Current Affairs Quiz in Hindi 25 June 2020 : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए 25 जून 2020 का Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है, अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं हम उस पर अवश्य विचार करेंगे |
Current Affairs Quiz
Q.1- हाल ही में गूगल ने अपने सर्च इंजन से फर्जी इमेज और वीडियो पर रोक लगाने के लिए कौन सा टूल लॉन्च किया है ?
- इमेज सर्च टूल
- इमेज गेट टूल
- सर्च टूल फंड
- इमेज माय टूल
सही उत्तर देखें
उत्तर: a . इमेज सर्च टूल – हाल ही में सर्च इंजन गूगल ने एक नया Tool लांच किया है, जिसका नाम इमेज सर्च टूल है जिसके माध्यम से गूगल इमेज की पहचान के लिए एक नया फैक्ट चेक मार्कर को जोड़ा है यह टूल फेक फोटो की पहचान करके उनकी लेबलिंग करेगा, जिससे फेक इमेज एवं वीडियो की रोकथाम में मदद मिलेगी |
Q.2 – हाल ही में किस राज्य सरकार ने 90 दिन के अंदर राज्य के हर घर में कोरोना के Testing की घोषणा की है ?
- आंध्र प्रदेश
- पंजाब
- बिहार
- झारखंड
सही उत्तर देखें
उत्तर: a . आंध्र प्रदेश – हाल ही में आंध्र प्रदेश सरकार ने 90 दिन के भीतर राज्य के हर घर में कोरोना टेस्ट करने की घोषणा की है, आपको बता दें कि कोरोना टेस्ट के मामले में यह प्रदेश पहले स्थान पर है, इस राज्य में अब तक लाख 76 हजार से अधिक टेस्ट करने और प्रति 10 लाख लोगों में औसतन 12,670 लोगों को कोरोना टेस्ट किया जा चुका है
Q.3 – हाल ही में विश्व बैंक ने किस देश को 1.05 बिलियन अमेरिकी डॉलर देने की मंजूरी की है ?
- चीन
- नेपाल
- बांग्लादेश
- रूस
सही उत्तर देखें
उत्तर:c. बांग्लादेश – हाल ही में
विश्व बैंक ने बांग्लादेश को 1.05 बिलियन अमेरिकी डॉलर देने की घोषणा की है, यह राशि कोविड-19 के मद्देनजर बांग्लादेश में रोजगार के सृजन हेतु दिया गया है, जिससे कि बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था में सुधार हो सके |
Q.4 – रिलायंस जिओ टीवी और किस राज्य सरकार ने 5.0 मिलियन स्कूली बच्चों को लाभ पहुंचाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ?
- उत्तर प्रदेश सरकार
- महाराष्ट्र सरकार
- हरियाणा सरकार
- दिल्ली सरकार
सही उत्तर देखें
उत्तर:c. हरियाणा सरकार – हरियाणा सरकार ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए रिलायंस जिओ के साथ 5.2 मिलियन स्कूली बच्चों को लाभ पहुंचाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है एवं इस समझौते से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाएगी, आपको बता दें कि कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए देशभर के स्कूलों को मार्च 2020 के महीने में बंद कर दिया गया था, 3 महीने के बाद अभी निश्चित नहीं है कि स्कूल कब खुलेंगे |
Q.5 – हाल ही में पाकिस्तान द्वारा वियना कन्वेंशन का उल्लंघन करने के बाद भारत में कितने प्रतिशत Staff की कटौती का निर्णय लिया है ?
- 25%
- 30%
- 40%
- 50%
सही उत्तर देखें
उत्तर:c. 50% – हाल ही में पाकिस्तान के द्वारा वियना कन्वेंशन का उल्लंघन करने के बाद भारत ने 50% staff की कटौती का निर्णय लिया है, नई दिल्ली में स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग को अपने स्टाफ में 50% की कमी करने के लिए कहा है, आपको बता दें कि हाल ही में पाकिस्तानी उच्चायोग के दो कर्मचारियों के बंदूक की नोक पर इस्लामाबाद में अपहरण किया गया और पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा उनके साथ बर्बर व्यवहार किया गया, यह दो भारतीय उच्चायोग के कर्मचारियों की 22 जून को भारत लौटे इसके साथ दूसरे मामले में दो पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी 31 मई 2020 को जासूसी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए, यह दोनों कर्मचारी पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी आतंकवादी संगठनों के साथ काम कर रहे थे |
Current Affairs Quiz
Q.6 – हाल ही में पाकिस्तान के किस शहर में पहला हिंदू मंदिर बनाने के लिए आधारशिला रखी गई है ?
- इस्लामाबाद
- लाहौर
- कराची
- रावलपिंडी
सही उत्तर देखें
उत्तर:a . इस्लामाबाद – हाल ही में पाकिस्तान के इस्लामाबाद शहर में पहला हिंदू मंदिर बनाने के लिए आधारशिला रखी गई है, इस मंदिर के लिए 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपए खर्च किए जाएंगे इस मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के मंदिर को इस्लामाबाद के एक इलाके में 20,000 वर्ग फुट के इलाके में बनाया जाएगा
Q.7 – हाल ही में भारत सरकार ने सभी सहकारी बैंकों को किस बैंक की निगरानी में रखने के लिए अध्यादेश लाने की घोषणा की है ?
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- एचडीएफसी बैंक
सही उत्तर देखें
उत्तर: b . रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया – भारत सरकार ने हाल ही में सभी सहकारी बैंकों की निगरानी हेतु रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की देखरेख में रखने का अध्यादेश लाने की घोषणा की है, इस निर्णय के बाद केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा की गई |
केंद्र सरकार द्वारा लिए गए फैसले के बाद अब 1482 शहरी सहकारी बैंक और 58 बहु – राज्य सहकारी बैंक भारतीय रिजर्व बैंक के अंतर्गत आएंगे, अब RBI की शक्तियां जिस प्रकार सूचीबद्ध बैंकों पर लागू होते हैं उसी तरह सहकारी बैंकों पर भी लागू होंगे
Q.8 – हाल ही में द्वितीय विश्व युद्ध में रूस और मित्र देशों की विजय प्राप्त करने की 75 वीं वर्षगांठ किस तिथि को मनाई गई ?
- 22 जून
- 23 जून
- 24 जून
- 25 जून
सही उत्तर देखें
उत्तर : c . 24 जून – 24 जून को रूस की राजधानी मॉस्को में विजय परेड दिवस का आयोजन किया गया, यह परेड दिवस द्वितीय विश्व युद्ध में रूस और मित्र देशों की विजय प्राप्ति करने की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित की गई थी, इस परेड में भारत और चीन को भी आमंत्रित किया गया था, जिसमें भारत के जवानों ने भी हिस्सा लिया था, इस परेड में भारत के तीनों सेनाओं जल , थल , वायु के कुल 75 सदस्यों ने हिस्सा लिया था
Q.9 – विश्व संगीत दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
- 21 जून
- 22 जून
- 23 जून
- 24 जून
सही उत्तर देखें
उत्तर:a. 21 जून – प्रतिवर्ष 21 जून को विश्व संगीत दिवस का आयोजन किया जाता है, इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य संगीत के माध्यम से विश्व में शांति एवं सद्भावना को बढ़ावा देना है, इस संगीत दिवस का आयोजन सर्वप्रथम फ्रांस में 21 जून 1982 को किया गया था |
Q.10 – निम्नलिखित में से कौन सा फुटबॉल खिलाड़ी इटालियन फुटबॉल लीग सीरीज में सबसे ज्यादा गोल करने वाले पुर्तगाली खिलाड़ी बन गए हैं ?
- लियोनेल मेसी
- रोजर फेडरर
- क्रिस्टियानो रोनाल्डो
- इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर देखें
उत्तर:c. क्रिस्टियानो रोनाल्डो – क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल ही में इटालियन फुटबॉल सीरी- ए में सबसे ज्यादा गोल करने वाले पुर्तगाली खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने वह बोलोग्ना के खिलाफ मैच में पेनल्टी के जरिए गोल करके 43 गोल पूरे करते हुए यह उपलब्धि प्राप्त की