Current Affairs Quiz in Hindi : 24 August 2019 : सभी पाठकों के लिए हम करंट अफेयर्स जीके क्विज प्रोवाइड कर रहे हैं जो कि आपके ज्ञान भंडार के लिए काफी महत्वपूर्ण है पाठकों से निवेदन है कि ‘current affairs quiz ‘ से सम्बन्धी पाठकों के कोई सुझाव है तो कृपया आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बताएं |
Current Affairs Quiz in Hindi : 24 August 2019
Q.1- FATF (Financian Action Task Force) अक्टूबर में किस एशियाई देश को Black List करने जा रही है ?
- बांग्लादेश
- पाकिस्तान
- चीन
- अफगानिस्तान
Q.2- हाल ही में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने किसे नया गृह सचिव नियुक्त किया है ?
- मोहनदास भल्ला
- अरविंद कुमार भल्ला
- सामंत कुमार गोयल
- अजय कुमार भल्ला
Q.3- हाल ही में केंद्र सरकार ने निम्न में से किस राज्य में सूअर पालन विकास परियोजना (Piggery Development Project) को शुरुआत करेगी ?
- महाराष्ट्र
- कर्नाटक
- मेघालय
- उत्तर प्रदेश
Q.4- हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के किस पूर्व जस्टिस ने फिजी के सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश की शपथ ली है ?
- मार्कंडेय काटजू
- एके पटनायक
- कुरियन जोसेफ
- मदन बी0. लोकुर
Q.5- हाल ही में किस राज्य की सरकार ने सरकारी सेवा और पीएसयू में महिलाएं ड्राइवरों की नियुक्ति की घोषणा की है ?
- महाराष्ट्र
- कर्नाटक
- असम
- केरल
Q.6- हाल ही में किस देश में प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक की नई सरकार सत्ता में आई है ?
- फ्रांस
- यूएई
- इराक
- सूडान
Q.7- हाल ही में किस महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक टेस्ट इवेंट का खिताब जीता है ?
- जापान
- इंग्लैंड
- चीन
- भारत
Q.8- कौन से राज्य ने सरल सूचकांक में पहला स्थान प्राप्त किया है ?
- आंध्र प्रदेश
- कर्नाटक
- तेलंगाना
- गुजरात
Q.9- हाल ही में कौन से राज्य के तिरुुर पान के पत्ते को भौगोलिक संकेतक (Geo Tag) का दर्जा प्राप्त हुआ है ?
- मेघालय
- जम्मू-कश्मीर
- केरल
- गुजरात
Q.10- अभी हाल ही में ईरान ने स्वदेश रूप से निर्मित हवाई सुरक्षा प्रणाली मिसाइल सिस्टम का नाम क्या है ?
- S-400
- Babar – 373
- Thaad
- Dome
Current Affairs Quiz in Hindi : 24 August 2019
Q.11- हाल ही में भारत की वह कौन सी ऐसी महिला है जिसने लाइट स्पोर्ट एयरक्राफ्ट एकल उड़ान से अटलांटिक तथा प्रशांत महासागर को पार करने वाली पहली महिला बन गई है ?
- सुशीला अरोरा
- मोहिनी दुबे
- रागिनी सिन्हा
- आरोही पंडित
Q.12- किस तारीख को प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय दास व्यापार स्मरण व समाप्ति दिवस के रुप में मनाया जाता है ?
- 21 August
- 22 August
- 23 August
- 24 August
Q.13- किस तारीख से तम्बाकू उत्पादों पर नई स्वाथ्य चेतावनी “तम्बाकू से दर्दनाक मौत होती है” छापी जाएगी ?
- 01 September
- 01 October
- 01 November
- 01 December
Answer
Q.1.b (पाकिस्तान )
FATF ने यह पाया कि पाकिस्तान आतंकी संगठनों को फंडिंग रोकने में असफल रहा है पाकिस्तान कुल 40 मानकों में से 32 मानकों पर पालन नहीं कर सका इस वजह से पाकिस्तान को FATF की सूची में शामिल करने जा रही है , पाकिस्तान जून 2018 से ही ग्रे सूची में था ,इसके अतिरिक्त टेरर फंडिंग के विरुद्ध सुरक्षा उपायों के लिए 11 मापदंडों में से 10 को पूरा करने में पाकिस्तान असफल साबित हुआ |
FATF में शामिल होने पर पाकिस्तान को होने वाला नुकसान
FATF में शामिल होने पर पाकिस्तान को बहुत ज्यादा प्रॉब्लम होने वाली है जिसमें पाकिस्तान को किसी भी देश से लोन नहीं मिलेगा यदि किसी संस्था से या किसी देश से लोन स्वीकृत भी हुआ है तो वह भी नहीं मिलेगा आपको बता दें कि अभी हाल ही में पाकिस्तान ने IMF से कर्जा लिया था जिसमें IMF को तीन चार किस्तों में देना था लेकिन पाकिस्तान को अभी सिर्फ एक ही किस्त मिला है बाकी क़िस्त पर अब उसे ब्लैक लिस्ट में शामिल होने की वजह से नहीं मिलेंगी और पाकिस्तान हमेशा FATF की संदिग्ध सूची में बना रहेगा |
इसके साथ-साथ पाकिस्तान को FATF में ब्लैक लिस्ट होने के बाद कोई भी देश पाकिस्तान में इन्वेस्टमेंट नहीं करेगा आर्थिक हालात पर पाकिस्तान की मुसीबत बढ़ गई है उसकी देश का रुपया डॉलर के मुकाबले लगभग ₹160 पहुंच चुका है जो कि किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के लिए नेगेटिव है |
क्या है FATF –
FATF का फुल फॉर्म Financial Action Task Force एक इंटरनेशनल अंतर सरकारी संस्था है इस संस्था का मुख्य उद्देश्य Black Money को White Money को रोकने से संबंधित पॉलिसी बनाने हेतु काम करता है इस इंस्टिट्यूशन की स्थापना 1989 में की गई थी और इसका कार्य क्षेत्र सन 2001 से विस्तारित किया गया था |
Current Affair Quiz In Hindi : 22 August 2019
इसके साथ साथ आतंकवाद को धन मुहैया कराने वाले संस्थाओं और देशों के विरुद्ध नीतियां बनाना है एसएटीएफ का सचिवालय पेरिस स्थित आर्थिक सहयोग और विकास संगठन के मुख्यालय में है FATF की जिस बैठक में पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट किया जाने वाला है वह फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित की गई थी यह संयोग ही था कि जिस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस में मौजूद थे हालांकि वह इस बैठक में मौजूद नहीं थे |
Q.2.d (अजय कुमार भल्ला)
अजय कुमार भल्ला को 22 अगस्त 2019 को देश का नया गृह सचिव नियुक्त किया गया है इससे पहले अजय कुमार भल्ला गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी ओएसडी के रूप में सेवारत है अजय कुमार भल्ला 1984 बैच के आईएएस अधिकारी है इससे पहले उनके स्थान पर राजीव गौबा थे |
अजय कुमार भल्ला को मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने नया गृह सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है अब अजय कुमार भल्ला को गृह सचिव के रूप में उनका कार्यकाल 2021 तक 2 साल तक का होगा |
Q.3.c (मेघालय)
इस परियोजना को सरकार पूर्वोत्तर राज्यों में मांस की उपलब्धता को बढ़ाने और एक्सपोर्ट में वृद्धि के लिए शुरू करने जा रही है इसके साथ-साथ आजीविका के अवसरों को उपलब्ध करवाना है इसके माध्यम से नागरिकों में पोषण में वृद्धि होगी तथा राष्ट्रीय पोषण मिशन जैसे प्रयासों के लक्ष्य की प्राप्ति होगी इस परियोजना को राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा वित्त पोषित है |
Q.4.d (मदन बी0. लोकुर)
सुप्रीम कोर्ट से रिटायर जस्टिस मदन बी लोकुर को फिजि सुप्रीम कोर्ट ने अपने यहां जज के पद पर नियुक्त किया है फिजी की कोर्ट ने उन्हें अपने अनिवासी पैनल में उनकी नियुक्ति की है और आपको बता दें कि इस पद को संभालने वाले वह पहले भारतीय जज हैं इनकी नियुक्ति का कार्यकाल 3 साल तक का होगा
न्यायाधीश लोकुर 31 दिसंबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट से रिटायर हुए थे उसी दिन फिजी कोर्ट ने उनको ऑफर दिया था न्यायाधीश लोकुर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में जज के रूप में काम करने के अनुभव का उन्हें लाभ मिलेगा जस्टिस लोकुर ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने उन्हें अपना हिस्सा बनने के लिए इनवाइट किया है और यह प्रपोजल मुझे काफी अच्छा लगा और मैं इसे एक्सेप्ट भी कर लिया हूं क्योंकि फिजी में भारतीय मूल की बड़ी आबादी रहती है |
Q.5.d (केरल)
केरल की सरकार ने 21 अगस्त 2019 को सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों में महिलाएं ड्राइवरों की नियुक्ति करने का फैसला लिया है केरल के मुख्यमंत्री पीनारायी विजयन ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके यह जानकारी दी या फैसला मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया था मुख्यमंत्री के इस फैसले से बहुत सालों से पुरुषों का वर्चस्व खत्म होगा फिलहाल में अभी तक केवल सिर्फ पुरुष ही सरकारी सेवा और पीएसी में ड्राइवर की पोस्ट के लिए आवेदन कर रहे हैं लेकिन इस संशोधन के बाद अब महिलाएं भी इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं
Q.6.d (सूडान)
अब्दुल्ला हमदोक सूडान के 15 वे प्रधानमंत्री के रूप में कार्य करने वाले प्रधानमंत्री हैं अपनी नियुक्ति से पहले अब्दुल्ला हमदोक अपने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रशासनिक पदों पर कार्य कर चुके है अब्दुल्ला हमदोक का जन्म सन 1956 में सूडान के मध्य कोर्डोफन प्रांत में हुआ था इसके पहले उमर अल बशीर को हटाए जाने के बाद सूडान में कई महीनों से विदेशी मुद्रा में कमी आई है और महंगाई 65% से अधिक के पार पहुंच चुकी है |
Q.7.d (भारत)
भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक Test Event में शानदार प्रदर्शन करते हुए यह खिताब अपने नाम कर लिया उसने बुधवार को जापान को मुकाबले में 2-1 से शिकस्त दिया भारतीय टीम के लिए इस मैच में नवजोत कौर और लालरेमसियामी ने गोल किए जापान की ओर से मात्र एक गोल मीनामी शिमिज़ू ने किया भारत और मेजबान जापान का फाइनल से पहले राउंड रोबिन मुकाबले में सामना हुआ था तब भारत ने जापान को 2-1 से हरा दिया था |
Q.8.b (कर्नाटक)
सोलर एनर्जी के क्षेत्र में रूफटॉप नेट मीटरिंग प्रोजेक्ट पर सरकार फोकस कर रही जिसमें बिल्डिंग के छत पर सोलर पैनल लगाकर बिजली का प्रोडक्शन करना है |
Current Affairs Quiz in Hindi
आरके सिंह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और नई और नवीनीकरण ऊर्जा राज्यमंत्री ने दिल्ली में आयोजित राज्य और राज्य विद्युत उपभोक्ताओं उपयोगिता ओं के साथ समीक्षा योजना और निगरानी बैठक के दौरान Saral Rooftop की शुरुआत की है
यह सूचकांक रूफटॉप सोलर को बढ़ावा देने के लिए राज्यों के मध्य स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने में सहायक होगा सरल सूचकांक में तेलंगाना गुजरात व आंध्र प्रदेश ने क्रमशः दूसरा तीसरा और चौथा स्थान प्राप्त किया है यह सूचकांक राज्यों को रूफटॉप सोलर के क्षेत्र में अब तक की गई पहलुओं का आकलन करने और सुधार के लिए प्रोत्साहित करेगा |
Q.9.c (केरल)
केरल को एक और भौगोलिक उत्पाद तिरूर पान का पत्ता को जियो टैग मिला है तिरूर के पत्ते में उच्च मात्रा में क्लोरोफिल और प्रोटीन पाया जाता है जिसकी वजह से यह पान का पत्ता काफी प्रसिद्ध है यूजेनाल तिरुर पान के पत्ते में पाया जाने वाला एक प्रमुख तेल है जो इसकी क्षमता बढ़ाने में योगदान देता है KAU में अनुसंधान निदेशक इंदिरा देवी ने कहा कि यूजेनाल तिरूर में मुख्य आवश्यक तेल है जो इसके मजबूत स्वाद में योगदान देता है सुपारी की तुलना में इसकी सेल्फ अवधि अधिक है |
Q.10.b (Babar – 373)
हाल ही में ईरान ने अपने हवाई सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए बावर-373 का अनावरण किया यह अनावरण ईरान के राष्ट्रीय उद्योग दिवस के अवसर पर किया गया इस रक्षा प्रणाली को शामिल करने का आदेश राष्ट्रपति हसन रूहानी ने दिया
यह एक लंबी रेंज की मोबाइल मिसाइल प्रणाली है यह सतह से हवा में मार करने में सक्षम है इस मिसाइल की रेंज 200 किलोमीटर से ज्यादा है यह रूस की S-300 तथा अमेरिका के पेट्रियट सिस्टम से प्रतिस्पर्धा करती है सन 2010 में अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के वजह से ईरान ने रूस के S-300 मिसाइल सिस्टम की खरीद को रद्द कर दिया था|
Q.11.d (आरोही पंडित)
आरोही पंडित 23 वर्षीय कमर्शियल पायलट है वह महाराष्ट्र के मुंबई शहर से हैं वह लाइट स्पोर्ट एयरक्राफ्ट लाइसेंस होल्डर है उन्होंने लाइट स्पोर्ट्स एयरक्राफ्ट के द्वारा अकेले अटलांटिक तथा प्रशांत महासागर को पार करने वाली पहली महिला बन गई हैं उन्होंने अलास्का के शहर उनालाक्लीत से उड़ान भरते हुए प्रशांत महासागर को पार किया और रसिया के सुदूर पूर्व क्षेत्र चुकोत्का के अनादि एयरपोर्ट में लैंड किया |
Q.12.c (23 August)
प्रतिवर्ष 23 अगस्त के दिन अंतरराष्ट्रीय दास व्यापार स्मरण व समाप्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन यूनेस्को द्वारा ट्रांसअटलांटिक दास व्यापार के कारण निश्चित किया था इस दिवस को सान्तो दोमिंगो में वर्ष 1971 में दास महिला व पुरुषों के द्वारा किए गए विद्रोह की स्मृति में मनाया जाता है |
Q.13.a (01 September)
केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय तंबाकू उत्पादों पर चेतावनी के लिए नई अधिसूचना जारी की है इसके अनुसार जितने भी मादक पदार्थ जैसे सिगरेट व तंबाकू उत्पाद पर पैकेजिंग वाले बिलिंग नियम 2008 में बदलाव किए गए हैं नए नियम 1 सितंबर 2019 से लागू होंगे और प्रोडक्ट के पैकेज के ऊपर पहले लिखा होता था कि “तंबाकू से कैंसर होता है” लेकिन अब नए नियम के अनुसार “तंबाकू से दर्दनाक मौत होता है” यह लिखा जाएगा |
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार तंबाकू के प्रोडक्ट पर प्रभावशाली चेतावनी जारी करने के लिए यह सबसे अच्छा चित्रित तरीका होगा जिसमें लाल बैकग्राउंड के साथ सफेद अक्षर में लिखा जाएगा और तंबाकू छोड़ने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी छापा जाएगा |