Current Affairs Quiz in Hindi 25 March 2020 : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए 25 मार्च 2020 का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है जो आपके नॉलेज को बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगा, अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं हम उस पर अवश्य विचार करेंगे |
Q.1- जुलाई 2020 में भारत की पहली हाइपरलूप प्रतियोगिता का आयोजन निम्नलिखित में से किस संस्थान में किया जायेगा?
a. IIT मद्रास
b. IIT दिल्ली
c. IIT पुणे
d. IIT रुड़की
Q.2- कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण चुनाव आयोग ने किस मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव को टाल दिया है?
a.24 मार्च
b.26 मार्च
c.30 मार्च
d.26 अप्रैल
Q.3-.केंद्र सरकार ने देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये नीति आयोग के किस सदस्य की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विशेषज्ञों की 21 सदस्यों वाली एक उच्चस्तरीय तकनीकी समिति का गठन किया है?
a. डॉ. अनिल कुमार
b. डॉ. मनीष दूबे
c. डॉ. वी.के. पॉल
d. डॉ. के के वशिष्ठ
Q.4-प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च से कितने दिनों के लिए देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की?
a.21
b.25
c.31
d.15
Q.5- भारत में शहीद दिवस (Shaheed Diwas) मनाया जाता है?
- 21 मार्च को
- 22 मार्च को
- 23 मार्च को
- 24 मार्च को
Q.6- दिल्ली सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए कितने हजार करोड़ का बजट प्रस्तावित किया है?
a.60 हजार करोड़
b.75 हजार करोड़
c.65 हजार करोड़
d.85 हजार करोड़
Q.7- विश्व जल दिवस (World Water Day) मनाया जाता है:
- 21 मार्च को
- 22 मार्च को
- 23 मार्च को
- 24 मार्च को
Q.8- केंद्र सरकार ने हाल ही में किस सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर ‘MyGov Corona Helpdesk’ की शुरुआत की है?
a. व्हाट्सएप्प
b. फेसबुक
c. ट्विटर
d. इन्स्टाग्राम
Q.9- .रिजर्व बैंक द्वारा अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए हाल ही में कितने करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदने का फैसला किया गया है?
a. 5,000 करोड़ रुपये
b. 10,000 करोड़ रुपये
c. 20,000 करोड़ रुपये
d. 30,000 करोड़ रुपये
Q.10- इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल फाइनेंस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वर्ष जीडीपी ग्रोथ में कितने प्रतिशत की कमी की आशंका है?
- 1.5 प्रतिशत
- 2.5 प्रतिशत
- 3.5 प्रतिशत
- 4.5 प्रतिशत