Current Affairs Quiz in Hindi 22 February 2023

Current Affairs Quiz in Hindi 22 February 2023  :- Currentaffairgk.co.in  के सभी पाठकों के लिए भारत में 2023 का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है जो UPSC, SSC, Bank, Post Office इत्यादि की परीक्षाओ में काफी मददगार साबित होंगे . अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं , हम उस पर अवश्य विचार करेंगे |

रोल्स-रॉयस मरीन नॉर्थ अमेरिका और किस कंपनी ने हाल ही में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है?

  1. रिलायंस
  2. टाटा
  3. एचडीइफसी
  4. कल्याणी स्ट्रेटेजिक सर्विस
Show Answer
कल्याणी स्ट्रेटेजिक सर्विस – भारत्त की कल्याणी स्ट्रेटेजिक सर्विस और रोल्स-रॉयस मरीन नॉर्थ अमेरिका ने हाल ही में भारतीय बाजार में प्रोपेलर बिक्री के लिए इन-कंट्री प्रदाता के रूप में सेवा करने की संभावना की जांच करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए है. 

हाल ही में कौन सा मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस मनाया गया है?

  1. 5वा
  2. 7वा
  3. 8वा
  4. 9वा
Show Answer
8वा – भारत मृदा स्वास्थ्य कार्ड (एसएचसी) योजना की शुरुआत को याद करने और इसके फायदों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू किये गए मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस हाल ही में 8वा दिवस मनाया जाता है. एसएचसी योजना की शुरुआत से सातवां वर्ष 2022 है। हर दो साल में, सभी किसानों को कार्यक्रम के हिस्से के रूप में मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्राप्त करना होता है.

इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए यूरोपीय संसद ने किस वर्ष से गैस, डीजल कारों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है?

  1. 2025
  2. 2028
  3. 2029
  4. 2035
Show Answer
2035 – इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए यूरोपीय संसद ने 2035 से गैस, डीजल कारों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. नया कानून 2035 में नई यात्री कारों और हल्के वाणिज्यिक वाहनों के लिए शून्य सीओ 2 उत्सर्जन की दिशा में मार्ग निर्धारित करता है.

युनिसेफ़ इंडिया ने किस एक्टर को बाल अधिकारों के नेशनल एम्बेसडर के रूप में नियुक्त किया है?

  1. अक्षय कुमार
  2. इमरान हासमी
  3. अजय देवगन
  4. आयुष्मान खुराना
Show Answer
आयुष्मान खुराना – युनिसेफ़ इंडिया ने हाल ही में एक्टर आयुष्मान खुराना को बाल अधिकारों के नेशनल एम्बेसडर के रूप में नियुक्त किया है. अपने कर्तव्यों के हिस्से के रूप में, आयुष्मान यूनिसेफ के साथ काम करेंगे ताकि हर बच्चे के जीवन, स्वास्थ्य और सुरक्षा के अधिकारों की गारंटी दी जा सके.

भारतीय कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25,000 रन बनाने वाले कौन से बल्लेबाज बन गए है?

  1. दुसरे
  2. तीसरे
  3. पांचवे
  4. छठे
Show Answer
छठे – दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25,000 रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए है. वहीं कोहली इस मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी भी बने हैं.

निम्न में से किस देश ने भारत से फ्रोजन सीफूड के आयात पर से बैन को हटा दिया है?

  1. जापान
  2. चीन
  3. अमेरिका
  4. कतर
Show Answer
कतर – कतर ने हाल ही में भारत से फ्रोजन सीफूड के आयात पर से बैन को हटा दिया है. भारतीय फ्रोजन सीफूड पर कतर ने पिछले साल नवंबर में प्रतिबंध लगाया था। उसी दौरान फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) का आयोजन किया जाना था.

जीएसटी परिषद की कौन सी वी बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई है?

  1. 38वीं बैठक
  2. 41वीं बैठक
  3. 46वीं बैठक
  4. 49वीं बैठक
Show Answer
49वीं बैठक – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हाल ही में जीएसटी परिषद की 49वीं बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई है. जिसमे जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरणों की स्थापना पर जीओएम की सिफारिशों को कुछ संशोधनों के साथ स्वीकार कर लिया गया है.

भारत और उज्बेकिस्तान के बीच हाल ही में कौन सा संयुक्त सैन्य अभ्यास “डस्टलिक” आयोजित किया गया है?

  1. दूसरा
  2. तीसरा
  3. चौथा
  4. पांचवा
Show Answer
चौथा – भारत और उज्बेकिस्तान के बीच हाल ही में चौथा संयुक्त सैन्य अभ्यास “डस्टलिक” आयोजित किया गया है. इस संयुक्त अभ्यास में भारतीय दल का प्रतिनिधित्व पश्चिमी कमान की 14वीं बटालियन द गढ़वाल राइफल्स करेगी, जबकि उज्बेकिस्तान सेना का प्रतिनिधित्व उज्बेकिस्तान सेना के उत्तर पश्चिमी सैन्य जिले के सैनिक करेंगे.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.