Current Affairs Quiz in Hindi 24 March 2021 : Current Affairs quiz की तैयारी करने वाले सभी छात्रों को 24 March 2021 का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है, अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं.
Q.1- प्रतिवर्ष 24 मार्च को पूरे विश्व भर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
- विश्व क्षय रोग दिवस
- विश्व विज्ञान दिवस
- विश्व डेंगू दिवस
- विश्व एड्स दिवस
सही उत्तर देखें
उत्तर-a . विश्व क्षयरोग दिवस – प्रतिवर्ष 24 मार्च को विश्व क्षयरोग दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस दिवस के अवसर पर लोगों को क्षयरोग के बारे में जागरूक करने के लिए मनाया जाता है
Q.2- हाल ही में “2011 इस्तांबुल कन्वेंशन” जो की खबरों में था, यह किस मुद्दे से जुड़ा है ?
- घरेलू हिंसा और लैंगिक समानता
- घरेलू हिंसा
- लैंगिक समानता
- पढ़ने का अधिकार
सही उत्तर देखें
उत्तर-a. घरेलू हिंसा और लैंगिक समानता – इस्तांबुल में बनाई गई यूरोप परिषद ने घरेलू हिंसा को रोकने के लिए और उन पर मुकदमा चलाने, औरतों को समानता का अधिकार हेतु संकल्प लिया था, लेकिन तुर्की के राष्ट्रपति तैयब एर्दोगान ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए अंतरराष्ट्रीय कानून समझौते से तुर्की ने अपने आप को अलग कर लिया था, यह कानून घरेलू हिंसा और सब लैंगिक समानता हेतु बनाया गया था
Q.3- वर्ष 2020 के लिए “गांधी शांति पुरस्कार” भारतीय संस्कृति मंत्रालय के द्वारा किसे प्रदान किया जायेगा ?
काबूस बिन सैद अल सैद
बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान
मोहन प्रसाद भट्ट
डेविड एटनबरो
सही उत्तर देखें
उत्तर-b. बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान -वर्ष 2020 के लिए गांधी शांति पुरस्कार बांग्लादेश के राष्ट्रपति बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को प्रदान किया जाएगा, यह पुरस्कार 1995 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में भारत सरकार के द्वारा दिया गया एक वार्षिक पुरस्कार है. यह पुरस्कार राष्ट्रीय ,भाषा ,नस्ल ,जाति, पंथ से परे सभी लोगों के लिए है
Q.4- ICC -T20 में रैंकिंग के मामले में भारत की कौन सी भारतीय महिला खिलाड़ी पहले स्थान पर रही है ?
- शेफाली वर्मा
- स्मृति मंधना
- हरमनप्रीत कौर
- प्रिय पूनिया
सही उत्तर देखें
उत्तर-a . शेफाली वर्मा – ICC – T20 रैंकिंग में भारत की शेफाली वर्मा टीम के ओपनर पहले स्थान पर रही है, जबकि पिछले साल मार्च में वह रैंकिंग के मामले में टॉप पर पहुंची थी.
Q.5- हाल ही में भारत के किस शहर में ‘स्थाई सिंधु आयोग’ 2021 की बैठक आयोजित की जाएगी ?
- लाहौर
- नई दिल्ली
- जम्मू-कश्मीर
- पटियाला
सही उत्तर देखें
उत्तर-b. नई दिल्ली – सिंधु नदी जल बंटवारे को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच नई दिल्ली में “स्थायी सिंधु आयोग” की बैठक आयोजित की जाएगी,सिंधु आयुक्त प्रदीप कुमार सक्सेना भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करेंगे, वहीं पाकिस्तान की तरफ से उनके समकक्ष सैयद मोहम्मद मेहर अली अपना पक्ष रखेंगे, स्थाई सिंधु आयोग की स्थापना 1960 की सिंधु जल संधि के तहत की गई थी.
Q.6- विश्व कविता दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
- 20 मार्च
- 21 मार्च
- 22 मार्च
- 23 मार्च
सही उत्तर देखें
उत्तर-
b. 21 मार्च – पूरे विश्व भर में पठन-पाठन और लेखन प्रकाशन एवं अध्यापन को बढ़ावा देने के लिए पूरे विश्व भर में 21 मार्च को प्रतिवर्ष
विश्व कविता दिवस मनाया जाता है. यूनेस्को ने पहली बार 1999 में पेरिस में अपने 30 वें आम सम्मेलन के दौरान 21 मार्च को विश्व कविता दिवस के रूप में अपनाया, इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य काव्य अभिव्यक्ति के माध्यम से भाषाई विविधता का समर्थन करना है
Q.7- निम्नलिखित में से शहीद दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
- 20 मार्च
- 21 मार्च
- 22 मार्च
- 23 मार्च
सही उत्तर देखें
उत्तर-d. 23 मार्च – प्रतिवर्ष शहीद दिवस 23 मार्च को मनाया जाता है. 23 मार्च 1931 को अंग्रेजों ने भारत के 3 सपूतों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी पर लटका दिया था, उनके इस बलिदान को याद रखने के लिए भारत 23 मार्च को प्रतिवर्ष शहीद दिवस के रूप में मनाता है, भगत सिंह को जब उन्हें फांसी दी गई थी तो उनकी उम्र मात्र 23 वर्ष की थी
Q.8- हाल ही में सौरभ चौधरी और मनु भास्कर की जोड़ी ने कितने मीटर पिस्टल मिश्रित टीम में स्वर्ण पदक जीता ?
- 10 मीटर
- 20 मीटर
- 30 मीटर
- 50 मीटर
सही उत्तर देखें
उत्तर-a. 10 मीटर – हाल ही में आईएसएसएफ वर्ल्ड कप निशानेबाजी में सौरभ चौधरी और मनु भास्कर की जोड़ी ने 10 मीटर पिस्टल में जीत हासिल की और स्वर्ण पदक जीता, उन्होंने फाइनल मैच में ईरान के गोलनोश सेबहातोलाही और जावेद फोरोगी को हराकर यह उपलब्धि हासिल की
Q.9- Pabbi-Antiterror-2021 नामक आतकंवाद विरोधी अभ्यास किस संगठन द्वारा किया जायेगा ?
- WHO
- WTO
- SCO
- CSO
सही उत्तर देखें
उत्तर-c. SCO – Pabbi-Antiterror-2021 नामक संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभ्यास भारत, पाकिस्तान और चीन सहित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य इस साल संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभ्यास में हिस्सा लेंगे, इस अभ्यास के आयोजन के लिए उज्बेकिस्तान में आयोजित क्षेत्रीय आतंकवाद विरोधी संरचना परिषद की 36 वी बैठक के दौरान इस संयुक्त अभ्यास को करने के लिए निर्णय लिए गए
Q.10- किस मंत्रालय ने हाल ही में एक ई-टेंड्रिंग पोर्टल “प्रणीत” लांच किया है?
- वित मंत्रालय
- खेल मंत्रालय
- विद्युत मंत्रालय
- सांस्कृतिक मंत्रालय
सही उत्तर देखें
उत्तर-c. विद्युत मंत्रालय – विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले कार्यरत केंद्रीय प्रतिष्ठान पावर ग्रिड कारपोरेशन लिमिटेड ने हाल ही में एक ट्रेडिंग पोर्टल लांच किया है, जिसके माध्यम से कार्यप्रणाली में आने वाले कागजी कार्य में कमी आएगी, जिससे संचालन में सुगमता होगी एवं नीलामी की प्रक्रिया और पारदर्शी हो पाएगी
इसे भी पढ़ें-
Current Affairs Quiz in Hindi 20 March 2021
Current Affairs Quiz in Hindi 19 March 2021
Like this:
Like Loading...