Current Affairs Quiz in Hindi : 24 September 2019 : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए करंट अफेयर से रिलेटेड कुछ प्रोवाइड कर रहे हैं जो आपके आगामी परीक्षाओं में काफी मददगार साबित होंगे इसलिए पाठकों से निवेदन है कि यदि Current Affairs Quiz से सम्बंधित कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बताएं हम आपके कमेंट पर निश्चित ही विचार करेंगे |
Current Affairs Quiz in Hindi : 24 September 2019
Q.1- हाल ही में कौन BCCI के नए अध्यक्ष बने हैं ?
- वीरेंद्र सहवाग
- सौरव गांगुली
- सचिन तेंदुलकर
- कपिल देव
Q.2- हाल ही में इंडियन एयर फोर्स ने सतह से सतह पर मार करने वाली किस मिसाइल का अंडमान निकोबार द्वीप समूह में सफल परीक्षण किया है ?
- अग्नि मिसाइल
- पृथ्वी मिसाइल
- नाग मिसाइल
- ब्रह्मोस मिसाइल
Q.3- हाल ही में NCRB की रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध में कौन सा प्रदेश सबसे आगे हैं ?
- उत्तर प्रदेश
- मध्य प्रदेश
- बिहार
- उड़ीसा
Q.4- हाल ही में UN ने भारत में कुपोषण के विरुद्ध जागरूकता लाने के लिए किस अभियान की शुरुआत की ?
- Feed is Food
- Feed our Future
- Feed is Most
- Food is Future
Q.5- हाल ही में जम्मू कश्मीर और लद्दाख के सरकारी कर्मचारियों को किसने सातवें केंद्रीय वेतन आयोग भत्ते के भुगतान के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है ?
- केंद्र सरकार
- नीति आयोग
- सुप्रीम कोर्ट
- जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट
Q.6- 24 अगस्त के दिन विश्व भर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
- विश्व पोलियो दिवस
- विश्व विकास सूचना दिवस
- विश्व महिला सुरक्षा दिवस
- विश्व विकास सूचना और विश्व पोलियो दिवस
Q.7- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निम्न में से किसे ऊर्जा मंत्री पद के लिए नामित किया है ?
- डैन ब्राईलेट
- हेनरी किसिंजर
- केविन मैकलिनन
- मार्क इस्पर
Q.8- हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा किस स्थान पर कर्नल चेवांग रिनचेन सेतु का उद्घाटन किया गया ?
- कर्नाटक
- नागालैंड
- लद्दाख
- जम्मू कश्मीर
Q.9- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “ब्रिजिटल नेशन” पुस्तक का विमोचन किया जिसके लेखक हैं ?
- प्रीति शर्मा और रूपा पुरुषोत्तम
- एस त्रिपाठी और जयंत घोषाल
- एन चंद्रशेखरन और रूपा पुरुषोत्तम
- एन चंद्रशेखरन और अशोका राव
Q.10- हाल ही में किस टीम ने प्रो कबड्डी लीग 7 का खिताब जीता है ?
- तेलुगु टैटनस
- पुनेरी पलटन
- दबंग दिल्ली
- बंगाल वारियर्स
सभी प्रश्नों के संक्षिप्त उत्तर-
Q.1-b (सौरव गांगुली)
भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने आज यानी 23 अक्टूबर 2019 के दिन बीसीसीआई के नए अध्यक्ष के रूप में कमान संभाल लिया है, आपको बता दें सौरभ गांगुली निर्विरोध चुने गए हैं और वह इस पद पर जुलाई 2020 तक यथावत रहेंगे सौरव गांगुली के अतिरिक्त केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को बीसीसीआई के नए सचिव के रूप में जिम्मेदारी मिली है |
पाठकों को बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली बीसीसीआई के 39 में अध्यक्ष हैं वहीं बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के भाई अरुण सिंह को बोर्ड के कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है |
Q.2-d (ब्रह्मोस मिसाइल)
इंडियन एयर फोर्स में अंडमान निकोबार द्वीप समूह में ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण किया है यह मिसाइल मध्यम दूरी की एक ऐसी सुपर सोनिक मिसाइल है जो 300 किलोमीटर दूर स्थित अपने लक्ष्य पर सटीक निशाना लगा सकती है यह परीक्षण मुख्य रूप से भारतीय वायुसेना की क्षमता को लक्षित करने की क्षमता की जांच करना है |
यह परीक्षण 21 अक्टूबर और 22 अक्टूबर 2019 को अंडमान निकोबार द्वीप समूह के द्वीप पर भारतीय सेना द्वारा ब्रह्मोस मिसाइल दागी गई थी इन मिसाइलों ने रूटीन ऑपरेशन ट्रेनिंग हेतु फायर की गई अपने लक्ष्य को एकदम सटीक तौर पर ध्वस्त किया |
ब्रह्मोस मिसाइल सुपर सोनिक मिसाइल है-
पाठकों को बता दें कि ब्रह्मोस मिसाइल एक सुपर सोनिक मिसाइल है ब्रह्मोस एक मध्यम दूरी की एक सुपर सोनिक मिसाइल है इसे किसी भी फाइटर जेट ,पानी के शिप या किसी भी छोटे प्लेटफार्म से लांच किया जा सकता है यह ब्रह्मोस मिसाइल भारत और रूस के संयुक्त उपक्रम ब्रह्मोस एयरोस्पेस के संयुक्त प्रयास से इसका उत्पादन करता है ,पाठकों को बता दें कि यह ब्रह्मोस मिसाइल भारत और रूस की सबसे अत्याधुनिक मिसाइल प्रणालियों में से एक है |
आपको बता दें कि ब्रह्मोस मिसाइल का नामकरण भारत की ब्रह्मपुत्र नदी और रूस की मस्का नदी पर रखा गया है यह मिसाइल 300 किलोग्राम का विस्फोटक अपने साथ ले जा सकते हैं और 290 किलोमीटर तक अपने लक्ष्य को भेद सकती हैं आपको बता दें कि ब्रह्मोस मिसाइल को सुपर सोनिक इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह मिसाइल ध्वनि की गति से लगभग 3 गुना अधिक तेज है |
Q.3-a (उत्तर प्रदेश)
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने साल 2017 और साल 2018 के दौरान भारत में जितने भी अपराधिक रिकॉर्ड दर्ज किए गए हैं उसमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश राज्य का है जिसमें पूरे देश के अपराधों का 10.1% केवल उत्तर प्रदेश में है जो कि उत्तर प्रदेश की गवर्नमेंट के लिए काफी शर्मनाक है |
इस रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित करीब 27.9% मामले उसके पति या उसके परिजनों के खिलाफ दर्ज किए गए हैं और आपको बता दें कि इसी तरह महिलाओं के विरुद्ध कुल अपराधों में करीब 20.5% अपहरण के मामले दर्ज किए हैं |
Q.4-b (Feed our Future)
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम ने भारत में भूख से लड़ने के लिए कुपोषण के विरुद्ध जागरूकता लाने तथा उनके भविष्य के लिए बेहतर कदम उठाने से के लिए सिनेमा के लिए विज्ञापन अभियान फीड आवर फ्यूचर की शुरुआत की है जिसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा, यह अभियान “फीड आवर फ्यूचर” ने यूएफओ मूवी के साथ मिलकर लॉन्च किया है,डब्ल्यूएफपी का मानना है कि भारत में इस जागरूकता अभियान के माध्यम से भूखमरी को शून्य पर लाया जा सकता है |
Q.5-a (केंद्र सरकार)
हाल ही में केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर के वेतन भोगियों को सातवें केंद्रीय वेतन आयोग भत्ते के भुगतान के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, यह 31 अक्टूबर 2019 से लागू हो जाएगा केंद्र सरकार के इस फैसले से लगभग 4.5 लाख वेतन भोगियों को इसका लाभ पहुंचेगा |
Q.6-d (विश्व विकास सूचना और विश्व पोलियो दिवस)
आज 24 अगस्त है और आज ही के दिन पूरे विश्व भर में विश्व विकास सूचना दिवस और इसके साथ-साथ विश्व पोलियो दिवस को मनाया जाता है इन दोनों दिवसों में विश्व पोलियो दिवस की शुरुआत रोटरी इंटरनेशनल ने जोनास साल्क के जन्म पर इसकी शुरुआत की गई थी और इसके साथ ही विश्व विकास सूचना दिवस को मनाने का इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि पूरे विश्व भर में विश्व की समस्याओं पर लोगों का ध्यान केंद्रित करना है |
Q.7-a (डैन ब्राईलेट)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डैन ब्रोइलेट को ऊर्जा मंत्री के लिए नामित किया है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस विभाग में डैन ब्रोइलेट का अनुभव जबरदस्त है और उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है की डैन ब्रोइलेट काफी शानदार काम करेंगे, इससे पहले डैन ब्रोइलेट फोर्ड मोटर में काम कर चुके हैं |
Q.8-c (लद्दाख)
हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कर्नल चेवांग रिनचेन सेतु का उद्घाटन लद्दाख में किया गया यह सेतु काराकोरम और चांद चेनमो पर्वत श्रृंखलाओं के बीच स्थित है और यह सेतु 400 मीटर लंबा है इस सेतु को माइक्रो पाइलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए करीब 15000 फीट की ऊंचाई पर बनाया गया है यहां लद्दाख के चहुमुखी विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम है इस सेतु के माध्यम से न केवल घरेलू बल्कि विदेशी पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा |
Q.9-c (एन चंद्रशेखरन और रूपा पुरुषोत्तम)
हाल ही में “ब्रिजिटल नेशन ” पुस्तक का विमोचन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के आयोजन के दौरान किया इस पुस्तक की पहली प्रति जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा को भेंट की गई यह पुस्तक भविष्य का एक बहुत ही शक्तिशाली विजन प्रस्तुत करती है जहां पर टेक्नोलॉजी और मानव परस्पर लाभकारी परिस्थितिकी तंत्र में अस्तित्व में है |
भारत इस पुस्तक का उपयोग अधिक रोजगार उत्पन्न करने हेतु एक सहायता के रूप में कर सकता है आधुनिक डिजिटल उपकरण आकांक्षाओं और उपलब्धियों के मध्य एक सेतु का काम कर सकते हैं इसलिए इसे ब्रिजिटल नाम दिया गया है |
Q.10-d (बंगाल वारियर्स)
प्रो लीग प्रो कबड्डी लीग के फाइनल में बंगाल वारियर्स ने अहमदाबाद के ट्रांस तेडिओ के एका एरेना में दबंग दिल्ली को हरा दिया और दबंग दिल्ली को हराने के बाद से बंगाल वारियर्स पहली बार प्रो कबड्डी लीग 7 का खिताब जीता |
इसे भी पढ़े –