Current Affairs Quiz in Hindi 21 February 2020 : currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए Current Affairs Quiz प्रोवाइड किया जा रहा है जो आगामी परीक्षाओं हेतु काफी मददगार साबित होगा, अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं |
Current Affairs Quiz
Q.1- कंप्यूटर के फील्ड में कट कॉपी पेस्ट कमांड का पता लगाने वाले कंप्यूटर साइंटिस्ट लैरी टेस्लर का हाल ही में निधन हो गया वह कितने वर्ष के थे ?
- 60 वर्ष
- 74 वर्ष
- 80 वर्ष
- 84 वर्ष
सही उत्तर देखें
उत्तर : b.74 वर्ष – कंप्यूटर के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देने के लिए कंप्यूटर साइंटिस्ट लैरी टेस्लर का 74 वर्ष के उम्र में निधन हो गया, उन्होंने 1960 के दशक की शुरुआत में सिलिकॉन वैली में काम करना शुरू किया था
Q.2- अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
- 20 फरवरी
- 21 फरवरी
- 22 फरवरी
- 23 फरवरी
सही उत्तर देखें
उत्तर : b.21 फरवरी – अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस प्रतिवर्ष 21 फरवरी को मनाया जाता है, यूनेस्को द्वारा पूरी दुनिया भर के विभिन्न देशों में उपयोग की जाने वाली अथवा पढ़ी लिखी जाने वाली 7000 से अधिक भाषाओं की पहचान की गई है और इसी बहुभाषावाद को मनाने के लिए 21 फरवरी का दिन सिलेक्ट किया गया है आपको बताते हैं कि इस अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा चुना गया विषय है “Language without border” |
Q.3- हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश बने लद्दाख में तीन दिवसीय विशाल पक्षी गणना के दौरान पक्षियों की कितने नई प्रजाति पाई गई है ?
- दो
- चार
- पाँच
- सात
सही उत्तर देखें
उत्तर : a.दो – हाल ही में लद्दाख में आयोजित किए जाने वाले तीन दिवसीय विशाल पक्षी गणना के दौरान पक्षियों में दो प्रकार के नए प्रजाति को सम्मिलित किया गया है, लद्दाख क्षेत्र में लाल गले वाली सारिका और सुर मिला जल पक्षी पहली बार पाई गई
Q.4- अफ़ग़ानिस्तान में हाल ही में हुए राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में निर्वाचित हुए हैं ?
- अशरफ गनी
- अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह
- मुल्ला उमर
- हामिद करजई
सही उत्तर देखें
उत्तर : a.अशरफ गनी- अफगानिस्तान में हाल ही में हुए चुनाव में अशरफ गनी को राष्ट्रपति पद के लिए चुना गया है, चुनाव परिणाम की घोषणा अफगानिस्तान के इंडिपेंडेंट इलेक्शन कमीशन ने 19 फरवरी को किया
Q.5- राम मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष निम्न में से किसे बनाया गया है ?
- गोविंद गिरी
- महंत नृत्य गोपाल दास
- नृपेंद्र मिश्रा
- चंपत राय
सही उत्तर देखें
उत्तर : b.महंत नृत्य गोपाल दास – हाल ही में अयोध्या राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के लिए 19 फरवरी 2020 को श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक हुई इसमें महंत नृत्य गोपाल दास को भवन निर्माण समिति का अध्यक्ष चुना गया है, महंत नृत्य गोपाल दास का जन्म 11 जून 1938 को मथुरा के कहौला ग्राम में हुआ था
Q.6- हाल ही में किस ने 22वें विधि आयोग के गठन को मंजूरी दी है ?
- केंद्र सरकार
- योजना आयोग
- नीति आयोग
- सुप्रीम कोर्ट
सही उत्तर देखें
उत्तर : a.केंद्र सरकार – हाल ही में केंद्र सरकार ने 3 साल के लिए 22वें विधि आयोग के गठन को मंजूरी दी है, इसके पहले 21 वे विधि आयोग का कार्यकाल 21 अगस्त 2018 को समाप्त हुआ था, आपको बता दें कि विधि आयोग एक गैर सांविधिक निकाय हैं
Q.7- हाल ही में भगवान श्री राम से जुड़े पर्यटन स्थलों की सैर कराने के लिए किस नाम से विशेष ट्रेन की शुरुआत की गई है ?
- भगवान राम एक्सप्रेस
- श्रीराम एक्सप्रेस
- अयोध्या नरेश एक्सप्रेस
- श्री रामायण एक्सप्रेस
सही उत्तर देखें
उत्तर : b.श्री राम एक्सप्रेस” – “श्री राम एक्सप्रेस” को 28 मार्च को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है, IRCTC के अनुसार भगवान राम से जुड़े स्थलों की सैर कराएगी, यह ट्रेन 16 रातों 17 दिन की यात्रा कराएगी इस दौरान भगवान श्रीराम से जुड़े सभी पर्यटन स्थलों का दौरा करेंगे राम भक्तों के लिए बेहतरीन सुविधाओं में से एक है
Q.8- ‘साइल’ हेल्थ कार्ड स्कीम को किस वर्ष लांच किया गया था ?
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
सही उत्तर देखें
उत्तर : b.2015 – साइल हेल्थ कार्ड स्कीम को 19 फरवरी 2020 को लांच किया गया था और इस हेल्थ कार्ड को भारत सरकार ने लांच किया था इस योजना का उद्देश्य मिट्टी की उपजाऊ क्षमता का मूल्यांकन करना था इस योजना के अनुसार प्रतिवर्ष प्रत्येक 2 वर्ष के बाद साइन हेल्थ कार्ड जारी किए जाते हैं इसके माध्यम से किसानों को यह पता चल पाता है कि उन्हें किस प्रकार से उचित मात्रा में उर्वरक डालना है जिसके माध्यम से खेतों में अतिरिक्त उर्वरक के उपयोग में कमी आएगी जिससे मिट्टी की मृदा स्वास्थ्य अच्छा रहेगा
Q.8- डॉ राजेंद्र कुमार पचौरी जिनका हाल ही में निधन हो गया वह थे ?
- पर्यावरणविद
- पूर्व मुख्यमंत्री
- पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त
- पूर्व राजनयिक
सही उत्तर देखें
उत्तर:c.पर्यावरणविद –
डॉ राजेंद्र कुमार पचौरी जिनका हाल ही में निधन हो गया वह 1 पर्यावरणविद थे देश के प्रमुख पर्यावरणविद और एनर्जी एंड रिसोर्सेस इंस्टीट्यूट के पूर्व प्रमुख जिनका 23 फरवरी को 79 साल की अवस्था में निधन हो गया
Q.9- निम्नलिखित में से किसे हाल ही में मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है ?
- अरविंद देशपांडे
- संजय कॉल
- नितिन दास
- बिमल जुल्का
सही उत्तर देखें
उत्तर : c.बिमल जुल्का – हाल ही में बिमल जुल्का को मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है विमल जुल्का अभी फिलहाल में केंद्र सूचना आयोग में बतौर सूचना आयुक्त सेवारत हैं इनका चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली उच्च अधिकार समिति ने किया
Q.9- रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान का नाम किस केंद्रीय मंत्री के नाम पर रखा गया है ?
- सुषमा स्वराज
- मनोहर पर्रिकर
- निर्मला सीतारमण
- जयशंकर प्रसाद
सही उत्तर देखें
उत्तर : b.मनोहर पारिकर – हाल ही में रक्षा व विश्लेषण संस्थान का नाम बदलकर मनोहर पारिकर रक्षा अध्ययन संस्थान रखा गया है उन्होंने अपने कार्यकाल में वन रैंक वन पेंशन योजना के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया था,.
Q.10- जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप 2021 का आयोजन किस देश में किया जाएगा ?
- भारत
- पाकिस्तान
- ऑस्ट्रेलिया
- न्यूजीलैंड
सही उत्तर देखें
उत्तर : a.भारत – अंतरराष्ट्रीय हॉकी ने हाल ही में सन 2021 के लिए विश्व कप 2021 का आयोजन भारत में किए जाने का फैसला किया है जबकि महिला जूनियर विश्वकप का आयोजन दक्षिण अफ्रीका के पोत्शेफस्त्रूम में किया जाएगा
इसे भी पढें –