Current Affairs Quiz in Hindi 21 December 2020 : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए हम लेकर आए हैं Current Affairs Quiz in Hindi 21 December 2020 जोकि आपके आगामी परीक्षाओं जैसे UPSC, SSC, Banking, Railway, Post Office इत्यादि की परीक्षाओ में काफी मददगार साबित होंगे , अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं हम उस पर अवश्य विचार करेंगे |
Q.1- अमेरिकी स्पेस फोर्स ने हाल ही में अपने जांबाजों का नया नाम क्या रखा है?
- एमीयंस
- रिकीयंस
- गार्जियंस
- मेजीयंस
Q.2- प्रसिद्ध वैज्ञानिक प्रोफेसर रोडम नरसिम्हा जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस क्षेत्र के विशेषग्य थे?
- मिसाइल
- अंतरिक्ष
- कृषि
- उर्जा
Q.3- हाल ही में समाचार में देखा गया है कि ई 20 में कितने प्रतिशत इथेनॉल मौजूद है?
- 20%
- 25%
- 10%
- 5%
Q.4- स्वास्थ्य ढांचे में सुधार के लिए निम्न में से किस राज्य/ केंद्र शाशित प्रदेश में ‘अम्मा मिनी क्लिनिक’ योजना की शुरुआत की गयी है?
- आंध्रप्रदेश
- तमिलानाडु
- राजस्थान
- दिल्ली
Q.5- इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के कितने स्टूडेंट्स ने स्टूडेंट इनोवेशन अवॉर्ड 2020 जीता है?
- 2 स्टूडेंट्स
- 4 स्टूडेंट्स
- 6 स्टूडेंट्स
- 8 स्टूडेंट्स
Q.6- किस आर्किड को “दुनिया का सबसे पुराना आर्किड” नाम दिया गया है?
- फलेनोप्सिस एसपीपी
- Brassavola
- गैस्ट्रोडिया एगनिकेलस
- Catasetum
Q.7- नीति आयोग ने भारत में जन स्वास्थ्य निगरानी के बारे में हाल ही में एक श्वेत-पत्र जारी किया है. इस श्वेत-पत्र का शीर्षक है:
- आयुष्मान
- विजन 2035
- निरोग भारत 2030
- भागीदारी
Q.8- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किसे “एसोचैम शताब्दी का उद्यम पुरस्कार” से सम्मानित किया है?
- श्री नरेंद्र सिंह
- श्री रतन टाटा
- श्री हरदीप सिंह पूरी
- श्री मुकेश अम्बानी
Q.9- हाल ही में समाचार में, DRIP-2 किससे संबंधित है?
- डैम रिडीम और इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट
- बांध पुनर्वास और सुधार परियोजना
- बांध पुनर्विकास और सुधार परियोजना
- बांध की मरम्मत और सुधार परियोजना
Q.10- सोशल एंटरप्रेन्योरशिप ऑफ द ईयर (SEOY) इंडिया 2020 अवॉर्ड से सम्मानित किये गये हैं:
- पृथ्वी सहाय
- अशरफ पटेल
- निकुंज बिहारी
- राकेशजी शरण
Q.11- हाल ही में किस मंत्रालय ने उर्जा क्षेत्र में कौशल विकास के लिए पहला उत्कृष्टता केंद्र घोषित किया गया है?
- खेल मंत्रालय
- स्वास्थ्य मंत्रालय
- सूचना मंत्रालय
- कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
Q.12- विश्व अल्पसंख्यक दिवस कब मनाया जाता है?
- 19 दिसंबर
- 20 दिसंबर
- 18 दिसंबर
- 17 दिसंबर
Q.13- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निम्न में से किस देश के साथ पहली द्विपक्षीय शिखर बैठक में हाल ही में हिस्सा लिया था?
- फिलीपींस
- ईरान
- सऊदी अरब
- उज्बेकिस्तान
Q.14- उत्तर प्रदेश के जेवर ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे का नाम क्या रखा गया है?
- द नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट
- द यूपी इंटरनेशनल एयरपोर्ट
- द अड्डा इंटरनेशनल एयरपोर्ट
- द सिटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट
Q.15- हाल ही में समाचार में देखा गया है, नेटवर्क फ़ॉर ग्रीनिंग फ़ॉर द फाइनेंशियल सिस्टम (NGFS) का मुख्यालय कहाँ है?
- बर्न
- मैड्रिड
- बर्लिन
- पेरिस
Q.16- मानव स्वतंत्रता सूचकांक, 2020 में भारत को कौन सा स्थान मिला है?
- 109वां स्थान
- 111वां स्थान
- 122वां स्थान
- 133वां स्थान
Q.17- यूनेस्को ने हाल ही में किस देश की “हॉकर” संस्कृति को मान्यता दी है?
- जर्मनी
- स्पेन
- सिंगापुर
- फ्रांस
Q.18- भारतीय बॉक्सर सिमरनजीत कौर और मनीषा ने जर्मनी में हो रहे बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में कौन सा मेडल जीता है?
- गोल्ड मेडल
- सिल्वर मेडल
- ब्रोंज मेडल
- गोल्ड और सिल्वर मेडल
Q.19- किस संगठन को इस्पात क्षेत्र में वर्ष 2020 के लिए गोल्डन पीकॉक पर्यावरण प्रबंधन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
- भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (SAIL)
- टाटा स्टील लि
- JSW स्टील लिमिटेड
- जिंदल स्टील एंड पावर लि
Q.20- निम्न में से किस देश की मिसौरी में रहने वाले 44 साल के शेफ मार्कस ने विश्व की सबसे बड़ी हॉटडॉग ट्रॉली बनाकर गिनीज रिकॉर्ड बनाया है?
- जापान
- ऑस्ट्रेलिया
- अफ्रीका
- अमेरिका
- Current Affairs Quiz in Hindi 19 December 2020
- Current Affairs Quiz in Hindi 18 December 2020
- Current Affairs Quiz in Hindi 17 December 2020
- Current Affairs Quiz in Hindi 16 December 2020
- Current Affairs Quiz in Hindi 15 December 2020