Current Affairs Quiz in Hindi 22 March 2021 : Current Affairs quiz की तैयारी करने वाले सभी छात्रों को 22 March 2021 का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है, अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं.
Q.1- निम्न में से 22 मार्च को विश्व भर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
- विश्व पृथ्वी दिवस
- विश्व ग्लोबल वार्मिंग दिवस
- विश्व विज्ञान दिवस
- विश्व जल दिवस
सही उत्तर देखें
उत्तर-d. विश्व जल दिवस – पूरे विश्व भर में 22 मार्च को प्रतिवर्ष विश्व जल दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य पूरे विश्व भर में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना है. लोगों को शुद्ध जल को बचाने हेतु जागरूक करना है क्योंकि जल जीवन का एक मूलभूत अंग है क्योंकि जल ही जीवन है
Q.2- एक समाचार न्यूज़ के अनुसार भारत देश के किस प्रदेश में यूरेनियम की खोज कर रहा है ?
- हरियाणा
- राजस्थान
- हिमाचल प्रदेश
- अरुणाचल प्रदेश
सही उत्तर देखें
उत्तर-d. अरुणाचल प्रदेश – भारत परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय (AMD) द्वारा अरुणाचल प्रदेश में यूरेनियम की खोज की जा रही है, (AMD) के पास देश के संभावित भूवैज्ञानिक डोमेन में यूरेनियम, थोरियम, टाइटेनियम और अन्य दुर्लभ एवं महत्वपूर्ण खनिज संसाधन की पहचान और मूल्यांकन करने का एक जनादेश है. AMD परमाणु ऊर्जा विभाग की एक घटक इकाई है
Q.3- हाल ही में देश के किस राज्य में ‘ग्राम उजाला योजना’ की शुरुआत की गई है ?
- उत्तर प्रदेश
- मध्य प्रदेश
- बिहार
- राजस्थान
सही उत्तर देखें
उत्तर-c. बिहार – देश के बिहार राज्य में 19 मार्च को एक वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान बिहार के आरा में ग्राम उजाला कार्यक्रम को लांच किया गया. कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशील पुराने बल्ब के बदले में प्रत्येक घर को केवल ₹10 में एलईडी बल्ब देने की शुरुआत की गई
Q.4- हाल ही में किस भारतीय राज्य ने “सामर अभियान” की शुरुआत की है ?
- बिहार
- छत्तीसगढ़
- मध्य प्रदेश
- झारखंड
सही उत्तर देखें
उत्तर-d. झारखंड – हाल ही में झारखंड की सरकार ने कुपोषण से निपटने के लिए “सामर अभियान” की शुरुआत की है, यह अभियान एनीमिया से पीड़ित एवं कुपोषित बच्चों एवं महिलाओं की पहचान करने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत की गई है, राज्य में 1000 दिनों के लक्ष्य के साथ इस अभियान की शुरुआत की गई है
Q.5- हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान को पीजीटीआई(P.G.T.I.) के बोर्ड में सदस्य के रुप में सम्मिलित किया गया है ?
- कपिल देव
- सौरव गांगुली
- महेंद्र सिंह धोनी
- राहुल द्रविड़
सही उत्तर देखें
उत्तर-a. कपिल देव – हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को पीजीटीआई बोर्ड के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है, कपिल देव ने भारत के पूर्व क्रिकेटरों में सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी माने जाते है , भारत अपना विश्व कप 1983 में कपिल देव की कप्तानी में ही जीता था
Q.6- RSS के नए महासचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
- दत्तात्रेय होसाबले
- मोहन देसाई
- सत्येंद्र मिश्रा
- मोहन देसाई
सही उत्तर देखें
उत्तर-a.दत्तात्रेय होसाबले – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा ने 3 वर्ष के लिए दत्तात्रेय होसाबले को सह कार्यवाह अथवा महासचिव चुना है, उन्होंने यह महासचिव का पद भैया जी जोशी की जगह ली है. दत्तात्रेय होसाबले सन 2009 से आर एस एस के सह सरकार्यवाह थे
Q.7- हाल ही में नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने चुनाव में लगातार कौन-सी बार जीत दर्ज की है ?
- पहली बार
- दूसरी बार
- तीसरी बार
- चौथी बार
सही उत्तर देखें
उत्तर-d. चौथी बार – नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने चुनाव में लगातार चौथी बार अपनी जीत पक्की की है, हाल ही में नई संसद को चुनने के लिए वोट डाले गए और रूटे की पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में उभर रही है
Q.8- इस वर्ष विश्व खुशहाली रिपोर्ट 2021 में भारत की रैंक क्या है ?
- 149
- 107
- 88
- 138
सही उत्तर देखें
उत्तर-a. 149 – विश्व खुशहाली रिपोर्ट के अनुसार 19 मार्च 2021 को जारी संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में भारत को 149 देशों में 139 में स्थान पर रखा गया है, सन 2019 में भारत 140 वें स्थान पर था, इसके अलावा 2021 में फिनलैंड को लगातार चौथे वर्ष दुनिया के सबसे खुशहाल देशों के रूप में नामित किया गया
Q.9- हाल ही में किस बड़ी संस्था ने खान और खनिज संशोधन विधेयक 2021 को मंजूरी दे दी है ?
- सुप्रीमकोर्ट
- निति आयोग
- लोकसभा
- राज्यसभा
सही उत्तर देखें
उत्तर-c. लोकसभा – हाल ही में लोकसभा ने खान और खनिज संशोधन विधेयक 2021 को मंजूरी प्रदान कर दी है. इस कानून का मुख्य उद्देश्य खदानों एवं खानों की नीलामी के आवंटन की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना एवं कारोबार को अनुकूल बनाना है. इस कदम से रोजगार के अवसर पैदा होंगे
Q.10- पूरे विश्व भर में विश्व गौरैया दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
- 18 मार्च
- 19 मार्च
- 20 मार्च
- 21 मार्च
सही उत्तर देखें
उत्तर-
c. 20 मार्च – प्रतिवर्ष 20 मार्च को
विश्व गौरैया दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य गौरैया के पतन के बारे में लोगों को जागरूक करना है. यह शहरों में पाई जाने वाली प्रजातियों में से एक है. विश्व गौरैया दिवस का अवलोकन गैर लाभकारी संस्था एनजीओ नेचर फॉरएवर सोसायटी के साथ-साथ अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ विश्वव्यापी पहल है. गौरैया पक्षी विलुप्त होने के कगार पर हैं इसके मुख्य कारण है।
- बिल्डिंग पैटर्न में बदलाव
- कीटनाशक का अधिक उपयोग
- घरों में बगीचों की कमी
- मोबाइल और टीवी टावर से निकलने वाले विकिरण जो उनके नेविगेशन आदि को प्रभावित करता है
इसे भी पढ़ें-
Like this:
Like Loading...