Current Affairs Quiz in Hindi 21December 2021: में आप सभी का स्वागत है हम यहां पर देश और विदेश से संबंधित लेटेस्ट जीकेटुडे एवं करंट अफेयर प्रोवाइड कर रहे हैं जो आपके आगामी परीक्षाओं जैसे Railway Group D, SSC UPSC, Banking इत्यादि परीक्षाओं में सहायक सिद्ध होंगे.
Current Affairs Quiz in Hindi 21December 2021
Q.1- हाल ही में किस राज्य सरकार ने निम्नलिखित में से किस खेल को बढ़ावा देने के लिए “खेल नर्सरी योजना 2022-23” की शुरुआत की है ?
- उत्तर प्रदेश सरकार
- महाराष्ट्र सरकार
- हरियाणा सरकार
- पंजाब सरकार
सही उत्तर देखें
उत्तर- c. हाल ही में हरियाणा की सरकार ने खेल के क्षेत्र में एक नया कदम बढ़ाया है जिसमें युवा मामलों के राज्य मंत्री संदीप सिंह ने खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल नर्सरी योजना 2022-23 की शुरुआत की है इसके अंतर्गत सरकारी निजी शिक्षण संस्थानों निजी खेल संस्थानों में इस कार्यक्रम को शुरू किया जाएगा
Q.2- भारत के किस एथलीट को ‘वुमन ऑफ द ईयर’ 2021 अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ?
- अंजू बॉबी जॉर्ज
- कर्णम मल्लेश्वरी
- कुंजारानी देवी
- पीटी उषा
सही उत्तर देखें
उत्तर-
a. विश्व एथलेटिक्स ने भारत के एथलीट
अंजू बॉबी जॉर्ज को लंबी कूद के लिए
वुमन ऑफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया है उन्हें यह पुरस्कार खेल को भारत में बढ़ावा देने और बहुत बड़ी संख्या में महिलाओं को उत्साहित करने के लिए दिया है
Q.3- निम्न में से किस तिथि को ‘अंतर्राष्ट्रीय मानवता एकता दिवस’ (International Human Solidarity Day) मनाया जाता है ?
20 दिसंबर
10 मार्च
12 जुलाई
25 अगस्त
सही उत्तर देखें
उत्तर- a. प्रतिवर्ष 20 दिसंबर को पूरे विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय मानवता एकता दिवस मनाया जाता है इसका मुख्य उद्देश्य विविधता में एकता के महत्व को समझाने के लिए इसकी स्थापना की गई थी, इस दिवस की शुरुआत करने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा 22 दिसंबर 2005 को किया गया था
Q.4- किस केंद्र शासित प्रदेश ने 14 दिसंबर 2021 को अपना पहला एफएम रेडियो स्टेशन (FM Radio Station) बनाया है ?
- सिक्किम
- दमन और दीव
- लद्दाख
- मिजोरम
सही उत्तर देखें
उत्तर- c. हाल ही में बने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की राजधानी लेह में अपना पहला एफएम रेडियो स्टेशन 14 दिसंबर 2021 को मिला है लद्दाख के सलाहकार उमंग नरूला ने अपना टॉप एफएम रेडियो का शुभारंभ किया यह 50 किलोमीटर की हवाई दूरी की त्रिज्या में तय करेगा और लेह और कारगिल की फ्रीक्वेंसी 91.1 एफएम होगी।
Q.5- हाल ही में ‘हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड’ के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
- इंदिरा नूयी
- अनसू किम
- सेओब किम
- जेम्स एंथर
सही उत्तर देखें
उत्तर- c. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में अनसू किम को नियुक्त किया गया है वे सीन सेओब किम की जगह लेंगे
Q.6- भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने अमेरिका की ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन पर कितने करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है ?
100 करोड़ रुपये
200 करोड़ रुपये
300 करोड़ रुपये
400 करोड़ रुपये
सही उत्तर देखें
उत्तर-
b. अमेरिका की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन के ऊपर हाल ही में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने अमेजॉन पर 200 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है.
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने फ्यूचर रिटेल लिमिटेड की एक इकाई फ्यूचर कूपन के साथ 2019 के Amazon सौदे को निलंबित कर दिया है इस सौदे के लिए मंजूरी प्राप्त करते समय तथ्यों को छिपाने के लिए अमेजन के ऊपर यह जुर्माना लगाया गया है
Q.7- “सौर हमाम” आम क्या है ?
- एक सौर चाकू
- एक हीटिंग सिस्टम
- एक साबुन ब्रांड
- उपरोक्त में से कोई नहीं
सही उत्तर देखें
उत्तर- c. द हिंदू में प्रकाशित समाचार के अनुसार सौर हमाम स्थानीय रूप से निर्मित प्रसिद्ध हीटिंग सिस्टम सोलर हमाम हिमाचल प्रदेश , लद्दाख और उत्तराखंड में लोकप्रियता प्राप्त कर रहा है, सोलर हमाम का उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्रों एवं घरों के लिए स्वच्छ ऊर्जा समाधान प्राप्त करना है एवं वनों को बचाने महिलाओं को जलाऊ लकड़ी से मुक्त करने और कार्बन उत्सर्जन को कम करने में महत्वपूर्ण है. सोलर हमाम ठंड से बचने के लिए स्थान प्रदान करता है इइसकी कार्यप्रणाली की यदि हम बात करें तो केवल 30 से 35 मिनट में अधिकतम 90 डिग्री सेल्सियस का उबलता पानी प्रदान करता है
Q.8- हाल ही में निम्नलिखित में से किसे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है ?
विराट कोहली
रोहित शर्मा
श्रेयस अय्यर
ऋषभ पंत
सही उत्तर देखें
उत्तर- d. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषभ पंत को राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है उन्होंने यह जानकारी अपने टि्वटर हैंडल के माध्यम से प्रदान की है ऋषभ पंत ने साल 2017 में T20 इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद 2018 में टेस्ट और वनडे में पदार्पण किया था. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 25 टेस्ट और 18 वनडे एवं 41 T20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं जिसकी वजह से उन्हें काफी अच्छा अनुभव है
Q.9- हाल ही में किस देश ने सुरक्षा उपायों पर नाटो के साथ मसौदा समझौता लॉन्च किया है ?
- जापान
- चीन
- रूस
- अमेरिका
सही उत्तर देखें
उत्तर- c. हाल ही में रूस में सुरक्षा उपायों पर उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन यानी नाटो के साथ मसौदा समझौता लॉन्च किया है
Q.10- निम्नलिखित में से वह कौन सा ऐसा शहर है जिसने दुनिया के सबसे लंबी बांसुरी 16 फुट 6 इंच बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है ?
- पटियाला
- देवघर
- पटना
- पीलीभीत
सही उत्तर देखें
उत्तर- c. हाल ही में उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में तीन दिवसीय बांसुरी महोत्सव का आयोजन किया गया था. इस महोत्सव के दूसरे दिन पीलीभीत के कुशल कारीगरों ने 16 फीट 6 इंच की बांसुरी बनाकर जिले का नाम इंडियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया, उत्तर प्रदेश का पीलीभीत शहर बांसुरी का सबसे बड़ा उत्पादक केंद्र है इससे पहले गुजरात के जामनगर के कारीगरों ने एक 11 फुट की बांसुरी बनाकर जामनगर का नाम इंडियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया था.
Like this:
Like Loading...