Current Affairs Quiz in Hindi 24 February 2023

Current Affairs Quiz in Hindi 24 February 2023  :- Currentaffairgk.co.in  के सभी पाठकों के लिए भारत में 2023 का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है जो UPSC, SSC, Bank, Post Office इत्यादि की परीक्षाओ में काफी मददगार साबित होंगे . अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं , हम उस पर अवश्य विचार करेंगे |

फिलिप्स डोमेस्टिक अप्लायंसेज ने अपनी कंपनी का नाम बदलकर क्या रखने की घोषणा की है?

  1. सुष्मि
  2. फिलिशी
  3. शोप्शी
  4. वर्सुनी
Show Answer
वर्सुनी – फिलिप्स डोमेस्टिक अप्लायंसेज ने अपनी कंपनी का नाम बदलकर वर्सुनी रखने की घोषणा की है. रॉयल फिलिप्स के लाइसेंसधारक के रूप में, कंपनी अपने उत्पादों और सेवाओं पर फिलिप्स उपभोक्ता ब्रांड, साथ ही सेको, गग्गिया और फिलिप्स वालिटा का उपयोग करना जारी रखेगी.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में किस राज्य में पहले दिव्यांग पार्क की आधारशिला रखी है?

  1. केरल
  2. महाराष्ट्र
  3. पंजाब
  4. गुजरात
Show Answer
महाराष्ट्र – केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में महाराष्ट्र के नागपुर में दुनिया के सबसे बड़े और अनोखे दिव्यांग पार्क – अनुभूति समावेशी पार्क की आधारशिला रखी है. उन्होंने कहा की अद्वितीय दिव्यांग पार्क के माध्यम से न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया में समावेश का संदेश पहुंचेगा.

सौराष्ट्र ने बंगाल को हराकर हाल ही में कौन सा रणजी ट्रॉफी खिताब जीता है?

  1. दूसरा
  2. तीसरा
  3. चौथा
  4. पांचवा
Show Answer
दूसरा – सौराष्ट्र ने बंगाल को हराकर हाल ही में दूसरा रणजी ट्रॉफी खिताब जीता है. सौराष्ट्र ने 2019-20 में पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था. सौराष्ट्र की जीत के हीरो रहे जयदेव उनादकट और चेतन सकारिया ने मिलकर बंगाल की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी और टीम दूसरी पारी में 241 रन ही बना सकी.

भारत और मिस्र ने नई दिल्ली में कौन सी आतंकवाद विरोधी संयुक्त कार्य समूह की बैठक आयोजित की है?

  1. दूसरी
  2. तीसरी
  3. चौथी
  4. पांचवी
Show Answer
तीसरी – भारत और मिस्र ने नई दिल्ली में तीसरी आतंकवाद विरोधी संयुक्त कार्य समूह की बैठक आयोजित की है. मिस्र एक ऐसा देश है जिसके साथ भारत ने लगातार आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए काम किया है.

निम्न में से किस राज्य में देश का पहला परमाणु संयंत्र बनाया जायेगा?

  1. केरल
  2. महाराष्ट्र
  3. बिहार
  4. हरियाणा
Show Answer
हरियाणा – केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ने हाल ही में घोषणा की कि हरियाणा के गोरखपुर में 560 हेक्टेयर जमीन पर एक नया परमाणु संयंत्र बनाया जाएगा। यह उत्तर भारत का पहला परमाणु संयंत्र होगा. जिसके जरिये 2800 मेगावाट बिजली पैदा होगी। नींव का पत्थर 2014 में रखा गया था.

वेदांता और फॉक्सकॉन मिलकर किस राज्य में सेमीकंडक्टर बनाने वाला देश का पहला प्लांट खुलेंगे?

  1. गुजरात
  2. पंजाब
  3. दिल्ली
  4. बिहार
Show Answer
गुजरात – गुजरात में अहमदाबाद के निकट धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र (एसआईआर) मे वेदांता और फॉक्सकॉन मिलकर देश का पहला प्लांट खोलेंगे. वेदांता और फॉक्सकॉन ने पिछले साल सितंबर में गुजरात सरकार के साथ प्लांट लगाने के लिए 1,54,000 करोड़ रुपये के एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.

निम्न में से किस मंत्रालय द्वारा ईएसआईसी के तहत बेरोजगारी लाभ 2 साल के लिए बढ़ाया गया है?

  1. शिक्षा मंत्रालय
  2. जनजातीय मंत्रालय
  3. बाल विकास मंत्रालय
  4. श्रम मंत्रालय
Show Answer
श्रम मंत्रालय – कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की 190वीं बैठक में श्रम मंत्रालय द्वारा ईएसआईसी के तहत बेरोजगारी लाभ 2 साल के लिए बढ़ाया गया है. अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना (एबीवीकेवाई) एक कल्याणकारी कार्यक्रम है जो श्रमिकों को अप्रत्याशित बेरोजगारी की स्थिति में उनके जीवनकाल में एक बार 90 दिनों तक का नकद लाभ प्रदान करता है.

निम्न में से किस पर्वत चोटी पर विश्व का सबसे ऊंचा मौसम स्टेशन फिर से बनाया गया है?

  1. माउंट एवेरस्ट
  2. के2
  3. कंचनजंघा
  4. इनमे से कोई नहीं
Show Answer
माउंट एवेरस्ट – माउंट एवरेस्ट पर तूफान-बल हवाओं के कारण विश्व का सबसे अधिक ऊंचाई वाला मौसम स्टेशन नष्ट हो गया था. हाल ही में वैज्ञानिकों और शेरपा की एक टीम ने फिर से माउंट एवेरस्ट पर विश्व का सबसे ऊंचा मौसम स्टेशन फिर से बनाया है. टीम ने मई 2022 में नेशनल जियोग्राफिक और रोलेक्स के ‘रिटर्न टू एवरेस्ट एक्सपेडिशन’ के एक हिस्से के रूप में दुनिया के सबसे ऊंचे मौसम स्टेशन की पुनर्स्थापना शुरू की है.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.