Current Affairs Quiz in Hindi : 23 August 2019 : करंट अफेयर्स जीके डॉट को डॉट इन के सभी पाठकों के लिए हम Current Affairs Quiz in Hindi प्रोवाइड कर रहे हैं जो कि आपके नॉलेज के लिए काफी मददगार साबित होगा पाठकों से निवेदन है कि यदि आपकी ‘Current Affairs Quiz in Hindi : 23 August 2019’ कोई सुझाव है या कोई आपको कोई परेशानी है तो नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं हम निश्चित ही उस पर विचार करेंगे |
Current Affairs Quiz in Hindi : 23 August 2019
Q.1- फोर्ब्स की सूची में भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर कौन है ?
- सलमान खान
- आमिर खान
- अमिताभ बच्चन
- अक्षय कुमार
Q.2- भारत के किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?
- दिल्ली
- मुंबई
- चेन्नई
- मध्य प्रदेश
Q.3- अभी हाल ही में भारत के किस पूर्व वित्त मंत्री को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है ?
- पी. चिदंबरम
- अरुण जेटली
- सुब्रमण्यम स्वामी
- यशवंत सिन्हा
Q.4- BCCI ने 2023 तक भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य प्रायोजक किस कंपनी को बनाए जाने की घोषणा की है ?
- Oppo
- Vivo
- Pepsi
- Paytm
Q.5- हाल ही में केंद्र सरकार ने किसी रक्षा सचिव नियुक्त किया है ?
- मनोज कुमार
- राजेश कुमार
- अजय कुमार
- संजय कुमार
Q.6- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल का पहला विस्तार करते हुए कितने मंत्रियों को शपथ दिलाई ?
- 20 मंत्रियों को
- 21 मंत्रियों को
- 22 मंत्रियों को
- 23 मंत्रियों को
Q.7- अभी हाल ही में विश्व मच्छर दिवस किस दिन को मनाया गया ?
- 19 August
- 20 August
- 21 August
- 22 August
Top Current Affairs Quiz in Hindi : 23 August 2019
Q.8- अभी हाल ही में किस राज्य के हाईकोर्ट ने राज्य में डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला सुनाया है ?
- उत्तर प्रदेश
- मध्य प्रदेश
- दिल्ली
- मुंबई
Q.9- G7 की बैठक किस देश में आयोजित किया गया ?
- फ्रांस
- अमेरिका
- यूएई
- बहरीन
Q.10- अभी हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने किस देश को F-16 फाइटर जेट बेचने की मंजूरी दी है ?
- श्रीलंका
- ताइवान
- पाकिस्तान
- बांग्लादेश
Q.11- निम्न में से किस बैंक ने प्रोसेसिंग फी माफ करने और Pre Approved डिजिटल लोन के लिए कई घोषणाएं की है ?
- केनरा बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- यस बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
Q.12- अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पीड़ित स्मृति एवं श्रद्धांजलि दिवस किस दिन को मनाया जाता है ?
- 21 अगस्त
- 22 अगस्त
- 23 अगस्त
- 24 अगस्त
Hindi Current Affairs Quiz : 23 August 2019
Answer
Q.1.d (अक्षय कुमार)
हाल ही में फ़ोर्ब्स की सूची में बॉलीवुड के एक्टर अक्षय कुमार ने विश्व के World Top 10 Highest Paid Actor की लिस्ट में कमाई करने वाले बन गए हैं अक्षय कुमार Forbs की Top 10 लिस्ट में चौथे नंबर पर है जो 6.5 करोड़ डॉलर कमाई करने वाले बन गए हैं इस लिस्ट में पहले नंबर पर ड्वेन जॉनसन है जो 8.94 करोड़ डॉलर कमाई करने वाले बन गए हैं और यह हॉलीवुड के एक्टर है |
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार चौथे स्थान पर हैं अक्षय कुमार साल 2018 में कमाई के मामले में टॉप टेन सूची में सातवें नंबर पर अपनी जगह बनाई थी वहीं बॉलीवुड के दूसरे एक्टर सलमान खान नौवें स्थान पर थे लेकिन इस बार सलमान खान टॉप टेन की लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाए |
List Of World Top 10 Highest Paid Actors
- Dwayne Johnson – Earnings – 89.4 Million Dollor
- Chris Hemsworth – Earnings – 76.4 Million Doller
- Robert Downey Jr. – Earnings – 66 Million Doller
- Akshay Kumar – Earnings – 65 Million Doller
- Jackie Chan – Earnings – 58 Million Doller
- Baradley Cooper – Earnings – 57 Million Doller
- Adam Sandler – Earnings – 57 Million Doller
- Chris Evans – Earnings – 43.5 Million Doller
- Paul Rudd – Earnings – 41 Million Doller
- Will Smit – Earings – 35 Million Doller
Q.2.d (मध्य प्रदेश)
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे वह वर्ष 1974 से 2013 तक दक्षिण भोपाल और गोविंदपुरा सीट से लगातार 10 बार विधायक बन रहे थे
Q.3.a (पी. चिदंबरम)
अभी हाल ही में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई ने Arrest किया है क्योंकि उन्हें INX Media से संबंधित मामले में अनियमितता की वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया है सीबीआई का कहना है कि उनके पास पी. चिदंबरम के खिलाफ पुख्ता सबूत है और पी चिदंबरम को हाईकोर्ट के आदेश पर गिरफ्तार किया गया है चिदंबरम को अदालत द्वारा जारी वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है सीबीआई द्वारा पी.चिदंबरम को कोर्ट में पेश करेगी और न्यायिक हिरासत की मांग करेगी |
Q.4.d (Paytm)
क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पीटीएम कंपनी को 2023 तक मुख्य प्रायोजक बनाए रखने की 21 अगस्त को घोषणा की पेटीएम ने अगले 4 साल के लिए 326.80 करोड रुपए की बोली लगाकर इंडियन क्रिकेट टीम का मुख्य स्पॉन्सर बनने का अधिकार हासिल किया है इंडिया में 2023 तक क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई की घरेलू सीरीज का मुख्य प्रायोजक होगा “पेटीएम वन कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड” की मालिकाना हक वाली कंपनी है
Q.5.c (अजय कुमार)
अजय कुमार केरल कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं इससे पहले संजय मित्रा रक्षा सचिव के रूप में कार्यभार संभाल रहे थे उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद अजय कुमार उस पद को संभालेंगे |
Q.6.d (23 मंत्रियों को )
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल का पहला विस्तार करते हुए 23 मंत्रियों को शपथ दिलाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में 6 कैबिनेट 6 स्वतंत्र प्रभार और 11 राज्य मंत्री शामिल किए गए हैं इस मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण में 18 नए चेहरे को सम्मिलित किया गया है
Q.7.b (20 August)
पूरी दुनिया में 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस मनाया जाता है ब्रिटिश चिकित्सक सर रोनाल्ड रॉस की याद में से मनाया जाता है उन्होंने सन 1897 में यह खोज की थी कि मनुष्य में मलेरिया के मादा मच्छर काटने से लोगों को मलेरिया होता है साल 1930 में लंदन स्कूल आफ हाइजीन और ट्रॉपिकल मेडिसिन ने विश्व मच्छर दिवस मनाने की शुरुआत की आपको पता ही होगा कि मच्छर विश्व के सबसे खतरनाक कीटों में से एक है |
Q.8.a (उत्तर प्रदेश)
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए प्रदेश में डीजे को प्रतिबंधित करने का फैसला सुनाया है यदि कोई कोर्ट के फैसले की अवहेलना करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे ₹1,00,000 तक का जुर्माना देना होगा आपको बता दें कि कोर्ट के फैसले कि कुछ समय पहले योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा में डीजे बजाने का आदेश जारी किया था |
हाई कोर्ट का यह एक बहुत ही अच्छा फैसला है तेज डीजे की ध्वनि की वजह से लोगों को हार्ड अटैक डिप्रेशन और भी बहुत सारी समस्याएं होती थी जिससे हमारे देश के बुजुर्गों को प्रॉब्लम होती थी यह हाईकोर्ट का एक बहुत ही अच्छा कदम या यूं कहें बहुत ही सराहनीय कदम है |
Q.9.a (फ्रांस)
G7 की साझा बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि भारत और फ्रांस ने कंधे से कंधा मिलाकर लोकतंत्र की रक्षा की उन्होंने यह भी कहा कि जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों पर भारत सदियों से परंपरा और संस्कार से प्रकृति के साथ तालमेल करके ही जीता रहा है, गौरतलब है कि भारत G7 का सदस्य नहीं है फिर भी फ्रांस के खास निमंत्रण पर भारत को और अन्य देशों को भी बुलाया गया था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच रक्षा और तकनीकी के मामले में कारोबार बड़े और दोनों देशों के बीच रिश्ते मजबूत हो इसी का नतीजा है कि अगले महीने सितंबर में “राफेल” भारत में आने वाला हैं |
Q.10.b (ताइवान)
अभी हाल ही में अमेरिका ने ताइवान को 66 विमान और 75 जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी के इंजन और अन्य प्रणालियों की बिक्री करेगा यह सौदा अमेरिका और ताइवान के बीच लगभग 8 अरब अमेरिकी डॉलर का है
F-16 एक अमेरिकी मल्टीरोल लड़ाकू विमान है अभी हाल ही में पुलवामा अटैक के बाद पाकिस्तान ने इसी फाइटर जेट का भारत के खिलाफ इस्तेमाल किया था अमेरिका द्वारा ताइवान में की गई अब तक की सबसे बड़ी Deal है यह लड़ाकू विमान अपने संप्रभु हवाई क्षेत्र के Security के लिए ताइवान की क्षमता में सुधार करने के लिए काफी इंपॉर्टेंट है |
Q.11.d (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया)
अभी हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने प्रोसेसिंग फीस माफ करने और Pre Approved डिजिटल लोन के लिए कई घोषणा की है बैंक ने कार लोन प्रोसेसिंग फीस नहीं लेने और होम लोन ,एजुकेशन लोन और ब्याज दर को लेकर कई घोषणा की है |
Q.12.a (21 August)
पूरे विश्व के लिए आतंकवाद एक बहुत बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है यह अंतरराष्ट्रीय दिवस हमें याद दिलाता है कि कोई भी हमला कितने समय पहले हुआ था पीड़ित अपनी विरासत के साथ संघर्ष करते रहे |