने अपने किस उत्तराधिकारी के तौर पर नामित किया है ?
- संजीत वर्मा
- सुश्मिला सेन
- एनवी रमना
- रंजना गगोई
सही उत्तर देखें
उत्तर-c. एनवी रमना – भारत के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने हाल ही में न्यायमूर्ति एनवी रमना को अपने उत्तराधिकारी के तौर पर नामित किया है, न्यायमूर्ति एनवी रमना 48 वें मुख्य न्यायाधीश होंगे क्योंकि न्यायाधीश एसए बोबडे 23 अप्रैल को रिटायर होंगे, न्यायमूर्ति एनवी रमना सुप्रीम कोर्ट में सबसे अधिक वरिष्ठ जज है.
Q.7- हाल ही में केन बेतवा लिंक परियोजना को लागू करने हेतु मध्य प्रदेश और किस राज्य के मुख्यमंत्रियों के द्वारा एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं ?
बिहार
पंजाब
उत्तर प्रदेश
तमिलनाडु
सही उत्तर देखें
उत्तर-c. उत्तर प्रदेश – हाल ही में केन बेतवा लिंक परियोजना को लागू करने के लिए मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है जो नदियों को आपस में जोड़ने के लिए राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य योजना की पहली परियोजना है यह निर्णय विश्व जल दिवस के अवसर लिए गए है
Q.8- हाल ही में भोपाल के दो शूटर ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और चिंकी यादव ने ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में कौन सा पदक हासिल किया ?
- गोल्ड मेडल
- सिल्वर मेडल
- ब्रोंज़ मेडल
- ग्रीन मेडल
सही उत्तर देखें
उत्तर-a. गोल्ड मेडल – हाल ही में आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में भोपाल के दो शूटर ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और पिंकी यादव को गोल्ड मेडल हासिल किया है. ऐश्वर्या प्रताप सिंह ने 50 मीटर के राइफल थ्री पोजीशन में गोल्ड मेडल जीता जबकि चिंकी यादव वुमंस 25 मीटर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया
Q.9- हाल ही में भारत के किस राज्य सरकार ने पीड़ित जानवरों को पशु स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए भारत का पहला एम्बुलेंस नेटवर्क स्थापित करने की घोषणा की है ?
बिहार
झारखंड
तमिलनाडु
आंध्र प्रदेश
सही उत्तर देखें
उत्तर-d. आंध्र प्रदेश – हाल ही में आंध्रप्रदेश की सरकार ने बीमार पशुओं के इलाज के लिए पहला एंबुलेंस नेटवर्क स्थापित करने की घोषणा की है क्योंकि आंध्र प्रदेश सरकार पशुओं के मदद के लिए नए-नए स्टेप्स लेती आई है उसी प्लान के तहत कुल 175 मोबाइल एंबुलेंस की शुरुआत की तैयारी की है, इस इमरजेंसी सर्विस वाले एंबुलेंस में रखे किट से ऑन द स्पॉट जानवरों के इलाज करने की व्यवस्था की गई है
Q.10- हाल ही में इसरो ने फ्री स्पेस क्वांटम कम्युनिकेशन कहां प्रदर्शित किया है ?
- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, बंगलुरु
- स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (SAC), अहमदाबाद
- सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र
- उपरोक्त में से कोई नहीं
सही उत्तर देखें
उत्तर-b. स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (SAC), अहमदाबाद – हाल ही में अपनी पहली पहल में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो ने स्पेस एप्लीकेशन सेंटर अहमदाबाद में कैंपस के भीतर दो line-of-sight इमारतों के बीच देश में विकसित कई तकनीकों के साथ 300 मीटर की दूरी पर फ्री स्पेस क्वांटम कम्युनिकेशन का प्रदर्शन किया है
इसे भी पढ़ें-
Hlo sir aap current kiu nhi bhej pa rhe ho hm daly ka current pdte thy ab koi current ni aa rha please sir current bhej dia kre
ok