Current Affairs quiz की तैयारी करने वाले सभी छात्रों को 21 जनवरी 2021 का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है, अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं.
Q.1- हाल ही में मनरेगा में मजदूरों को दिए जाने वाले कुल कार्य 100 दिवसों को बढ़ाकर कितने कार्य दिवस कर दिया गया है ?
- 110 दिन
- 120 दिन
- 140 दिन
- 150 दिन
सही उत्तर देखें
उत्तर-d. 150 दिन – उत्तराखंड में कार्य कर रहे मजदूरों को 100 दिन से बढ़ाकर 150 दिन के कार्य दिवस करने की घोषणा की गई है. इसके पहले मनरेगा के अंतर्गत आने वाले पूरे देश भर के मजदूरों को कुल 100 दिन का रोजगार मिलता था. लेकिन अब खासतौर से उत्तराखंड के लिए यह कार्य दिवस 150 दिन कर दी गई है. यह फैसला उत्तराखंड की सरकार ने लिया है
Q.2- हाल ही में गुजरात सरकार ने ड्रैगन फ्रूट का नाम बदलकर कौन सा नाम रख दिया है ?
- कमलम फ्रूट
- गुलाबम फ्रूट
- चमेली फ्रूट
- बेर फ्रूट
सही उत्तर देखें
उत्तर-a. कमलम फ्रूट – गुजरात सरकार ने हाल ही में ड्रैगन फ्रूट का नाम बदलकर कमलम फ्रूट रख दिया है. यह फ्रूट देखने में काफी अच्छा लगता है और यह बाजार में सबसे महंगा फ्रूट है. यह फ्रूट कैक्टस प्रजाति का फल है क्योंकि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को काफी बढ़ाता है यह फ्रूट एक सुपरफ्रूट माना जाता है
Q.3- डेजर्ट नाइट – 21 भारत और किस देश के बीच एक द्विपक्षीय हवाई अभ्यास है ?
- अमेरिका
- ऑस्ट्रेलिया
- इंग्लैंड
- फ्रांस
सही उत्तर देखें
उत्तर-d. फ्रांस – ‘डेजर्ट नाइट -21’ भारत और फ्रांसीसी सरकार के मध्य एक वायु युद्धाभ्यास है. यह अभ्यास 20 जनवरी से 24 जनवरी के बीच जोधपुर में वायु सेना स्टेशन पर निर्देशित किया जाएगा. इस अभ्यास के अंतर्गत फ्रांस की तरफ से रफाल, एअरबस a-330, टैंकर ट्रांसपोर्ट एवं ए -400एम सामरिक परिवहन विमान और लगभग कुल 175 वायु सैनिक युद्ध अभ्यास में भाग लेंगे.
वहीं भारत की ओर से वायु सेना के विमानों में मिराज 2000, सु -30 एमकेआई, राफाल, आईएल -78 फ्लाइट के दौरान ईंधन भरने वाले विमान, एडब्ल्यूएसीएस तथा एईडब्ल्यू एंड सी विमान एवं शामिल होंगे
Q.4- निम्नलिखित में से भारत के इस गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट होंगी ?
- भावना कांत
- शशि कला भटनागर
- सरिता कांत
- कल्पना चावला
सही उत्तर देखें
उत्तर-a.भावना कांत – इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर देश में पहली बार भावना कांत एक फाइटर पायलट के रूप में हिस्सा लेगी. इस 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस की परेड में झांकी के दौरान हल्के लड़ाकू विमान, हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर और सुखोई 30 फाइटर प्लेन सम्मिलित होंगे
Q.5- हाल ही में किस राज्य के पूर्व राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री माता प्रसाद का निधन हो गया ?
- अरुणाचल प्रदेश
- राजस्थान
- उत्तर प्रदेश
- केरल
सही उत्तर देखें
उत्तर-a. अरुणाचल प्रदेश – हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व राजस्व मंत्री माता प्रसाद का निधन हो गया, उन्हें 21 अक्टूबर 1993 को अरुणाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया था और वह 31 मई 1999 तक राज्यपाल के पद को संभाल रहे थे, उन्होंने राजनीति में स्वर्गीय बाबू जगजीवन राम को अपना आदर्श मानने वाले माता प्रसाद जिले के शाहगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर 1957 से 1974 तक लगातार पांच बार विधायक के पद पर रहे।
Q.6- हाल ही में रेल मंत्रालय ने ट्रेन संख्या 12311/12312 हावड़ा – कालका मेल का नाम बदलकर कौन सा नाम रख दिया है ?
- कोलकाता एक्सप्रेस
- क्रांति एक्सप्रेस
- गांधी एक्सप्रेस
- नेताजी एक्सप्रेस
सही उत्तर देखें
उत्तर-d. नेताजी एक्सप्रेस – हाल ही में रेलवे मंत्रालय ने ट्रेन संख्या 12311/12312 हावड़ा कालका मेल का नाम बदलकर ‘नेताजी एक्सप्रेस’ रख दिया है. यह ट्रेन हावड़ा से कालका और दिल्ली से होते हुए हावड़ा और कालका के बीच चलती है.
Q.7- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 46 में G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया है, यह सम्मेलन कहां पर आयोजित होगा ?
- अमेरिका
- लंदन
- फ्रांस
- बर्लिन
सही उत्तर देखें
उत्तर-b. लंदन – हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 46 में G7 शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया है, इस शिखर सम्मेलन का आयोजन लंदन में किया जाएगा. यह शिखर सम्मेलन जून 2021 को होगी.
Q.8- भारत ने 19 जनवरी 2021 को कुल कितने देशों को कोविड-19 की टिके की आपूर्ति की है
- 2 देश
- 3 देश
- 6 देश
- 8 देश
सही उत्तर देखें
उत्तर-c.6 देश– भारत सरकार अपने पड़ोसी देश जैसे मालदीव, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल, सेशेल्स और म्यांमार को कोविड-19 केटीके की आपूर्ति की है.
Q.9- कितने वर्षों के बाद फिलिस्तीन में 2021 में अपना पहला राष्ट्रीय चुनाव आयोजित करने के लिए तैयार हो गया है ?
14 साल
20 साल
25 साल
10 साल
सही उत्तर देखें
उत्तर-b.14 साल – 14 वर्षों के बाद फिलिस्तीन की सरकार ने 2021 में अपना पहला राष्ट्रीय चुनाव आयोजित करने के लिए तैयार हो गया है, फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास द्वारा 15 जनवरी 2021 को हस्ताक्षरित एक डिग्री के अनुसार फिलिस्तीन में 3 चुनाव कराए जाएंगे जिनमें से संसदीय, राष्ट्रपति और राष्ट्रीय परिषद के लिए आयोजित किए जाएंगे, फिलिस्तीन के राष्ट्रपति ने कहा है कि यह सभी चुनाव लोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया के तहत के जाएं
Q.10- किस देश की सरकार ने हाल ही में कोविड-19 महामारी से उबरने के लिए 3.7 बिलीयन डॉलर के पैकेज की घोषणा की है ?
- भारत
- अमेरिका
- मलेशिया
- बांग्लादेश
सही उत्तर देखें
उत्तर-b. नेताजी एक्सप्रेस – हाल ही में मलेशियाई सरकार ने कोविड-19 से उबरने के लिए कुल 3.9 बिलीयन डॉलर्स के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है. यह पैकेज की घोषणा कोविड-19 के तीसरे लहर से उबरने के लिए की गई है. यह पैकेज मलेशिया के सकल घरेलू उत्पाद 1.1 प्रतिशत है. इस पैकेज में मलेशिया के 3.7 बिलियन डॉलर के पैकेज में गरीबों को नगद सहायता और वेतन सब्सिडी सम्मिलित है
इसे भी पढ़े-