Current Affairs Quiz in Hindi 22 June 2020 : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए 22 जून का करंट अफेयर प्रोवाइड किया जा रहा है, पाठकों से निवेदन है यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं हर उस पर विचार करेंगे |
Current Affairs Quiz
Q.1- हाल ही में Central Government ने helth Care सप्लाई चैन पोर्टल लॉन्च किया है वह किस नाम से है ?
- संजीवनी
- हमसफर
- आरोग्यपथ
- हमसेतू
सही उत्तर देखें
उत्तर: c. आरोग्यपथ – हाल ही में CSIR ने नेशनल हेल्थ सप्लाई चैन पोर्टल को लॉन्च किया है, जिसका नाम ‘आरोग्य पथ’ है, आरोग्यपथ एक सूचना मंच है, जिसे CSIR द्वारा सर्वोदय इन्फोटेक और संस्थागत उपयोगकर्ता और स्वास्थ्य देखभाल अनिवार्य के निर्माता के साथ साझेदारी में विकसित किया गया है |
Q.2- हाल ही में किस तिथि को विश्व शरणार्थी दिवस मनाया गया ?
- 18 जून
- 19 जून
- 20 जून
- 21 जून
सही उत्तर देखें
उत्तर:c. 20 जून – 20 जून 2020 को विश्व शरणार्थी दिवस सेलिब्रेट किया गया, इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य शरणार्थियों के संघर्ष और उनके योगदान को याद किया जाता है
Q.3- हाल ही में Forbs के द्वारा जारी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में भारत के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी कौन से स्थान पर है ?
- पांचवें स्थान पर
- छठे स्थान पर
- सातवें स्थान पर
- आठवें स्थान पर
- नौवें स्थान पर
सही उत्तर देखें
उत्तर:e.नौवें स्थान पर- विश्व भर के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्री के मुखिया मुकेश अंबानी को नौवां स्थान प्राप्त हुआ है, उन्होंने 64.6 अरब डालर की संपत्ति के साथ पूरे विश्व में अमीरों की लिस्ट में यह स्थान हासिल किया है
Q.4- हाल ही में ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार मई 2020 में इंटरनेट स्पीड के मामले में कौन सी टेलीकॉम कंपनी पहले स्थान पर रही है ?
- Airtel
- Vodaphone
- Reliance Jio
- Idea
सही उत्तर देखें
उत्तर:c. Reliance Jio – ट्राई के अनुसार रिलायंस जिओ स्पीड के मामले में नंबर वन कंपनी साबित हुई है, रिलायंस यूजर के लिए रिलायंस जिओ की डाउनलोडिंग स्पीड 14.1 एमबीपीएस मापी गई है, इस स्पीड को चेक करने के लिए माय स्पीड एप का इस्तेमाल ट्राई के द्वारा किया गया |
Q.5- विश्व क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत की सावरेन क्रेडिट रेटिंग रखा है ?
- Baa2
- Baa1
- BBB-
- CCC
सही उत्तर देखें
उत्तर:c.BBB- वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत की सावरेन क्रेडिट रेटिंग BBB- पर बरकरार रखा है, यह पिछले 8 वर्षों में पहली बार है जिसमें इस एजेंसी ने भारत की अर्थव्यवस्था के उपयोग को स्थिर से घटाकर नकारात्मक कर दिया है
Q.6- हाल ही में आरबीआई ने किस पूर्व गवर्नर को राष्ट्रीय लोक वित्त एवं नीति संस्थान का चेयरमैन नियुक्त किया है ?
- बिमल जालान
- उर्जित पटेल
- रघुराम राजन
- विरल आचार्य
सही उत्तर देखें
उत्तर:b. उर्जित पटेल – हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने उर्जित पटेल जो कि आरबीआई के पूर्व गवर्नर रह चुके हैं को राष्ट्रीय लोक वित्त एवं निधि संस्थान का चेयरमैन नियुक्त किया गया है, उन्हें विजय केलकर की जगह 22 जून 2020 से स्थान ग्रहण करने के लिए कहा गया है |
Q.7- चौथे एशियाई युवा पैरा खेलों की मेजबानी निम्न में से कौन सा देश करेगा ?
- हिंदुस्तान
- चीन
- बहरीन
- वियतनाम
सही उत्तर देखें
उत्तर:c. बहरीन –इस बार चौथे एशियाई युवा पैरा खेलों की मेजबानी का कमान बहरीन को सौंपा गया है, इस निर्णय की घोषणा एशियाई पैरालंपिक समिति ने 17 जून को किया
Q.8- विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार रोकथाम जागरूकता दिवस निम्न में से किस तिथि को मनाया जाता है ?
- 15 अप्रैल
- 15 मई
- 15 जून
- 15 जुलाई
सही उत्तर देखें
उत्तर:c. 15 जून – 15 जून के दिन बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस मनाया जाता है, इस तिथि को मनाने का मुख्य उद्देश्य विश्व भर के बुजुर्गों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार की रोकथाम के लिए एवं लोगों को जागरूक करने के लिए इस तिथि को मनाया जाता है, जिस तरह से दुनिया भर में बुजुर्गों की आबादी बढ़ रही है वैसे – वैसे इन बुजुर्गों के प्रति दुर्व्यवहार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं जो कि एक चिंताजनक विषय हैं
Q.9- अभी हाल ही में वह कौन सा देश है जिसके वैज्ञानिको ने अंटार्कटिका में “मोसौर ” के जीवाश्म का पता लगाया ?
- कनाडा
- ब्रिटेन
- न्यूज़ीलैंड
- चिल्ली
सही उत्तर देखें
उत्तर:c. Reliance Jio – अमेरिकी राष्ट्रपति के वैज्ञानिकों द्वारा अंटार्कटिका में “मोसौर” जीवाश्म का पता लगाया गया है, यह एक प्रकार का अंडा है जिसकी लंबाई 20 सेंटीमीटर है और यह एक जलीय विलुप्त प्रजाति है जो कि पृथ्वी पर 82 से 66 मिलियन वर्ष पहले इस धरातल पर विचरण करता था
Q.10- हाल ही में निम्नलिखित में से किसने भारत की पहली चलती फिरती लैब (I-Lab Van) की शुरुआत की है ?
- डॉ हर्षवर्धन
- नितिन गडकरी
- नरेंद्र मोदी
- राम नाथ कोविंद
सही उत्तर देखें
उत्तर:a.डॉ हर्षवर्धन – भारतीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने हाल ही में देश की पहली चलती फिरती Lab की शुरुआत की है, इस लेख के माध्यम से 1 दिन में 25 आरटी – पीसीआर टेस्ट और 3000 एलाइजा टेस्ट की जा सकती है इसके साथ-साथ इस चलती फिरती लैब में TB एवं HIV की जांच की फैसिलिटी उपलब्ध है